आज हम आपको ICICI Bank के बारे में जानकारी देने वाले है व इसके साथ ही हम आपको बतायेगे की ICICI Bank किस देश की कंपनी है और इस बैंक की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी व इसके मालिक कौन है इन सब के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है ताकि आपको आईसीआईसीआई बैंक से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त हो सके.
आप सब जानते होंगे की आज के समय में आईसीआईसीआई कितनी बड़ी बैंक बन चुकी है व पुरे भारत में हाल में इस बैंक की शाखाये है व हाल में यह बैंक भारत की सबसे बड़ी बैंको में से जानी जाती है व यह बैंक न केवल भारत में बल्कि अन्य कई देशो में भी स्थित है कई प्रकार के अलग अलग देशो में हाल में ये बैंक अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है पर कई लोगो को ICICI Bank किस देश की है व ICICI के मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे.
- BSNL किस देश की कंपनी है व BSNL के मालिक कौन है
- Loop किस देश की कंपनी है व Loop Company के मालिक कौन है
- Videocon किस देश की कंपनी है व Videocon के मालिक कौन है
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस किस देश की कंपनी है व इसके मालिक कौन है
- HDFC Bank किस देश की है व HDFC के मालिक कौन है
ICICI Bank किस देश की है
इस बैंक के बारे में अन्य जानकारी देने से पहले हम आपको ये बैंक किस देश की है उसके बारे में बता देते है इस बैंक की स्थापना भारत सरकार, अमेरिकी सरकार तथा इंग्लैंड एवं भारत के विनियोक्ताओं के द्वारा सन् 5 जनवरी 1955 को तकरीबन 27 वर्षो पूर्व की गयी थी है इस बैंक का मुख्यालय हाल में बान्द्रा कुर्ला भवन, मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित है.
इसके साथ ही इस बैंक के प्रमुख दो शाखाएं भारत के कोलकाता एवं चैन्नई में स्थित है व हाल में यह बैंक भारत की तीसरी सबसे बड़ी बैंक है व यह बैंक भारत के आलावा अन्य कई अलग अलग देशो में भी वित्तीय सेवाएँ प्रदान कर रही है हाल में इस बैंक की सहायक संस्थाए युनाइटेड किंगडम, रूस, कनाडा, USA, सिंगापुर, बहरीन, हाँग काँग, श्रीलंका, कतार, दुबई आदि में स्थित है व इस बैंक के प्रधान कार्यालय कार्यालय युनाइटेड अरब एमिरेट्स, चीन, दक्षिण अफ्रीका, बांगलादेश, थाइलैंड, मलयेशिया तथा इंडोनेशिया में स्थित है.
ICICI Bank के मालिक कौन है
यह भारत की प्रमुख बैंकिंग और वित्तीय संस्थान है व आईसीआईसीआई का पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया है व हिंदी में इसका पूरा नाम भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम है व यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है व निजी बैंक में दृस्टि से देशे तो यह भारत की सबसे बड़ी निजी बैंक है 2019 के आंकड़ों के अनुसार इस बैंक में कुल 84,922 कर्मचारी कार्य करते है.
भारत में इस बैंक की कुल 2883 शाखाए है व इसके साथ ही भारत में इस बैंक के 10021 एटीएम है व हाल में यह 19 अलग अलग देशो में मौजूद है व हाल में गिरिश चन्द्र चतुर्वेदी इसके अध्यक्ष है व इस बैंक के सीओ संदीप बख्शी है इस बैंक का कुल राजस्व ₹1,49,786.10 करोड़ का है व यह बैंक विश्वभर में कार्य कर रही है व बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ इसके मुख्य उद्योग है व इसकी प्रचलन आय 78,268.2 करोड़ रूपए है व इसकी आधिकारिक वेबसाइट icicibank है जहां पर आप इस बैंक से जुडी कई प्रकार की जानकारी देख सकते है .
- Motorola कहा की कंपनी है व मोटोराला के मालिक कौन है
- Intex किस देश की कंपनी है व Intex के मालिक कौन है
- Vodafone किस देश की कंपनी है व वोडाफोन के मालिक कौन है
- Airtel के मालिक कौन है व एयरटेल किस देश का मालिक है
- idea किस देश की कंपनी है व आइडिया के मालिक कौन है
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको ICICI Bank किस देश की है व ICICI के मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको आईसीआईसीआई के बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसनद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.