पत्रकार कैसे बने मित्रों आज के समय मे सरकारी अधिकारी के बाद पत्रकार बनना ही अधिकांश लोगो का सपना हैं युवाओं मे पत्रकारिता को लेकर काफी जुनून देखने को मिलता हैं पर बहुत से लोगो की इसकी जानकारी नही होती की How to be a Journalist या journalist kaise bane इस वजह से वो इस् क्षेत्र मे अपना कैरियर नही बना पाते आज के आर्टिकल मे हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी बताने वाले है.
पत्रकार का महत्व तो आप अच्छे से जानते ही होगे क्युँकि आज के समय मे आम आदमी से लेकर नेता व बडे अधिकारी भी पत्रकारो के कारण गलत काम करने से डरते हैं क्युँकि पत्रकार जब भी आवाज उठाता हैं तो उसके साथ पुरा देश होता हैं व पत्रकार किसी भी गलत कार्य की सुचना अखबार व news के द्वारा लोगो तक पहुचाने का कार्य करते हैं इस कारण इस क्षेत्र से जुडे युवाओं को इतना सम्मान दिया जाता हैं आज हम आपको बताने वाले हैं की How to be a Journalist अथवा पत्रकार कैसे बनते है.
- लोको पायलट कैसे बनते हैं? ( Loco Pilot Kaise Bane )
- Civil Engineer Kaise Bane or Civil Engineering Kaise Kare
- Topper Kaise Bane व Topper बनाने के 5 आसान तरीके
- Advocate kaise Bane or Lawyer banne ke liye kya kare
- Cricketer Kaise Bane व क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें
Contents
Journalist Kaise Bane
पत्रकार का कार्य किसी भी घटना की पूरी जानकारी एकत्रित कर के उस जानकारी को media के द्वारा घर घर तक पहुचाना होता है इस क्षेत्र मे बहुत से अंग होते हैं जैसे कैमरा मैन, फोटोग्राफर, न्युज रिपोर्टर आदि इसलिए आपको पत्रकारिता मे अपना कैरियर बनाने के लिए सबसे पहले इसमे से कोई एक सेक्टर चुनना होता हैं व उसी के माध्यम से आप इसमे कैरियर बना सकते हैं.
पत्रकार के लिए कौनसा कोर्स करें
अगर आप पत्रकार बनना चाहते हैं तो सबसे पहले तो मे यही कहना चाहता हूँ की पत्रकार बनने के लिए आपके अंदर कुछ खूबी होनी चाहिए जैसे की साहसी, परिश्रमी, ईमानदार, लगन, शांत व सरल स्वभाव हमेशा सकारात्मक सोच आदि होने पर ही आप पत्रकारिता मे अपना कैरियर बना पायेगे हम आपको पत्रकारिता से जुडे कुछ महत्वपूर्ण कोर्स की जानकारी भी बता रहे हैं.
1. Bachelor of Arts ( Journalist )
पत्रकारिता मे कैरियर बनाने के लिए ये कोर्स काफी अच्छा होता हैं व काफी कम खर्च के साथ आप ये कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स मे आपको पत्रकारिता से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी बतायी जाती हैं जिससे आप पत्रकारिता मे अपना कैरियर बना सके.
- न्युनतम शैक्षणिक योग्यता – 12th पास होना अनिवार्य व 50% अंक होने अनिवार्य है
- कोर्स की अवधि – 3 वर्ष
- कोर्स का सालाना खर्च – 25,000 से 1 लाख रुपये सालाना खर्च
Bachelor of Science B.sc. ( Multimedia & Animations )
- न्युनतम शैक्षणिक योग्यता – Science मे 12th पास न्युनतम 50% अकं होने अनिवार्य
- कोर्स की अवधि – 3 वर्ष
- कोर्स का सालाना खर्च – 50,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये तक सालाना खर्च
Bachelor of Journalism and Mass Communication
- न्युनतम शैक्षणिक योग्यता – 12th पास होना अनिवार्य व 50% अंक होने अनिवार्य
- कोर्स की अवधि – 3 वर्ष
- कोर्स का सालाना खर्च – 50,000 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये सालाना खर्च
पत्रकारिता के लिए डिप्लोमा कैसे करें
- Master of Art (Journalism)
- Master of Art (Mass Communication)
- Executive Diploma in Journalism
- PG Diploma in Journalism and Mass Communication
- PG Diploma in Broadcast Journalism
पत्रकार का मासिक वेतमान
- Police Constable Kaise Bane : कांस्टेबल बनने की पूरी प्रक्रिया
- Chartered Accountant Kaise Bane
- Sarkari Doctor Kaise Bane in Hindi
- लेखपाल कैसे बने व पटवारी बनने के लिए क्या करें।
- ACP Kaise Bane एवं पुलिस में ACP बनने के लिए क्या करे