नमस्कार मित्रो आज हम आपको IAS Full form से जुडी जानकारी बताने वाले है आप सभी ने अक्सर कई बार IAS के बारे में तो सुना ही होगा पर कई लोग है जिनको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती की इसका पूरा नाम क्या होता है या आईएएस क्या होता है या कैसे बनते है तो इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुडी पूरी जानकारी देने वाले है.

 IAS Full form

IAS से जुडी जानकारी हाल में सभी लोगो के लिए बेहद ही उपयोगी होती है व यह जानकारी अक्सर आपके जीवन में काम आती है इसके साथ ही जो लोग IAS बनने की इच्छा रखते है उनको भी IAS Full form के बारे में जानकारी होनी बेहद जरुरी है व आप किस प्रकार से एक आईएएस अधिकारी बन सकते है इसके बारे में भी पता होना चाहिए.

IAS Full Form in Hindi

आईएएस क्या होता है और आईएएस कैसे बनते है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसका हिंदी और अग्रेजी में पूरा नाम क्या होता है इसके बारे में बता रहे है ताकि आपको इसका पूरा नाम पता चल सके.

IAS Full form – Indian Administrative Service

हिंदी में आईएएस को भारतीय प्रशासनिक सेवा भी कहा जाता है व यह भारत की सबसे बड़ी सरकारी अधिकारी लेवल की पोस्ट होती है व इस पोस्ट के अंतर्गत जिला कलेक्टर जैसी पोस्ट भी सम्मिलित होती है.

IAS किसे कहते है

इसे भारतीय प्रशासनिक सेवा भी कहा जाता है व इसके अंतर्गत कई प्रकार की अलग अलग सरकारी अधिकारी लेवल की पोस्ट होती है व जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट व जिले के प्रशासनिक अधिकारी आदि कई अलग अलग प्रकार के अधिकारी इस पोस्ट के अंतर्गत आते है व अगर आपका सपना भी इस तरह की पोस्ट पर नौकरी पाने के है तो आप IAS बन सकते है व इसकी पूरी जानकारी आपको हम बतायेगे जिससे की आपको IAS बनने से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके.

IAS के लिए शैक्षणिक योग्यता

अगर आप IAS बनना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से ग्रेडुएशन अथवा पोस्ट ग्रेडुएशन उत्तीर्ण करना होगा इसके बाद आप IAS के लिए जारी होने वाली विज्ञप्ति में आवेदन कर सकते है.

IAS के लिए आवेदन करने के लिए आपके अंक या प्रतिशत कोई मायने नहीं रखते व ग्रेडुएशन पासिंग मार्क से भी आप उत्तीर्ण कर लेते है तो इसके बाद आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर पाएंगे.

IAS बनने के लिए उम्र सीमा

अगर आप IAS बनना चाहते है तो इसमें सभी वर्ग के लिए उम्र सीमा अलग अलग रखी गयी है व इसमें निम्न प्रकार की उम्र सीमा रखी गयी है.

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष की होनी चाहिए.
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष की होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष तक होनी चाहिए.

इसके अलावा इस पोस्ट के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट देने का भी प्रावधान होता है व उम्र से सम्बंधित विस्तृत जानकारी आपको इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन में प्राप्त होगी.

IAS की परीक्षा कितनी बार दे सकते है

हर वर्ग को आईएएस परीक्षा attempt अलग अलग दिए जाते है आप किस वर्ग से है उसके ऊपर निर्भर करता है की आप आईएएस की परीक्षा कितनी बार दे सकते है हम आपको सभी वर्गों के परीक्षा attempt के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • जनरल वर्ग – 6
  • ओबीसी वर्ग – 9
  • एसटी व एससी वर्ग – असीमित
  • दिव्यांग जनरल व ओबीसी वर्ग – 9
  • दिव्यांग एसटी व एससी वर्ग – असीमित

इस तरह से आप आईएएस की परीक्षा में शामिल हो सकते है अगर आपके परीक्षा attempt पुरे हो जाते है तो इसके बाद आप आईएएस की परीक्षा अपनें जीवन में दुबारा नही दे सकते इसलिए इस बात का ध्यान रखे की जब आपको तयारी बेहतरीन हो तभी आप इसमें आवेदन करें.

IAS के लिए आवेदन कैसे करें

IAS के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है व प्रतिवर्ष इसके आवेदन पत्र UPSC के द्वारा निकाले जाते है जिसकी जानकारी आपको ऑनलाइन या समाचार या अख़बार आदि से प्राप्त हो जाती है की इसके विज्ञापन कब जारी किये जाते है व इसके विज्ञापन आने के बाद आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

इसमें आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है जैसे की आपकी मार्कशीट, आपके पासपोर्ट फोटो आदि व इसके लिए आपको किन किन दास्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है इसकी सम्पूर्ण जानकारी इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन में अथवा इसकी विज्ञप्ति जरी होने के साथ बताई जाती है.

IAS की चयन प्रक्रिया

अगर आप IAS के लिए आवेदन करते है तो इसमें 3 अलग अलग प्रकार के चरण से गुजरकर आप एक IAS अधिकारी बन सकते है व यह निम्न प्रकार से है.

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

इन तीन चरणों को अभ्यर्थी को उत्तीर्ण करना होता है व इसके बाद एक मेरिट जारी होती है व उसमे प्राप्त अंको के आधार पर किसी भी अभ्यर्थी का आईएएस पद के लिए चयन किया जाता है व इसके बाद उस व्यक्ति को आईएएस अधिकारी की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

प्रारम्भिक परीक्षा

जब आप इसमें आवेदन करते है तो इसके बाद सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है जिसमे सभी उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं इसे Preliminary Exam भी कहा जाता है हैं इसमे आपको Objective टाइप के सवाल पूछे जाते हैं व इसमे 200-200 अंको की 2 परीक्षा होती हैं एवं IAS बनने के लिए इस परीक्षा को उतीर्ण करना बेहद जरुरी हैं.

क्र. सं. प्रश्न पत्र अंक
1 सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I 200
2 सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II 200

मुख्य परीक्षा

यह सभी उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है व इसमें सिर्फ वो ही लोग सफल होते है जो हकीकत में बेहद ही शानदार तयारी करते है व इसमें आपके 9 अलग अलग पेपर होते है व आपको सभी पेपर में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है व इसके सभी प्रश्न पत्र के अंक आपकी मेरिट में जोड़े जाते है इसलिए आपको इस परीक्षा को केवल उत्तीर्ण करने पर ही ध्यान नहीं देना है बल्कि आपको इसमें टॉप करने पर फोकस करना पड़ता है तभी आप आईएएस बन सकते है या आईएएस में अच्छी रैंक प्राप्त कर सकते है.

क्र. स. प्रश्न पत्र अंक
1. सामान्य अध्ययन I 250
2. सामान्य अध्ययन II 250
3. सामान्य अध्ययन III 250
4. सामान्य अध्ययन IV 250
5. वैकल्पिक विषय I 250
6. वैकल्पिक विषय II 250
7. निबंध लेखन 250
8. अंग्रेज़ी 300
9. भारतीय भाषा 300

साक्षात्कार

जब आपकी मुख्य परीक्षा क्लियर हो जाती है तो इसके बाद आपको साक्षात्कार देना होता है इसमें आपका 45 मिनिट का साक्षात्कार होता है व इसमें आपको एक पेनल के सामने इंटरव्यू देना होता है इसमें आपको जो भी अंक प्राप्त होगे वो अप्क्की मेरिट में भी जोड़े जायेगे इसलिए आपको इंटरव्यू में बेहतरीन अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए ताकि आपको इस परीक्षा में बेहतरीन रैंक प्राप्त हो सके.

आईएएस अधिकारी के पद

एक आईएएस अधिकारी को निलंबित करने की शक्ति सिर्फ भारत के राष्ट्रपति के पास ही होती है व एक आईएएस अधिकारी को 24 अलग अलग क्षेत्र में कार्यभार सौपा जाता है उसमे कौन कौनसे क्षेत्र आते है इसकी जानकारी हम आपको दे रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा – (IAS)
  • भारतीय पुलिस सेवा – (IPS)
  • रेलवेसुरक्षा बल – (RPF)
  • पॉन्डिचेरी पुलिस सेवा – (PPS)
  • भारतीय वन सेवा – (IFoS)
  • भारतीय विदेश सेवा – (IFS)
  • भारतीय सूचना सेवा – (IIS)
  • भारतीय डाक सेवा – (IPoS)
  • भारतीय राजस्व सेवा – (IRS)
  • भारतीय व्यापार सेवा – (ITS)
  • पॉन्डीचेरी सिविल सेवा – (PCS)
  • इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस – (ICLS)
  • इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विस – (IDES)
  • इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस – (IRPS)
  • इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस – (IRTS)
  • इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस – (IRAS)
  • इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस – (ICAS)
  • इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस – (IDAS)
  • इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस – (IOFS)
  • इंडियन कम्युनिकेशन फाइनांस सर्विस – (ICFS)
  • इंडियन ऑडिटएंड अकाउंट्स सर्विस – (IAAS)
  • आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस – (AFHCS)
  • दिल्ली,अंडमान-निकोबार आइलैंड्स सिविल सेवा – (DANICS)
  • दिल्ली, अंडमान-निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप, दमनदीव, दादर नागर हवेली पुलिस सेवा – (DANIPS)

निम्न प्रकार के 24 अलग अलग क्षेत्र में एक आईएएस अधिकारी को पद प्रदान किया जाता है व किसी भी अभ्यर्थी को निम्न में से कौनसा पद प्राप्त होगा यह उस अभ्यर्थी की रैंक के ऊपर निर्भर करता है.

एक आईएएस अधिकारी को मिलने वाली पोस्ट

हर कोई व्यक्ति इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है की आखिर एक आईएएस अधिकारी को कौन कौनसी पोस्ट पर नौकरी प्रदान की जा सकती है तो हम आपको कुछ पोस्ट के बारे में बता रहे है जहां एक आईएएस अधिकारी नियुक्त होता है.

  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
  • केंद्रीय सचिवाल्य सेवा
  • भारतीय आयुध निर्माणी सेवाएं
  • भारतीय डाक एवं तार लेखा एवं वित्त सेवा
  • भारतीय पुलिस सेवा
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा
  • भारतीय रक्षा लेखा सेवा
  • भारतीय रक्षा संपदा सेवा
  • भारतीय राजस्व सेवा
  • भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा
  • भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा
  • भारतीय रेलवे लेखा सेवा
  • भारतीय वन सेवा
  • भारतीय विदेश सेवा
  • भारतीय सूचना सेवा
  • भारतीयआर्थिक सेवा
  • रक्षा सचिवालय सेवा
  • राज्य पुलिस सेवा
  • राज्य प्रशासनिक सेवा
  • राज्य वन सेवा
  • राज्य सेवाएं
  • रेलवे सुरक्षा बल
  • संघ शासित प्रदेश पुलिस सेवा
  • संघ शासित प्रदेश प्रशासनिक सेवा
  • लोक सेवा विभाग,आदि

निम्न अलग अलग पदों पर आईएएस अधिकारियो को नियुक्त किया जाता है व आप आईएएस अधिकारी बनते है तो आपके रैंक के अनुसार इनमे से कोई भी पोस्ट आपको दी जा सकती है व निम्न पदों पर आप एक आईएएस अधिकारी के रूप में देश को अपनी सेवाएं दे सकते है.

आईएएस अधिकारी का वेतन

आईएएस में कई पोस्ट होती है व सभी पोस्ट के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित होता है व जो आईएएस अधिकारी कैबिनेट सचिव के पद पर पोस्टेड होता है उसका वेतन अन्य सभी पदों अधिक होता है 7वे वेतन आयोग के अनुसार एक आईएएस अधिकारी को 56100/- रूपए तक का वेतन प्रदान किया जाता है व इसके साथ ही यात्रा भत्ता व महंगाई भत्ता आदि जैसे कई तरह के भत्ते दिए जाते है जिसके कारण प्रतिमाह का एक आईएएस का वेतन 2 लाख रूपए से भी अधिक का हो जाता है.

IAS की तैयारी कैसे करें

आईएएस बनने के लिए इसकी बेहतरीन तरीके से तैयारी करनी जरुरी है अगर आप इसकी अच्छे से तयारी करेगे तो ही आपको इस परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है इसलिए आपको दिन रात एक करके मेहनत करनी होगी तभी आपको इस परीक्षा में बेहतरीन रिजल्ट देखने के लिए मिलेगा.

नियमित पढ़ाई करें – आईएएस बनने के लिए नियमित रूप से पढाई करनी बेहद ही आवश्यक है व जब आप नियमित रूप से पढाई करते है तो इससे आप बेहतरीन तरीके से पढाई कर पाते है व आपको याद किया हुआ लम्बे समय तक याद रहेगा जिससे की आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन दिखा पाएंगे और आसानी से परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाएंगे.

NCERT किताब पढ़े – आपको आईएएस बनने के लिए NCERT की किताबे पढ़नी बहुत ही जरुरी है व NCERT की किताबो में आप आठवीं से लेकर बाहरवीं तक की किताबे पढ़ सकते है यह किताबे आईएएस की परीक्षा को उत्तीर्ण करवाने में बहुत ही बड़ा योगदान रखती है व अगर आपकी NCERT की किताबो में अच्छी पकड़ होगी तो आपकी सफलता की संभावना भी उतनी ही अधिक होगी.

टाइम टेबल बनाये – आपको आईएएस बनने के लिए टाइम टेबल बनाना बेहद ही आवश्यक है व उसमे आपको कितने समय तक पढ़ना है व कब तक पढ़ना है इन सब के बारे में समय सारणी बना लेनी है व उसके आधार पर आपको पढाई करनी है इससे आप ज्यादा समय तक पढाई कर पाएंगे और आप परीक्षा के लिए बेहतर तरीके से तयारी भी कर पाएगे.

UPSC को समझे – आप यूपीएससी के द्वारा ही आईएएस बन सकते है व इसके आवेदन परीक्षा और एक आईएएस का चयन इसके द्वारा ही किया जाता है व आपको आईएएस बनने के लिए व इसकी बेहतर तयारी के लिए यूपीएससी के पाठ्यक्रम को समझना बहुत जरुरी है व आप इसके पुराने पेपर देखे व यूपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र किस तरह के होते है इसके बारे में पता करे व उन्हें हल करने की कोशिश करें.

सही वातावरण में पढ़े – आपको आईएएस बनने के लिए सही वातावरण में पढ़ना बेहद ही आवशयक है क्युकी आप जितने अच्छे वातावरण में पढाई करते है आप उतनी ही अच्छे तरीके से तयारी कर सकते है व पढाई के लिए सुबह और शाम का वातावरण बहुत अच्छा होता है व इस समय में आप स्वच्छ जगह पर जाकर या छत पर पढाई कर सकते है इससे आपको कोई भी सवाल बहुत ही आसानी से और जल्दी याद होगा.

कोचिंग ज्वाइन करें – आप सभी को पता ही होगा की UPSC की परीक्षा कितनी कठिन होती है ऐसे में आपको इस परीक्षा में सफल होना है तो आपको क्लास ज्वाइन करनी चाहिए वहां आपको अनुभवी टीचर के द्वारा पढ़ाया जाता है जिससे की आप बेहतर तरीके से UPSC की तयारी कर सके और अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा कर सके.

सभी विषय की किताबे पढ़े – कई लोग एक गलती करते है की पुरे सेलेबस की एक ही किताब लेते है और इससे पढाई करते है जबकि इससे वो सही तरह से पढाई नहीं कर पाते क्युकी इतना बड़ा सेलेब्स आपको एक किताब में नहीं मिल सकता इसलिए आपको हर विषय की अलग अलग किताब रखनी है व उसके आधार पर आपको पढ़ाई करनी है इससे आप हर विषय में डिटेल्स से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और हर विषय में आपकी पकड़ मजबूत होगी जिससे आपके परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ने लगेगी.

ऑनलाइन पढ़ाई करें – आपको आईएएस की बेहतरीन तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लास भी ज्वाइन करनी चाहिए इसके लिए आप चाहे तो कोई भी ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते है व आपके पास कोर्स खरीदने के पैसे नहीं है तो आप YouTube आदि के द्वारा भी इसकी फ्री में तयारी कर सकते है YouTube पर आपको आईएएस की तयारी के लिए हर सब्जेक्ट पर एक से बढ़कर एक विडियो देखने के लिए मिल जायेगा.

मोडल पेपर सोल्व करें – आपको आईएएस की तयारी करने के लिए आईएएस के मोडल पेपर देखने चाहिए और उन्हें सोल्व करना चाहिए क्युकी इससे आपको आईएएस की परीक्षा देने का अच्छा अनुभव प्राप्त हो जाता है और आपको पता चल जायेगा की आपकी तैयारी किस प्रकार की है इससे आपको आईएएस की परीक्षा देने में काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा.

पुराने प्रश्न पत्र देखे – आपको आईएएस की तयारी करने के लिए पुराने प्रश्न पत्र भी जरुर देखने चाहिए इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा व आपको पता चल जायेगा की आईएएस की परीक्षा में कितने सवाल पूछे जाते है और किस प्रकार के सवाल पूछे जाते है ऐसे में आप आईएएस की बेहतर तरीके से तयारी कर पायेगे एवं आप किसी भी बुक डिपो से आईएएस के प्रश्न पत्र खरीद सकते है या इन्टरनेट से भी इन्हें डाउनलोड कर सकते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको IAS Full form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी व अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें