आज का हमारा ये आर्टिकल PayTm से सम्बंधित हैं आज हम  आपको बताने वाले हैं की PayTm  kya hai और what is paytm इसका इस्तमाल कैसे करते हैं बहुत से लोग इसका इस्तमाल तो करना चाहते हैं पर इसकी  जानकारी ना होने के कारण वो इसका इस्तमाल नहीं कर पाते तो आज के आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी बतायेगे.

 paytm kya hai

जैसा की आप सब जानते हैं की आज का ज़माना internet का ज़माना हैं और आज हर कोई छोटे बड़े काम के लिए इसका इस्तमाल जरूर करता हैं व पैसो के लेनदेन के लिए इंटरनेट एक बेहद आसान व सुरक्षित तरिका माना जाता है अगर बात करे PayTm की तो पैसो के लेनदेन से लेकर बिल भरने व शॉपिंग करने व पैसे कमाने आदि के लिए भी इसका इस्तमाल किया जाता हैं प्रतिदिन करोडो लोग इसका अलग अलग कारण से इस्तमाल करते है.

PayTm का इस्तमाल कैसे करें

पेटीएम  एक ऑनलाइन wallet होता हैं जहा से आप recharge, bill payment, money transfer अदि जैसे कई सारे कार्य बेहद आसानी से घर बैठे कर सकते हैं व आप पेटीएम में जमा पैसो को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है.

पेटीएम को भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा भी मान्यता प्राप्त हैं और पेटीएम KYC के द्वारा आप अपने पेटीएम अकाउंट को पेटीएम bank में भी बदल  सकते हैं kyc करने के बाद आपके account में पेटीएम के सारे feature activate हो जाते है.

पेटीएम से पैसे भेजने या बिल आदि भरने के लिए पहले आपको अपने पेटीएम wallet में अपने बैंक आदि से पैसे भरने होते हैं उसके बाद आप उन पैसो को अलग अलग जगह इच्छानुसार खर्च कर सकते है.

पेटीएम से आप निम्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है.

  • Bank to Bank Money Transfer (Bank to Bank)
  • Mobile Recharge (All operators)
  • All DTH Recharge
  • Metro card Recharge
  • Electricity bill payment
  • Telephone Bill Payment
  • Gas bill payment
  • Offline/ online bill payment
  • Online payment
  • Movie Ticket
  • Loan and insurance payment
  • BHIM UPI payment

ये सभी सुविधाएं आपको पेटीएम में  मिल जाती हैं और इसका इस्तमाल आप free में कर सकते है.

PayTm के फायदे

अगर आप पेटीएम  का इस्तमाल करते हैं तो इसके कई सारे अलग अलग फायदे होते  हैं जिसके बारे में हम आपको बता रहे है.

  • पेटीएम एक fast payment method जिससे की आप मिनिटो में पैसो का लेनदेन कर सकते है.
  • पेटीएम से रिचार्ज आदि करने पर आपको कई बारे cashback मिलता हैं जिससे आपको पैसे मिल जाते है.
  • अगर आप Paytm e-commerce website से कोई सामान आदि खरीदते हैं तो आपको उसके लिए cashback और कई सारे वाउचर भी  मिलते है.
  • पेटीएम   से आप लगभग सभी प्रकार के बिल का भुगतान बेहद आसानी से online कर सकते है.
  • किसी भी दूकान से सामान खरीद कर  आप उसका payment ऑनलाइन पेटीएम   के द्वारा भी कर सकते है.

इसके अलावा भी पेटीएम   इस्तमाल करने के कई सारे अलग अलग फायदे होते हैं जब आप इसका इस्तमाल करना शुरू करते हैं तो आपको इसके बारे में पता चल जाता हैं की इसके कितने सारे अलग अलग फायदे होते है.

PayTm Account कैसे बनाये

अगर आपका  पेटीम  अकाउंट बना हुआ नहीं हैं तो आप हमारे बताये गए तरीके को follow कर के बहुत आसानी से अपना पेटीम  खाता बना सकते हैं इसके लिए आप हमारे बताये गए तरिके को follow करे.

1 Visit Official Website

पेटीम अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी official website पर जाना होगा या आप इसका official application play store से download कर ले इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर click करे.

PayTM

2 Click Sing up

अब जैसे ही आप इसकी official website पर जायेगे तो आपके सामने login और sing up  का एक option दिखाई देगा आपको sing up पर click कर देना हैं PAYTM CREATE ACCOUNT

3 Fill Details

जब आप sing up पर click करोगे तो इसके बाद आपको वहा पर जानकारी डालने के  लिए कहा जाता हैं यहाँ आपको mobile number, password और email id डाल देनी है.

4 Create Paytm Account

जैसे ही आप सभी जानकारी भर लेते हैं तो उसके बाद आपको Create Paytm Account का option मिलेगा आपको उसपर click कर देना हैं व उसके बाद आपके डाले गए नंबर पर एक otp आएगा उसको आप यहाँ भर ले.

PAYTM OTP

 

5 Fill Personal Information

अब आपको आपकी पर्सनल जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा उसमे आपको आपका नाम व जन्म तारीख और आपका gender डाल देना हैं उसके बाद आप confirm पर click कर दे.

paytm personal details

अब आपने अपना पेटीम अकाउंट बना लिया हैं व इस प्रकार से आप  बहुत ही आसानी अपना पेटीम खाता बना सकते हैं और उसका इस्तमाल कर सकते है.

How to Add Money in Paytm

अब हम आपको अपने पेटीम में पैसे कैसे add करते हैं इसके बारे में  बता रहे हैं जिससे आप अपने paytm में पैसे add कर सकते है.

1 Open PayTm App

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटीम app को open कर लेना हैं व अपना account login कर ले.

2 Click Add Money

अब आपको पेटीम में add money का एक option मिलेगा आपको उसपर click कर देना है.

Click Add Money

3 Click PayTm Wallet

अब आपको 3 अलग अलग option मिलेंगे.

Click PayTm Wallet

इसमें आपको Paytm Wallet पर click करना है.

4 Add Payment

अब आपको कितने पैसे पेटीम में add करने हैं वो डालने हैं और उसके बाद आप proceed to add money पर click कर दे.

Add Payment

5 Enter Debit Card

अब  आपको debit card details डालने का option मिलेगा इसमें मांगी गयी जानकारी आप यहाँ पर भर ले.

6 Enter OTP

अब आपके नंबर पर एक otp आएगा  उसे आप यहाँ पर डाले व submit पर click कर दे.

अब आपके बैंक अकाउंट से आपके पेटीएम में पैसे ट्रांसफर हो जायेगे व उसके बाद आप उससे पेटीम से इस्तमाल कर सकते हैं और इससे money transfer, रिचार्ज, बिल payment अदि भी कर सकते है.

PayTm Money Transfer कैसे करे

अगर आप पेटीएम से किसी को भी पैसे भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना होगा इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं जिससे की आपको पता चल सके की आप पेटीएम से पैसे कैसे भेज सकते है.

1 Open PayTm App

सबसे पहले आपको अपने फोन में पेटीएम app को open कर लेना हैं और आप पेटीएम login कर ले.

2 Click Pay

अब आपके सामने पेटीएम dashboard open  होगा उसमे आपको pay का option मिलेगा आप उसपर click कर ले.

Click Pay 

3 Enter Mobile Number/ Scan QR Code

अब आपको mobile नंबर डालने का option मिलेगा उसमे आप जिसको पैसे भेजना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर डाले या उसका QR Code scan कर ले.

scan qr code

4 Enter Payment

अब आपको payment डालना हैं जितना payment आप भेजना चाहते हैं उतना payment आप यहाँ पर डाल दीजिये.

अब आपका पेमेंट send हो जाएगा और इसका आपको एक email भी मिल जाएगा.

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से  किसी को भी पेटीएम के द्वारा कुछ ही मिनिटो में पैसे भेज सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा.

इस आर्टिकल में हमने आपको How to Use PayTm के बारे में जानकारी दी हैं की पेटीएम क्या हैं और इसका इस्तमाल कैसे करते हैं इसके क्या क्या फायदे हैं इसके बारे में बतायी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद होगी और अगर जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करे.

पिछला लेखअपने फोन में Screen Video कैसे बनाये आसान तरीके से
अगला लेखTakatwar Kaise Bane : शक्तिशाली व्यक्ति बनने के बेहतरीन तरीके

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें