नमस्कार मित्रो आज हम आपको आईएएस कैसे बने इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो का सपना होता है वो आईएएस अधिकारी बने पर ज्यादातर लोगो को इसकी जानकारी नही होती की आईएएस कैसे बनते है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित होने वाला है इसमें हम आपको आईएएस क्या है, इसके लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए, इसमें आवेदन कैसे करें, इसकी चयन प्रक्रिया क्या होती है और इसकी तयारी कैसे करे इन सब के बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है.

ias kaise bane

अक्सर हर एक व्यक्ति का सपना होता है की वो आईएएस अधिकारी बने लेकिन इसकी पर्याप्त जानकारी न होने के कारण लोग इसमें अपना कैरियर नहीं बना पाते लेकिन अगर आपको इसके बारे में जानकारी हो तो आप बेहद ही आसानी से आईएएस अधिकारी बन सकते है हम आपको इसी से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है जो की आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगी इसके बारे में जानने के लिए आप आईएएस क्या होता है और आईएएस कैसे बन  यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको हमारी बताई पूरी जानकारी समझ में आ सके.

आईएएस कैसे बने

IAS का पूरा नाम Indian Administration Services होता है जिसको हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा भी कहा जाता है इसमें कई अलग अलग रैंक के अधिकारी होते है एवं एक आईएएस अधिकारी का चयन UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) के द्वारा किया जाता है भारत के अधिकांश संस्थान और कार्यालय में इनकी नियुक्ति अधिकारी के रूप में की जाती है.

आपको यूपीएससी में जो रैंक प्राप्त होती है उसके आधार पर आपको अलग अलग पदों पर नियुक्ति दी जाती है एवं जब आप IAS बनते है तो इसके बाद आप कुछ वर्ष तक आईएएस में अपनी सेवाए देने के बाद कलेक्टर के रूप में भी नौकरी प्राप्त कर सकते है.

जाने आईएएस एग्जाम के लिए एलिजिबिलिटी क्या है

आपको आईएएस के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से स्नातक उतीर्ण होना जरुरी है उसके बाद ही आप इसमें आवेदन कर सकते है एवं अगर आपने स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा दी है पर इसका रिजल्ट अभी तक नही आया है तो भी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.

इस भर्ती में आपके अंको का कोई महत्त्व नही होता अगर आपके स्नातक में पासिंग मार्क है तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते है और आपकी कॉलेज में फर्स्ट रैंक है तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते है.

आईएएस के लिए उम्र सीमा

आपको आईएएस बनना है तो इसकी उम्र सीमा के बारे में आपको पता होना आवश्यक है इस पोस्ट में हर वर्ग के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी गयी है जो की निम्न प्रकार से है.

  • General – न्युनतम 21 वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष
  • OBC – न्युनतम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष
  • ST/SC –  असीमित

Attempt – इसका  अर्थ हैं की आप आईएस की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं इसको वर्गों के अनुसार अलग अलग निर्धारित  किया गया है जो निम्न प्रकार से है.

  • General – 6 बार
  • OBC – 9 बार
  • ST/SC – Unlimited

IAS पद के लिए भारतीय, नेपाल व भूटान के स्थायी निवासी भी आवेदन कर सकते है इसकी विस्तृत जानकारी आप UPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है और इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

जाने आईएएस एग्जाम का पैटर्न क्या है

आईएएस बनने के  लिए सबसे पहले आप ग्रेडुएशन उत्तीर्ण कर ले व इसके बाद आपको इसकी विज्ञाप्ति आने पर इसमें आवेदन करना होता है इसकी विज्ञप्ति हर साल आती है व इसकी जानकारी आप रोजगार समाचार, सोशल मीडिया, समाचार पत्र आदि से भी प्राप्त कर सकते है व जब भी इसमें विज्ञाप्ति आती है तो सबसे पहले तो आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अच्छे से पढ़ ले व इसमें क्या क्या योग्यता और चयन प्रक्रिया होगी  व सेलेब्स आदि को अच्छे से समझ ले व इसके बाद आप इसमें आवेदन करे व बादमे आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होता है.

प्रारम्भिक परीक्षा

जब आप इसमें आवेदन करते है तो इसके बाद सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है जिसमे सभी उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं इसे Preliminary Exam भी कहते हैं इसमे Objective  सवाल पूछे जाते हैं व इसमे 200-200 marks की 2 परीक्षा होते हैं एवं  IAS बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना बेहद जरुरी हैं.

क्र सं प्रश्न पत्र अंक
1 सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I 200
2 सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II 200

मुख्य परीक्षा

यह सभी उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है व इसमें सिर्फ वो ही लोग सफल होते है जो हकीकत में बेहद ही शानदार तयारी करते है व इसमें आपके 9 अलग अलग पेपर होते है व आपको सभी पेपर में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है व इसके सभी प्रश्न पत्र के अंक आपकी मेरिट में जोड़े जाते है इसलिए आपको इस परीक्षा को केवल उत्तीर्ण करने पर ही ध्यान नहीं देना है बल्कि आपको इसमें टॉप करने पर फोकस करना पड़ता है तभी आप आईएएस बन सकते है या आईएएस में अच्छी रैंक प्राप्त कर सकते है.

क्र स प्रश्न पत्र अंक
1. सामान्य अध्ययन I 250
2. सामान्य अध्ययन II 250
3. सामान्य अध्ययन III 250
4. सामान्य अध्ययन IV 250
5. वैकल्पिक विषय I 250
6. वैकल्पिक विषय II 250
7. निबंध लेखन 250
8. अंग्रेज़ी 300
9. भारतीय भाषा 300

साक्षात्कार

जब आपकी मुख्य परीक्षा क्लियर हो जाती है तो इसके बाद आपको साक्षात्कार देना होता है इसमें आपका 45 मिनिट का साक्षात्कार होता है व इसमें आपको एक पेनल के सामने इंटरव्यू देना होता है इसमें आपको जो भी अंक प्राप्त होगे वो अप्क्की मेरिट में भी जोड़े जायेगे इसलिए आपको इंटरव्यू में बेहतरीन अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए ताकि आपको इस परीक्षा में बेहतरीन रैंक प्राप्त हो सके.

IAS का वेतन

आईएएस अधिकारी को उनकी रैंक के अनुसार अलग अलग वेतन दिया जाता है एवं आईएएस अधिकारी लेवल की पोस्ट होने के कारण इनका वेतन काफी अच्छा होता है सामान्यत एक आईएएस अधिकारी का वेतन न्यूनतम 56,100 रुपये और अधिकतम 250,000 रुपये तक हो सकता है इसके अलावा आईएएस अधिकारी को टीए, डीए, सिक्योरिटी गार्ड, सरकारी वाहन, घरेलू कामों के लिए स्टाफ, आवास, हेल्थकेयर, फोन, बिजली आदि जैसी सुविधाए भी प्रदान की जाती है.

आईएएस के लिए आवेदन कैसे करें

आईएएस की विज्ञप्ति जारी होने पर आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान होती है अगर आपको इस पोस्ट के लिए आवेदन करना है तो आप निम्न तरीके को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करना है.
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा उसमे आपको ‘Apply Online‘ का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.

online apply

  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे आपको ‘Online Application for Various Examinations‘ का विकल्प मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक करें.

 Online Application for Various Examinations

  • अब आपके सामने कई अलग अलग विकल्प आयेगे उसमे से आपको ‘Civil Services Part-I Registration‘ वाला विकल्प चुन लेना है.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको आवेदन पत्र के निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना है उसके बाद आपको Yes पर क्लिक करना है.
  • अब आपको एप्लीकेशन फीस भरने का विकल्प मिलेगा उसमे आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से फीस का भुगतान कर ले.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भर लेनी है और मांगे गये सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने है.

Apply For IAS Exam In Hindi

  • अंत में आपको Submit पर क्लिक कर दें है.

इस तरह से आप आईएएस के लिए घर बैठे भी आवेदन कर सकते है व ध्यान रखे की आवेदन करने के बाद आप इसकी प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखे ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप उसका इस्तमाल कर सके.

Top 10 IAS Coaching Institutes की लिस्ट

अगर आप आईएएस की बेहतरीन तरीके से तयारी करना चाहते है तो इसके लिए आप कोचिंग क्लास ज्वाइन कर सकते है इसके लिए हम आपको सबसे बेहतरीन कोचिंग क्लास के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  •  Astitva I.A.SJaipur
  • Legacy IAS Academy Bangalore
  • Sathya IAS AcademyChennai
  • Brain Tree IndiaHyderabad
  •  Rau’s IAS Study CircleNew Delhi
  • ALS IAS AcademyNew Delhi
  • The Prayas IndiaMumbai
  • Vajiram and Ravi’s IAS AcademyNew Delhi
  • Shri RAM IAS Study CentreNew Delhi
  • Khan Study GroupNew Delhi

जाने आईएएस एग्जाम की तैयारी कैसे करें

आपको आईएएस बनना है तो इसके लिए आपको बहुत ही कड़ी मेहनत करनी होती है व आपको हम कुछ टिप्स दे रहे है अगर आप इन्हे फॉलो करते है तो इससे आपको आईएएस बनने में काफी मदद मिलेगी व आप सही तरीके से आईएएस की परीक्षा के लिए तयारी भी कर पाएंगे इसके लिए आप यह छोटे छोटे टिप्स को फॉलो करें.

NCERT किताब पढ़े – आपको आईएएस बनने के लिए NCERT की किताबे पढ़नी बहुत ही जरुरी है व NCERT की किताबो में आप आठवीं से लेकर बाहरवीं तक की किताबे पढ़ सकते है यह किताबे आईएएस की परीक्षा को उत्तीर्ण करवाने में बहुत ही बड़ा योगदान रखती है व अगर आपकी NCERT की किताबो में अच्छी पकड़ होगी तो आपकी सफलता की संभावना भी उतनी ही अधिक होगी.

UPSC को समझे – आप यूपीएससी के द्वारा ही आईएएस बन सकते है व इसके आवेदन परीक्षा और एक आईएएस का चयन इसके द्वारा ही किया जाता है व आपको आईएएस बनने के लिए व इसकी बेहतर तयारी के लिए यूपीएससी के पाठ्यक्रम को समझना बहुत जरुरी है व आप इसके पुराने पेपर देखे व यूपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र किस तरह के होते है इसके बारे में पता करे व उन्हें हल करने की कोशिश करें.

नियमित पढ़ाई करें – आईएएस बनने के लिए नियमित रूप से पढाई करनी बेहद ही आवश्यक है व जब आप नियमित रूप से पढाई करते है तो इससे आप बेहतरीन तरीके से पढाई कर पाते है व आपको याद किया हुआ लम्बे समय तक याद रहेगा जिससे की आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन दिखा पाएंगे और आसानी से परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाएंगे.

टाइम टेबल बनाये – आपको आईएएस बनने के लिए टाइम टेबल बनाना बेहद ही आवश्यक है व उसमे आपको कितने समय तक पढ़ना है व कब तक पढ़ना है इन सब के बारे में समय सारणी बना लेनी है व उसके आधार पर आपको पढाई करनी है इससे आप ज्यादा समय तक पढाई कर पाएंगे और आप परीक्षा के लिए बेहतर तरीके से तयारी भी कर पाएगे.

सही वातावरण में पढ़े – आपको आईएएस बनने के लिए सही वातावरण में पढ़ना बेहद ही आवशयक है क्युकी आप जितने अच्छे वातावरण में पढाई करते है आप उतनी ही अच्छे तरीके से तयारी कर सकते है व पढाई के लिए सुबह और शाम का वातावरण बहुत अच्छा होता है व इस समय में आप स्वच्छ जगह पर जाकर या छत पर पढाई कर सकते है इससे आपको कोई भी सवाल बहुत ही आसानी से और जल्दी याद होगा.

सभी विषय की किताबे पढ़े – कई लोग एक गलती करते है की पुरे सेलेबस की एक ही किताब लेते है और इससे पढाई  करते है जबकि इससे वो सही तरह से पढाई नहीं कर पाते क्युकी इतना बड़ा सेलेब्स आपको एक किताब में नहीं मिल सकता इसलिए आपको हर विषय की अलग अलग किताब रखनी है व उसके आधार पर आपको पढ़ाई करनी है इससे आप हर विषय में डिटेल्स से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और हर विषय में आपकी पकड़ मजबूत होगी जिससे आपके परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ने लगेगी.

कोचिंग ज्वाइन करें – आप सभी को पता ही होगा की UPSC की परीक्षा कितनी कठिन होती है ऐसे में आपको इस परीक्षा में सफल होना है तो आपको क्लास ज्वाइन करनी चाहिए वहां आपको अनुभवी टीचर के द्वारा पढ़ाया जाता है जिससे की आप बेहतर तरीके से UPSC की तयारी कर सके और अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा कर सके.

ऑनलाइन पढ़ाई करें – आपको आईएएस की बेहतरीन तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लास भी ज्वाइन करनी चाहिए इसके लिए आप चाहे तो कोई भी ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते है व आपके पास कोर्स खरीदने के पैसे नहीं है तो आप YouTube आदि के द्वारा भी इसकी फ्री में तयारी कर सकते है YouTube पर आपको आईएएस की तयारी के लिए हर सब्जेक्ट पर एक से बढ़कर एक विडियो देखने के लिए मिल जायेगा.

पुराने प्रश्न पत्र देखे – आपको आईएएस की तयारी करने के लिए पुराने प्रश्न पत्र भी जरुर देखने चाहिए इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा व आपको पता चल जायेगा की आईएएस की परीक्षा में कितने सवाल पूछे जाते है और किस प्रकार के सवाल पूछे जाते है ऐसे में आप आईएएस की बेहतर तरीके से तयारी कर पायेगे एवं आप किसी भी बुक डिपो से आईएएस के प्रश्न पत्र खरीद सकते है या इन्टरनेट से भी इन्हें डाउनलोड कर सकते है.

मोडल पेपर सोल्व करें – आपको आईएएस की तयारी करने के लिए आईएएस के मोडल पेपर देखने चाहिए और उन्हें सोल्व करना चाहिए क्युकी इससे आपको आईएएस की परीक्षा देने का अच्छा अनुभव प्राप्त हो जाता है और आपको पता चल जायेगा की आपकी तैयारी किस प्रकार की है इससे आपको आईएएस की परीक्षा देने में काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा.

IAS FAQ

आईएएस क्या है?

आईएएस का अर्थ होता है भारतीय प्रशासनिक सेवा व यह अखिल भारतीय सेवाओं में एक होती है एवं जो भी आईएएस अधिकारी होते है वो अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी होते है आईएएस में कई अलग अलग पद होते है व सभी आईएएस अधिकारी गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करते है.

आईएएस बनने के लिए क्या करना होगा?

आईएएस बनने के लिए आपको सबसे पहले इसमें आवेदन करना होता है व जब आप इसमें आवेदन करते है तो इसके बाद आपको प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होता है इन्हे उत्तीर्ण करने के बाद ही आप आईएएस बन सकते है.

आईएएस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

कई लोग सोचते है की आईएएस बनने के लिए हम कौनसी पढाई करे तो आप आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस किसी भी सब्जेक्ट को लेने के बाद आईएएस की पढाई कर सकते है व हर सब्जेक्ट या कोर्स के विधार्थी इस कोर्स को कर सकते है इसके लिए आपको किसी विशेष कोर्स की आवश्यकता नहीं पड़ती.

यूपीएससी के लिए कौन कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

आप यूपीएससी की पढाई करते है तो सही किताबो का चयन करना बेहद जरुरी है व आप हमेशा अपने सेलेबस के आधार पर अलग अलग किताब का चयन करें व सभी सब्जेक्ट की अलग अलग किताबे लेकर उससे पढाई करें इससे आप हर सब्जेक्ट की बेहतर तरीके से पढाई कर पाएंगे और सभी सब्जेक्ट में आपकी पकड़ बहुत ही अच्छी हो जाएगी.

IAS के लिए उम्र?

आईएएस बनने के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष की होनी जरुरी है व आरक्षित वर्गों को आईएएस भर्ती में नियमानुसार छूट दी जाती है इसकी विस्तृत जानकारी आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है.

IAS कैसे बने 12th के बाद?

आपको बाहरवीं के बाद आईएएस बनना है तो आप किसी भी स्ट्रीम से पहले बाहरवीं उत्तीर्ण कर ले इसके बाद आपको 3 साल का ग्रेडुएशन करना है व जब आपका ग्रेडुएशन पूरा हो जायेगा तो इसके बाद आप आईएएस के लिए आवेदन कर पाएंगे.

IAS के लिए कितनी हाईट होनी चाहिए?

आपको आईएएस बनना है तो इसके लिए किसी भी प्रकार की हाइट की जरुरत नही पड़ती पर अगर आप आईपीएस बनते है तो उसमे आपकी हाइट और चेस्ट आदि को चेक किया जायेगा.

आईएएस के लिए फीस कितनी है?

आपको आईएएस के लिए आवेदन करना है तो इसका शुल्क 100 रूपए तक का रखा गया है एवं जो आरक्षित वर्ग है जैसे (SC/ST/PwD) इन उम्मीदवारों को आईएएस में आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता.

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आईएएस क्या होता है एवं आईएएस कैसे बने इससे सम्बंधित जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको आईएएस के बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी  अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेटं कर के भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें