यह आर्टिकल Happy Birthday Wishes के बारे में है जिसमे हम आपको जन्मदिन से जुडी बेहद ही खास शायरी आपको बता रहे है जिससे आप अपने मित्रों या परिवार के लोगो आदि को एक अलग अंदाज मे Birthday wish कर सकते हैं व हम आपको कुछ SMS भी बताने वाले हैं जिसे आप अपने मित्रों आदि को भेज कर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएँ दे सकते हैं।
जैसा की आप जानते ही होगे की जन्मदिन प्रतिवर्ष साल में एक बार आता हैं व लोग इसको लेकर बेहद उत्सुक रहते हैं जन्मदिन को सभी अलग अलग प्रकार से मनाते हैं व जन्मदिन के वक्त उस व्यक्ति को विशेष आदर सम्मान भी दिया जाता पर अगर आप अपने किसी मित्र को अलग तरह से birthday की बधाई देना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है।.
Happy Birthday पर सभी लोग अलग अलग तरह से happy birthday wishes देते हैं कुछ लोग happy birthday Shayari भेज कर तो कुछ लोग happy birthday status भेज कर अलग अलग तरह से शुभकामनाएँ देते हैं व इस आर्टिकल मे हम आपको एक अलग ही अंदाज मे अपने मित्रों को जन्मदिन मुबारक देने के बारे मे बताने वाले हैं जिससे आप उस व्यक्ति को impressed कर सकते हैं.
- सुबह में जल्दी उठाने के 5 बेहतरीन तरीके हिंदी में
- Good Morning Quotes & Shayari हिंदी में
- Love Poem in Hindi व Hindi Kavita शायरी हिन्दी में
- TOP 50+ Good Morning Quotes और शायरी हिंदी में
- Republic Day Of India Status और शायरी हिंदी में
Wishes For Birthday
-: 1 :-
यह शुभ दिन आये आपकी जिन्दगी में हजार बार.
हम आपको जन्मदिन मुबारक करते रहे बार बार.
HaPpY BirTHDaY
-: 2 :-
सजती रहे खुशियो की ये महफिल.
हर खुशी सुहानी रहैंं.
आपको जिन्दगी में इतनी खुशी मिले.
की हर खुशी आपकी दिवानी रहैं.
-: 3 :-
खुश्बू बनकर तेरी सांसो मे समा जायेगे.
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेगे.
एक बार महसूस करने की कोशिश तो कीजिए.
दूर रहकर भी आपको पास नज़र आयेगे.
Happy Birthday SMS
-: 4 :-
तुम्हारा चेहरा जब मेरे सामने आया.
तुम को देख कर दिल कई बार मुस्कुराया.
शुक्र करते हैं हम उसका जिसने हमे आपसे मिलाया है.
-: 5 :-
फुलो जैसी महके जिन्दगी आपकी.
तारों जैसे चमके जीवन आपका.
दिल से दुआ करते हैं की.
उम्र लम्बी हो आपकी.
हमारी व पूरे परिवार की और से.
HaPpY Birthday Shayari
-: 6 :-
ये जन्मदिन मुबारक हो आपको.
ये खुशियो का लम्हा मुबारक हो आपको.
आने वाला कल लाये खुशियाँ हजार जिन्दगी में आपकी.
और आपको वो आने वाला कल मुबारक हो.
-: 7 :-
सूरज अपनी रोशनी भर दे जीवन में आपके.
फूल अपनी खुश्बू भर दे जीवन में आपके.
-: 8 :-
मेरी इतनी सी दुआ क़ुबूल हो जाये.
की तुम्हारी हर दुआ कुबूल हो जाये.
तुम्हैंं मिले जन्मदिन पर लाखों खुशियाँ.
जो चाहो तुम रब से वो हर पर मंजूर हो जाये.
HaPpy BirthDay Status.
-: 9 :-
उस दिन भगवान ने भी जश्न मनाया होगा.
जब भगवान ने आपको अपने हाथों से बनाया होगा.
उस दिन आये होगे भगवान की आँखों में भी आँसू.
जब आपको धरती पर भेज के उन्होंने खुद को अकेला पाया होगा.
Happy Birthday
-: 10 :-
यहीं दुआ हैं भगवान से हमारी.
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी.
सारी जिन्दगी देगे खुशियाँ आपको.
और वो खुशियाँ भी होगी प्यारी प्यारी.
जन्मदिन मुबारक.
-: 11 :-
शायद आपके पास दोस्तों का खजाना है.
पर ये दोस्त आपका सबसे पुराना हैं.
ना भुलाना इस दोस्त को कभी गलती से भी.
क्युँकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दिवाना है.
HaPpY BirThDay Friends
-: 12 :-
ना कोई गिला है.
ना कोई शिकवा है.
बस दोस्त सलामत रहे हमेशा.
ये ही रब से दुवा है.
-: 13 :-
मिले प्यार से भरी जिन्दगी आपको.
मिले खुशियो से भरे पल आपको.
कभी ना करना पडे किसी गम का सामना आपको.
मिले आने वाला ऐसा कल आपको.
-: 14 :-
आसमान की बुलन्दीयो मे नाम हो आपका.
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका.
हम सब तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में.
पर भगवान का सारा जहां हो आपका.
-: 15 :-
बस एक ही दुआ मांगते हैं आपसे.
चाहते हैं आपकी खुशी हम पूरे इमान से.
भगवान पूरी करे हर हसरते आपकी.
और आप मुस्कुराते रहे दिल और जान से.
सजती रहे खुशियों की ये महफ़िल,.
हर खुशी सुहानी रहैं,.
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहैं,.
की हर खुशी आपकी दीवानी रहैं..
जन्मदिन मुबारक.
.
रहैंंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा कम,
चाहैं कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और ग़म,
रहैंंगे हम दोनों साथ साथ हरदम
Happy Birthday.
Happy Birthday Wishes Shayari
बनकर खुशबू तेरी साँसों में समा जायेंगे,.
बनकर सुकून तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे.
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहैं-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है.
दोस्त तू हैं मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहैंरा प्यारा.
सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया.Happy Birthday..
एक दुआ हैं कोई गिला नहीं हो,
ऐसा प्यार का फूल जो आज तक खिला ना हो,.
आज मिले वो सब आपको,
जो आज तक कभी किसी को मिला ना हो.
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हैंं मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई हैं आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसी सौगात मुबारक.
- जीवन में सफलता पाने के बेहतरीन Successful Quotes हिंदी में
- 21 Motivation Quotes : प्रेरणादायक विचार जो जीवन बदल देंगे
- BEST 50 Sad Love Quotes और शायरियां हिंदी में
- Successful Life : अच्छे भविष्य के बारे मे 14 आम गलतफहमी
- जमीन ( PROPERTY ) खरीदते वक्त ध्यान रखे ये 5 महत्वपूर्ण बाते
मित्रों हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी Happy birthday wishes जरुर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमे comments कर सकते हैं व अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे share जरुर करें.