नमस्कार मित्रो आज हम आपको Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai इसके बारे में बताने वाला है अगर आप Instagram यूजर है तो आपने कई बार सोचा होगा की आखिर Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके होगे एवं कितने होते तो इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुडी बेहद ही खास जानकारी देने वाले है जिसकी मदद से आपको दुनिया के और भारत के सबसे टॉप Followers वाले लोगो का नाम बतायेगे.

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai

आपने देखा होगा की जिस व्यक्ति के Instagram अकाउंट पर जितने ज्यादा Followers होते है वो व्यक्ति उतना ही ज्यादा पॉपुलर माना जाता है ऐसे में हर एक व्यक्ति अपने Followers को बढाने के लिए कई अलग अलग तरीके अपनाता है ऐसे में ज्यादातर लोगो को इसकी जानकारी नही होती की सबसे ज्यादा Followers वाला व्यक्ति कौन है अगर आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai

आपको यह जानकार हैरानी होगी की Instagram पर सबसे ज्यादा Followers Instagram के ऑफिसियल अकाउंट पर ही है इसके अकाउंट पर लगभग 649 मिलियन के करीब Followers है इतने ज्यादा Followers अभी तक किसी भी व्यक्ति को या कंपनी को प्राप्त नही हुए है इसलिए यह कंपनी खुद सबसे ज्यादा Instagram Followers वाली कंपनी है.

Instagram के बाद दुसरे सबसे ज्यादा Followers वाले व्यक्ति क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) है जो की एक फुटबॉलर है एवं इनके अकाउंट पर करीब 597 मिलियन Followers है वही अगर हम व्यक्तिगत अकाउंट के Followers की बात करे तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास Instagram पर सबसे ज्यादा Followers है.

दुनिया में सबसे ज्यादा Instagram Followers किसके है

अक्सर कई लोगो के मन में यह बात जानने की उत्सुकता रहती है की दुनिया के टॉप 10 कौनसे व्यक्ति है जिनके अकाउंट पर सबसे ज्यादा Followers है तो हम आपको दुनिया के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर लोगो के नाम बता रहे है जिनके अकाउंट पर हाल में सबसे ज्यादा Followers है इनके नाम निम्न प्रकार से है.

क्र.स. नाम Followers
(मिलियन)
कार्य
1 Instagram 649 सोशल मीडिया प्लेटफार्म
2 Cristiano Ronaldo 599 फुटबॉलर
3 Lionel Messi 481 फुटबॉलर
4 Selena Gomez 427 संगीतकार, अभिनेत्री
5 Kylie Jenner 399 मॉडल और व्यवसायी
6 Dwayne Johnson 389 अभिनेता, पहलवान
7 Ariana Grande 378 संगीतकार, अभिनेत्री
8 Kim Kardashian 363 मॉडल और व्यवसायी
9 Beyoncé 316 संगीतकार, अभिनेत्री
10 Khloé Kardashian 312 मॉडल

यह सभी दुनिया के सबसे ज्यादा Followers वाले लोग है एवं इसमें कई अलग अलग देशो के लोग शामिल है जिनके अकाउंट पर काफी ज्यादा Followers Active है एवं इमने से ज्यादातर लोग पेशे से मॉडल या प्लेयर ही है ध्यान रखे की दुसरे सबसे ज्यादा Followers वाले Instagram User Lionel Messi भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह एक फुटबॉलर ही है.

भारत में सबसे ज्यादा Instagram Followers किसके है

भारत में भी कई लोग Instagram पर काफी ज्यादा पॉपुलर है जिनके Followers मिलियन में है एवं भारत के सबसे ज्यादा  Followers वाले व्यक्ति की बात करे तो सबसे पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आते है जिनके अकाउंट पर हाल में भारत के सबसे ज्यादा 256 मिलियन Followers है इसके साथ ही हम आपको भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा Followers वाले लोगो के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

क्र. स. नाम Followers
(मिलियन)
कार्य
1 Virat Kohli 256 क्रिकेटर
2 Priyanka Chopra 89 अभिनेत्री
3 Shraddha Kapoor 82 अभिनेत्री
4 Alia Bhatt 79 अभिनेत्री
5 Narendra Modi 78 राजनीति
6 Deepika Padukone 75 अभिनेत्री
7 Neha Kakkar 74.6 संगीतकार
8 Katrina Kaif 74.4 अभिनेत्री
9 Jacqueline Fernandez 68 अभिनेत्री
10 Akshay Kumar 66 अभिनेता

इस प्रकार से भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा Instagram Followers वाले लोग निम्न प्रकार से है एवं इसमें से ज्यादातर लोग अभिनेता एवं अभिनेत्री ही है व ध्यान रखे की पहले नंबर पर सबसे ज्यादा Followers विराट कोहली के पास है तो इसके बाद दुसरे नंबर पर सबसे ज्यादा Followers प्रियंका चौपडा के पास है.

ज्यादा Instagram Followers के फायदे

अक्सर आपने देखा होगा की कई लोग अपने Instagram Followers बढाने के लिए दिन रात मेहनत करते है तो ऐसे में अक्सर लोगो के मन में ख्याल आता है की Instagram पर Followers बढाने से क्या फायदा देखने के लिए मिल सकता है तो ऐसे में हम आपको इसके कुछ बेहद ही ख़ास और बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • Instagram के Followers कितने है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की दुनिया में कौनसा व्यक्ति कितना ज्यादा पॉपुलर है एवं सबसे ज्यादा लोग किसे पसंद करते है.
  • बड़े बड़े सिलेब्रिटी अक्सर खुद को उंचा दिखाने के लिए अपने Instagram Followers बढ़ाने का प्रयास करते है ताकि वो दुसरे सिलेब्रिटी की तुलना में खुद को काफी ज्यादा बेहतर दिखा सके.
  • अगर किसी व्यक्ति के Instagram Followers मिलियन में है तो कई अलग अलग कंपनी उन्हें अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए हायर करती है इसके बदले कंपनी उन्हें काफी अच्छा अमाउंट भी देती है.
  • जिन लोगो के Instagram Account में मिलियन में Followers है वो लोग घर बैठे इसके द्वारा हर दिन अलग अलग तरीको से लाखो रूपए की कमाई कर रहे है.
  • जिन लोगो के पास मिलियन मे Followers है उनकी हर एक पोस्ट काफी जल्दी वायरल हो जाती है और उसमे उन्हें काफी ज्यादा लाइक कमेंट भी प्राप्त होते है जो बहुत बड़ी बात है.

इस प्रकार से Instagram Account पर ज्यादा Followers होने के कई अलग अलग फायदे होते है अक्सर कई लोग इसे मनोरंजन के तौर पर इस्तमाल करते है तो कई लोग इसे बिजनेस के तौर पर भी इस्तमाल करते है इसमें आप मनोरंजन के साथ साथ लाखो रूपए तक की कमाई भी बहुत ही आसानी से कर सकते है.

Instagram पर Followers बढाने के तरीके

अगर आपको भी अपने Instagram Account पर अच्छे खासे Followers बढाने है तो इसके कई सारे तरीके है जिन्हें अपनाकर आप अपने Followers बहुत ही तेजी से बढ़ा सकते है इसके लिए हमने एक कंटेंट भी लिखा है जिसमे हमने सभी तरीको को विस्तृत रूप से बताया है आप चाहे तो वो कंटेंट पढ़ सकते है या आप इन तरीको को अपना सकते है.

  • अपने Instagram Account को अच्छी तरह से कस्टमाइज कर ले ताकि लोगो को अपना अकाउंट पसंद आये और वो आपको फॉलो करें.
  • अपने अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट शेयर करे अगर आप चाहे तो प्रतिदिन कम से कम एक पोस्ट शेयर कर सकते है इससे आपका अकाउंट अच्छी ग्रोथ करेगा.
  • कम समय में Instagram Followers  बढाने के लिए आप अपने अकाउंट पर रील्स भी अपलोड कर सकते है इससे जल्दी ही आपको अच्छे खासे Followers देखने के लिए मिल जायेगे.
  • आपको अपने अकाउंट पर हमेशा यूनिक कंटेंट डालना चाहते ताकि लोगो को आपका कंटेंट पसंद आये और लोग आपके साथ जुड़ने में रूचि दिखा सके.
  • अपने Followers बढाने के लिए आप दुसरे लोगो की पोस्ट और रील्स पर लाइक और कमेंट भी कर सकते है इससे आपको अच्छे खासे Followers प्राप्त हो सकते है.

यह कुछ बेहद ही आसान से तरीके है जिन्हें आप अपना लेते है तो इसके बाद आपके अकाउंट पर बहुत ही कम समय में अच्छे खासे Followers बढ़ना शुरू हो जाते है एवं आपके अकाउंट पर Followers कितने जल्दी बढ़ेगे यह इस बात पर निर्भर करता है की आप अपने अकाउंट को कितना ज्यादा Active रखते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेख1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए: 101% Original Instagram Followers
अगला लेखMP Me Kitne Jile Hai: मध्यप्रदेश के सभी जिलों के नाम?

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें