नमस्कार मित्रो आज हम आपको ISC Full Form के बारे में बताने वाले है अक्सर कई जगह पर आपने ISC के बरे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इसका अर्थ पता नही होता की आखिर ISC किसे कहते है एवं इसका पूरा नाम क्या होता है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है इसमें हम आपको ISC से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.
हाल में हर एक व्यक्ति को ISC के बारे में पता होना बेहद ही आवश्यक है क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके लिए कई प्रकार से उपयोगी साबित हो सकती है एवं आपको ISC किसे कहते है एवं ISC के कार्य कौन कौनसे है इसके बारे में पता होना चाहिए अगर आप ISC से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ISC Full Form आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- DNC Ka Full Form: डीएनसी किसे कहते है एवं यह कैसे की जाती है?
- DIG Ka Full Form: DIG का पूरा नाम क्या होता है एवं DIG कैसे बने पूरी जानकारी
- DC Ka Full Form: DC का पूरा नाम क्या होता है एवं DC कैसे बने पूरी जानकारी
- AICTE Ka Full Form: AICTE किसे कहते है एवं इसके कार्य कौन कौनसे होते है?
- EBC Ka Full Form: EBC किसे कहते है एवं EBC के फायदे कौन कौनसे है
ISC Full Form
ISC शब्द शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है एवं यह एक प्रकार का एग्जाम होता है जो बाहरवीं के विधार्थियों के लिए आयोजित करवाया जाता है इस एग्जाम को क्लियर करने वाले विधार्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है एवं सामान्य भाषा में कहे तो ISC एक प्रकार का बोर्ड होता है इसके बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
ISC Ka Full Form: INDIAN SCHOOL CERTIFICATE
हिंदी में ISC को भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र भी कहा जाता है यह एक बोर्ड होता है जो बहरावी के एग्जाम का आयोजन करवाता है एवं जो विधार्थी CISCE से जुड़ना चाहते है वो बाहरवी में इसके एग्जाम दे सकते है एवं इसके एग्जाम देने के बाद आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलने की समभाव काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
ISC क्या है
जैसा की आप समझ गये होते की यह एक बोर्ड होता है एवं जो विधार्थी CISCE से जुड़ना चाहते है उन्हें ISC में प्रवेश लेना आवश्यक है इसमें आपका एक एग्जाम आयोजित करवया जाता है जिसे आपको क्लियर करना होता है अगर आप इसके एग्जाम को अच्छे अंको के साथ क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आप बहुत ही आसानी से CISCE से जुड़ सकते है इसलिए ज्यादातर विधार्थी इसमें प्रवेश लेना पसंद करते है.
यह एक प्रकार की समिति होती है जो बाहरवीं की परीक्षा का आयोजन करवाती है एवं इसे सन् 1958 में University of Cambridge के स्थानीय एग्जाम के द्वारा स्थापित किया गया था यह शिक्षा के क्षेत्र का निजी बोर्ड होता है इसमें जो स्कोर होते है उन्हें ब्रिटेन के विश्वविधालय के द्वारा स्वीकार किया जाता है.
अगर कोई भी व्यक्ति ISC बोर्ड में जाना चाहता है तो इसके लिए आपका अग्रेजी सब्जेक्ट लिया हुआ होना अनिवार्य है इसके बाद ही आप इसके एग्जाम दे सकते है एवं जो विधार्थी इस एग्जाम को क्लियर कर लेते है उन विधार्थियों के A-Level की कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना काफी यदा बढ़ जाति है अक्सर इसी कारण से ज्यादातर लोग इसमें प्रवेश लेना पसंद करते है.
ISC बोर्ड के सब्जेक्ट कौन कौनसे है
अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की ISC बोर्ड में कौन कौनसे सब्जेक्ट दिए जाते है तो हम आपको बता दे की इसमें सभी प्रकार के सब्जेक्ट आपको देखने के लिए मिल जाते है उसमे से आप अपनी रूचि के हिसाब से किसी भी सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है हम आपको इसके कुछ खास सब्जेक्ट के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- English
- Math
- Physics
- Biology
- History
- Geography
- Chemistry
- Accounts
- Economics
- Political Science
- Environmental education
यह सभी प्रकार के सब्जेक्ट आपको ISC में देखने के लिए मिल जायेगे एवं इसके द्वारा आप एक अच्छी कॉलेज में आसानी से प्रवेश प्राप्त कर सकते है एवं आप इनमे से जिस भी सब्जेक्ट में रूचि रखते है उ सब्जेक्ट को आप इसमें चुन सकते है अगर आप ISC बोर्ड को अच्छे अंको के साथ उतीर्ण करते है तो इसमें आपको A लेवल का सर्टिफिकेट दिया जाता है इसके माध्यम से आपको एक अच्छी कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
ISC बोर्ड की मुख्य विशेषता
ISC बोर्ड की कई मुख्य विशेषता है जिसके बारे में हर एक व्यक्ति को पता होना चाहिए हम आपको इसकी कुछ बेहद ही खास और मुख्य विशेषता के बारे में बता रहे है जिनके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए यह विशेषता निम्न प्रकार से है.
- ISC बोर्ड विज्ञान, गणित और कला आदि सभी विषयो पर ध्यान देता है.
- ISC बोर्ड किसी भी छात्र को विभिन्न प्रकार के विषय चुनने का विकल्प उपलब्ध करवाता है.
- ISC बोर्ड के भारत और सिंगापुर जैसा अन्य देशो में व्यापक कवरेज (1000 से अधिक स्कूल) है.
- ISC बोर्ड 20 से ज्यादा भारतीय भषा एवं 12 से अधिक विदेशी भाषाओं का चुनाव करने का विकल्प उपलब्ध करवाता है.
- ISC के द्वारा व्यावहारिक ज्ञान और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ज्ञान बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है.
- इसमें प्रवेश लेने के लिए विधार्थी का किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से दंसवी उतीर्ण होना अनिवार्य है.
- ISC बोर्ड के एग्जाम में बैठने के लिए विधार्थी की न्यूनतम 75 प्रतिशत तक की उपस्थिति होनी अनिवार्य है.
इस प्रकार से ISC में कई प्रकार की खास विशेषताए होती है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए क्युकी इस तरह की जानकारी आपके जीवन में कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकती है.
ISC बोर्ड के नुकसान
जिस प्रकार से ISC बोर्ड आपको कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाता है ठीक उसी प्रकार से इसके कुछ खास नुकसान भी होते है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपको इसके कुछ मुख्य नुकसान बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- ISC बोर्ड का पाठ्यक्रम बहुत ही विशाल और व्यापक होता है.
- ISC बोर्ड में पाठ्यक्रम को काफी ज्यादा कठिन रखा गया है.
- ISC बोर्ड की फीस अन्य बोर्ड की तुलना में काफी ज्यादा होती है.
इस प्रकार से ISC बोर्ड के कई प्रकार के अलग अलग नुकसान होते है जिसके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए एवं इसके फीस अन्य बोर्ड की तुलना में अधिक होती है इसलिए गरीब परिवार के बच्चो को इस बोर्ड में पढ़ाने पर मरिवार को काफी परेशानी का समन करना पड़ सकता है जो इसक सबसे बड़ा नुकसान है.
- MLC Ka Full Form: MLC किसे कहते है एवं इसका पूरा नाम क्या है
- MRI Ka Full Form: MRI किसे कहते है एवं MRI कैसे की जाती है
- ACS Ka Full Form: ACS क्या है और इसके कार्य क्या है
- BARC Ka Full Form: BARC क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
- ACH Ka Full Form: एसीएच किसे कहते है एवं इसके फायदे और नुकसान?
इस आर्टिकल में हमने आपको ISC Full Form के बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.