नमस्कार मित्रो आज हम आपको HDFC किस देश का बैंक है एवं इसके मालिक का नाम क्या है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो का एचडीएफसी बैक में अकाउंट होता है एवं आपने कई शहरों में इसके बैंक देखे भी होते लेकिन अधिकांश लोगो को इस बैक के बारे में ज्यादा जानकारी नही होती ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है.
अगर आप भारतीय नागरिक है तो ऐसे में आपको एचडीएफसी से जुडी कुछ खास जानकारी पता होनी बेहद ही आवश्यक है इस प्रकार की जानकारी आपके जीवन में कई प्रकार से उपयोगी साबित हो सकती है अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो HDFC किस देश का बैंक है एवं इसके मालिक का नाम क्या है यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
HCL किस देश की कंपनी है एवं HCL के मालिक कौन है?
HDFC किस देश का बैंक है
एचडीएफसी भारत की बेहद ही बड़ी और लोकप्रिय बैंक मानी जाती है जिसकी स्थापना अगस्त 1994 में भारत के मुंबई शहर में की थी गयी यह एक भारतीय बैंक है एवं सन् 1995 में इस बैंक ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में अपना कार्य शुरू किया.
एचडीएफसी बैंक की सबसे बड़ी शाखा भारत के मुंबई और दिल्ली शहर में स्थित है एवं दुनिया की सबसे पहली ऐसी बैंक है जो अपने ग्राहक को हिंदी भाषा में नेट बैंकिंग करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है यह एक निजी बैंक है जो वर्तमान समय में बैंकिंग और वित्तीय सेवाए प्रदान कर रही है .
सन् 2013 के आंकड़ो के अनुसार लगभग 2,104 शहरों में इस बैंक की करीब 3,336 से ज्यादा शाखाएं है एवं भारत के अलग अलग क्षेत्रो में इस बैंक के कुल 11,473 से ज्यादा एटीएम कार्यरत है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह बैंक कितनी बड़ी और लोकप्रिय है.
HDFC के मालिक कौन है
यह एक निजी बैंक है इसकी स्थापना बिबु वर्घीज़ के द्वारा की गयी थी एवं इस बैंक को अगस्त 1995 में लांच किया गया था हाल में यह बैंक निवेश बैंकिंग, व्यवसायिक बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, निजी बैंकिंग, परिसंपत्ति प्रबंधन ऋण क्रेडिट कार्ड आदि से सम्बंधित कार्य करती है एवं भारत के लगभग हर बड़े शहर में इस बैंक की शाखा मौजूद है.
सन् 2010 के आंकड़ो के अनुसार इस बैंक में करीब 51,888 कर्मचारी कार्य करते थे एवं 2013-14 के आंकड़ों के अनुसार इस बैंक का कुल राजस्व ₹49,055.18 करोड़ रूपए था और इसकी प्रचालन आय करीब ₹14,360.09 करोड़ रूपए एवं शुध्द लाभ ₹8,478.40 करोड़ रूपए रूपए था.
31 मार्च 2014 तक इस बैंक की कुल संपति करीब 4,91,599.52 करोड़ रूपए थी एवं संपति के हिसाब से यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी बैंक माना माना जाता है इसके साथ ही 2021 तक बाजार पूंजीकरण में इसे दुनिया का दंसव सबसे बड़ा बैंक माना गया है इस बैंक की सबसे ज्यादा शाखाएं भारत के मुंबई और दिल्ली शहर में स्थित है.
एचडीएफसी बैंक की उपलब्धियां
आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की इस बैंक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है इस बैंक के द्वारा 6 दिसम्बर 2013 को 709 अलग अलग स्थानों पर 1,115 रक्तदान शिविर लगाये गये थे जिसमे 61,902 लोगो ने रक्तदान किया था इस सराहनीय और ऐतिहासिक करने को करने के बाद इस बैंक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था.
एचडीएफसी में अन्य बैंक का विलय
एचडीएफसी बैंक में कई अलग अलग बैंको का विलय हो चूका है इसलिए यह बैक बेहद ही कम समय में इतनी कामयाब हो पायी है 23 मई 2008 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एचडीएफसी बैंक और सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब का विलय करने के लिए मंजूरी दी गयी इसके कारण सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब के निवेशकों को काफी नुकसान हुआ क्युकी सीबीओपी के 29 शेयर के बदले उन्हें एचडीएफसी का केवल एक शेयर दिया था.
इसके बाद 26 फ़रवरी 2000 को भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी और टाईम्स बैंक के विलय की स्वीकृति प्रदान की थी उस वक्त टाईम्स बैंक को टाईम्स समूह द्वारा संचालित किया जा रहा था इस विलय के कारण टाइम्स बैंक के शेयरधारकों को टाइम्स बैंक के 5.75 शेयर के बदले एचडीएफसी का एक शेयर दिया गया था.
मारुती सुजुकी किस देश की कंपनी है एवं इसके मालिक कौन है?
इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC किस देश का बैंक है एवं इसके मालिक का नाम क्या है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.