ICICI बैंक किस देश का है एवं इसके मालिक कौन है?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको ICICI बैंक किस देश का है एवं इसके मालिक का नाम क्या है इसके बारे में बताने वाले है जैसा की आप जानते होगे की हाल में यह भारत की बेहद ही बड़ी और लोकप्रिय बैंक मानी जाती है ऐसे में आपको इस बैंक से जुडी कुछ खास जानकारी पता होनी आवश्यक है इस आर्टिकल में हम आपको ICICI से जुडी बेहद ही खास जानकारी देने वाले है.

icici bank kis desh ka hai

ICICI के ब्रांच आपको हर बड़े शहर में बेहद ही आसानी से देखने के लिए मिल जायेगे एवं कई लोगो के इस बैंक में अकाउंट भी होगे अगर आपको ICICI के बारे में अधिक जानकारी नही है तो ऐसे में  ICICI बैंक किस देश का है एवं इसके मालिक कौन है यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है.

HDFC किस देश का बैंक है एवं इसके मालिक का नाम क्या है?

ICICI Bank किस देश की है

ICICI एक भारतीय बैंक है एवं यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी बैंक मानी जाती है इस बैंक की स्थापना 5 जनवरी 1955 में भारत सरकार, अमेरिकी सरकार तथा इंग्लैंड एवं भारत के विनियोक्ताओं के द्वारा की गयी थी एवं वर्त्तमान समय में इस बैंक का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र, भारत  में स्थित है इसके साथ ही ICICI की दो अन्य प्रमुख शाखाएं भारत के कोलकाता और चेन्नई में स्थित है

यह बैंक भारत के अलावा अन्य कई देशो में अपनी वित्तीय सेवाए प्रदान करती है एवं हाल में इस बैंक की सहायक संस्थाए युनाइटेड किंगडम, रूस, कनाडा, USA, सिंगापुर, बहरीन, हाँग काँग, श्रीलंका, कतार, दुबई आदि में स्थित है और इस बैंक के प्रधान कार्यालय कार्यालय युनाइटेड अरब एमिरेट्स, चीन, दक्षिण अफ्रीका, बांगलादेश, थाइलैंड, मलयेशिया तथा इंडोनेशिया में स्थित है.

ICICI के मालिक कौन है

ICICI एक पब्लिक लिमिटेड बैंक है इसलिए इस बैंक के मालिक इस कंपनी के शेयर होल्डर ही होते है ICICI का पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया है हिंदी में इसे भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम भी कहा जाता है यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी बैंक मानी जाती है और निजी बैक की दृष्टी से यह भारत में पहले स्थान पर आती है.

सन्  2019 के आंकड़ों के अनुसार इस बैंक में कुल 84,922 कर्मचारी कार्य करते है भारत में इस बैंक की कुल 2883 शाखाए है इसके साथ ही भारत में इस बैंक के कुल 10021 एटीएम है एवं हाल में यह बैंक दुनिया के 19 अलग अलग देशो में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.

ICICI के द्वारा दी जाने वाली सुविधाए

इस बैंक के द्वारा कई प्रकार की अलग अलग सुविधाएँ प्रदान की जाती है जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है हम आपको इस बैक से जुडी कुछ बेहद ही खास और बेहतरीन सुविधाओं के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट
  • ऋण
  • एसेट मैनेजमेंट
  • क्रेडिट कार्ड्स
  • ट्रेडिंग
  • डिजिटल वाल्लेट्स
  • बीमा
  • बैंकिंग
  • म्यूच्यूअल फंड्स
  • रिस्क मैनेजमेंट
  • लाकर्स
  • वेल्थ मैनेजमेंट

ICICI की उपलब्धियां

ICICI बैंक की कई बेहद ही बड़ी और खास उपलब्धियां है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपको इसकी कुछ बेहद ही खास उपलब्धियों के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • भारत के सबसे पहले इन्टरनेट बैंकिंग शुरू करने वाली बैंक ICICI ही है जिसने अपने कस्टमर को बैंक अकाउंट मैनेज करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा प्रदान की.
  • ICICI एक ऐसा बैंक है जो केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशो में भी काफी ज्यादा पॉपुलर है एवं इस बैंक का विदेश में भी बेहद ही अच्छा नेटवर्क है.
  • यह एक सार्वजनिक बैंक है जिसका 2023 तक रेवेन्यु लगभग 157,536 करोड़ रूपए तक था.
  • इस बैंक की इंग्लैंड, अमेरिका, सिंगापोर, होन्ग कोंग, कतर, ओमान, दुबई, चीन, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, मलेशिया, इंडोनेशिया आदि कई देशो में शाखाये स्थित है.
  • ICICI बैंक की सबसे पहली शाखा गुजरात राज्य के बड़ोदरा शहर में खोली गयी थी.
  • इस बैंक का मुख्यालय भारत में महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है.
  • ICICI का पूरा नाम Industrial Credit and Investment Corporation of India  होता है.

यह कुछ खास जानकारी है जो की आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है इसलिए आपको यह सभी बात ध्यान में रखनी चाहिए एवं अगर आप ICICI के कस्टमर है तो ऐसे में आपको इसके बारे में विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.

Huawei किस देश की कंपनी है एवं इसके मालिक का नाम क्या है?

इस आर्टिकल में हमने आपको ICICI बैंक किस देश का है एवं इसके मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट करके बता सकते है.

पिछला लेखHuawei किस देश की कंपनी है एवं इसके मालिक का नाम क्या है?
अगला लेखआइडिया कस्टमर केयर से बात करने के नंबर कौनसे है?

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें