नमस्कार मित्रो आज हम आपको Intelligence Bureau Officer कैसे बने इसके बारे में बतायेगे आज कई लोगो का सपना हैं की वो सरकारी अधिकारी बने पर वही हम बात करे IB Officer बनने की तो लोगो का जूनून और भी ज्यादा बढ़ जाता हैं व आज के आर्टिकल में हम आपको IB ऑफिसर बनने के बारे में जानकारी देने वाले हैं की इसके लिए उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, मासिक वेतमान आदि के बारे में पूरी जानकारी एक ही आर्टिकल में बतायेगे.
कई लोगो का सपना होता हैं की वो IB में अपना career बनाये पर सही जानकारी के आभाव में उनका सपना पूरा नही हो पाता व आपको Intelligence Bureau officer बनना हैं तो आपको उसके अनुरूप मेहनत भी करनी होगी क्युकी आज के समय में चापरासी की नौकरी के लिए भी लोग दिन रात मेहनत करते हैं पर उनको सफलता नही मिल पाती तो ये तो एक बहुत बड़ी सरकारी पोस्ट हैं जो की बहुत जिम्मेदारी वाली post होती हैं इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़े.
- Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
- आर. ए. एस. ( RAS ) ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
Intelligence Bureau क्या है
ये एक खुफिया एजेंसी होती हैं व ये एजेंसी देश के लिए लिए खुफिया जानकारी एकत्रित करने का कार्य करती हैं व ये एक ऐसी एजेन्सी हैं जिसमे कार्य कर रहे लोगो के परिवार वालो को भी कई बार पता नही होता की वो किस जगह सेवा में कार्यरत हैं व ये कार्य काफी खतरों से भरा होता हैं इसमें कर्मचारियो को कार्य होने पर बाहरी देश भी जाना पड़ सकता हैं देश की सेवा के लिए व इस सस्था को गुप्तचर संस्था भी कहां जाता हैं भारत में हर साल हजारो बड़े बड़े मसले Intelligence Bureau के द्वारा हल किये जाते है.
IB Officer के लिए शैक्षणिक योग्यता
Intelligence Bureau में जाने के लिए सभी post के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गयी हैं इसमें 10th, 12th, Greduation के बाद आप Intelligence Bureau में आवेदन कर सकते हैं पर IB Officer बनने के लिए आपका स्नातक पास होना अनिवार्य है.
IB Offcicer के लिए उम्र सीमा
Intelligence Bureau Officer बनने के लिए सभी वर्गों की उम्र सीमा अलग अलग राखी गयी हैं IB Officer बनने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष की उम्र सीमा रखी गयी हैं व ओबीसी , एस टी, एस सी वर्गों की उम्र में छूट दी जाती है.
Intelligence Bureau की चयन प्रक्रिया
Intelligence Bureau Officer की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में रखी गयी है.
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
इसके माध्यम से किसी भी इंटेलिजेंस अधिकारी का चयन किया जाता है व इसके द्वारा आप इस पोस्ट में नौकरी प्राप्त कर सकते है.
प्रारम्भिक परीक्षा
आवेदन करने के बाद आपको सर्वप्रथम प्रारम्भिक परीक्षा देनी होती हैं इसमें सभी आवेदनकर्ता भाग लेते हैं व ये परीक्षा योग्य उम्मीदवारों को छाटने का कार्य करती हैं व इसमें आपसे objective type के प्रश्न पूछे जाते है.
मुख्य परीक्षा
प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता हैं इसमें केवल वो ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जो प्रारंभिक परीक्षा सफल घोषित हो चुके हो व ये परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा से थोड़ी कठिन होती है.
साक्षात्कार
प्रारम्भिक परीक्षा में व मुख्य परीक्षा में सफल घोषित हों वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हैं व इसमें आपसे कुछ सवाल जवाब किये जाते हैं व इसके आपको नंबर भी दिए जाते है.
अंत में सभी उम्मीइदवारो की एक मेरिट बनायी जाती हैं जिसमे चयनित उम्मीदवारों को Intelligence Bureau पद के लिए चुना जाता हैं व बादमे उनको training के लिए भेजा जाता है.
- पुलिस उपनिरीक्षक ( Police Sub Inspector ) कैसे बने
- Software Engineer क्या होता है व सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- Income Tax Officer कैसे बनाते हैं व आयकर विभाग अधिकारी कैसे बने
- CID Officer क्या होता हैं व सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- अमीर कैसे बने व जल्दी अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए
दोस्तों हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी व आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहैं तो हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करे.