आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से IRCTC Ticket Booking कैसे करते हैं irctc account login करके आप railway reservation seat availability जान सकते हैं व www irctc co in ticket booking आप इसके द्वारा tatkal ticket booking कर सकते हैं पर इसके लिए आपको irctc new account बनाना होगा आज करोड़ों लोग प्रतिदिन रेलवे से सफर करते हैं व अगर आप रेलवे से सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टिकट की आवश्यकता होती हैं ज्यादातर लोग लाइन मे लगकर टिकट प्राप्त करते हैं पर अगर आप चाहो तो online भी बहुत आसानी से अपना रेलवे टिकट बना सकते हैं आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
नमस्कार मित्रों आपका PMO Yojana में स्वागत हैं रेलवे का सफर सबसे सुरक्षित सफर माना जाता हैं व ये सच भी हैं अगर आप सफर करते हैं तो रेलवे का सफर आपके लिए बहुत अच्छा हैं क्युँकि इससे आपके पैसो की बचत होती हैं साथ मे आप सुरक्षित भी रहते हैं www irctc co in ticket booking ज्यादातर लोग दूर के सफर मे रेलवे का चुनाव करते हैं आप जितना दूर का सफर रेलवे से करेगे आपका किराया भी उतना ही कम लगेगा आज सभी लोगों को पता होना बहुत जरुरी हैं की हम IRCTC Ticket Booking कैसे करे क्युँकि हमे कभी भी इसकी जरुरत पड सकती हैं व अगर आपको इसकी जानकारी होगी तभी आप इसके माध्यम से online ticket book कर पायेगे.
- Google Se Paise Kaise Kamaye? Google से पैसे कमाने के तरीके
- किसी भी बैंक के Check से पैसे ट्रांसफर कैसे करें
- बिना ATM किसी को भी पैसे Transfer कैसे करें
- Bitcoin क्या हैं और बिटकॉइन कैसे ख़रीदे और इससे पैसे कैसे कमाए
- ATM से पैसे कैसे निकाले व एटीएम से पैसे निकलने का सबसे सुरक्षित तरीका
IRCTC Ticket Booking करने के फायदे
अगर आप online railway ticket book करते हैं तो इसके कई सारे फायदे होते हैं जिनके बारे में शायद आपको पता ही होगा व अगर आपको इसके फायदे के बारे मे जानकारी नही हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में इसके बारे में बता रहे हैं की आप अगर online ticket book करते हैं तो आपको कितने फायदे हो सकते हैं.
- इससे आप बहुत आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं
- आपको लाइन में खडा रहने की भी जरुरत नही होगी
- इससे आपके समय की बचत होती हैं
- अगर आपके गाव या शहर से रेलवे स्टेशन दूर हैं तो आपके किराये के पैसे भी बचेगे
- कई बार online ticket booking में cash back offer का भी लाभ मिलता है
IRCTC Train Ticket Book कैसे करें
इसके फायदे देखने के बाद सभी लोग ticket book करने के लिए शायद online माध्यम ही चुनेगे क्युँकि इससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे train ticket book कर सकता हैं इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC का account बनाना बहुत जरुरी हैं जिसकी जानकारी हमने IRCTC Account कैसे बनाये इस आर्टिकल में बतायी हैं जिसको आप पढ कर अपना नया account आसानी से बना सकते हैं.
जब आप इसका account सफलतापूर्वक बना लेते हैं तो उसके बाद आप किसी भी तरह का train ticket book कर सकते हैं ये कैसे करना हैं इसकी जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढे व हमारे बताये तरीके को follow करें.
1 Visit Official Website
Online Train Ticket Book करने के लिए आपको सबसे पहले indian railway की official website पर visit करना हैं इसके लिए आप निचे दी गयी link पर click करे.
IRCTC
2. Login Account.
अब आपके सामने इसकी official website open होगी उसमे आपको लॉगिन का option दिखेगा आपको उसपर click कर देना है.
- User Name – यहाँ आपको अपना Username डालना है
- Password – यहाँ पर आपको अपना password डालना होगा
- Captcha -यहाँ पर आपको captcha code मिलेगा उसको solve कर लेना है
अब उसके बाद आपको sing in पर click कर के अपने account में प्रवेश करना होगा.
3. Plan My Journey
जब आप login करते हैं तो उसके बाद आपको plan my journey का option मिलेगा आपको उसपर click कर देना हैं व उसके बाद आपको Select Favourite Journey List का एक option मिलेगा वहा आपको एक यात्रा का forum मिलेगा आपको उसे भरना होगा.
- From Station – जिस स्टेशन से आप यात्रा शुरू कर रहे हैं वो स्टेशन.
- To Station – जिस स्टेशन तक आप जा रहे हैं वो स्टेशन.
- Journey Date – किस तारीख को यात्रा करनी हैं वो लिखे.
- Ticket Type – यहाँ E-Ticket चुने.
उपर सभी जानकारी को सही सही भर के एक बार वापिस चेक कर ले की कही कोई गलती तो नही हुई हैं उसके बाद आप submit पर click कर दे.
E-ticket की जानकारी हमेशा email अथवा mobile number पर ही दी जाती है.
4 Select Train
अब आपको उस रूट की सभी ट्रेन की list दिखाई देगी उसमे से आप किस train से यात्रा करना चाहते हैं आपको उस train को चुनना होता है.
- आप किस train से यात्रा करना चाहते हैं उसको चुने
- कौनसा कोच रिजर्वेशन करना चाहते हैं उसको चुनना हैं जैसे AC अथवा Sleeper
- कौनसे कोटे में टिकट book करना चाहते हैं जनरल कोटा, ladies कोटा या VIP कोटा आदि में से कोई भी option चुने
इसमें आपको आवश्यक अनुसार option को चुन लेना हैं जिसका आप चुनाव करना चाहो.
5 Book TIcket
अब आप जिस तारीख को यात्रा करना चाहते हैं उसपर आपको book now पर click कर देना हैं अब आपके सामने एक page open होगा उसमें आपको यात्री की जानकारी भर लेनी हैं जैसे.
- यात्री का नाम
- यात्री की उम्र
- Gender (पुरुष अथवा महिला )
- बर्थ ( जो यात्री चाहता हैं )
- अगर आपके साथ 5 वर्ष से अधिक उम्र का बच्चा हैं तो उसकी भी जानकारी आपको यहाँ देनी होगी
सब जानकारी भर लेने के बाद आपको बादमे next पर click कर लेना है.
6 Enter Mobile Number
अब आपको अपना फोन नंबर डालने के लिए कहा जायेगा यहाँ अपना खुद का वो नंबर डाले जिसका आप इस्तेमाल करते हैं व सही नंबर डाले क्युँकि टिकट से सम्बंधित किसी भी जानकारी का SMS आपको उसी नंबर पर मिलेगा व आपको टिकट भी उसी mobile number पर भेजा जायेगा.
7 Select Payment Mode
अब आपको payment mode का चुनाव करना होगा यहाँ आप जिस तरीके से payment करना चाहते हैं उस तरीके से payment कर सकते है.
जैसे ही आप payment करेगे तो आपका ticket book हो जायेगा व उस ticket को आपको Mobile number और email I’d पर भी भेजा जायेगा आप चाहो तो उसकी print out निकाल सकते हैं व अगर आप चाहो तो TC को आप ticket का massage दिखा कर भी यात्रा कर सकते हैं.
तत्काल टिकट क्या है
जिस तरह से रिजर्वेशन टिकट होता हैं उसी तरह का एक तत्काल टिकट भी होता हैं ये उन यात्रियों के लिए होता हैं जो तत्काल कही यात्रा करना चाहते हैं व उन्होंने पहले से टिकट नही लिया हैं तो ऐसे में यात्री तत्काल टिकट प्राप्त कर सकते हैं व यात्रा शुरु करने से कुछ समय पहले इनको सीट भी मिल जाती हैं तत्काल टिकट के बारे मे हम आपको कुछ बेहद महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे हैं जो आपको जरुर पता होनी चाहिए.
- AC के लिए तत्काल टिकट 10 बजे से व non ac के तत्काल टिकट 11 बजे से book होने शुरू होते हैं
- अगर ट्रैन 3 घंटे से ज्यादा लेट हो तो ऐसे में यात्री पूरी राशी वापिस प्राप्त करने का दावा कर सकता है
- अगर ट्रेन का रुट किसी कारणवश डायवर्ट किया गया हैं तो यात्री अपनी पूरी राशि वापिस प्राप्त कर सकता है
- यात्री उस वक्त भी अपनी राशी वापिस प्राप्त कर सकता हैं जब ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया हो व यात्री कि जिस स्थान से ट्रेन मे चढना व उतरना हो वहाँ ट्रेन ना रुके
तत्काल टिकट कैसे Book करे
अब हम आपको तत्काल टिकट कैसे book करते हैं इसके बारे मे बता रहे जिससे की आप आसानी से अपना तत्काल टिकट आसानी से बुक कर पाएंगे.
- Log In IRCTC Website – सबसे पहले IRCTC की official website पर visit करना हैं व बादमे आपको उसमे login कर लेना है
- Book Passenger Tickets – 1 PNR पर आप सिर्फ 4 passenger के Ticket ही book कर सकते है
- Select Destination – आपको कहा जाना हैं व किस शहर से यात्रा प्रारम्भ करना चाहते हैं उस शहर का चयन करे
- Select Journey Date – यहाँ आपको यात्रा की तारीख का चयन करना है
- Click Submit Button – अब आपको submit पर click करना है
- Select Quota As Tatkal – आप तत्काल ticket प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ आपको तत्काल टिकट का चुनाव कर लेना है
- Click Book Now – अगर आप आज की तारीख पर ticket book करना चाहते हैं तो book now पर click कर दे
- Enter Details – अब आपको यहाँ पर कुछ जानकारी भरनी होगी यहाँ आपसे जो जानकारी मांगी जाए वो आपको यहाँ पर भर लेनी है
- Select Your Bank – यहाँ आपको payment का option मिलेगा यहाँ आप जिस तरीके से payment करना चाहो उसको यहाँ आपको चुन लेना है
इस तरह से आप बहुत आसानी से होना तत्काल टिकट घर बैठे booking कर सकते हैं व तत्काल टिकट को book करना बहुत आसान होता हैं इसके लिए आप हमारे बताये गए तरीको को follow करे.
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
- अपने मोबाइल से किसी भी व्यक्ति को Unlimited Free SMS कैसे भेजे
- WhatsApp से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका
- Jio Se Paise Kaise Kamaye? जिओ से पैसे कमाने के तरीके
- 30+ Low Investment Business? ( कम पैसे में शुरु करें बिजनेस )
मित्रों आप हमारे बताये गये तरीके से बेहद आसानी से अपना IRCTC Railway Ticket Booking कर सकते हैं व अगर आप train ticket book से सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहो तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको social media पर share भी जरुर करें.