नमस्कार मित्रो आज हम आपको Instagram Reels Kaise Banaye कैसे बनाये इसके बारे में बता रहे है अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तमाल करते है तो आपने Instagram पर कई प्रकार की अलग अगल रील्स देखी होगी ऐसे में कई लोगो के मन में इस प्रकार का ख्याल आता है की हम अपने Instagram अकाउंट में रील्स कैसे बना सकते है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है.
इंटरनेट में आज के समय में अपने टेलेंट से कई लोग पॉपुलर हो रहे है और वो लोग आज लाखो रूपए कमा रहे है आप भी उनकी तरह पॉपुलर हो सकते है और बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है अगर आपको Instagram पर रील्स बनानी है तो ऐसे में आप Instagram Reels Kaise Banaye यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो सके और आप आसानी से अपनी Instagram Reels बना सके.
- Instagram Ads क्या हैं और Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Instagram Account Private Kaise Kare – मात्र 1 क्लिक में अपने अकाउंट को प्राइवेट करें
- Instagram Reels Kaise Banaye – Instagram पर वायरल होने वाली रील्स कैसे बनाये?
- 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए – 101% Original Instagram Followers
- Instagram Account Delete Kaise Kare – Instagram अकाउंट परमानेंट डिलीट करें?
Instagram Reels Kaise Banaye
अगर आप reels video बनाना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाना जरुरी है व लगभग आप सभी का इंस्टाग्राम अकाउंट तो होगा ही व आप अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से कुछ आसान से स्टेप को फॉलो कर के अपने reels वीडियो बना पाएंगे इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आपको उसे फॉलो करना है ताकि आप आसानी से reels वीडियो बना सके.
- Instagram Reels Video बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम को ओपन कर लेना है.
- अब आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में कैमरा का आइकॉन दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक कर ले और Left Swipe करें.
- अब आप पहली बार रील्स विडियो बना रहे है तो आपको स्क्रीन पर get started का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपके फोन का कैमरा ओपन हो जायेगा वहां पर आपको 3 विकल्प मिलेंगे लाइव, स्टोरी और रील्स का इसमें से आपको रील्स के विकल्प को चुनना है.
- जैसे ही आप रील्स को सेलेक्ट करते है तो इसके बाद आपके सामने रील्स बनाने का विकल्प आ जायेगा उसमे आप अपनी रील्स बना सकते है.
इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपनी Instagram रील्स बना सकते है एवं जैसे ही आप अपनी Instagram रील्स बना लेते है तो इसके बाद आपको इसमें कई प्रकार के अलग अलग इफ़ेक्ट डालने का विकल्प भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने विडियो में मनचाहे इफ़ेक्ट डाल सकते है एवं आप चाहे तो अपने विडियो में अपनी पसंद का कोई म्यूजिक भी जोड़ सकते है इस तरीके से आप अपनी रील्स को मनचाहे तरीके से कस्टमाइज कर सकते है.
Instagram Reels क्या है
सबसे पहले तो हम आपको Instagram Reels क्या है इसके बारे में बता देते है जैसा की आप सभी जानते है की ban होने से पहले टिकटोक दुनियाभर में बेहद ही लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म था व मनोरंजन का एक बेहतरीन app था पर इसको बैन करने के बाद अब Instagram ने रील्स फीचर की शुरुआत की है जिसमे शार्ट वीडियो पोस्ट किये जा सकते है.
जैसा की आप सभी जानते होंगे की इंस्टाग्राम और फेसबुक के मालिक एक ही है व ऐसे में टिकटोक के यूजर को अपनी और आकर्षित करने का ये बहुत ही सुनहरा मौका है क्युकी हाल में टिकटोक बैन हो चूका है व इसकी तुलना में अभी तक कोई इतना बेहतरीन प्लेटफार्म नहीं है तो ऐसे में ये सबसे बेहतरीन सॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म बन सकता है.
ये ऑडियो विडियो रीमिक्स प्लेटफार्म है जिसको इंस्टाग्राम के द्वारा लांच किया गया है व इसमें आप 15 सैकेंड का वीडियो अपलोड कर सकते है इसमें आप किसी भी वीडियो क्लिप में background music add कर सकते है और इसको सोशल मीडिया के द्वारा शेयर भी कर सकते है अन्य वीडियो की तुलना में रील्स वीडियो ट्रेंडिंग में चलते है जिससे की इन वीडियो पर अधिक view प्राप्त होते है.
Instagram Reels के फीचर
अगर आप इंस्टाग्राम रील्स का इस्तमाल करते है तो आपको इसमें कई फीचर मिल जाते है व इसके कुछ मुख्य फीचर के बारे में हम आपको बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.
- यहाँ पर आप 15 से 30 सेकंड तक के वीडियो बना के publish कर सकते है.
- कोई भी Instagram यूजर अपने अकाउंट पर फ्री में रील्स बना सकता है.
- आप अपने वीडियो में अपनी पसंद का कोई भी पॉपूलर म्यूजिक जोड़ कर सकते है.
- आप अपने वीडियो में कई अलग अलग प्रकार के effect Audio, Speed, Timer, Rewind आदि का इस्तमाल कर सकते है.
- आप अपने वीडियो में Instagram के स्टीकर का भी फ्री में इस्तमाल कर सकते है.
- आप अपने वीडियो को private शेयर कर सकते है इससे आपकी विडियो केवल शेयर करने वाले को ही दिखेगी..
इसके अलावा भी इसमें आपको कई प्रकार के अलग अलग फीचर मिल जाते है जिसकी मदद से आप अपनी बेहतरीन Instagram रील्स बना सकते है जब आप रील्स बनाना शुरू करते है तो उस वक्त आपको इसमें सभी प्रकार के फीचर देखने के लिए मिल जाते है जिनका आप अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तमाल कर सकते है.
Reels Video बनाने के फायदे
अगर आप Reels Video बनाते है या बनाना चाहते है तो आपको इसके फायदे के बारे में भी पता होना चाहिए की इससे आपको क्या क्या फायदे हो सकते है व हम आपको कुछ मुख्य फायदों के बारे में बता रहे है जिसके लिए लोग Reels Video बनाते है.
- अक्सर बहुत से लोग मनोरंजन के लिए Reels Video बनाते है.
- Reels Video बनाकर आप बहुत ही कम समय में पॉपुलर हो सकते है.
- Reels Video से आप अपने अकॉउंट में जल्दी ही फोलोवेर्स बढ़ा सकते है.
- इंस्टाग्राम पर आप पॉपुलर हो जाते है तो उसके बाद आप कई तरीको से इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते है.
- आप Reels Video बनाकर अपने फैन बढ़ा सकते है.
इसके अलावा भी कई कारण है जिसके लिए लोग इंस्टाग्राम पर Reels Video बनाते है व अगर आप इंस्टाग्राम चलाते है और इससे पैसे कामना चाहते है और पॉपुलर होना चाहते है तो आपको भी इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो जरूर बनाने चाहिए.
- Online Paise Kaise Kamaye – घर बैठे प्रतिदिन 1000/- रूपए ऑनलाइन कैसे कमाए
- Instagram Par Follower Kaise Badhaye – 101% Original Followers
- Amitabh Bachchan से कांटेक्ट कैसे करें एवं अमिताभ बच्चन से फोन पर बात कैसे करें
- CCTV Full Form – सीसीटीवी किसे कहते है एवं इसे इनस्टॉल कैसे करते है?
- TOP 100+ Best Instagram Name – Most Beautiful Instagram Stylish Name
इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram Reels Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी दी है जिससे की आप बहुत ही आसानी से रील्स वीडियो बना सकते है व अगर आपको रील्स विडियो बनाने में अन्य कोई समस्या आ रही है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है और जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.