नमस्कार मित्रो आज हम आपको Idea Net Balance Check कैसे करें इसके बारे में बता रहे है अगर आप आईडिया यूजर है और आप इंटरनेट का इस्तमाल करते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है क्युकी इसमें हम आपको आईडिया में इंटरनेट बैलेंस देखने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिससे की आप बहुत ही आसानी से अपने सिम का नेट बैलेंस देख पाएंगे.

idea net balance check

अक्सर कई लोगो को आईडिया में इंटरनेट देखने के बारे में पता नहीं होता इस कारण से लोगो को पता नहीं चल पाता की उनके फोन में कितना इंटरनेट है और  इंटरनेट कितने कितने समय तक वैध है तो इसके बारे में पूरी जानकारी आज हम आपको बता रहे है ताकि आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में Idea Net Balance Check कर सकते है और इससे जुडी अन्य कई प्रकार की जानकारी भी  प्राप्त कर सकते है.

Idea Net Balance Check कैसे करें

आप कई अलग अलग तरीको से अपने फोन में इंटरनेट चेक कर सकते है हम आपको कुछ तरीको के बारे में बता रहे है जिससे की आप आसानी से अपने फोन में इंटरनेट चेक कर पाएंगे व हम आपको ऑनलाइन इंटरनेट चेक करने और USSD के माध्यम से अपने आईडिया सिम के इंटरनेट को चेक करने के बारे में जानकारी दे रहे है  आईडिया में इंटरनेट बैलेंस देखने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को ध्यान से देखे ताकि आप इस तरीको को फॉलो कर के अपने आईडिया सिम का इंटरनेट बैलेंस देख सके.

Idea Main Balance Check USSD

अगर आप अपने आईडिया सिम का main balance देखना चाहते है तो इसके लिए आप इस USSD Code का इस्तमाल कर सकते है जो की  निम्न प्रकार से है.

  • *123#
  • *121#
  • *130#
  • *212#

SMS Balance Check USSD

अक्सर कई लोगो को पता नहीं होता की वो अपने आईडिया सिम में sms balance कैसे देख सकते है तो हम आपको जो USSD बता रहे है उससे आप आईडिया में SMS बैलेंस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

  • *161*1#
  • *451#

Idea Net Balance Check USSD

बहुत से लोगो को अपने सिम में नेट बैलेंस देखना होता है पर लोगो को इसके USSD के बारे में पता न होने के कारण लोग अपने सिम में नेट बैलेंस की जानकारी  प्राप्त नहीं कर पाते पर अब हम आपको जो ussd बता रहे है उससे आप अपने आईडिया सिम में बहुत ही आसानी से नेट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे नेट बैलेंस देखे के लिए आप इन कोड का  इस्तमाल करें.

  • *191#
  • *125#
  • *121*411#
  • *131*3#
  • *121*4#
  • *125*5#

आईडिया नंबर कैसे  पता करें

अगर आपको अपने आईडिया सिम के नंबर पता नहीं है तो ऐसे में आईडिया कंपनी ने एक USSD code जारी किये है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी आईडिया सिम के नंबर प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको हमारे बताये गए नंबर का इस्तमाल करना है जो की निम्न प्रकार से है *121# और *131*1# ये नंबर डायल कर के आप अपने आईडिया के नंबर पता कर सकते है.

Idea Internet Data Loan लेना

अगर आपके आईडिया सिम का नेट ख़त्म हो जाता है या बैलेंस ख़त्म हो जाता है तो ऐसे में आप आईडिया कंपनी से लोन भी ले सकते है पर यह बैलेंस सिमित समय के लिए होता है जिसके कारण आप एमरजेंसी में इसका इस्तमाल कर सकते है Internet Loan के लिए आप अपने फोन से 56000 डायल कर सकते है व अगर आप voice call के लिए लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आप 56056 नंबर पर डायल कर सकते है इसमें आपको तत्काल कंपनी से लोन मिल जाता है व आप इंटरनेट का इस्तमाल कर पाएंगे व कॉल भी कर पाएंगे.

VI App से Idea Net Balance C heck करना

अगर आप चाहे तो अपने मोबाइल में app डाउनलोड कर के भी अपने आईडिया का बैलेंस देख सकते है इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आपको उसे फॉलो करना है उसके बाद आप अपने फोन में डाटा बैलेंस देख पाएंगे व इसके साथ ही अन्य कई प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में play store से VI app को डाउनलोड कर के install कर लेना है.
  • अब आप इस app को अपने फोन में खोले व इसके बाद आप इसमें लॉगिन कर ले व अगर आपका इसमें अकाउंट नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर डालकर उसमे OTP दर्ज कर ले अपना अकाउंट बना सकते है.
  • जैसे ही आप इसमें लॉगिन कर लेते है तो इसके बाद आपको app में आपके इंटरनेट बैलेंस और main balance आदि से जुडी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

इस प्रकार से आप अपने आईडिया सिम में बहुत ही आसानी से इंटरनेट बैलेंस देख सकते है और आप इस तरीके से बहुत ही आसानी से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसमें आप वौइस् डाटा, इंटरनेट डाटा, नेट बैलेंस, नए ऑफर, रिचार्ज प्लान आदि से जुडी सभी तरह की जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर पाएंगे.

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Idea Net Balance Check कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है व इस तरीके से आप अपने आईडिया सिम में बहुत ही आसानी से इंटरनेट और वौइस् डाटा की जानकारी प्राप्त कर सकते है अगर आपको हमारी बताई जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व  इससे सम्बंधित आप किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें