आज हम how to delete facebook account यानी की Facebook Account Deactivate या delete कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आप हमारे बताये गए तरीके से बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है.
कई हर ऐसे स्थिति होती हैं की हमे किसी न किसी कारण से अपना Facebook Account डिलीट करना होता हैं पर कई लोगो को जानकारी न होने के कारण काफी मेहनत के बाद भी वो अपने फेसबुक खाते को बंद नहीं कर पाते हालांकि यह एक बहुत ही आसान सी प्रक्रिया होती हैं जिसके माध्यम से आप अपने फेसबुक खाते को बंद कर सकते है.
Facebook Account delete करना और deactivate करना दोनों ही अलग अलग चीजे हैं इसलिए आपको अपने खाते को delete करना हैं या deactivate करना हैं इसके बारे में पहले पता करना होगा ताकि आपसे कोई गलती न हो अब हम how to delete facebook account या फेसबुक अकाउंट को deactivate व delete करने की पूरी process जानेगे.
Contents
How to Deactivate Facebook Account
अगर आप अपने खाते को deactivate करते हैं तो आपका खाता facebook से delete नहीं होगा बल्कि वो facebook से hide हो जायेगा और कोई भी user तब तक आपकी id नहीं देख पायेगा जब तक की आप वापिस अपने खाते में लॉगिन नहीं कर लेते.
अगर आप Facebook से I’d deactivate करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके अपनाकर अपनी Facebook I’d deactivate कर सकते हैं.
1. अपना Facebook Account Login करें
अपने Facebook account को Deactivate करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Facebook account को login करना होगा अपना वो ही account login करें जिसे आप deactivate करना चाहते है.
2. Setting & Privacy पर जाये
जैसे ही आप setting & privacy पर click करोगे तो आपको सबसे उपर General का option दिखाई आपको उसपर click कर देना है.
4. Manage Account पर Click करे
जैसे ही आप manage account पर click करोगे तो आपको Deactivate account का option मिल जायेगा आपको उसपर click कर देना है.
Deactivate पर click करने पर आपसे password मांगा जायेगा उसमे आपको password डाल देने है.
अब आपका Facebook account deactivate हो जायेगा ये permanently deactivate नहीं होता आप कभी भी इसे open करना चाहो तो आप अपनी I’d login कर के इसे open कर सकते हैं.
How to Delete Facebook Account
Facebook account delete करने से आपकी I’d का नामो निशान मिट जाता हैं जब आप account delete के लिए apply करते हैं तो उस दिन से 15 दिन में account automatic delete हो जाता हैं। अपना Facebook account delete करने के लिए आपको निचे दिए हुए link पर click करना है.
अपना account delete करने के लिए आपको यहा पर click करना हैं।.
इसपर click करते ही आपको सामने एक page open हो जायेगा उसमे आपको delete account का option मिलेगा आपको उस पर click कर देना है.
अगर आपको लगता हैं की आपने गलती से या गुस्से मे आकर अपना account delete किया था तो आप 15 दिन के अन्दर अपना account वापिस login कर सकते हैं इससे आपकी delete account की request cancel हो जायेगी व आप अपनी I’d use कर पायेगे 15 दिन तक account open ना करने पर I’d permanently delete हो जायेगी आप भविष्य में कभी भी उसको recover नहीं कर सकते.
Facebook Account Deactivate और Delete मे अंतर
सबसे पहले तो आपको हम Facebook account delete और deactivate में क्या क्या अंतर होता हैं इसके बारे मे बता देते हैं.
- Facebook Account Deactivate – इसमे आप कभी भी अपनी I’d डालकर अपने account को login कर के open कर सकते हैं.
- Facebook Account Delete – एक बार आप अपने Facebook account को Delete कर देते हैं तो आप इसे बादमे कभी भी open नही कर सकते इससे आपकी I’d का वजूद पूरी तरह से मिट जाता है.
How Facebook Account Deactivate करने के फायदे
अगर आप अपने How Facebook Account Deactivate करते हैं तो आपको इसके क्या क्या फायदे होगे इसके बारे में जानकारी होनी भी बहुत जरुरी हैं इसमे से कुछ points आपको हम यहा बता रहे हैं.
- आपको कोई भी Facebook massage नही कर पायेगा.
- कोई भी आपकी Facebook I’d नहीं देख पायेगा.
- कोई आपकी profile picture नहीं देख पायेगा.
- आपकी Facebook information कोई नहीं देख पायेगा.
- कोई भी आपको Photo, Post आदि tag नही कर पायेगा.
- कोई भी आपकी Friend list नहीं देख पायेगा.
आमतौर पर कहैं तो आप जिस Facebook I’d को deactivate कर रहैं हैं वो पूरी तरह से Facebook से hide हो जायेगी व कोई भी आपकी I’d नही देख पायेगा.
अगर आप facebook account delete करना चाहते हैं तो आप हमारे बताये गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं अगर आपका fb account एक बार delete हो जाता हैं तो उसको दोबारा पाना बहुत मुश्किल हो सकता हैं इसलिए account delete करने से पहले आपको इसको एक बार conform कर लेना जरुरी हैं उसके बाद ही आप अकाउंट को डिलीट करे ताकि बादमे आपको कोई समस्या न हो.
- Instagram Followers कैसे बढाये हर दिन 1000 Follower बढ़ाये
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye? (Daily $50 Income)
- Facebook Photo Tag Verification Kaise Kare
- Facebook Friend Request को एक साथ Accept & Reject कैसे करें
- किसी की भी Facebook Hide Friends List कैसे देखते हैं
Calculation – इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Facebook Account Delete या Deactivate कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है अगर आपको फेसबुक अकाउंट deactivate करने में कोई परेशानी हो रही हो तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है व आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.