नमस्कार मित्रो इस आर्टिकल में हम आपको ICSE Full Form के बारे में जानकारी देने वाले है व इसके साथ ही हम आपको बताने वाले है की ICSE किसे कहते है व इसके कार्य क्या क्या होते है व यह किसलिए उपयोगी होता है इन सब के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले है.

ICSE Full Form in Hindi

अक्सर हम सब लोग ICSE के बारे में समाचार या अन्य जगह पर सुनते रहते है तब हमारे मन में एक ही ख्याल आता है की आखिर ICSE होता क्या है या ICSE किसको कहते है और ICSE Full Form क्या होता है तो इससे जुडी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे है ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी एक ही आर्टिकल में प्राप्त हो सके.

ICSE Full Form in Hindi

ICSE क्या होता है व इससे जुडी अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसका पूरा नाम क्या होता है इसके बारे में बता रहे है.

ICSE Full Form – Indian Certificate of Secondary Education

हिंदी में इसको भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र भी कहा जाता है व यह एक शैक्षिक बोर्ड होता है.

ICSE क्या है

जैसे की हमने आपको बताया की यह एक शैक्षिक बोर्ड होता है व इसमें एक परीक्षा होती है जो की इसके अंतर्गत एक परीक्षा होती हैं जो Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) द्वारा करवाई जाती है यह दसवीं और बाहरवीं (ISC – Indian School Certificate)  के लिए आयोजित करवाया जाती है इसका मुख्य उद्देश्य स्कुल शिक्षण को अंग्रेजी के माध्यम से बढ़ावा देना होता है.

ICSE की स्थापना 1958 में Cambridge University के द्वारा की गयी थी व यह एक परीक्षा का आयोजन करने और उसके प्रकाशन के लिए की गयी थी एवं इसको 1967 को Society Registration Act में दर्ज किया गया था अपने देखा होगा व आपको पता ही होगा की सीबीएससी में आपको हिंदी और अंग्रेजी दो विकल्प मिल जाते है जिसमे से आप इच्छानुसार किसी भी विकल्प को चुन सकते है पर इसमें आपको केवल एक अंग्रेजी विकल्प ही दिया जाता है.

सीबीएससी की तुलना में ICSE के छात्रों की संख्या काफी कम होती है वह इसलिए क्युकी शिक्षक अपने छात्रों पर अच्छे तरीके से ध्यान दे सके और बच्चो को बेहतरीन प्रशिक्षण मिल सके व इसमें विधार्थियो को अपने पसंद का कौशल सिखने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है व इसमें बच्चो को रचनात्मक तरीके से पढ़ाया जाता है इस कारण से इस बोर्ड को दूसरे बोर्ड से थोड़ा कठिन माना गया है.

ICSE और CBSC में कौनसा बेहतर है

अक्सर सभी बच्चो के ,माता पिता अपने बच्चो को बेहतरीन शिक्षा दिलवाना चाहते है ताकि भविष्य में उनको बेहतरीन रोजगार प्राप्त हो सके इसके लिए अक्सर लोग सोचते है की ICSE और CBSC में बेहतर कौनसा है तो यह दोनों ही भारत के बेहद पॉपुलर बोर्ड है और अगर विधार्थी हिंदी भाषा को अच्छे से जानता है और उसकी अंग्रेजी कमजोर है तो ऐसे में उसके लिए CBSC बेहतरीन है और अगर विधार्थी की अंग्रेजी में अच्छी पकड़ है तो वह ICSE ले सकता है.

ICSE किसी भी छात्र को उसकी योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करता है व इसके साथ ही यह छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करता है ICSE एक NGO संसथान है जो की भारतीय स्कूली शिक्षा की निजी, गैर सरकारी बोर्ड है और यह परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी माध्यम से करवाते है व इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org है जहा पर आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है और हेल्पलाइन नंबर द्वारा इससे जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको ICSE Full Form in Hindi एवं ICSE क्या है व इसके फायदे क्या है इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको ICSE के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.

पिछला लेखBF Ko Emotional Kaise Kare? एक मिनिट में बॉयफ्रेंड होगा इमोशनल
अगला लेखEWS Certificate क्या हैं व EWS Certificate Online कैसे बनाये

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें