नमस्कार मित्रो आज हम आपको Investment Banker Kaise Bane इसके बारे में बताने वाले है जिन लोगो को बैंकिंग से जुड़े क्षेत्र में रूचि है उन्हें लिए यह जॉब बहुत ही अच्छा विकल्प है व इसमें नौकरी पाने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए, इसमें आवेदन कैसे करना है, इसका चयन कैसे होता है और इसका वेतन कितना है इन सब के बारे में हम आपको विस्तृत जानकारी बताने वाले है.

Investment Banker Kaise Bane

मुख्य रूप से कहा जाये तो Investment Banker उन लोगो के लिए बेहतर जॉब है जो बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े क्षेत्र में रूचि रखते है और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते है आप इसमें नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको Investment Banker क्या होता है व इसके कार्य आदि क्या क्या होते है इसके बारे में जानना जरुरी है व Investment Banker बनने की पूरी प्रोसेस जानने के लिए आप Investment Banker Kaise Bane इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

Investment Banker Kaise Bane

Investment Banker बनने से पहले आपको इससे जुडी कुछ जानकारी होनी जरुरी है किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक या कंपनी आदि में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है यह कंपनी से जुड़े transactions, financial, testing development, fund loan stop आदि से जुडी समस्या को हल करने का कार्य करते है व किसी भी ग्राहक को लोन दिलाने से लेकर निवेश करने तक के कार्य इनके द्वारा किये जाते है एवं लोन फंड से जुड़े कार्य के लिए ग्राहक के साथ मीटिंग आदि करना भी इनका कार्य होता है इसके अलावा भी इन्हें अन्य कई प्रकार के कार्य करने होते है.

Investment Banker बनने के लिए आवश्यक योग्यता

आपको Investment Banker बनने के लिए कुछ जरुरी योग्यता को पूरा करना होता है तभी आप इसमें अपना कैरियर बना सकते है व इसके लिए आपको बहरावी कॉमर्स या गणित विषय के साथ उतीर्ण करनी होती है इसके बाद आपको finance, economics या business administration से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ले अगर आपने BA, B.Sc. Math, BBA आदि से डिग्री प्राप्त की है तो भी आप इसमें कैरियर बना सकते है हम आपको इससे जुडी कुछ डिग्री अथवा कोर्स के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • MBA in Finance
  • MS in Finance
  • Chartered Accountant
  • Masters in Commodity Finance
  • Advance Diploma in Banking and Finance
  • MIB ( Master of International Business )
  • Master’s Degree in Financial Engineering
  • Post Graduate Diploma in Banking and Finance

इसके साथ ही आपकी गणित में अच्छी पकड़ होनी चाहिए और आपकी अंग्रेजी थोड़ी स्ट्रोंग होनी चाहिए तो आपको इसमें कैरियर बनाने में और इससे जुडा कार्य करने में काफी आसानी होगी.

Investment Banker कोर्स की फीस

आप Investment Banker के लिए कोर्स करना चाहते है तो इसकी फीस आपके कोर्स के अनुसार अलग अलग हो सकती है व आप किस कॉलेज या संस्थान से इसके कोर्स को करते है वहां के नियमानुसार आपसे फीस ली जाती है पर सामान्यत इस कोर्स की फीस 30 हजार रूपए से लेकर 2 लाख 50 रूपए तक हो सकती है व सरकारी कॉलेज में इसकी फीस काफी कम होती है.

Investment Banker का वेतन

इस पोस्ट में आपको आपके अनुभव के आधार पर वेतन दिया जाता है इस पोस्ट पर शुरूआती वेतन 30 हजार से 40 हजार तक हो सकता है व आपने कार्य के अनुसार आपका वेतन बढ़ता रहता है कई Investment Banker ऐसे भी है जिन्हें मासिक 80 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक का वेतन दिया जाता है.

Best Institute for Investment Banker

आपको इन्वेस्ट बैंकर का कोर्स करना है तो इसके लिए कई बेहतरीन कॉलेज है हम आपको कुछ बहुत ही पोपुलर Institute के बारे में बता रहे है आप चाहे तो यहाँ भी एडमिशन ले सकते है.

  • आईआईएम, इंदौर
  • जैन यूनिवर्सिटी, बंगलोर
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मुम्बई
  • आईआइसीआई डायरेक्ट सेंटर फॉर फाइनांशियल लर्निंग
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्किट, मुम्बई

यह भारत के टॉप Institute माने जाते है हालांकि यहाँ पर प्रवेश पाने के लिए आपको एट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है इसके बाद ही आपको इसमें प्रवेश मिल सकता है.

Investment Banker के कैरियर विकल्प

इस क्षेत्र में आपके पास बेहतरीन कैरियर बनाने के कई विकल्प होते है शुरुआत में आपको Associate अथवा Analyst की पोस्ट पर नौकरी दी जाती है व इसके बाद आपके काम के आधार पर आपको 3 से 4 वर्ष बाद मेनेजर की पोस्ट पर पदोन्नत किया जाता है व बादमे आप प्रमोशन द्वारा वाइस प्रेसिडेंट बन सकते है और आप वाइस प्रेसिडेंट पद पर रहते हुए अच्छा काम करते है तो आपको Management Director पर पदोन्नत किया जाता है व इसके बाद आपके पास बेहतरीन कैरियर के कई विकल्प होते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Investment Banker Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बतायी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें