Idea 4G LTE APN Setting ULTRA Fast Internet Speed

आज हम आपको Idea 4G LTE APN Setting के बारे में बता रहे है अगर आप आईडिया के यूजर है और आपके फोन में इंटरनेट बहुत स्लो चल रहा है या सही तरीके से नहीं चल रहा तो ऐसे में हम आपको आज जो APN बता रहे है उससे आप अपने आईडिया के इंटरनेट की स्पीड पहले से कई गुना अधिक बढ़ा सकते है व इसकी जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

 Idea 4G LTE APN Setting

अक्सर कई लोगो को अलग अलग कारणों से इंटरनेट से जुडी समस्या होती है अगर आपको इंटरनेट से जुडी किसी भी तरह की परेशानी है तो इसके कई अलग अलग प्रकार के कारण हो सकते है व अक्सर सभी लोगो के फोन में APN के कारण ही इंटरनेट सही तरीके से काम नहीं करता ऐसे में आप हमारी बताई गयी Idea 4G LTE APN Setting को अपने फोन में इस्तमाल कर के अपने आईडिया के इंटरनेट की स्पीड को बहुत ही तेजी से बढ़ा सकते है.

Idea 4G LTE APN Setting

हम आपको आईडिया यूजर के लिए जो apn सेटिंग बता रहे है  उसको किसी भी राज्य के लोग इस्तमाल कर सकते  है व सभी यूजर के फोन में यह सेटिंग बहुत ही अच्छे तरीके से काम करती है इसलिए आप इसको अपने फोन में नेटवर्क को स्ट्रांग बनाने और इंटरनेट की गति को बढ़ाने के लिए इस्तमाल कर सकते है पर इसके लिए आपको सभी तरीको को सही तरीके से फॉलो करना होगा अगर आप एक भी स्टेप को गलत कर देते है तो आपको तेज गति वाला इंटरनेट नहीं मिल पायेगा.

सबसे पहले तो हम आपको  APN Setting कैसे बदलते है इसके बारे में बता रहे है इस तरीके से आप अपने फोन की APN Setting को बदल सकते है इसके लिए आपको इस तरीके को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको mobile setting में जाना है.
  • अब आपको network & internet के option में जाना है.
  • अब आपको mobile network पर जाना है.
  • अब आपको APN पर क्लिक करना है.
  • अब आपको create new apn पर क्लिक करना होगा.

इस तरीके को फॉलो कर के आप  अपने फोन में APN Setting को बदल सकते है व अब आपको हम APN के बारे में बता रहे है इसको अपने फोन में apply करना होगा.

Idea APN Setting for Android

अब आप अपने फोन में निचे बताई गयी APN Setting को ध्यान से पढ़ते हुए अपने  फोन में apply कर दे आईडिया की LTE APN setting निन्न प्रकार से होती है.

  • Name: Idea Internet

     

  • APN: Internet

     

  • Proxy: Blank

     

  • Port: 8080

     

  • Username: Blank

     

  • Password: Blank

     

  • Server: Not set

     

  • MMSC: Blank

     

  • MMS Proxy: Blank

     

  • MMS Port: 80

     

  • MCC: Check below

     

  • MNC: Check below

     

  • APN Protocol: IPV4/IPV6

     

  • APN: Enable

     

  • Bearer: Unspecified

     

  • APN type: default, supl

इस APN Setting को आपको अपने एंड्राइड फोन में अप्लाई करना होता है व इसके बाद आप अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट कर दे ताकि आपके फोन में नेटवर्क  रिफ्रेश हो जाए और नयी APN Setting आपके फोन में सही तरीके से काम कर सके.

Idea APN Setting for IPhone

अगर आप iphone का इस्तमाल करते है और उसमे आपको स्लो इंटरनेट का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में यह सेटिंग आप अपने फोन में कर सकते है जिससे की आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड पहले से बहुत ही तेज हो जाएगी और आपके फोन में downloading speed भी बहुत ही तेज हो जाएगी.

  • सबसे पहले आपको अपने IPhone को wifi से connect कर लेना है.
  • अब आपको अपने फ़ोन में www.unlockit.co.nz वेबसाइट पर जाना है.
  • अब जैसे ही यह वेबसाइट खुल जाती है तो आपको Create APN पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको ड्राप डाउन में idea को सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको create apn पर क्लिक करना है.
  • अब आप idea apn setting को डाउनलोड कर लेना है इसके बाद आप इसको install कर ले.

इस तरह से आप अपने iphone में internet apn setting को बदल  सकते है यह एक बहुत ही आसान तरीका है iphone में apn सेटिंग को बदलने का व इस प्रोसेस को आप सिर्फ अपने iphone में ही इस्तमाल करे अगर आप इस तरीके को एंड्राइड में इस्तेमाल करेंगे तो यह काम नहीं करेगा क्युकी यह सिर्फ iphone में काम करती है.

Idea APN Setting for Window Smartphone

अगर आप Window Smartphone का इस्तमाल करते है तो भी आप बहुत ही आसानी से अपने फोन की apn setting को बदल सकते है व हमारी राय यही है की आप अपनी apn से तभी छेड़छाड़ करे जब आपको इंटरनेट चलने में परेशानी हो रही हो या आपके फोन में इंटरनेट स्लो चल रहा हो.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है.
  • अब आपको mobile + GSM के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपको डाटा रोमिंग में “Don’t Roam” चुन लेना है.
  • अब आपको फोन में 4G के कनेक्शन को सेट करना है.
  • अब आपको वापिस “एक्सेस प्वाइंट” पर जाना है.
  • अब आपको add icon के ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आप connection का नाम Idea Internet सेट कर दे.
  • अब आपको APN को अपने  फ़ोन में सेव कर लेना है.
  • अब आप इसको अपने फोन में activate कर ले.

इस तरीके से आप अपने window smartphone में भी apn setting को बदल सकते है व इसकी  मदद से आप अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड को काफी तेज कर सकते है.

Calculation –  हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Idea 4G LTE APN Setting के बारे में जानकारी दी है अगर आपके फोन में स्लो इंटरनेट स्पीड चल रही है तो आप इस apn setting के माध्यम से अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड को बहुत ही तेज कर सकते है व अगर आपको इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है व अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें.

पिछला लेखFD Full Form in Hindi | एफडी का मतलब क्या होता है?
अगला लेखMLC Full Form in Hindi | एमएलसी किसे कहते है?

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें