आज हम आपको इस आर्टिकल में how to check Vodafone number यानि की Vodafone number कैसे पता करते हैं इसके बारे मे बताने वाले हैं आज के समय मे सबसे ज्यादा ग्राहक हैं Vodafone के इसका मुख्य कारण हैं की इसका network आपको लगभग सभी जगह पर आसानी से मिल जाता हैं व इसके internet की speed भी बहुत अच्छी हैं जिसके कारण ज्यादातर लोग Vodafone का इस्तेमाल करते हैं.
हमने कई लोगो से how to check Vodafone number से सम्बंधित जानकारी पूछते हुए देखा हैं जिसके कारण हम आज का ये आर्टिकल लिख रहे हैं ताकि सभी लोगो को इसके बारे में पता चल सके अगर आप भी Vodafone का इस्तेमाल करते हैं तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला हैं जिसमें हम आपको सभी Vodafone USSD से सम्बंधित पुरी जानकारी हिन्दी में देगे.
- Love marriage से होने वाले फायदे व नुकसान क्या क्या हैं
- Airtel सिम में Free Internet कैसे चलाये {101% Working Proxy}
- Vodafone, Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details कैसे देखे
- Vodafone किस देश की कंपनी है व वोडाफोन के मालिक कौन है
- My Vodafone Call Details और SMS Details कैसे देखे
Vodafone Number Check कैसे करें
आप सब जानते हैं की अगर हमे अपने सिम के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हैं तो हमे ussd का इस्तेमाल करना होता हैं इसके द्वारा हम अपनी सिम से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आज हम अपको इस आर्टिकल में Vodafone ussd के बारे में पूरी जानकारी देगे.
Vodafone Balance Check
Vodafone Balance Check करने के लिए आपको अपने Vodafone में *141# Dial करना हैं उसके बाद आपको कुछ second wait करना होगा बादमें आपको screen पर आपके Vodafone balance से सम्बंधित जानकारी दिखाई देगी.
Vodafone Best Offer
Vodafone Best Offer जानने के लिए आप *121# Dial करे इसके बाद कुछ समय बादमें में आपको screen पर एक massage दिखाई देगा उसमें आपको आपके number के best plan के बारे में पुरी जानकारी दिखाई जायेगी उसमे से आप अपनी इच्छानुसार plan select कर सकते है.
Internet Balance Check
हम सब इंटरनेट का इस्तेमाल तो करते ही हैं पर हमें बार बार internet balance check करने की जरुरत पडती हैं क्युँकि इससे हमें पता चलता हैं की हमने कितना internet इस्तेमाल लिया हैं व हमारे पास अब कितना internet balance बचा है इसकी जानकारी के लिए आपको *111*2*6# Dial करना हैं उसके बाद आपके mobile screen पर आपके current dala pack की जानकारी दिखाई देगी.
Vodafone Number Check
अगर आप अपना Vodafone number पता करना चाहते हैं तो ये code आपके लिए बहुत जरुरी हैं क्युँकि ज्यादातर लोगो को अपना नंबर याद नही होता ऐसे में आप *111*2# Dial कर सकते हैं इससे आपको कुछ समय में ही आपके Vodafone number आपके Mobile की screen पर दिखाई देगे.
Vodafone Balance Transfers
कई बार हमारा या हमारे परिचित का balance खत्म हो जाता है तो वो call नही कर पाते ऐसे मे आप अपने phone का balance भेज कर उसकी मदद कर सकते हैं इससे सिर्फ Vodafone से Vodafone मे balance transfer होता हैं इसके लिए आप *131*Amount*Mobile Number# dail करें.
Vodafone Complain Number
हमें अक्सर किसी ना किसी प्रकार की नेटवर्क या इंटरनेट सम्बंधित परेशानी होती रहती हैं ऐसे में अगर आप किसी भी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में कोई शिकायत करना चाहते हैं तो आप 198 पर call कर के उन्हैंं अपनी शिकायत कर सकते हैं.
Vodafone Helpline Number
Vodafone एक helpline number भी हैं जिसके माध्यम से आप Vodafone सम्बंधित किसी offers, complain आदि के बारे में बात कर सकते हैं ये आपको Vodafone से समस्त जानकारी दे देते हैं इसके लिए आप 111 अथवा 9400024365 पर call कर सकते हैं.
Vodafone Last 3 Call
Vodafone आपको आपके नंबर से किये गये last 3 call की जानकारी भी देता हैं इससे आप पता कर सकते हैं की आपके नंबर से किस किस नंबर पर call किया गया था इसकी जानकारी के लिए आप *111*3*1# dial कर इससे आपको last 3 call details की जानकारी प्राप्त होगी.
Vodafone Last 3 SMS
Vodafone आपको आपके नंबर से किये गये last 3 Massage की जानकारी भी देता हैं इससे आप पता कर सकते हैं की आपके नंबर से किस किस को massage किया गया था इसकी जानकारी के लिए आप *111*3*2# dial कर इससे आपको last 3 SMS details की जानकारी प्राप्त होगी.
Vodafone के आवश्यक USSD Code
- एक दिन का GPRS – *121*05#
- Last 3 Recharge – *111*5#
- Last Charge – *111*4#
- Vodafone Delight – *111*1#
- Bonus Card – *111*7#
- Low Balance Service – *111*9#
- Night Minutes Check – *157#
- Hello Tune – 5525
- Vodafone Alerts – *123#
- Vodafone DND – 1909
- Vodafone Plan Activate – *111*6*1#
- Special Tariff Plan – *145#
- Vodafone Minutes Balance – *148#
Vodafone USSD
- Balance Transfers – *131#
- Vodafone Account Information – *111*11#
- Vodafone Offer – *111*8#
- Vodafone Loan – 1241
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने Vodafone Number Check कर सकते हैं और इसके साथ ही वोडाफोन से जुडी अन्य जानकारी व ऑफर आदि के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
- Internet का उपयोग कब करें व इसका उपयोग कब नही करना चाहिए
- AIRTEL Call Details कैसे देखे? ( 5 मिनिट में कॉल डिटेल्स देखें )
- Kisan Credit Card क्या है व KCC पर लोन कैसे प्राप्त करें
- BSNL किस देश की कंपनी है व BSNL के मालिक कौन है
- Android Mobile में कोई भी नंबर Block & Unblock कैसे करें
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको घर बैठे किसी का भी Vodafone Number Check कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी दी है व इसके साथ वोडाफोन कस्टमर केयर के नंबर भी बताये है हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.