आज हम आपको Idea Call Details कैसे पता करते हैं इसके बारे मे बताने वाले हैं आज लाखों लोग Idea का इस्तेमाल करते हैं उसमें से बहुत कम लोग हैं जिसको किसी भी Idea Sim की Calls Detail पता करने के बारे में जानकारी होती हैं हम पहले भी आपको आर्टिकल के माध्यम से Airtel व Vodafone Call Details की जानकारी दे चुके हैं आज हम Idea के बारे मे आपको पूरी जानकारी देने वाले है.
अगर आप Idea User हैं तो आपको Idea Call Details पता करने के बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी हैं क्युँकि भविष्य में कभी भी आपको इसकी जरुरत पड सकती हैं व अगर आपको Calls Details देखने की जानकारी होगी तो आप कभी भी किसी भी Idea Number की Call Details देख पायेगे की उस नंबर से किस किस व्यक्ति से कब व कितने समय तक बात की गयी हैं आदि के बारे मे आपको पूरी जानकारी मिल जाती है.
- Adnow Kya Hai or Adnow Se Paise Kaise Kamaye
- PUBG में Royal Pass कैसे ख़रीदे बस 5 मिनिट में
- Vodafone, Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details कैसे देखे
- AIRTEL Call Details कैसे देखे? ( 5 मिनिट में कॉल डिटेल्स देखें )
- My Vodafone Call Details और SMS Details कैसे देखे
सबसे पहले तो हम आपको बता देते हैं की अगर आप Idea की Calls Details देखना चाहते हैं तो आपको इसकी जानकारी होनी बहुत जरुरी हैं की Idea केवल आपको Outgoing की जानकारी देगा यहाँ से आप Incoming की जानकारी पता नही कर सकते हैं इसका अर्थ हैं की आपके नंबर से किस किस व्यक्ति को Call हुआ हैं इसकी जानाकारी आप हमारे बताये गये Article से पता कर सकते हैं व यहाँ आपको पिछले 6 माह तक की जानकारी प्राप्त होती है। इसके लिए आप हमारे बताये गये तरीके को अपनाये.
हम अपको Online व SMS द्वारा Call Details देखने के बारे में बतायेगे जिससे आप 3 अलग अलग तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Online Call Details देखना
सबसे पहले तो हम आपको Online तरीके से Idea की Calls Details देखने के बारे में बतायेगे जिससे आप Online किसी भी Idea की जानकारी देख पायेगे इसके लिए आप हमारे बताये तरीके को Follow करें.
- सबसे पहले आपको My Idea की Official Website पर जाना हैं
- अब आपको वहाँ पर Registration का Option मिलेगा उसपर Click कर दे
- अब आप जिस नंबर की Details देखना चाहते हैं उस नंबर को डाले
- अब आपको पासवर्ड के लिए कहा जायेगा वहाँ आप Password Pane Ke Liye Password Delivery में SMS पर क्लिक करें
- अब आपको एक नंबर या नाम Show होगा उसको Verify Box मे लिख के Submit कर दे
- अब आपके Number पर एक Password आयेगा
- अब Login में जाकर आप Mobile Number और Password डाल कर Login कर ले
- अब आपको Prepaid का Option मिलेगा उसपर Click कर के View Call History पर Click करें
अब आपके आपको उस नंबर की सभी Outgoing नंबर की List दिखाई देगी जिसमे आपके नबर से किस किस नंबर पर Call किया गया हैं उसकी पूरी जानकारी लिखी होगी.
SMS से Call Details कैसे देखे
पहला तरीका तो Online था पर अगर आप चाहो तो एक SMS भेज कर भी अपने idea call history statement की Call Details पता कर सकते हैं इसके लिए आप हमारे बताये गये इस तरीके को Follow करें.
- सबसे पहले आप EPREBILL Type कर ले.
- उसके बाद आप 12345 पर वो Massage Send कर दे.
अब आपको आपके Register Email पर 6 घंटो तक एक Email प्राप्त होगा उसमे आपको Calls Details की पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी.
Application द्वारा
अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तमाल करते है तो आप अब app के माध्यम से भी कॉल डिटेल्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको Mubble app को download करना होगा और इसके बाद आप जिस नंबर की कॉल डिटेल्स निकलना चाहते है उसके मोबाइल नंबर को आप app में डाल दे और इसके बाद यह app आपको कुछ permission allow करने के लिए कहेगा उसको allow कर दे.
अब आपके मोबाइल पर इस app में आपकी सभी Calls details की जानकारी दिखाई जाएगी यह भी एक बहुत ही आसान सा तरीका होता है किसी भी नंबर की ऑनलाइन कॉल डिटेल्स देखने का.
हमे उम्मीद है की हमने आपको idea number की call details देखने के बारे में जो जानकारी बतायी है वो आपको समझ में आ चुकी होगी और आप इस प्रक्रिया के द्वारा बहुत ही आसानी से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स देख पाएंगे अगर आपको इसके कॉल डिटेल्स देखने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमे बता सकते हैं.
- अपने मोबाइल से किसी भी व्यक्ति को Unlimited Free SMS कैसे भेजे
- Interview की तैयारी कैसे करें व इंटरव्यू कैसे होते है
- 15 Positive Thoughts जिससे आपकी जिंदगी बदल जायेगी
- गैस सब्सिडी ( GAS Subsidy ) कैसे देखते है
- Pan Card कैसे बनाये व पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे
इस आर्टिकल के से हमने आपको Idea Call Details और SMS Details कैसे निकालते है इसके बारे में जानकारी दी है अगर आपको कॉल डिटेल्स निकलने में कोई परेशानी हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमे बता सकते है और अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी जरूर करें ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे जानकारी प्राप्त हो सके.