बारहवीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने? पूरी जानकारी

नमस्कार मित्रो आज हम आपको IPS Kaise Bane इसके बारे में बताने वाले है अगर आपका सपना सिविल पोस्ट पर नौकरी करने का है या आप पुलिस विभाग में अधिकारी लेवल की पोस्ट पर नौकरी करना चाहते है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है इसमें हम अप्पको आईपीएस से जुडी बेहद ही खास जानकारी देने वाले है.

IPS Kaise Bane

अक्सर कई लोग आईपीएस बनने का सपना देखते है लेकिन ज्यादातर लोगो को यह पता नही होता की हम आईपीएस कैसे बन सकते है जिसके कारण उनका यह सपना पूरा नही हो पाता अगर आप आईपीएस किस कहते है और आईपीएस बनने के लिए क्या करें इसके बारे में जानना चाहते है तो IPS Kaise Bane यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Film Director Kaise Bane : फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या करें?

IPS Kaise Bane

आईपीएस पूरा नाम Indian Police Service होता है जिसे हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा भी कहा जाता है एवं यह भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस), IFS (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस),  IRAS (इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस) के अंतर्गत आता है एवं आईपीएस अधिकारी गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करते है.

IPS बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

आप आईपीएस के लिए आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से ग्रेजुएशन उतीर्ण करना जरुरी है आप किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक करने के बाद इसमें आवेदन कर सकते है एवं जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक की परीक्षा दी है और उनका रिजल्ट अभी तक नहीं आया है वो भी इसमें आवेदन कर सकते है.

IPS बनने के लिए उम्र सीमा

इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 32 वर्ष तक होनी चाहिए एवं आरक्षित वर्गों को इसमें नियमानुसार छुट देने का प्रावधान होता है एवं इस पोस्ट के लिए एग्जाम Attempt भी रखे जाते है जिसका अर्थ है की एक कैंडिडेट इस आईपीएस की परीक्षा कितनी बार दे सकता है तो यह निम्न प्रकार से है.

वर्ग आयु सीमा परीक्षा के प्रयास
General 32 साल 6 प्रयास
OBC 21- 35 साल (+3 साल की राहत) 9 प्रयास
SC/ST 21- 37 साल (+5 साल की राहत) कोई सीमा नहीं

आईपीएस बनने के लिए लम्बाई

आईपीएस अधिकारी बनने के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित की गयी है जिसे आपको पूरा करना आवश्यक है एवं इसमें पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग अलग लम्बाई रखी गयी है जो निम्न प्रकार से है.

  • पुरुषो की लम्बाई: आईपीएस बनने के लिए जनरल वर्ग के पुरुषो की लम्बाई 165 सेमी होनी चाहिए एवं SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों की लम्बाई 160 सेमी तक होनी चाहिए.
  • महिलाओं की लम्बाई: आईपीएस बनने के लिए जनरल वर्ग की महिलाओं  की लम्बाई 150 सेमी होनी चाहिए एवं SC/ST/OBC वर्ग की महिलाओं की लम्बाई 145 सेमी तक होनी चाहिए.

इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए पुरुष वर्ग की छाती 84 सेमी तक होनी चाहिए एवं महिला वर्ग की छाती 79 सेमी तक होनी अनिवार्य है.

आईपीएस बनने के लिए नेत्र दृष्टि

आईपीएस बनने से पहले आपकी आँखों की जाँच भी की जाती है इसमें स्वास्थ्य आँखों का विजन 6/6 या 6/9 होना चाहिए एवं कमजोर आँखों का विजन 6/12 या 6/9 होना चाहिए इसके साथ ही कैंडिडेट की आँखे के दूर के नम्बर -4.00D से ज़्यादा नहीं होने चाहिए और नज़दीक के नंबर +4.00D से ज़्यादा नहीं होने चाहिए.

IPS में आवेदन कैसे करें

आईपीएस के लिए आवेदन पत्र UPSC के द्वारा निकाले जाते है जिसमे आपको आवेदन करना होता है व इसकी भर्ती साल में एक बार आती है जो की दिसंबर या जनवरी माह में आती है जिसमे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसकी विज्ञप्ति की जानकारी आप सोशल मीडिया, समाचार पत्र, रोजगार समाचार एवं UPSC की अधिकारिक वेबसाइट आदि के द्वारा प्राप्त कर सकते है.

IPS की चयन प्रक्रिया

आईपीएस की चयन प्रक्रिया 3 अलग अलग चरणो में रखी जाती है आप इसकी चयन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते है इसकी चयन प्रक्रिया निम्न प्रक्रिया निम्न प्रकार से रखी जाती है.

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

आईपीएस की प्रारंभिक परीक्षा

इस पोस्ट पर आवेदन करने के बाद सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है यह एक क्वालीफाइंग एग्जाम होता है इसमें आपको 2 प्रश्न पत्र दिए जाते है जो की 200 – 200 अंको के होते है एवं यह परीक्षा कुल 400 अंको की होती है इसमें आपको ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते है इसमें आपको जो अंक प्राप्त होते है वो आपकी मेरिट में नहीं जोड़े जायेगे

आईपीएस की मुख्य परीक्षा

जब आप प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है इसमें आपको कुल 7 पेपर दिए जाते है एवं सभी पेपर के अंक आपकी मेरिट में जोड़े जाते है आईपीएस बनने के लिए आपको इसके सभी एग्जाम क्लियर करने अनिवार्य है इसके एग्जाम निम्न प्रकार से होगें.

पेपर विषय अंक
पेपर A हिंदी भाषा  300
पेपर B अंग्रेजी ( English ) 300
पेपर 1 Essay 250
पेपर 2 जनरल स्‍टडीज़: I 250
पेपर 3 जनरल स्‍टडीज़: II 250
पेपर 4 जनरल स्‍टडीज़: III 250
पेपर 5 जनरल स्‍टडीज: IV 250
पेपर 6 Optional Subject: पेपर – I 250
पेपर 7 Optional Subject: पेपर: II 250
लिखित परीक्षा का कुल योग 1750
साक्षात्कार ( Interview ) 275
कुल अंक 2025

आईपीएस का साक्षात्कार

जब आप लिखित परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद अंत में आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें आपको एक पेनल के सामने इंटरव्यू देना होता है जो की 275 अंको का होता है एवं इसमें प्राप्त होने वाले अंक आपकी मेरिट में भी जोड़े जाते है इसलिए इंटरव्यू में आपको अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए.

अन्य में एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है उस मेरिट लिस्ट के आधार पर किसी भी कैंडिडेट का इस पोस्ट के लिए चयन किया जाता है एवं जिस कैंडिडेट का इस पोस्ट के लिए चयन होता है उन्हें बादमे ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जब इनकी ट्रेनिंग पूरी होती है तो इसके बाद उन्हें सम्बंधित पोस्ट पर नियुक्ति प्रदान की जाती है.

आईपीएस की सैलरी

आइपीएस अधिकारी का वेतन 56,100/- रूपए से शुरू होता है एवं इसमें पोस्ट के अनुसार सभी अधिकारीयों को अलग अलग वेतन दिया जाता है इन्हें वेतन के साथ अन्य कई तरह के भत्ते और सुविधाएं आदि भी प्रदान की जाती है जिसमे आवास, वाहन, सुरक्षा जैसी सेवायें शामिल है.

आईएएस अधिकारी कैसे बनें? | IAS Kaise Bane in Hindi?

मुझे इंग्लिश नहीं आती क्या मैं आईएएस बन सकता हूं?

आप बिना इंग्लिश के भी आईपीएस अधिकारी बन सकते है इसके लिए आवेदन करते वक्त आपको भाषा चुनने का विकल्प मिलता है आप उसमे अपनी मनपसंद भाषा को चुनकर उस भाषा में परीक्षा दे सकते है

वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

बाहरवी होने के बाद आपको सबसे पहले किसी मान्यताप्राप्त विश्विधालय में प्रवेश लेकर 3 वर्ष का स्नातक करना होगा जब आप 3 वर्ष का स्नातक पूरा कर लेगे तो इसके बाद आप आईपीएस के लिए आवेदन कर सकते है.

आईपीएस की ट्रेनिंग कितने साल की होती है?

यह ट्रेनिंग आपकी तीन साल की होती है एवं इसमें आपको पुलिस विभाग एवं प्रशासन से जुडा काम सिखाया जाता है व ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको आईपीएस पद पर नियुक्ति दी जाती है.

आईएएस का इंटरव्यू कितने मिनट का होता है?

आईएएस आईपीएस का इंटरव्यू 30 मिनिट का होता है व इसमें UPSC के सदस्य रह चुके अधिकारी आपका इंटरव्यू लेते है यह इंटरव्यू एक पेनल के द्वारा लिया जाता है

Takatwar Kaise Bane : दुबले-पतले शरीर को ताकतवर कैसे बनाएं?

इस आर्टिकल में हमने आपको IPS Kaise Bane  इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखसपने में कार चलाना कैसा होता है? जानकर चौक जाएंगे आप
अगला लेखसपने में होली खेलना कैसा होता है? जानकर चौक जाएंगे आप

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें