नमस्कार मित्रो आज हम आपको Instagram Story download कैसे करे इसके बारे में बता रहे है आप सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तमाल तो जरूर करते होगा व अपने इंस्टाग्राम पर कई प्रकार की story देखी होगी व अपलोड भी की होगी पर आज हम आपको जो तरीका बता रहे है उससे आप किसी भी व्यक्ति की Instagram Story को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है

instagram story download kaise kare

जब भी हम इंस्टाग्राम चलाते है तो हमे कई प्रकार के फोटो और story आदि दिखाई देते है उसमे से कुछ स्टोरी हमे काफी पसंद आती है और हम उसको डाउनलोड करना चाहते है पर जानकारी न होने के कारण हम उन स्टोरी को डाउनलोड नहीं कर पाते पर अगर आपको सही तरीका पता हो तो आप Instagram Story बहुत ही आसानी से download कर सकते है इसके लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़े और हम आपको जो तरीका बता रहे है उसको ध्यान से follow करें

Instagram Story Download कैसे करें

Instagram Story को डाउनलोड करने के लिए कई प्रकार के application और website आदि है जहां पर आप किसी भी तरह की इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने फोन में सेव या डाउनलोड कर सकते है हम आपको कुछ ऐसी ही वेबसाइट और app के बारे में बता रहे है जो की आपको Instagram Story download करने का feature देती है

Android Photo में Story Save कैसे करें

वैसे किसी थोड़ी में कोई फोटो आदि हो तो उसको तो हम बिना किसी app के screenshot की मदद से ले सकते है पर अगर स्टोरी में कुछ वीडियो हो तो उसको हमे डाउनलोड करने के लिए किसी application आदि की जरुरत पड़ती है जिसके माध्यम से हम उस स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप इस तरीके को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में playstore में जाकर Instagram Story Download app को install कर लेना है
  • अब आप इसको open कर ले और इसमें जो permission मांगी जाती है उसको allow कर दे
  • अब आपको इस app में इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करना है
  • अब इस app में आपको सभी इंस्टाग्राम स्टोरी मिल जाती है उसमे से आप जिसको भी डाउनलोड करना चाहते है उसको यहां से डाउनलोड कर सकते है

इस app में आपको स्टोरी के साथ ही उसे डाउनलोड करने का विकल्प भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से कोई भी इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है और उसे किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर भी कर सकते है

IPhone में Story Download कैसे करने

अगर आप iphone का इस्तमाल करते है और इसमें आप किसी भी इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है तो यह भी बहुत ही आसान है iphone यूजर के लिए भी android यूजर के जितना ही आसान होता है किसी भी स्टोरी को अपने फोन में डाउनलोड करने का इसके लिए आप इस तरीके को अपना सकते है

  • सबसे पहले आपको अपने iphone में app store में जाकर Story Reposter को install कर लेना है
  • अब आप इस app को open कर ले उसके बाद आपको यहाँ पर यूजरनाम डालने का विकल्प मिलेगा उसमे  आपको उसका यूजरनाम डालना है जिसकी स्टोरी आप डाउनलोड करना चाहते है
  • अब उस व्यक्ति की सभी स्टोरी इस app में आपको दिखाई देगी आप जिसकी स्टोरी को  डाउनलोड करना चाहते है उसको आप यहां से डाउनलोड कर ले

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने iphone में कोई भी instagram story download कर सकते  है व  उसके बाद आप किसी के भी  साथ वो स्टोरी  शेयर कर सकते है

PC में Story Download कैसे करें

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तमाल करते है और आप उसमे  कोई भी instagram story download  करना चाहते है तो उसमे भी बहुत ही आसानी से स्टोरी डाउनलोड कर पाएंगे इसके लिए आपको इस तरीके को फॉलो करना है यह तरीका pc user के साथ साथ andoird और iphone यूजर के लिए भी समान रूप से काम करता है

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोलकर storysaver.net पर जाना है
  • या आप चाहे तो instagram story download लिखकर search करना है उसके बाद आपके सामने बहुत ही वेबसाइट आएगी आप चाहे तो उसपर भी जा सकते है
  • अब आपको वहां पर इंस्टाग्राम यूजरनाम डालने का विकल्प मिलेगा वहां पर आपको उसका यूजरनाम डालना है जिसकी स्टोरी आप डाउनलोड करना चाहते है
  • अब आपके सामने उस id की story दिखाई देगी उसके साथ ही आपको डाउनलोड का विकल्प भी मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है

अब आपके फोन में वो स्टोरी डाउनलोड होना शुरू हो जाती है इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर आदि में भी कोई भी अपनी पसंद की इंस्टाग्राम story को डाउनलोड कर सकते है यह तरीका सभी मोबाइल में भी काम करता है इससे आप बिना app install किये डायरेक्ट ब्राउज़र से भी कोई भी स्टोरी डाउनलोड कर पाएंगे

इस आर्टिकल में हमने आपको instagram story download कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने फोन या कंप्यूटर में कोई भी अपनी पसंदीदा इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है व अगर आपको स्टोरी डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है और जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें