इस आर्टिकल में हम आपको IFSC Code कैसे देखे इसके बारे में बता रहे है कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती की हम अपने बैंक का IFSC Code देखने के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है जिससे की आप एक क्लिक में किसी बैंक के आईएफएससी की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

IFSC Code kaise pata kare

हमे किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजने के लिए आईएफएससी कोड की जरुरत होती है इसके द्वारा ही आप किसी के भी बैंक में पैसे भेज सकते है व सभी बैंक के अलग अलग IFSC Code होते है जिसके कारण आपको इसके बारे में पता होना बहुत ही जरुरी है क्युकी इससे आपको कई अलग अलग प्रकार के फायदे हो सकते है इन सभी के बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले है.

IFSC Code क्या हैं

Code Full Form – Indian Financial System Code होता है ये 11 अंको का एक कोड होता है जो की सभी बैंक की ब्रांच को अलग अलग दिया जाता है इससे यह पता चल जाता है की आपका खाता किस बैंक में है व किस शहर और ब्रांच में आपका बैंक अकाउंट है.

अगर आप बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किसी को भी पैसे  भेजना चाहते है तो आपके पास यह IFSC  होना अनिवार्य है तभी आप  किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे.

IFSC Code कैसे पता करें

आप कई अलग अलग तरीके से बैंक के IFSC कोड पता कर सकते है इसके लिए आप बैंक से संपर्क कर के या application के माध्यम से या website के माध्यम से भी अपने IFSC कोड के बारे में  पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

वेबसाइट द्वारा आप अपने बैंक के IFSC कोड  देखना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारी बताई गयी  प्रोसेस को फॉलो करना है जिसके बारे में हम आपको बता  रहे है.

  • सबसे पहले आप ifsccode.in वेबसाइट पर  विजिट करें.
  • अब आपके सामने इसका  होमपेज खुलेगा.
  • अब आपको इसमें bank का नाम भरना है जिसका IFSC आप देखना  चाहते है.
  • अब आपको State का चयन करना है जिस राज्य में आपकी बैंक है उसको चुने.
  • अब आपको अपने जिले का चयन करना है जिस जिले में आपकी  बैंक है उस District को चुने.
  • अब आपकी Branch कहा है आपको उसको चुनना है.

bank ifsc code search

  • अब आपको उस बैंक का IFSC कोड देगा  उसका इस्तमाल कर के आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर आदि कर सकते है.

bank ifsc code number

IFSC code देखने के लिए ये एक  बहुत ही अच्छा और आसान तरीका होता है जिससे की आप बहुत आसानी से किसी भी बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

App द्वारा IFSC कोड कैसे देखे

अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तमाल करते है तो ये जानकर आपको ख़ुशी होगी की अब आप ऑनलाइन app के माध्यम से भी किसी भी बैंक के  IFSC कोड पता कर सकते है इसके लिए आपको ये प्रोसेस फॉलो करना है.

  • सबसे पहले आपको अपने play store में जाना है वहां जाकर आप  IFSC BANK CODES नाम के app को search करे.
  • अब आपको इस app को install कर लेना है.
  • अब आप इस app को open करें.
  • अब इसमें आप अपने बैंक को चुने.
  • अब इसमें आप अपने राज्य का नाम डाले.
  • अब इसमें अपने जिले का नाम डालना है.
  • अब आपको ब्रांच का चुनाव करना है.

अब आपको इस app में उस ब्रांच के आईएफएससी कोड के बारे में जानकारी दिखाई देगी इस प्रकार  से आप app की मदद से भी आईएफएससी कोड देख सकते है.

IFSC  कोड से ब्रांच कैसे पता करें

अगर आपके पास किसी बैंक का IFSC कोड है और आपको पता नहीं है की वो कोड किस बैंक है तो बहुत ही आसानी से आप इसका पता लगा सकते है इसके लिए  आपको कुछ आसान से  तरीके को फॉलो करना होता है जिसके बाद आपको उस IFSC कोड की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में google open कर लेना है.
  • अब search में आपको वो IFSC कोड डालने है जिसके ब्रांच का नाम आप देखना चाहते है.
  • अब आपको search पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने कई रिजल्ट दिखाई देंगे उसमे आपको IFSC  कोड के साथ उस  ब्रांच का नाम भी दिखाई देगा.

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी IFSC  के माध्यम से उसकी ब्रांच के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको IFSC code कैसे पता करें इसके  बारे में जानकारी दी है इससे आप किसी भी बैंक या ब्रांच के IFSC बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी पसंद आयी होगी  अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेंट का सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें