आज हम आपको अपने फोन में IPL Free Me Kaise Dekhe इसके बारे में बताने वाले है अगर आपको आईपीएल देखना पसंद है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है अक्सर लोगो को अपने फोन पर आईपीएल देखने में कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है पर आज हम आपको जो तरीका बता रहे है उससे आप फ्री में आईपीएल देख पाएंगे.
अपने देखा होगा की Live IPL देखने के लिए अक्सर लोगो को hotstar आदि के paid plan लेने होते है जो की काफी महंगे होते है इसके कारण कई लोग इनके paid plan नहीं ले पाते व अपने फोन पर फ्री में आईपीएल नहीं देख पाते पर हम आपको IPL Free Me Kaise Dekhe इसके बारे में बता रहे है आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आप आसानी से फोन में आईपीएल देख सके
- Jio Phone में Caller Tune फ्री में कैसे लगाए
- Jio Phone में Live IPL Match कैसे देखते है आसान से तरीके से
- Internet क्या हैं व इंटरनेट का सही तरीके से उपयोग कैसे करे
- TOP 1000+ Best Free Fire Name जो सबसे बेहतरीन है
- CSK के मालिक का नाम क्या है व CSK कितने IPL जीती है
IPL Free Me Kaise Dekhe
अगर आप हॉटस्टार का इस्तमाल करते है तो आपको पता होगा की उसमे आपको सिर्फ 5 मिनिट के लिए ही फ्री में मैच दिखाया जाता है जबकि अधिक समय के लिए आईपीएल देखने के लिए आपको इन कंपनी का premium Plan लेना होता है जो की अक्सर काफी महंगा होता है.
पर इसके आलावा भी कई कई प्रकार के app है जिनकी मदद से आप free में live HD IPL देखने का मजा ले सकते है और इसके लिए आपको कोई plan buy करने की जरुरत भी नहीं है यह आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
इसके लिए बहुत से application है उन सभी के बारे में एक एक कर के हम आपको बताने वाले है जिसकी मदद से आप प्रतिदिन फ्री में आईपीएल का मजा ले सकते है इसके लिए आपको सिर्फ इनके app डाउनलोड करने होते है उसके बाद आप आईपीएल उन apps के माध्यम से देख पाएंगे.
Free Live IPL देखने के फायदे
अगर आप फ्री में लाइव आईपीएल देखते है तो इसके आपको कई अलग अलग प्रकार के फायदे होते है जिसके बारे में आपको पता होना जरुरी है हम आपको फ्री में आईपीएल देखने के कुछ फयदे के बारे में बता रहे है जो की इस प्रकार से है.
- इसमें आप बिना पैसे खर्च किये लाइव आईपीएल देख सकते है.
- इसमें आपको बार बार plan रिन्यूअल करने की जरुरत नहीं है.
- paid plan expire होने के बाद टीवी दिखाना बंद हो जाती है वो समस्या इसमें आपको नहीं होगी.
- फ्री में टीवी देखने पर आपको इसमें अपने डेबिट कार्ड की जानकारी नहीं देनी पड़ती.
- यह पूर्णतया फ्री एप्लीकेशन होते है जिनके इस्तमाल के लिए आपके पास से किसी भी प्रकार के पैसे नहीं लिए जाते.
- इसमें आपको paid app के जैसी ही quality मिलती है .
इसके अलावा भी फ्री के एप्लीकेशन इस्तमाल करने पर आपको कई अलग अलग प्रकार के फायदे होते है अगर आप प्रीमियम प्लान लेने में शक्षम नहीं है या प्रीमियम प्लान नहीं लेना चाहते तो ऐसे में आप फ्री के एप्लीकेशन से भी काम चला सकते हैं.
Thop Tv App Live IPL कैसे देखें
सबसे पहले हम बात करते है Thop Tv App के बारे में जो की सबसे बेहतरीन और पॉपुलर एप्लीकेशन है इसमें आप मन चाहि क्वालिटी में आईपीएल को देख पाएंगे वो भी बिलकुल फ्री में इसमें आईपीएल देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं होती.
- सबसे पहले आपको gogle में जाकर Thop Tv App search करना है.
- अब आपके सामने कई वेबसाइट आएंगे उसमे से पहले वेबसाइट पर जाकर आप application download पर क्लिक कर दे.
- अब नयी window खुलेगी उसमे आपको app डाउनलोड का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक कर के आप इस app को डाउनलोड कर ले.
- जब यह app डाउनलोड हो जाये तो उसके बाद आप इसको अपने फोन में install कर ले.
- अब आप इस app को खोलेंगे तो उसमे आपको एक पॉपअप दिखाई देगा उसमे आप ok पर क्लिक कर दे.
- अब आपके सामने आईपीएल की लिस्ट दिखाई देगी जो की हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगी.
- आप जिस भाषा में आईपीएल देखना चाहते है उसके ऊपर क्लिक कर दे.
अब आपके फोन में फ्री में आईपीएल शुरू हो जायेगा और उसके बाद आप फ्री में अपने फोन में आईपीएल लाइव देख सकते है यह एक बहुत ही आसान सा तरीका होता है जिसकी मदद से आप फ्री में आईपीएल देख पाएंगे और इसके साथ ही आपको इसमें अन्य भी कई फीचर मिल जाते है जैसे क्वालिटी बदलने का व ब्राइटनेस ज्यादा या कम करने का आदि कई फीचर आपको फ्री में मिलेंगे.
JIO TV पर Live IPL देखे
यह application हाल में सिर्फ जिओ यूजर के लिए ही है और यह एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन भी है इसमें आप सभी प्रकार के टीवी चैनल फ्री में देख सकते है पर इस app का इस्तमाल सिर्फ वो ही लोग कर सकते है जो की जिओ सिम का इस्तमाल करते हैं.
- सबसे पहले आपको play store में जाकर JIO TV app search करना है.
- जब आप इसको search कर लेते है तो उसके बाद आप इसको डाउनलोड कर के install कर ले.
- अब आप इस app को open कर ले उसमे आपको sing up का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर आप क्लिक कर के अपना अकाउंट बना ले.
- अब आपको कई सारे चैनल की लिस्ट दिखाई देगी उसमे से आपको वो चैनल सेलेक्ट करना है जिसमे आईपीएल चल रहा है.
- अब आप इस चैनल कर play कर ले.
अब आपके फोन में फ्री में लाइव आईपीएल चलना शुरू हो जायेगा और इस app की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में आईपीएल मैच का मजा ले सकते है और फ्री में कोई भी चैनल देख सकते है.
Airtel TV App से IPL देखे
अब हम आपको जो तरीका बता रहे है वो एयरटेल यूजर के लिए है अगर आप एयरटेल की सिम का इस्तामल करते है तो यह application आपके लिए एक बहुत ही अच्छा app है इसकी मदद से आप फ्री अपने फोन में live IPL देख सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान से तरीके को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आप play store पर visit करे.
- अब यहाँ आपको airtel tv लिखकर search करना है.
- अब आपको airtel tv app दिखाई देगा आप उसको डाउनलोड कर ले.
- अब इसको install करने के बाद उसमे अपने airtel मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर ले.
- अब इसमें आपको कई सारे चैनल दिखाई देंगे उसमे से आईपीएल वाले चैनल को चुनना है.
- अब आपके फोन में लाइव आईपीएल मैच दिखाना शुरू हो जायेगा.
इस तरह से आप अपने एयरटेल सिम से भी बहुत ही आसानी से फ्री में टीवी देख सकते है हालांकि अभी यह सुविधा एयरटेल ने सिर्फ उनके यूजर के लिए जारी की है जिसके कारण airtel tv को हाल में सिर्फ airtel user ही फ्री में देख सकते हैं.
TATA SKY Mobile App द्वारा
अगर आपके घर में टाटा स्काई का सेटटॉप बॉक्स है तो आपको पता होगा की टाटा स्काई द्वारा एक app launch किया गया है जिसकी मदद से टाटा स्काई यूजर अपने फोन पर भी सभी टीवी चैनल लाइव देख सकते है वो भी बिलकुल फ्री में.
अगर आपके घर में सेटटॉप बॉक्स है तो आप हमारी बताई गयी प्रोसेस को फॉलो कर के बहुत ही आसानी से अपने फोन पर ही live ipl देख सकते है वो भी बिना कोई पैसे खर्च किये बिलकुल फ्री में इसके लिए यह तरीका फॉलो करे.
- सबसे पहले play store से आप अपने फोन में टाटा स्काई का app download कर ले.
- अब इसको अपने फोन में खोल खोले अब आपको इसमें रजिस्टर करने के लिए कहा जायेगा.
- इसमें आप उसी नंबर से रजिस्टर करे जो की आपके टाटा स्काई से कनेक्टेड है.
- अब आपके फोन में वो सभी टीवी चैनल चलने लग जायेगे जो की आपके टाटा स्काई सेटटॉप बॉक्स पर चलते है.
अब बस आपको वो चैनल खोलना होगा जिसपर लाइव आईपीएल मैच चल रहा है उसके बाद आपके फोन में फ्री में लाइव आईपीएल चलना शुरू हो जाता है और आप इस तरह से फ्री में अपने फोन में आईपीएल देखने का मजा ले सकते हैं.
Video Buddy Live Streaming द्वारा
अगर आपको आईपीएल अपने फोन पर देखना है तो आपके लिए Video Buddy Live Streaming भी बहुत ही उपयोगी एप्लीकेशन हो सकता है क्युकी इसमें भी आपको कई प्रकार के अलग अलग live steaming, series, movie आदि दिखाए जाते है.
इसके साथ ही हाल में इस app में live IPL मैच भी दिखाया जा रहा है जिसके कारण आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर के इसकी मदद से बहुत ही आसानी से बिलकुल फ्री में अपने फोन में लाइव आईपीएल मैच देख सकते है.
इसके अलावा भी इसमें आपको अलग अलग प्रोग्राम देखने को मिल जाते है जिसके कारण यह एक बेहद ही शानदार एप्लीकेशन है जहा आपको बहुत कुछ फ्री में देखने को मिल जाता है.
Live Cricket Score & News देखे
अगर आप चाहो तो Live Cricket Score और आईपीएल की लाइव न्यूज़ भी देख सकते है इसके लिए एक एप्लीकेशन है जो की आपको क्रिकेट की पूरी जानकारी लाइव दिखता है और क्रिकेट का स्कोर भी लाइव दिखता है या एप्लीकेशन बेहद ही पॉपुलर है जिसको आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है.
आप जिस एप्लीकेशन से लाइव क्रिकेट स्कोर और न्यूज़ देख सकते है उस एप्लीकेशन का नाम Cricbuzz है यह आपको play store पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगा और उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर के ओपन कर ले.
अब आपको सभी प्रकार के अलग अलग मैच की सूचि दिखाई देगी उसमे से आप जिस भी मैच की जानकारी प्राप्त करना चाहते है आपको उस मैच का चयन कर लेना है अब आपके सामने उस मैच की पूरी जानकारी आ जायेगी और उसका लाइव स्कोर और लाइव न्यूज़ भी आपको मिलती रहेगी इस प्रकार से Cricbuzz app के द्वारा भी आप क्रिकेट की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye ( Daily 3000/- Income )
- Keep It Up Hindi Meaning? कीप इट अप क्या होता है पूरी जानकारी
- Airtel सिम में Free Internet कैसे चलाये {101% Working Proxy}
- Courses After 12th Arts और 12th कला के बाद करियर कैसे बनाए
- Udhaar Card क्या होता हैं और इससे Loan कैसे प्राप्त करे
Calculation -इस आर्टिकल में ह्म्मने आपको IPL Free Me Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.