नमस्कार मित्रों आपका PMO Yojana में स्वागत हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में IRCTC क्या होता हैं व उसमे irctc account create कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं जिससे की आप आसानी से IRCTC login कर के ticket booking  कर सके  आज के समय में सभी को किसी ना किसी कारण से रेलवे की यात्रा तो करनी ही पडती हैं व अगर आप रेलवे की यात्रा करते हैं तो आपको IRCTC के बारे में भी पता होना बहुत जरुरी हैं की ये क्या होता हैं व इसका खाता कैसे बनाते हैं व ये हमारे लिए क्यु उपयोगी हैं इन सब के बारे में आज हम चर्चा करने वाले है.

irctc

अगर आप रेलवे की यात्रा करते हैं तो आप टिकट तो जरुर लेते होगे व आप शायद ये भी जानते ही होगे की आप online अपने mobile या PC पर भी घर बैठे रेलवे का टिकट बना सकते हैं पर इसके लिए आपके पास IRCTC का user I’d होना अनिवार्य होता हैं व ये I’d आपको तभी प्राप्त होती है जब आप IRCTC मे अपना account बना लेते हैं तो आज हम आपको इसमें account बनाने के बारे में पुरी जानकारी देगे जिससे की आप बहुत आसानी से इसमें अपना खाता खोल सकते हैं व railway ticket booking कर सकते हैं.

IRCTC क्या है

IRCTC के बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसका पूरा नाम क्या होता है इसके बारे में बात देते हैं.

IRCTC Full Form – Indian Railways Catering And Tourism Corporation है.

हिन्दी में इसको भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन विभाग भी कहा जाता हैं इसका‌ मुख्य उद्देश्य यात्रियों के खानपान अथवा पर्यटन में सहायता प्रदान करना है.

सरकार द्वारा इसको ticket booking का एक विशेष कार्य भी सौपा गया हैं जिसके तहत आप इसके द्वारा अपना railway ticket book कर सकते हैं। इसमे आप अपने Mobile या PC के माध्यम से बहुत आसानी से अपने घर बैठे किसी का भी रेलवे टिकट book कर सकते हैं.

आपको ये बात पता होनी बहुत जरुरी हैं की भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बडा रेलवे नेटवर्क हैं सबसे पहला USA दूसरा China तीसरा Russia व चौथे नंबर पर भारत हैं इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित हैं व इसकी official website IRCTC हैैै.

आप online railway ticket booking करना चााहते हैं तो इसके लिए आपको पहले यहाँ अपना account बनाना जरुरी हैं इसका account कैसे बनाते हैं इसके बारे में  आपको बता रह हैं.

IRCTC Account कैसे बनाये

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की अगर आप railways ticket booking करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नया खाता बनाना बहुत जरुरी हैं इसके लिए आप हमारे गये तरीके को follow करे.

1 Visit Official Website

सबसे पहले आपको IRCTC की official website पर visit करना हैं इसके लिए आपको निचे दिए गए link पर click कर देना है.

 Create IRCTC Account

2 Sing Up Account

अब आपके सामने IRCTC की official Website open हो जायेगी वहा आपको रजिस्टर का option दिखेगा वहाँ आपको Register  पर click कर देना है.

visit homepage

3 Fill Forum

जैसे ही आप रजिस्टर पर click करोगे तो आपको एक form दिखाई देगा उसको आपको भरना होगा इसके लिए आप हमारे बताये गए तरीके से form को भरे.

indian railway forum

 Individual Registration

  1. Username – यहाँ आपको unique username रखना हैं इसमें आप character और number इस्तेमाल कर के username लिख सकते हैं
  2. Password – यहाँ आपको कोई भी Strong Password रखना है
  3. Confirm Password – यहाँ आप वापिस वही password enter करे
  4. Security Question – इसमे आपको आसान questions का चयन करना चाहिए जिसको आप आसानी से याद रख सके
  5. Security Answer – यहाँ आपने जो security question चुना था उसका उत्तर लिखना हैं जैसे आपने school name का questions चुना था तो आपको school name answer में लिखना होगा
  6. Preferred Language – यहाँ आपको अपनी भाषा का चयन करना है

Personal Details

  1. First Name – यहाँ आपको आपका पहला नाम लिखना हैं जैसे की मेरा नाम Raghuveer है
  2. Last Name – यहाँ आपको आपका sir name लिखना हैं जैसा की मेरा surname Charan हैं
  3. Gender – यहाँ आपको अपना gender (पुरुष अथवा महिला) चुनना है
  4. Date of Birth – यहाँ आपको अपकी जन्म की तारीख डालनी है
  5. Occupation – आप क्या कार्य करते हैं आपको वो यहाँ पर चुनना है
  6. Marital Status – यहाँ आपको विवाह के बारे में बताना हैं (यह optional है)
  7. Country – यहाँ आपको india चुनना है
  8. E-mail I’d – यहाँ आपको अपनी email I’d डालनी है
  9. Mobile Number – यहाँ आप अपना खुद का नंबर ही डाले
  10. Nationality – यहाँ आपको Indian select करना है

Residential Address

  1. Flat/Door/Block No. – यहाँ आपको अपने घर का नंबर   डालना हैं
  2. Street/Lane (Optional) – यहाँ आप अपनी गली का नाम डाल दे
  3. Area/Locality (Optional) – यहाँ आपको अपने area का नाम डाल देना है
  4. Pin code – यहाँ आपको अपना pin code डालना है
  5. State – यहां आपको अपना राज्य चुनना है
  6. City/Town – यहाँ  आपको अपनी city का नाम डालना है
  7. Post Office – आपके गांव या शहर की पोस्ट ऑफिस कहा हैं उसका नाम यहाँ लिखे
  8. Phone –  यहाँ आपको अपना फोन नंबर डालना है
  9. Copy Residence to office Address – यहाँ आपको Yes पर Click कर देना है

अब सभी जानकारी सही सही भरने के बाद एक बार अभी  जानकारी वापिस check कर ले की कही कोई गलती तो नहीं हुई हैं व उसके बाद आपको Register पर click कर देना है.

3 Click Accept

जैसे ही आप register पर click करोगे तो अब आपके सामने एक dialogue बॉक्स दिखाई देगा उसमे आपको Acept पर click कर लेना है.

4. Account Successfully Created

अब आपका account successfully create हो जायेगा व आपको इसका massage भी दिखाई देगा.

irctc account create suceess अब आपका account सफलतापूर्वक बन चुका हैं पर आप अभी इससे टिकट booking नहीं कर सकते क्युकी इसके लिए आपको account को verify करना होगा.

5 Enter OTP

अब आपको अपना mobile number और email id को verify करना होगा इसके लिए आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP मिलेगा उसको आपको यहाँ पर भरना होगा सही सही OTP डालने के बाद आपका Account Verify हो जाएगा.

account verify होने के बाद आप अपना account login कर के उससे आप कोई भी train का ticket booking कर सकते है.

IRCTC टिकट बुकिंग कैसे करे

अब हम आपको IRCTC से ticket booking  कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहे हैं जिससे की आप आसानी से train ticket book कर सकते है  इसके लिए आप हमारे बताये गए तरीके को follow करे.

  • सबसे पहले आपको irctc login करना है.
  • Login करने के लिए आपको यूजरनाम पासवर्ड और captcha code डालने के लिए कहा जाएगा उसको आपको सही सही भर के लॉगिन कर लेना है.
  • अब आपके सामने एक forum open हो जाएगा उसमे आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे .
  • From Station Name – आप जिस स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ कर रहे हैं उसे चुने.
  • To Station – आप किस स्टेशन तक जाना चाहते हैं वह चुने.
  • Journey Date – यहाँ आपको अपनी यात्रा की तारीख डालनी है.
  • Train Details – आप किस train से यात्रा करना चाहते हैं आपको वह चुनना है
  • Payment – अब आपको payment का option दिखेगा उस पर click कर के आपको payment कर देना है.

इस तरह से आप बहुत आसानी से घर बैठे train टिकट book कर सकते है.

Irctc Train Status कैसे देखे

आप चाहो तो ऑनलाइन किसी भी ट्रेन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी हैं व ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए आपको निचे दी गयी website पर visit करना होता है.

इन website पर आप किसी भी PNR का status भी चेक कर सकते हैं व साथ में irctc Train availablity भी check कर सकते हैं.

IRCTC कस्टमर केयर

अब हम आपको इसके कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करना हैं इसके बारे में बता रहे हैं बहुत से लोगो की यह  समस्या होती हैं की उन्हैंं  इसके कस्टमर केयर की जानकारी नहीं होती जिससे की वो किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सके हम आपको इसके कस्टमर केयर के बारे में पूरी जानकारी बता रहे है.

Customer Care संपर्क – 0755-6610661, 0755-4090600 (Language: हिंदी और English).

Railway tickets booked through IRCTC.

General Information

यह इसके कस्टमर केयर हैं जिनके द्वारा आप किसी भी समस्या का हल प्राप्त कर सकते है.

मित्रों आप हमारे बताये गये तरीके से बहुत आसानी से अपने Mobile आदि से घर बैठे IRCTC का  account बना सकते हैं व उसके माध्यम से आप railways ticket booking भी कर सकते हैं हमें उम्मीद हैं की आपको IRCTC account बनाने के बारे में लिखा गया हमारा आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहो तो आप हमें comment कर सकते हैं व आपको हमारी बतायी गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको social media आदि पर share भी जरुर करे ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

पिछला लेखJio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें
अगला लेखबैंक मैनेजर कैसे बने एवं बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करें?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें