इंटरनेट के दुष्परिणाम नमस्कार मित्रों आज हम आपको इंटरनेट के बारे मे कुछ जानकारी देने वाले हैं की इंटरनेट का सही उपयोग कैसे करते हैं आज के समय मे बच्चो के पास भी मंहगे मंहगे फोन होते है जबकि उनके घर वाले इस बात पर ध्यान नही देते की बच्चे को जो फोन दिया गया हैं उसका वो सही उपयोग करता हैं या नही इस कारण कई बच्चो का भविष्य खराब हो‌ चुका हैं तो कई बच्चो ने smartphone के व internet के उपयोग से अपने भविष्य को सुधार भी लिया है.

internet kya hai

internet kya hai इंटरनेट का प्रभाव internet का उपयोग आम तौर पर दो तरीके से होता हैं कुछ लोग इसका सही इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादातर लोग इसका गलत उपयोग भी करते हैं अगर आप internet का गलत इस्तेमाल करते हैं तो आप बहुत बडे खतरे मे हैं क्युँकि internet आपकी पल पल की नजर रखता हैं व कई लोग internet के गलत इस्तमाल से जेल भी‌ जा चुके है.

इसलिए आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली Internet की सेवा का सही उपयोग करना बहुत आवश्यक हैं इंटरनेट का जीवन पर प्रभाव आप हमारे बताये गये तरीको के माध्यम से internet का सही इस्तेमाल कर पायेगे व आपको मात्र एक महिने मे ही बहुत अच्छे result मिलने लगेगे.

इंटरनेट का सही इस्तमाल कैसे करे

इंटरनेट का महत्व आप सोच रहे होगे की internet का गलत इस्तेमाल कैसे होता होगा तो मे आपको बता दु की अगर आप internet मे अश्लील फोटो व वीडियो देखते हैं या आप विवादास्पद टिप्पणी करते हैं या आप सरकारी कार्य की खिल्ली उडाते है.

कोई अपराधिक सामग्री internet पर डालते हैं या ऐसा कुछ भी  search करते हैं तो उसे internet का गलत इस्तेमाल कहा जाता हैं जिसकी जानकारी google अपने पास संभाल के रखता हैं.

Google आपके उपर नज़र कैसे रखता हैं

Google आपकी location व आपकी IP के आधार पर आपके उपर नजर रखता हैं आप जो कुछ भी google मे search करते हो उसकी जानकारी गूगल अपने data मे save कर लेता हैं ताकि google को अपने सारे user पर नज़र रख सके.

Internet क्या है

अब हम आपको इंटरनेट का सही इस्तमाल कैसे  करते हैं इसके बारे में बता रहे हैं जिससे की आप इसका सही इस्तमाल कर सकते हैं और आपको इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

1. Social Media

आज कल अधिकांश लोगो द्वारा social Media पर ही इंटरनेट के दुष्प्रभाव किया जाता हैं व 90% लोग सिर्फ time pass के लिए Facebook, Tweeter, Instagram WhatsApp etc की I’d बनाते हैं अगर आप चाहैंलो Social media के सही उपयोग से बहुत सी जानकारियाँ व काफी कमाई घर बैठे भी कर सकते है.

इसके लिए आप आवश्यक लोगो को मित्र बनाये व आपके लिए जो जरुरी हो वो ग group join करे जैसे अगर आप student हैं तो आप Education से जुडे group join करे.

इ.ससे आप कम समय में काफी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हो व Social Media पर हर तरह की मदद व जानकारी फ्री मे मिल जाती है.आप businessman हैं तो अपने product को social media पर promote भी कर सकते हो.

2. Google

आज के युग मे google दुनिया का सबसे बडा search engine हैं आज के समय मे हर एक internet user google का इस्तेमाल जरुर करने हैं इसका भी आज के समय मे भरपूर गलत उपयोग किया जाता हैं बहुत सी Website गूगल पर अश्लील सामग्री डालते हैं व user भी ऐसी चीजों पर अधिक आकर्षित होता है.

google पर अश्लील फोटो, विडियो, कहानीया आदि देखना व पढना आदि समय की व पैसो की बर्बादी हैं व इससे आप शारिरिक रुप से भी बहुत ज्यादा  कमजोर हो सकते हो इसके लिए आप google पर अपनी जरुरत की वस्तु खोजे व उसकी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करे.

Google पर आपको हर प्रकार की जानकारी फ्री मे मिल जाती है  व इस तरह से आप इंटरनेट के उपयोग व google का सही इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. YouTube

YouTube video देखने के लिए सबसे बडी व उपयोगी Website हैं जिस पर आप अपनी पसंद का कोई भी वीडियो बहुत आसानी से देख सकते हो पर ज्यादातर लोग उसपर अश्लील वीडियो ही खोजते है  जो की बहुत गलत बात है.

आप YouTube पर जो भी search करते हो उसकी जानकारी google अपने पास सुरक्षित रखता हैं आप YouTube का सही इस्तेमाल कर के बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो व इसके अलावा भी YouTube से बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

YouTube पर आप वो ही video अधिक देखे जिसकी आपको जरुरत हैं व अधिकतर नयी जानकारी video के माध्यम से प्राप्त करने का प्रयास करे.

4. Facebook

मित्रों आज के समय मे सबसे बडा social network Facebook ही हैं व इसका प्रतिदिन करोडो लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है  पर जहा तक हमने देखा हैं की Facebook पर लोग सिर्फ time pass के लिए अधिक आते हैं जिसमे फोटो अपलोड करना, लाइक बढाना, लडकीयो को परेशान करना, लडाई झगड़े करना आदि मे अपना समय बर्बाद करते है.

इसके सही इस्तमाल से आपको बहुत ज्यादा फायदा हो सकता हैं इसके लिए आप अपनी जरुरत के अनुसार मित्र बनाये व आपके लिए जो group जरुरी हो उसे join करे अगर आप‌ businessman हो तो Facebook पर अपने प्रोडक्ट को.

promote करे व अगर आप चाहैं तो group या Facebook page बना कर उसके like बडा कर उसे अच्छे खासे पैसे मे बेच भी सकते हैं। ‌इस तरह से आप् Facebook व अन्य social media accounts का सही इस्तेमाल कर सकते हैं.

5. Education

शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग Internet students के लिए काफी मददगार होता हैं अगर वो इसका सही इस्तेमाल कर सके तो क्युँकि आप internet के माध्यम से अपनी शिक्षा से जुडी हर तरह की जानकारी फ्री मे पा सकते हैं.

internet पर आपको लाखो लोग मिल जायेगे जो आपको फ्री मे guide करते हैं व आपकी हर आवश्यक जानकारी देते हैं इसके लिए आप  शिक्षा से सम्बंधित लोगो को अपना मित्र बनाये व अन्य वेबसाइट पर comment मे अपनी परेशानी पूछ कर आप उसका  उपयुक्त समाधान पा सकते है.

विध्यार्थी के लिए internet तब तक उपयोगी हैं जब तक वो इसका सही इस्तेमाल करे अन्यथा ‌internet का गलत इस्तमाल किसी भी विध्यार्थी का भविष्य बिगाड़ सकता हैं इसलिए विध्यार्थी को internet इस्तेमाल करने के लिए अपने उपर control कर पाना बहुत आवश्यक होता हैं.

6. Business

आम तैर पर businessman internet का इस्तेमाल कम ही करते हैं व काम होने पर social media पर जाते हैं पर अगर आप businessman हैं तो आपके लोग internet बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.

आप अगर अधिक से अधिक लोगो से जुड कर इनसे अच्छे सम्पर्क बनाये तो आप लोगो को अपना product promote कर सकते हो इससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी प्राप्त होगी व आपकी selling  भी काफी बढ जाती हैं जिससे आपको अधिक मुनाफा होगा.

7. Job

अगर आप बेरोजगार हैं या नयी नौकरी ढुढना चाहते हैं तो  internet आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है‌ internet पर हर रोग हजारों नौकरी के विज्ञापन  दिखाये जाती हैं जो अलग अलग कम्पनी व अलग अलग क्षेत्र के होते हैं.

आप इसमे से किसी भी अपनी पसंद की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं व आप उस नौकरी के लिए online या कम्पनी के अधिकारी से सम्पर्क कर के उस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हो‌ व नौकरी के लिए internet काफी मददगार होता हैं जिससे आप अपनी आवश्यकता अनुसार जानकारियाँ फ्री मे घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.

8. Online Earning

Online earning के लिए इंटरनेट सबसे उपयोगी होता हैं जिस पर आप लाखो रुपये तक की कमाई कर सकते हो व आप Internet पर आप Website बना कर व YouTube पर वीडियो upload कर के व social media पर affiliates marketing, online selling, product promotion आदि बहुत सारे तरीकों से online earning कर सकते हो जिसके लिए आप फ्री मे भी अपना online work Start कर सकते हो.

मित्रों हमे उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी internet kya hai और इसका सही इस्तमाल कैसे करें जरूर पसंद आयी होगी व आप अगर कोई ‌सवाल पूछना चाहते हैं तो निचे comment box मे comment कर के पूछ सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो को शेयर भी जरूर करें ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सकें.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें