आज हम आपको Hotel Management Course के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं अगर आप होटल मैनेजमेंट में अपना बेहतरीन भविष्य बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको hotel management qualification व hotel management after 12th आदि के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं जिससे की आप होटल मैनेजमेंट में अपना बेहतरीन भविष्य बना पाएंगे.
आज हर कोई चाहता हैं की वो अपना एक बेहतरीन भविष्य बनाये और इसके लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं पर कई लोगो को इसमें सफलता नहीं मिल पाती तो आज हम आपको बतायेगे की आप किस प्रकार से hotel management कोर्स को कर के इसमें अपना भविष्य बना सकते हैं और इस कोर्स को कैसे कर सकते है.
आज का समय कम्पीटशन का समय हैं और बेरोजगारी भी आज के से में हद से ज्यादा बढ़ रही हैं ऐसे में अच्छा रोजगार प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत की जरुरत हैं इसके साथ ही इस कोर्स में अच्छी नौकरी के chance भी बहुत अधिक हैं जिसके कारण यह कोर्स करने के बाद आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर पाएंगे.
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- इंटेलिजेंस अधिकारी ( IB Officer ) कैसे बने पूरी जानकारी
- लेखपाल कैसे बने व पटवारी बनने के लिए क्या करें
- पुलिस में ACP कैसे बने व ACP का पूरा नाम क्या है हिंदी में
- PCS Officer कैसे बने और PCS Full Form क्या होता है
Contents
Hotel Management Course क्या है।
आपको hotel management या अन्य कोई भी course करने से पहले उसकी पुरी जानकारी जरुर प्राप्त कर लेनी चाहिए hotel management के नाम से ही पता चलता हैं की hotel की पूरी जानकारी जैसे Guest को कैसे impressed करे, खाना बनाने की जानकारी, hotel की साफ सफाई व देख रेख, hotel मे क्या कमी है, staff को कैसे control मे रखे आदि की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस कोर्स मे बतायी जाती हैं ताकि आप किसी भी बडे hotel मे आसानी से नौकरी प्राप्त कर सके.
सबसे बडा कारण तो ये ही हैं की इसमे अभी अन्य की तुलना मे computation थोडा कम हैं व दिन प्रतिदिन बडी Hotel का निर्माण हो रहा हैं इसका कारण से आप इसमे आसानी से अच्छी नौकरी पा सकते हैं साथ मे आप इस course को करने के बाद हर तरह का खाना बनाना सीख जाते हैं जिससे आप कभी भी अपना business शुरु कर सकते हो.
Hotel Management After 12th
Hotel Management course आपकी choice के उपर निर्भर करता हैं क्युँकि इसमे बहुत से course होते है जिसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं आप उसमे से अपनी पंसद का कोई भी Course कर सकते हैं यह कोर्स आप बाहरवीं उत्तीर्ण होने के बाद कर सकते है.
Hotel Management Colleges
- बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) (होटल मैनेजमेंट)
- बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (BHM)
- बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT)
- मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) (हॉस्पिटैलिटी)
Hotel Management के बाद नौकरी
- रिजर्वेशन मैनेजर
- रेस्टोरेंट मैनेजर
- असिस्टेंट मैनेजर
- हाउसकीपिंग सुपरवाइजर
- फ्रंट ऑफिस रिसेप्शनिस्ट
- सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
- डिपार्टमेंट मैनेजर
- फ्रंट ऑफिस मैनेजर
- सेल्स मैनेजर
- सेल्स मेनेजर-बैंक्वेट
- सॉस (sous) शेफ
- फ़ूड एंड बेवरेजेज मैनेजर
- हाउसकीपिंग मैनेजर
- फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव
Hotel Management का Course करने के लिए उम्मीदवारों का 12th – 45% के साथ पास किया हुआ होना अनिवार्य है.
Hotel Management Qualification
अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ qualification को पूरा करना जरुरी हैं उसके बाद ही आप इस कोर्स को कर सकते हैं इसके लिए निम्न प्रकार की योग्यता रखी गयी है.
- इस कोर्स को करने के लिए आपका बाहरवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं उसके बाद ही आप इस कोर्स को कर सकते है.
- इसका सर्टिफिकेट कोर्स 6 माह या 12 माह या 2 वर्ष और 3 वर्ष तक का भी हो सकता है.
- सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविधालय अदि में इसके लिए अप्रैल में entrance test लिया जाता हैं उसको उत्तीर्ण कर के आप इस कोर्स को कर सकते है.
Hotel Management Course Fees
hotel management subjects
- संचालन के बारे में
- कानून व्यवस्था
- खाद्य और पेय प्रबंधन से सम्बंधित
- प्रबंधन संचार के बारे में
- प्रबंधन और संगठनात्मक व्यवहार
- मानव संसाधन प्रबंधन आदि
- सूचना प्रणालियों से सम्बंधित
- विपणन, पर्यटन और रणनीति आदि
- विकास और प्रबंधन के गुण अदि
यह सभी सब्जेक्ट आपको होटल मैनेजमेंट के कोर्स में मिलते हैं जिसकी आपको बेहतरीनं तरीके से तैयारी करनी होती है.
Hotel Management Course Details
अगर आपकी रूचि होटल मैनेजमेंट से सम्बंधित कार्य करने में हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स को आप बाहरवीं के बाद से शुरू कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आपको आपकी योग्यता के अनुसार किसी भी बड़े होटल में आसानी से बेहतरीन नौकरी मिल जाती है.
इस कोर्स को करने के बाद अच्छी नौकरी मिलने की संभावना भी बहुत अधिक होती हैं अगर अगर हम बात करे सैलेरी की तो होटल मैनजमेंट कोर्स के बाद कई बड़ी बड़ी होटल जैसे 3 star, 5 star, tajmahal आदि में लाखो तक की सैलेरी दी जा सकती है.
इस कोर्स में आपको होटल से सम्बंधित सभी कार्यो की जानकारी मिल जाती हैं व हर राज्य में आपको इसके कॉलेज आदि मिल जायेगे जो आपको यह कोर्स कराते हैं उसमे से आप कोई भी बेहतरीन कॉलेज को चुन कर वहां से इस कोर्स को कर सकते है.
Hotel Management Salary
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Govt Teacher कैसे बनते हैं? ( सरकारी अध्यापक कैसे बने )
- लोको पायलट ( Loco Pilot ) कैसे बनते हैं व ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- बॉडी बिल्डर क्या होता है और बॉडी बिल्डर कैसे बने
- RTO क्या होता है और RTO Officer कैसे बने