नमस्कार मित्रो आज हम आपको आईडिया कस्टमर केयर से बात करने के लिए नंबर कौनसे है इसके बारे में आपको बताने वाले है अगर आप आईडिया कस्टमर केयर से बात करना चाहते है तो इसके लिए आपको इनके हेल्पलाइन नंबर के बारे में पता होना आवश्यक है अगर आप आईडिया हेल्पलाइन नंबर जानना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
अक्सर हमे अलग अलग कारणों सिम कंपनी के कस्टमर केयर से बात करनी होती है लेकिन इनके हेल्पलाइन नंबर पता न होने की स्थिति में हम उनसे बात नहीं कर पाते अगर आप आईडिया यूजर है और आपको अपने आईडिया कस्टमर केयर से बात करनी है तो ऐसे में आपको आईडिया के हेल्पलाइन नंबर के बारे में पता होना आवश्यक है अगर आपको इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप आईडिया कस्टमर केयर से बात करने के लिए नंबर कौनसे है यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- idea किस देश की कंपनी है व आइडिया के मालिक कौन है
- idea में Caller Tune कैसे Set करें बिल्कुल फ्री में { Lifetime के लिए }
- Vodafone, Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details कैसे देखे
- Small Business Idea in Hindi : कम खर्च में शुरू करें ये बिजनेस
- Online Business idea : ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे
आईडिया कस्टमर केयर से बात करने के लिए नंबर
अगर आपको आईडिया कस्टमर केयर से बात करनी है और किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आप आईडिया कस्टमर केयर के नंबर 121 पर कॉल कर सकते है यहाँ पर आपको आईडिया कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प मिल जायेगा एवं यह एक टोल फ्री नंबर है अगर आप इस नंबर पर कस्टमर केयर से बात करते है तो आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना पड़ता.
121 नंबर पर कॉल करके आप कस्टमर केयर से किसी भी प्रकार के रिचार्ज या ऑफर से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही आप इस नंबर पर कॉल करके किसी भी प्रकार की परेशानी का समाधान भी प्राप्त कर सकते है यह हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप किसी भी प्रकार के रिचार्ज ऑफर से जुडी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है.
आईडिया कस्टमर केयर शिकायत नंबर
अगर आपको आईडिया से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या है या आप किसी भी प्रकार की शिकायत करना चाह्ते है तो इसके लिए आप 198 पर कॉल कर सकते है इस नंबर पर आप किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कर सकते है एवं आईडिया से जुडी समस्या का समाधार प्राप्त कर सकते है ध्यान रखे की यह एक टोल फ्री नंबर है अगर आप इस नंबर पर कॉल करते है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता.
लगभग हर एक सिम प्रोवाइडर कंपनी की शिकायत 198 ही होते है अगर आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड इस्तमाल करते है और उसमे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप 198 पर कॉल करके किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवा सकते है यह नंबर मुख्यत शिकायत दर्ज करने के लिए ही जारी किये गये है.
आईडिया कस्टमर केयर के WhatsApp नंबर
आईडिया कंपनी के द्वारा एक WhatsApp नंबर भी जारी किया गया है जिसके ऊपर आप आईडिया से जुडी कई प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में 9654297000 नंबर सेव कर लेने है इसके बाद आपको अपने फोन में WhatsApp ओपन करना है वहां पर आपको इस नंबर पर WhatsApp अकाउंट दिखाई देगा आपको उसमें Hi लिखकर सेंड करना है इसके बाद सभी प्रकार के ऑफर और रिचार्ज की जानकारी आपके सामने ओपन हो जाएगी.
अक्सर ज्यादातर लोग अपने फोन में किसी भी प्रकार की जानकारी प्रपात करने के लिए इसी WhatsApp नंबर का इस्तमाल करते है इसमें आपको काफी कुछ जानकारी बिना कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल किये प्राप्त हो जाती है इसके लिए आपके फ़ोन में WhatsApp होना आवश्यक है तभी आप आईडिया के WhatsApp सपोर्ट नंबर का उपयोगी कर पायेगे.
आईडिया हेल्पलाइन नंबर कौनसे है
अगर आप आईडिया यूजर है और आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या आपको आईडिया से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आप 9887012345 नंबर पर कॉल कर सकते है यह नंबर आप आईडिया से जुडी जानकारी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस्तमाल कर सकते है एवं आप एक बात ध्यान में रखे की इस नंबर पर कॉल करने पर आपको प्रति 3 मिनिट के 50 पैसे शुल्क देना होता है यह टोल फ्री नंबर नही है.
कस्टरमर केयर से बात कैसे करे
आपको पता होगा की हर एक राज्य में कस्टमर केयर के नंबर अलग अलग जारी किये गये है आप जिस राज्य से है उस राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ही आप अपनी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है इसके लिए हम आपको सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर बता रहे है जिसके बारे में आपको ध्यान रखना चहिये यह हेल्पलाइन नंबर निम्न प्रकार से है.
राज्य | हेल्पलाइन नंबर |
---|---|
उत्तर प्रदेश (W) | +918941000198 |
उत्तर प्रदेश (E) | +918576000198 |
नेसा | +9190890 00198 |
वेस्ट बंगाल | +919093100198 |
तमिलनाडु | +919092000198 |
राजस्थान | +919092000198 |
पंजाब | +919781500198 |
ओड़िशा | +919090000198 |
मुंबई | +919702000198 |
महाराष्ट्र एवं गोवा | +919822000198 |
कोलकाता | +919826000198 |
केरल | +919947000198 |
कर्नाटक | +919844000198 |
जम्मू & कश्मीर | +919086046198 |
हिमाचल प्रदेश | +919086046198 |
हरियाणा | +918684000198 |
दिल्ली एवं NCR | +918744000198 |
बिहार एवं झारखण्ड | +919708000198 |
असम | +919085000198 |
आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना | +919848009198 |
हमने आपको सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर दिए है अगर आपको आईडिया से जुडी किसी भी प्रकार की परेशानी है तो आप उस राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बेहद ही आसानी से आईडिया से जुडी किसी भी प्रकार की परेशानी का समाधान कर सकते है.
आईडिया हेल्पलाइन ईमेल एड्रेस
अगर आप चाहे तो आईडिया से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ईमेल पर भी कस्टमर केयर से बात कर सकते है एवं कस्टमर केयर अधिकारी को अपनी समस्या बता सकते है इसके लिए आपको इसकी ईमेल पता होनी आवश्यक है, आईडिया कस्टमर केयर का ईमेल एड्रेस customercare @vodafoneidea.com है आप चाहे तो इस ईमेल पर किसी भी प्रकार की समस्या लिखकर भेज सकते है इसके बाद जल्दी ही आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा.
आईडिया की वेबसाइट पर विजिट करें
अगर आपको आईडिया से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करनी है या आप किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहते है तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है इसके लिए आपको गूगल पर जाकर myvi लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपके सामने सबसे पहली वेबसाइट वोडाफोन आईडिया की दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको आईडिया से जुडी पूरी जानकारी इसमें देखने के लिए मिल जाती है.
अगर आप इसकी वेबसाइट पर विजिट करते है तो इसके बाद आपको इसमें आईडिया के हेल्पलाइन नंबर, ईमेल एड्रेस, ऑफिस का एड्रेस, नजदीकी आईडिया स्टोर आदि सभी प्रकार की जानकरी मिल जाती है जिसका इस्तमाल करके आप किसी भी प्रकार की परेशानी का समाधान प्राप्त कर सकते है एवं आसानी से आईडिया कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है.
- Emitra क्या हैं व E-mitra कैसे खोलते हैं [ खर्च, कमाई, लोकेशन ]
- Amazon के मालिक का नाम क्या है व ये किस देश की कंपनी है
- Jio कंपनी के मालिक कौन है व जिओ किस देश की कंपनी है
- Airtel Validity Recharge कैसे करें व Airtel Validity Pack कैसे देखे
- Idea Call Details और SMS Details कैसे निकालते है पूरी जानकारी
निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको आईडिया कस्टमर केयर से बात करने के लिए नंबर कौनसे है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करने और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.