नमस्कार मित्रो आज हम आपको Instagram Ka Password Kaise Pata Kare इसके बारे में बताने वाले है अगर आप Instagram का इस्तमाल करते है तो आपको पता होगा की इसके Password आपके लिए कितने जरुरी होते है एवं आप जब भी अपने अकाउंट में लॉग इन करना चाहे तब आपको Password की जरुरत पडती है ऐसे में आपको Instagram के Password पता होना बेहद ही आवश्यक है.
कई बार लोग अपने Instagram अकाउंट को बनाने के बाद उसके Password को भूल जाते है यह समस्या अधिकांश Instagram यूजर के साथ होती है अगर आप भी अपने Instagram के Password को भूल जाते है तो उन्हें बेहद ही आसानी से पता कर सकते है इसके बारे में जानने के लिए आप Instagram Ka Password Kaise Pata Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Instagram से पैसे कैसे कमाए बहुत ही आसान से तरीके से
- Instagram पर Private Account के फोटो वीडियो कैसे देखे
- Instagram Ads क्या हैं और Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Instagram Account Private कैसे करें बहुत ही आसान तरीके से
- Instagram Reels क्या है व कैसे इस्तमाल करे पूरी जानकारी
Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
Instagram सोशल मीडिया का बेहद ही लोकप्रिय प्लेटफार्म है ऐसे में हर कोई व्यक्ति इसका इस्तमाल करना पसंद करते है इसमें आप अपने नए नए मित्र बना सकते है एवं अपने फोटो विडियो अपलोड कर सकते है व आप अगर रिल्स बनाना चाहते है तो Instagram ने एक नया फीचर लांच किया है जिसमे कोई भी यूजर अपनी रिल्स बनाकर शेयर कर सकता है इससे आपको कम समय में Instagram पर काफी ज्यादा Follower मिल सकते है.
Instagram को इसके फीचर के कारण पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है एवं यह दुनिया का सबसे पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म माना जाता है आप Instagram अकाउंट बनाते है तो उस वक्त आपको एक Password डालने के लिए कहा जाता है उस Password का इस्तमाल आप भविष्य में अपने अकाउंट को लॉग इन करने के लिए कर सकते है अगर आप किसी कारण से अपने Password भूल जाते है तो हमारे इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने Instagram Password को पता कर पायेगे.
- सबसे पहले आपको अपने Mobile में क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है इसके बाद आपको Instagram की वेबसाइट पर विजिट करना है.
- अब आपके सामने लॉग इन का पेज ओपन होगा उसमे आपको Forgot Password? का एक विकल्प दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक करें.
- अब आपको यूजरनाम, मोबाइल नंबर या ईमेल अकाउंट डालने के लिए कहा जायेगा वो डाले और send Login Link के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल अकाउंट पर एक Massage प्राप्त होगा उसमे आपको Password Reset करने का लिंक दिखेगा आप उसके ऊपर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर redirect हो जायेगे उसमे आपको नए Password सेट करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपनी पसंद के नए Password डाल दे.
- उसके बाद आपको Reset Password का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
इस तरह से आप बेहद ही आसानी से अपने Instagram के Password को पता कर सकते है व जब आप अपने Instagram के Password को बदल देते है तो इसके बाद आप जब भी लॉग इन करना चाहे तब आपको इसमें अपने नए Password डालने है व इसकी मदद से आप अपने अच्कोउट में लॉग इन हो जायेगे.
Instagram पर बिना Password लॉग इन कैसे करें
कई बार ऐसा होता है जिसमे हम Instagram के Password याद नही रख पाते है तो ऐसे में आप चाहे तो बिना Password के भी Instagram में लॉग इन हो सकते है इसके लिए आपको किसी भी Password आदि की जरुरत नही पडती आप बिना किसी Password के Instagram अकाउंट लॉग इन करने के लिए यह तरीका अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर Instagram एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना है.
- अब आपको इसे ओपन करना है और इसमें forget Password के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपको इसमें अपने Mobile नंबर डालने है जिस मोबाइल नंबर पर आपका Instagram अकाउंट बना हुआ है.
- अब आपको इसमें Sent OTP का विकल्प दिखेगा उसके ऊपर क्लिक कर दे.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आप यहाँ पर दर्ज कर ले.
- जैसे ही आप OTP डालेगे तो आपका Instagram अकाउंट आपके फोन में ओपन हो जायेगा.
इस तरह से से आप बिना Password के भी अपने Instagram अकाउंट को बहुत ही आसानी से लॉग इन कर सकते है यह फीचर केवल Instagram एप्लीकेशन में ही काम करता है इसलिए आप Instagram एप्लीकेशन में ही बिना Password के Instagram अकाउंट ओपन कर पायेगे एवं ब्राउज़र में आप कभी भी इस प्रोसेस को फॉलो न करें उसमे आपको Password Reset करने का फीचर मिलेगा.
Instagram पर अकाउंट कैसे बनाये
अगर आपने कभी भी Instagram का इस्तमाल नही किया है और आप पहली बार Instagram का इस्तमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram अकाउंट बनाना होता है आप बिलकुल फ्री में अपना Instagram अकाउंट बना सकते है इसके लिए आपको कुछ बेहद ही आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको इसमें Instagram की वेबसाइट पर विजिट करना है.
- अब आपको इसमें Don’t have an account? Sign up का विकल्प मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे.
- अब आपको मोबाइल नंबर, पूरा नाम, Password आदि डालने के लिए कहा जायेगा वो सभी डाल दे.
- अंत में आपको Sign up का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
इस तरह से आपका Instagram अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा व इसके बाद आप इसमें जो भी profile पिक्चर रखना चाहते है वो रख ले और अपने अकाउंट में जो BIO डालना चाहते है वो सब डालकर अपने अकाउंट को थोडा customize कर सकते है इसके बाद आप Instagram का इस्तमाल कर पायेगे और आप इसके द्वारा फोटो विडियो एवं रिल्स शेयर कर पायेगे.
Instagram Application इनस्टॉल कैसे करें
आपको ब्राउज़र में Instagram इस्तमाल करने में थोड़ी परेशानी हो सकती है ऐसे में आप चाहे तो इसका एप्लीकेशन इस्तमाल कर सकते है इसका एप्लीकेशन बेहद ही स्मूथ काम करता है एवं इसमें Instagram चलाना बेहद ही आसान और बेहद ही रोमांचक हो जाता है अगर आप अपने फोन में Instagram इनस्टॉल करना चाहते है तो इसके लिए आप यह प्रोसेस अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Play Store ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको इसमें सर्च के विकल्प पर क्लिक करके Instagram लिखकर सर्च करना है.
- अब आपको सबसे पहला जो एप्लीकेशन दिखाई देता है आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको Install का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपके फोन में Instagram इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा.
इस तरह से आप बेहद ही आसानी से अपने Mobile में Instagram एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन ओपन कर लेना है और इसमें अपने यूजरनाम Password डालकर लॉग इन कर लेना है बादमे आप बहुत ही आसानी से अपने Mobile में अपने Instagram अकाउंट को इस्तमाल कर पायेगे.
Instagram Account Private कैसे करें
कई लोग होते है जो चाहते है की उनके फोटो विडियो कोई अनजान व्यक्ति न देख पाए तो इसके लिए आप अपने अकाउंट को private कर सकते है अगर आपको अपने अकाउंट को private करना है तो यह बेहद ही आसान काम है हम आपको इसके लिए जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपनाकर आसानी से अपने फोन में Instagram अकाउंट को private कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने Mobile में Instagram एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है.
- अब आपको इसमें अपने यूजरनाम और Password को डालकर लॉग इन कर लेना है.
- इसके बाद आपको profile का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- इसके बादमे आपको 3 लाइन वाला आइकॉन दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक कर दे.
- अब आपको Setting का विकल्प मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक करे.
- अब आपको Privacy का विकल्प दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक करे.
- अब आपको Account Privacy का विकल्प मिलेगा आप उसपर क्लिक करें.
- अब आपको private account का विकल्प दिखाई देगा आपको उसे Enable कर देना है.
इस तरह से आप अपने Instagram अकाउंट को बेहद ही आसानी से private भी कर सकते है जब आप अपने अकाउंट को private कर देगे तो इसके बाद आपके अकाउंट के फोटो, विडियो, रिल्स, follower आदि को कोई दूसरा व्यक्ति नही देख पायेगा व कोई भी फालतू व्यक्ति आपके अकाउंट पर Like, Comment और Massage आदि भी नही कर पायेगा यह फीचर प्राइवेसी के लिए बेहद ही अच्छा है.
Instagram Password FAQ
में अपने Instagram Password को कैसे बदलू?
आप अपने Instagram के Password को आसानी से बदल सकते है इसके लिए आपको लॉग इन वाले पेज पर जाना है इसके बाद आपको forget Password पर क्लिक करना है बादमे आप उसमे अपने यूजरनाम या मोबाइल नंबर डाले और send link पर क्लिक करे अब आपके Mobile पर एक मैसेज मिलेगा इसमें Password Reset करने की लिंक दिखेगी उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने Password को change कर सकते है.
Instagram अकाउंट के Password कब बदलने चाहिए?
आप अगर आपने Instagram के Password भूल जाते है तो इस स्थिति में आपको अपने Instagram के Password बदल देने चाहिए ताकि आपको बादमे कभी भी अपना Instagram अकाउंट ओपन करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
Instagram अकाउंट के Password बदलने के फायदे?
आप अपने Instagram के Password को बदलते है तो इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है की Password बदलने के बाद आपका अकाउंट पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाता है और Password बदलने के बाद आप अपने अकाउंट को नए Password के साथ आसानी से लॉग इन भी कर पायेगे एवं किसी व्यक्ति को आपका पुराना Password याद होगा तो वो उस Password का इस्तमाल करके आपके अकाउंट तक नहीं पहुच पायेगा.
Instagram अकाउंट बिना Password कैसे खोले?
अगर आप बिना Password के अपने Instagram अकाउंट को ओपन करना चाहते है तो इसकी पुरी प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल में बतायी है उस तरीके को अपनाकर आप बिना किसी Password का इस्तमाल किये अपने Instagram अकाउंट को ओपन कर पायेगे.
मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करें?
अपने अपने mobile नंबर से अपनी Instagram आईडी बने है और आप अपनी आईडी भूल गये है तो ऐसे में आप अपने Mobile नंबर से भी अपनी आईडी पता कर सकते है इसके लिए आपको लॉग इन में जाकर Mobile नंबर और Password डालकर लॉग इन कर लेना है इसके बाद आपके सामने आपकी Instagram आईडी ओपन हो जाएगी इसमें आप अपनी आईडी देख पायेगे.
पासवर्ड कितने अंक का होता है?
पासवर्ड कितने अंको का होता है इसकी कोई सीमा नहीं होती आप अपने अकाउंट में कितने भी अंक पासवर्ड के रूप में सेट कर सकते है आप जितने ज्यादा अंक पासवर्ड में सेट करेगे वो पासवर्ड उतना ही स्ट्रोंग होगा और आपके अकाउंट की सिक्यूरिटी उतनी ही ज्याददा बेहतर होगी इसलिए आपको हमेशा 6 या इससे ज्यादा शब्दों के Password सेट करने चाहिए एवं इसमें आप छोटे लेटर, बड़े लेटर, और स्पेशल केरेक्टर आदि भी डाले ताकि आपके अकाउंट की सिक्यूरिटी बेहतर हो सके.
Instagram Password कैसे देखे?
आपने अगर गूगल क्रोम में अपने Instagram अकाउंट को लॉग इन किया है तो आपको गूगल क्रोम एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेना है इसके बाद आपको इसमें सेटिंग में जाना है बादमे आप इसमें Password वाले विकल्प पर क्लिक करे अब आपको Password की लिस्ट दिखाई देगी इसमें आपको Instagram वाले विकल्प में जाना है वहां आपको आपके Instagram अकाउंट का Password दिखाई देगा आप वहां से अपने Instagram अकाउंट के Password को चेक कर सकते है.
- Instagram Followers कैसे बढाये हर दिन 1000 Follower बढ़ाये
- Instagram Account को Permanently Delete कैसे करें
- TOP 100+ Best Instagram Name जो की सबसे अलग है
- Instagram Reels Video कैसे बनाये बहुत ही आसान तरीके से
- Instagram Story Download कैसे करे बहुत ही आसान तरीके से
इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram Ka Password Kaise Pata Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.