नमस्कार मित्रो आज हम आपको आईएएस की तैयारी कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है अगर आपका सपना आईएएस बनने का है तो ऐसे में आपको आईएएस की बेहतर तरीके से तयारी करनी आवश्यक है क्युकी जितनी अच्छी आपकी तैयारी होगी उतनी ही आसानी से आप एक आईएएस अधिकारी बन पायेगे अगर आप कम समय में आईएएस की तैयारी करना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
अक्सर कई लोग आईएएस बनने के लिए दिन रात पूरी लगन से पढाई करते है पर ज्यादातर लोगो का आईएएस बनने का सपना पूरा नही हो पाता इसका मुख्य कारण यही ही की लोग सही तरीके को फॉलो नहीं करते जिसके कारण उन्हें मनचाही सफलता नही मिलती अगर आप आईएएस के एग्जाम क्लियर करना चाहते है तो आपको कई प्रकार की जानकारी होनी चाहिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आईएएस की तैयारी कैसे करें यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े
- राजस्थान के जिले एवं संभाग के नाम? राजस्थान के कुल 50 जिलो के नाम
- IPS Kaise Bane : आईपीएस ऑफिसर कैसे बने | योग्यता | चयन प्रकिया | वेतन |
- आईएएस कैसे बने? आईएएस क्या होता है एवं आईएएस बनने के क्या क्या करें
- पुलिस में ACP कैसे बने व ACP का पूरा नाम क्या है हिंदी में
- BDO कैसे बने एवं BDO ऑफिसर बनने के लिए क्या करें? पूरी जानकारी
आईएएस की तैयारी कैसे करें
आईएएस की तैयारी करने के कई अलग अलग तरीके होते है जिन्हें अपनाकर आप बेहद ही कम समय में आईएएस की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकते है एवं हम आपको इस आर्टिकल में कुछ सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीको के बारे में बताने वाले हिया इन तरीको को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से आईएएस के एग्जाम को क्लियर कर पायेगे एवं अपना आईएएस बनने का सपना पूरा कर पायेगे.
आईएएस का सिलेबस समझे
अगर आपको आईएएस की बेहतर ढंग से तैयारी करना चाहते है तो सबसे पहले आपको आईएएस के सिलेबस को पढना और समझना बेहद ही आवश्यक है जब तक आप इसके सिलेबस को नहीं समझते तब तक आप इसकी बेहतर ढंग से तैयारी नही कर पायेगे इसलिए आपको इन्टरनेट या यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर इसके सिलेबस की जानकारी प्राप्त कर लेनी है इसके बाद आप उस सिलेबस के आधार पर पढ़ाई करना शुरू कर दे इससे आप कम समय में आईएएस के एग्जाम को क्लियर कर पायेगे.
कोचिंग क्लास ज्वाइन करें
कई लोग ऐसे होते है जो सेल्फ स्टडी करते है हालांकि अगर आप किसी अच्छी कोचिंग क्लास को ज्वाइन कर लेते है तो इसके बाद आपके आईएएस बनने का सपना बहुत ही जल्दी पूरा हो सकता है क्युकी कोचिंग क्लास में आपको अनुभवी टीचर के द्वारा आईएएस की तयारी करवाई जाती है एवं शुरुआत से लेकर अंत तक एक सही क्रम में पढ़ाया जाता है जिससे की आप आईएएस का पूरा सिलेबस आसानी से याद पर पाते है इसलिए आईएएस एग्जाम को एक बार में क्लियर करने के लिए आपको एक अच्छी कोचिंग क्लास जरुर ज्वाइन कर लेनी चाहिए.
आईएएस के पुराने प्रश्न पत्र देखे
अगर आप आईएएस की बेहतर ढंग से तैयारी करना चाहते है तो इसके लिए आप आईएएस के पुराने प्रश्न पत्र पढ़ सकते है इससे आपको परीक्षा का काफी अच्छा अनुभव प्राप्त हो जाता है एवं अगर आप पुराने प्रश्न पत्र पढ़ते है तो इससे आप आईएएस एग्जाम को अच्छे से समझ पायेगे की इस परीक्षा में आपको किस तरह के सवाल पूछे जायेगे एवं आपको प्रश्न पत्र किस प्रकार से हल करने है यह सभी जानकारी पुराने प्रश्न पत्र से ही प्राप्त होती है इसलिए आप आईएएस की बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए पुराने प्रश्न पत्र जरुर पढ़ ले.
अगर आपके पास आईएएस के पुराने प्रश्न पत्र नहीं है तो आप इन्हें ऑनलाइन बेहद ही आसानी से खरीद सकते है एवं अगर आप चाहे तो किसी बुक डिपो से भी आईएएस के पेपर आसानी से खरीद सकते है इसके बाद आप इन पेपर की मदद से आईएएस के एग्जाम को समझ सकते है.
NCERT की किताबो पर फोकस रखे
किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में NCERT की किताबे बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होती है अगर आप NCERT की किताबो में अपनी अच्छी पकड़ बना लेते है तो इसके बाद आप किसी भी प्रकार के एग्जाम को बेहद ही आसानी से क्लियर कर सकते है इसलिए आप NCERT की किताबो को अच्छे से पढ़े और इन्हें याद करने का प्रयत्न करे इससे आपको आईएएस एग्जाम में काफी ज्यादा मदद मिलेगी व अगर आप NCERT को किताबो में अपनी अच्छी पकड़ बना लेते है तो इसके बाद आप आईएएस एग्जाम में सफल होने के साथ साथ बेहद ही अच्छी रैंक भी प्राप्त कर सकते है.
ऑनलाइन पढाई करें
अगर आप चाहे तो आईएएस की बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए ऑनलाइन पढाई करना भी शुरू कर सकते है इससे आपको बहुत ही कम समय में बेहतर रिजल्ट देखने के लिए मिल सकते है हाल में कई इंस्टिट्यूट ऑनलाइन आईएएस का कोर्स उपलब्ध करवाते है अगर आप चाहे तो किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट के कोर्स को ऑनलाइन खरीदकर उससे आईएएस की तैयारी कर सकते है इससे आईएएस का एग्जाम क्लियर करने में आपको काफी ज्यादा आसानी होगी.
अगर आप ऑनलाइन क्लास खरीदते है तो उसके लिए आपको फीस देनी होती है हालांकि कई लोगो के पास इतने पैसे नही होते की वो ऑनलाइन क्लास ख़रीदे ऐसे में आप चाहे तो YouTube पर बिलकुल फ्री में ऑनलाइन स्टडी कर सकते है, YouTube पर आपको सभी बेहतरीन टीचर की देखरेख में पढने का मौक़ा मिल जाता है.
मॉडल पेपर पढ़े
आईएएस की तयारी के लिए मॉडल पेपर काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होते है इसके माध्यम से आप बेहद ही आसानी से और बेहद ही कम समय में आईएएस की तयारी कर सकते है अगर आप आईएएस के मोडल पेपर खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन मॉडल पेपर खरीद सकते है या आप चाहे तो किसी भी बुक डिपो से भी आईएएस के मॉडल पेपर खरीद सकते है और उन्हें पढ़कर आप आईएएस की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकते है इससे आईएएस एग्जाम को क्लियर करने में आपको काफी ज्यादा आसानी होगी.
एकाग्रता के साथ पढाई करें
जब भी आप पढ़ाई करने बैठते है तो उस वक्त आपको एकाग्रता रखनी बेहद ही आवश्यक है अगर आप एकाग्रता के साथ पढाई करते है तो इससे आपको पढ़ा हुआ बहुत ही जल्दी या हो जाता है और आप जो कुछ याद करते है वो आपको लम्बे समय तक याद रहता है वही अगर कोई व्यक्ति बिना एकाग्रता के पढाई करता है तो लाख कोशिशो के बाद भी उस विधार्थी को कुछ भी याद नही हो पाता इसलिए आपको हमेशा एकाग्रता के साथ पढने का प्रयत्न करना चाहिए.
प्रतिदिन न्यूज पेपर पढ़े
आईएएस की तयारी करने वाले स्टूडेंट को प्रतिदिन न्यूज पेपर और मैगजीन पढनी बेहद ही आवश्यक है क्युकी इससे आपको ताजा जानकारी प्राप्त होती है जो की आपके आईएएस एग्जाम में काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है अगर आप प्रतिदिन न्यूज पेपर पढ़ते है या न्यूज देखते है तो इससे आपकी जीके स्ट्रोंग होने लगती है और यह आईएएस के एग्जाम को क्लियर करने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इसलिए आपको प्रतिदिन न्यूज पेपर पढने की आदत बनानी चाहिए और जो जो चीजे आपके काम की है उन्हें आपको याद करना चाहिए.
पढाई के साथ खेलकूद भी करें
कई लोग ऐसे होते है जो पढाई में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते है की उन्हें खेलने खुदने का समय ही नहीं मिलता पर यह उनकी बहुत ही बड़ी गलती होती है क्युकी बिना खेलकूद के आपका दिमाग सही प्रकार से काम नही कर पाता है और जल्दी ही आलसी बनने लग जाते है जिसके कारण बादमे आप पढाई में इतना फोकस नही कर पातेगे अगर आप प्रतिदिन थोडा थोडा समय निकालकर खेलकूद करते है तो इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहते है और आप पढाई में काफी ज्यादा फोकस कर पायेगे जिससे की आपको पढ़ा हुआ जल्दी ही याद होने लग जायेगा
आईएएस को अपना लक्ष्य बना ले
जब तक आप अपना लक्ष्य नहीं बनाते तब तक आप अपने जीवन में सफल नही हो सकते इसलिए आपको अपना एक लक्ष्य जरुर बनाना चाहिए अगर आप लक्ष्य बनाकर पढाई करते है तो इससे आपके सफल होने के चांस काफी ज्यादा बढ जाते है इसके लिए आप आईएएस को अपना लक्ष्य बना ले और अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगा ले इससे आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की उत्सुकता बढ़ेगी और आप बेहद ही कम समय में आईएएस की बेहतर ढंग से तयारी कर पायेगे जिससे आपका आईएएस बनने का सपना जल्दी ही पूरा होने लग जायेगा.
प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढाई करें
अगर आपको पहली बार में आईएएस के एग्जाम क्लियर करना चाहते है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है इसके लिए आप प्रतिदिन कम से कम 8 से 10 घंटे तक की पढाई जरुर करें इससे आपको आईएएस के एग्जाम क्लियर करने में काफी ज्यादा आसानी होगी एवं अगर आप 8 या 10 घंटे तक मनलगाकर पढाई करते है तो इससे आप बेहद ही कम समय में आईएएस की तयारी कर पायेगे और आईएएस के एग्जाम को बेहद ही आसानी से क्लियर कर पायेगे यह तरीका प्रतियोगी परीक्षा को क्लियर करने के लिए सबसे उपयोगी साबित होता है.
हर सब्जेक्ट की अलग अलग बुक्स पढ़े
जब आप आईएएस में आवेदन करते है तो इसके सिलेबस में आपको कई प्रकार के अलग अलग सब्जेक्ट मिल जाते है हालांकि कई लोग यह गलती कर देते है की एक ही बुक से वो सभी सब्जेक्ट की तैयारी करने लग जाते है जिससे की उन्हें एक किताब में इतना बड़ा सिलेबस पूरा नहीं मिल पाता और उनकी तैयारी आधी अधूरी ही रहती है जिसके कारण वो आईएएस की परीक्षा में सफल नही हो पाते ऐसे में आप अगर आईएएस की बेहतर ढंग से तैयारी करना चाहते है तो आपको हर सब्जेक्ट की अलग अलग बुक्स खरीदनी चाहिए और उसके आधार पर आपको आईएएस की तैयारी करनी चाहिए.
पॉजिटिव सोच रखे
किसी भी व्यक्ति को हमेशा अपने जीवन में पॉजिटिव सोच रखनी बेहद ही आवश्यक है क्युकी अगर आपको सोच पॉजिटिव होगी तो आप बेहद ही आसानी से अपनी मंजिल को प्राप्त कर पायेगे एवं अगर आपकी सोच नेगटिव होगी तो आप लाख कोशिशो के बाद भी अपनी मंजिल को प्राप्त नही कर पायेगे इसलिए आईएएस बनने के लिए आपको सोच काफी ज्यादा महत्व रखती है अगर आप पॉजिटिव सोच के साथ मेहनत करेगे तो जल्दी ही आपका आईएएस बनने का सपना पूरा हो जायेगा.
आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न
जब आप आईएएस में आवेदन करते है तो इसके बाद सबसे पहले आपको प्रारभिक परीक्षा देनी होती है इसमें आपके 2 प्रश्न पत्र होते है जो की ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको इसके पैटर्न को समझना बेहद ही आवश्यक है जो की निम्न प्रकार से है.
सामान्य अध्ययन पेपर I
प्रश्नों की संख्या | 100 प्रश्न |
कुल मार्क | 200 अंक |
समय | 2 घंटे |
नकारात्मक अंक | हाँ |
पेपर का प्रकार | ऑब्जेक्टिव टाइप |
सामान्य अध्ययन पेपर II
प्रश्नों की संख्या | 80 प्रश्न |
कुल मार्क | 200 अंक |
समय | 2 घंटे |
नकारात्मक अंक | हाँ |
पेपर का प्रकार | ऑब्जेक्टिव टाइप |
आईएएस की मुख्य परीक्षा का पैटर्न
जब आप प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है इसमें आपको कुल 9 प्रश्न पत्र दिए जाते है एवं यह परीक्षा ओजेक्टिव और सब्जेक्ट दोनों प्रकार की होती है इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होती है अगर आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते है तो इसके लिए आपको मुख्य परीक्षा पैटर्न को समझना आवश्यक है जो की निम्न प्रकार से है.
विषय | कुल अंक |
पेपर ए: अनिवार्य भारतीय भाषा | 300 अंक |
पेपर बी: अंग्रेजी | 300 अंक |
पेपर I: निबंध | 250 अंक |
पेपर II: सामान्य अध्ययन I | 250 अंक |
पेपर III: सामान्य अध्ययन II | 250 अंक |
पेपर IV: सामान्य अध्ययन III | 250 अंक |
पेपर V: सामान्य अध्ययन IV | 250 अंक |
पेपर VI: वैकल्पिक I | 250 अंक |
पेपर VII: वैकल्पिक II | 250 अंक |
आईएएस की बेहतर ढंग से तयारी करने के लिए आपको इसके एग्जाम पैटर्न को समझना भी बहुत ही ज्यादा आवश्यक है हमने आपको आईएएस के परीक्षा पैटर्न की जानकारी दी है जिसके माध्यम से आप आईएएस की बेहतर ढंग से तयारी कर सकते है.
- प्राइमरी टीचर कैसे बने एवं प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या करें:?
- PM Kaise Bane? प्रधानमंत्री कैसे बने एवं प्रधानमंत्री बनने के लिए क्या करें
- 10th के बाद पुलिस कैसे बने व पुलिस की नौकरी कैसे पाए
- सिर्फ 1 दिन में जीनियस कैसे बने एवं जीनियस बनने के आसान तरीके
- सिंगर कैसे बने एवं बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें?
निष्कर्ष – इस आर्टिकल इ हमने आपको आईएएस की तैयारी कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.