नमस्कार मित्रो आज हम आपको Instagram Par Popular Kaise Bane इसके बारे में बताने वाले है अगर आप Instagram का इस्तमाल करते है तो आपने इसमें कई पोपुलर अकाउंट देखें होगे व ऐसे में आपके मन में भी जरुर आता होगा की हम भी Instagram पर पोपुलर कैसे बन सकते है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है.
Instagram पर पोपुलर होना बेहद ही आसान है इसमें आप रातो रात सेलेब्रिटी बन सकते है कई लोग इसमें एक दिन में पोपुलर हो चुके है पर इसके लिए वो कुछ टिप्स है जिन्हें फॉलो करते है अगर आपको Instagram पर पोपुलर होना है तो आपको भी कुछ तरीके फॉलो करने होगे जिसके बारे में हम आपको Instagram Par Popular Kaise Bane इस आर्टिकल में बताने वाले है.
- Instagram से पैसे कैसे कमाए बहुत ही आसान से तरीके से
- Instagram पर Private Account के फोटो वीडियो कैसे देखे
- Instagram Ads क्या हैं और Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Instagram Account Private कैसे करें बहुत ही आसान तरीके से
- Instagram Reels क्या है व कैसे इस्तमाल करे पूरी जानकारी
Instagram Par Popular Kaise Bane
Instagram पर पोपुलर होने के कई अलग अलग तरीके होते है व हर व्यक्ति Instagram पर पोपुलर होने के लिए अलग अलग तरीके को अपनाता है अगर आपको Instagram पर पोपुलर होना है तो आप कई तरीके अपना सकते है हम आपको सभी तरीको के बारे में बतायेगे इसमें से आप जो भी तरीका अपनाना चाहे उस तरीके को आप अपना सकते है और इसकी मदद से अपने Instagram अकाउंट को पोपुलर बना सकते है.
एक ही Topic को चुने
अगर आप Instagram पर पोपुलर होना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी एक ही टॉपिक पर फोटो विडियो आदि अपलोड करने चाहिए इससे आपको पोपुलर होने में काफी ज्यादा मदद मिलती है अगर आप एक ही केटेगरी के उपर काम करेगे तो उस केटेगरी से जुड़े लोग आपसे आसानी से जुड़ पायेगे और वो आपके द्वारा अपलोड होने वाले फोटो और विडियो को निश्चित तौर पर देखना पसंद करेगे इससे आपके पोपुलर होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जायेगी.
Profile सेटअप करें
Instagram पर पोपुलर होने के लिए आपकी Instagram profile पूरी तरह से सेटअप होनी जरुरी है इससे लोग आपको फॉलो करना पसंद करेगे इसके लिए आप अपने Instagram अकाउंट में अपना नाम, BIO, प्रोफाइल फोटो आदि सब बेहतर तरीके से लगाये और आपका BIO एवं प्रोफाइल ऐसा होना चाहिए की कोई भी व्यक्ति इसको देखते ही पसंद कर ले और आपको फॉलो किये बिना रह न पाये इस तरह से आप अपनी profile को सेटअप करा लेते है तो आपके पोपुलर होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जायेगे.
आपने पोपुलर होने के लिए Instagram अकाउंट बनाया है तो आपको ध्यान रखना होगा की आप BIO और Profile Picture वाला आप्शन आपके अकाउंट के लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है और यही आपके अकाउंट को पोपुलर करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है.
Instagram अकाउंट को Professional पर स्विच करें
आपको Instagram पर पोपुलर होने के लिए अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में शिफ्ट कर देना चाहिए इससे आपको काफी सारे अलग अलग फीचर इस्तमाल करने के लिए मिल जायेगे जैसे की Ads, Contact का बटन एवं Insights आदि.
यह सभी फीचर आपके अकाउंट को पोपुलर करने के लिए काफी महत्वपूर्ण होते है एवं प्रोफेशनल अकाउंट में आप यह भी देख सकते है की आपके फोटो विडियो का स्टैट्स क्या है और इसे कितने लोग देख रहे है एवं कहा कहा के लोग आपके पोस्ट को देख रहे है यह सभी जानकारी आपको इसमें देखने के लिए मिल जाती है.
इसमें आप अपनी Audience को ट्रेक कर सकते है और इसकी मदद से आप पता कर सकते है की लोगो को क्या देखना पसंद है और लोग आपके पोस्ट को कितनी देर तक देख रहे है इसका इस्तमाल आप अपने अकाउंट को पोपुलर करने के लिए कर सकते है.
ट्रेडिंग टॉपिक पर Reels बनाए
अक्सर Instagram कुछ न कुछ ट्रेंड पर चल ही रहा होता है ऐसे में आपको यह पता लगाना होगा की हाल में Instagram पर सबसे ज्यादा ट्रेडिंग में क्या चल रहा है उसके ऊपर आपको Reels बनानी होगी इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा क्युकी ट्रेडिंग टॉपिक पर बनायी गयी Reels जल्दी वायरल हो जाती है और आपका टॉपिक ट्रेडिंग है तो आपको एक दिन में लाखो करोडो व्यू मिल जाते है जिससे आपके Follower भी बेहद ही तेजी से बढ़ने लगेगे एवं आप कम समय में पोपुलर बन पायेगे.
Instagram अकाउंट को सोशल मीडिया से जोड़े
आप अगर Instagram अकाउंट के साथ दूसरा कोई सोशल मीडिया अकाउंट भी बना रखे है जैसे फेसबुक, ट्विट्टर, WhatsApp आदि तो आपको उसमे भी अपने Instagram अकाउंट की लिंक डालनी चाहिए ताकि दुसरे सोशल मीडिया अकाउंट से भी लोग आपसे जुड़ सके और लोग आपको Instagram पर आसानी से फॉलो कर सके यह तरीका अक्सर काम आता है एवं ज्यादातर YouTuber भी अपने विडियो में Instagram की लिंक देते है ताकि उन्हें कम समय और कम मेहनत में अच्छे Follower मिल सके.
Relevant Hashtags लगाये
आप अपने Instagram अकाउंट में कोई भी पोस्ट पब्लिश करते है तो आपको एक बात ध्यान रखनी होगी की आप अपने Instagram पोस्ट में Relevant Hashtags भी जरुर लगाये इससे आपकी पोस्ट को वायरल होने में काफी ज्यादा मदद मिलती है एवं आप Hashtags में कोई भी ट्रेडिंग Hashtags इस्तमाल कर सकते है इससे आपका पोस्ट जल्दी वायरल हो सकता है और आपका पोस्ट ट्रेडिंग में आ सकता है.
आपको एक बात ध्यान रखनी होगी की Hashtags हमेशा # से शुरू होने वाले शब्द होते है व आप जो Hashtags लगाते है वो कुछ इस प्रकार से होगे #pmoyojana #masti #funny #music आदि तो आप ऐसे Hashtags का इस्तमाल करके आसानी से अपनी पोस्ट को ट्रेडिंग परा ला सकते है.
Highlights बनाए
किसी भी अकाउंट को पोपुलर करने के लिए Highlights का बहुत ही बड़ा रोल होता है अक्सर हर व्यक्ति Instagram पर पोपुलर होने के लिए Highlights का इस्तमाल जरुर करता है क्युकी कोई भी व्यक्ति अपकी profile पर आता है तो वो पोस्ट और रील्स देखने के बाद सीधा आपके अकाउंट की Highlights को ही देखेगा.
ऐसे में आप अपनी स्टोरी को Highlights कर सकते है इससे आपका अकाउंट काफी ज्यादा Attractive दिखाई देता है और लोग भी आपके अकाउंट को देखकर आपको फॉलो करना पसदं करेगे.
कई लोगो को पता नही होगा की हम Instagram पर Highlights कैसे लगा सकते है तो इसके लिए आपको अपने Instagram अकाउंट में जाना है इसके बाद आप स्टोरी बनाते वक्त जिस सेक्शन में जाते है आपको वहां पर जाना है बादमे आपको इसमें Highlights का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है बादमे आप अपनी Highlights बना पायेगे.
प्रोफाइल को पब्लिक करें
जो लोग Instagram पर पोपुलर होना चाहते है उन्हें अपने अकाउंट को पब्लिक रखना बेहद ही जरुरी है अगर आप private अकाउंट रखेगे तो आपके पोस्ट को कोई भी नहीं देख पायेगा और न ही आपके Follower बढ़ पायेगे ऐसे में अगर आपने अपने अकाउंट को पब्लिक किया हुआ है तो आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पायेगे और आपके पोपुलर होने के चांस भी काफी ज्यादा बढ़ जायेगे.
आप अपने अकाउंट को पब्लिक करना चाहते है तो आपको अपने Instagram अकाउंट को ओपन करना है बादमे आपको सेटिंग में जाना है यहाँ आपको Private account का विकल्प दिखाई देगा आपको इसे disable कर देना है बादमे आपका अकाउंट पब्लिक हो जायेगा और लोग आपके पोस्ट को आसानी से देख पायेगे.
पोपुलर लोगो को फॉलो करें
आपको Instagram पर पोपुलर होने के लिए अपने Niche से रिलेटेड लोगो को फॉलो करना जरूरी है व जब भी वो ऑनलाइन आते है तो आपको उन्हें ज्वाइन करना होगा एवं आपको उनकी पोस्ट पर Like और अच्छे अच्छे कमेंट भी करने चाहिए इससे लोग आपके अकाउंट तक आसानी से पहुच पायेगे ज्यादतर लोग Instagram पर पोपुलर होने के लिए इस तरीके को फॉलो करते है.
Attractive कमेंट करें
आपको Instagram पर पोपुलर होने के लिए दुसरे लोगो को कमेंट करने भी जरूरी है इससे अलग अलग तरह के लोगो के पास आपका कमेंट पहुच जाता है और वो आपके कमेंट को देखकर आपके अकाउंट पर भी आ सकते है और आपको फॉलो भी कर सकते है इसके लिए आपको Attractive कमेंट लिखने होगे आपके कमेंट जितने ज्यादा Attractive होगे आपके Follower बढ़ने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होगी.
आप उन लोगो को अधिक कमेंट करे जिनके Follower ज्यादा है और उनकी पोस्ट पर like और कमेंट बहुत ही ज्यादा आते हो एवं कोई व्यक्ति लेटेस्ट पोस्ट पब्लिश करता है तो उसकी पोस्ट पर सबसे पहले कमेंट करने की कोशिश करे इससे आपके पोपुलर होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है.
रेगुलर पोस्ट डाले
आपको Instagram पर पोपुलर होना है तो इसके लिए आपको प्रतिदिन रेगुलर पोस्ट करनी जरुरी है कई लोग ऐसे होते है जो एक दिन तो 5 – 6 पोस्ट कर देते है पर बादमे 2 -3 दिन तक पोस्ट नही करते यह एक बहुत ही बुरी आदत है आप चाहे तो 1 ही पोस्ट करे पर प्रतिदिन लगातार पोस्ट करे आप हर दिन 1 पोस्ट भी करेगे तो आपकी पोस्ट बहुत ही जल्दी वायरल होने लग जाएगी एवं कई लोगो की इस तरह से पोस्ट वायरल हो चुकी है आपको यह रूटीन कभी भी छोडनी नही चाहिए आप अगर रेगुलर पोस्ट करेगे तो निश्चित तौर पर आप Instagram पर पोपुलर हो जायेगे.
एक ही समय में पोस्ट करें
आप कोई भी पोस्ट करते है तो उसका समय भी आपको निश्चित रखना होगा की आप प्रतिदिन सुबह पोस्ट करेगे या दोपहर में पोस्ट करेगे या शाम को पोस्ट करेगे इस तरह से आपको एक ही समय में पोस्ट करनी चाहिए इससे यह फायदा होगा की यूजर को पता चल जायेगा की आपके अकाउंट पर कितने बजे पोस्ट पब्लिश होती है उस वक्त सभी यूजर आपके अकाउंट को चेक करेगे और आपकी नयी पोस्ट को देखेगे.
इस तरह से एक साथ बहुत सारे व्यू आपकी पोस्ट पर आ जायेगे एवं इसके कारण आपकी पोस्ट भी बहुत ही तेजी से वायरल होने लग जाएगी यह काफी अच्छा तरीका होता है किसी भी अकाउंट को कम समय में पोपुलर करने के लिए.
HD में फोटो पब्लिश करे
आप कोई भी फोटो बनाते है तो आपको वो फोटो HD क्वालिटी में बनानी चाहिए इस तरह की पोस्ट को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है कई बार लोग मनचाही क्वालिटी में पोस्ट पब्लिश कर देते है व फोटो की क्वालिटी ख़राब होने के कारण लोग उसे सही तरह से समझ नहीं पाते और उस पोस्ट लोग लोग देखना पसंद नहीं करते ऐसे में आपको यह बात ध्यान रखनी चाहिए की आप जो भी पोस्ट पब्लिश करते है वो HD में होनी चाहिए ताकि लोग उसे ज्यादा से ज्यादा पसंद करे.
पोस्ट में Attractive Caption likhe
आप कोई भी पोस्ट लिखते है तो इसमें आपको Caption लिखना बेहद ही जरुरी है इससे लोग आपकी पोस्ट को पढना पसंद करते है और लोगो को पोस्ट समझने में भी आसानी होती है इसके साथ ही आपको एक बात ध्यान रखनी होगी की आपका Caption हमेशा Attractive होना चाहिए तभी लोग आपके पोस्ट पर ज्यादा रूचि दिखायेगे और लोग आपकी पोस्ट को पढना पसंद करेगे.
फोटो एडिटिंग सीखे
आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए की आपको Instagram पर पोपुलर होने के लिए फोटो एडिटिंग सीखनी भी बेहद ही आवश्यक है आप जितनी अच्छी फोटो एडिटिंग सीखेगे उतना ही ज्यादा लोग आपके फोटो को देखना पसंद करेगे इसलिए आपको फोटो एडिटिंग भी सीखनी बेहद ही जरुरी है आप अच्छे से पोस्ट को एडिट करने के बाद ही उसे अपने अकाउंट में पब्लिश करना चाहिए इससे आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करेगे और उसे Like करेंगे.
Instagram स्टोरी लगाये
आपको अपने Instagram अकाउंट में हर दिन कोई न कोई नए नए स्टोरी भी जरुर लगानी चाहिए क्युकी हर व्यक्ति आपके अकाउंट पर आने के बाद उस अकाउंट पर लगी स्टोरी की जरुर देखता है की आपने हाल में क्या पोस्ट किया है ऐसे में आप हर दिन अपने पोस्ट पर अच्छी अच्छी स्टोरी लगायेगे तो लोग आपकी स्टोरी को देखने के लिए प्रतिदिन आपके अकाउंट को देखेगे और स्टोरी के साथ आपके पोस्ट को भी देखेगे इससे आपकी पोस्ट जल्दी वायरल हो सकती है.
लाइव आये
आपको Instagram में लाइव आने का भी विकल्प दिया जाता है जिसकी मदद से आप Instagram पर कभी भी लाइव आ सकते है अगर आप Instagram पर लाइव आते है तो इसके आपको कई अलग अलग फायदे होते है व ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ पाते है इसके साथ ही आप कोई मैसेज देंना चाहे तो भी अपने यूजर को दे सकते है इस कारण से आपको अपने Instagram अकाउंट में कभी कभी लाइव भी जरुर आना चाहिए.
दोस्तों को Mention करें
आपको Instagram पर पोपुलर होना है तो इसके लिए आपको अपने दोस्तों को पोस्ट में Mention करना भी बेहद ही जरुरी है अगर आप अपने अकाउंट में अपने दोस्तों को Mention करेगे तो इससे लोग आपकी पोस्ट को आसानी से देख पायेगे और आपकी पोस्ट को आसानी से लाइक भी कर पायेगे इससे आपके लाइक तेजी से बढ़ेगे और आपकी पोस्ट जल्दी ही वायरल होने भी लग जाएगी.
ऑडियंस के साथ Friendly रहिये
आपको Instagram या किसी भी दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोपुलर होना है तो इसके लिए आपको अपनी ऑडियंस के साथ Friendly रहना बेहद ही जरूरी है व लोग आपको पसंद भी करने चाहिए अगर आप ऑडियंस के साथ Friendly रहेगे तो इससे लोग आपको पसंद करने लगेगे और आपकी पोस्ट को देखना भी पसंद करेगे इससे आपको रेगुलर view मिलते रहेगे और लोगो के बिच आपकी एक अलग पहचान बन जाएगी इसलिए आपको हमेशा Friendly रहने की कोशिश करनी चाहिए.
Unique कंटेंट बनाये
Instagram पर कई लोग एक ही टॉपिक के ऊपर कई तरह के कंटेंट बना लेते है इस कारण से लोग उन्हें देखना पसंद नहीं करते अगर आपको Instagram पर पोपुलर होना है तो आपको यह बात ध्यान में रखनी बेहद ही जरुरी है की आपको हमेशा एक Unique कंटेंट बनाना चाहिए जिससे की लोगो को कुछ नया देखने के लिए मिले और लोग उसे ज्यादा ज्यादा देखना पसंद करे ऐसे में आपके पोपुलर होने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते है.
Instagram FAQ
Instagram पर पोपुलर कैसे होते है?
Instagram पर पोपुलर होने के कई अलग अलग तरीके है जिसके बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में विस्तृत रूप से जानकारी दी है इन तरीको को अपनाकर आप आसानी से Instagram पर पोपुलर हो सकते है.
Instagram पर सबसे ज्यादा पोपुलर कौन है?
अगर Instagram पर सबसे पोपुलर व्यक्ति की बात करे तो हाल में सबसे ज्यादा पोपुलर Cristiano Ronaldo है जिन्हें Instagram पर 445M Follower है एवं भारत के सबसे पोपुलर व्यक्ति की बात करे तो वो विराट कोहली है जिनके 197M Follower है.
Instagram से पैसे कब मिलते है?
जब आप Instagram पर पोपुलर हो जाते है तो इसके बाद आप किसी प्रोडक्ट का पेड प्रोमोशन कर सकते है इसके लिए आपको काफी अच्छा पैसा दिया जाता है इसके साथ ही आप affiliate marketing करके भी अपने Instagram अकाउंट से पैसे कमा सकते है.
Instagram में पोपुलर कितने समय में होते है?
इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्युकी कई लोग Instagram पर रातो रात पोपुलर हो जाते है तो कई लोगो को पोपुलर होने में काफी ज्यादा समय लग जाता है यह सब आपकी मेहनत और आपके कंटेंट के ऊपर निर्भर करता है की आप कितने समय में पोपुलर हो सकते है.
Instagram पर पोपुलर होने के बाद क्या करें?
आप जब Instagram पर पोपुलर हो जाते है तो इसके बाद आपको अपने कंटेंट में बदलाव नही करना चाहिए आप जो कंटेंट बना रहे है उसी से रिलेटेड कंटेंट बनाते रहे इसके साथ ही अपने Follower के साथ अच्छा रिश्ता बनाकर रखे एवं पोपुलर होने के बाद आप पैसे कमाना चाहते तो किसी प्रोडक्ट का पेड प्रमोशन कर सकते है या affiliate marketing भी कर सकते है और इसके द्वारा पैसे कमा सकते है.
- Instagram Followers कैसे बढाये हर दिन 1000 Follower बढ़ाये
- Instagram Account को Permanently Delete कैसे करें
- Instagram Reels Video कैसे बनाये बहुत ही आसान तरीके से
- Instagram Story Download कैसे करे बहुत ही आसान तरीके से
- TOP 100+ Best Instagram Name जो की सबसे अलग है
इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram Par Popular Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी अलगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.