नमस्कार मित्रो आज हम आपको हलाला क्या होता है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की हलाला क्या है और कब एवं किसलिए करवाया जाता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको हलाला से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
अक्सर हम समाचार और सोशल मीडिया पर हलाला के बारे में सुनते रहते है और इसके बारे में काफी बार पढ़ते भी है पर हमे इसके बार में विस्तृत जानकारी नही होती ऐसे में इसकी जानकारी हर एक व्यक्ति को पता होनी चाहिए यह एक प्रकार की रस्म होती है जो मुस्लिम धर्म में अपनाई जाती है एवं हलाला से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए आप हलाला क्या होता है यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- गूगल मेरा नाम क्या है – गूगल में अपना नाम कैसे डालें?
- प्यार क्या होता है और सच्चा प्यार किसको कहते है? पूरी जानकारी
- लड़की को नंबर कैसे दे? हंसते हंसते लड़की मांगेगी नंबर
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है और घर बैठे क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये
- प्यार क्या होता है और सच्चा प्यार किसको कहते है? पूरी जानकारी
हलाला क्या होता है
हलाला एक प्रकार की रस्म होती है जो मुस्लिम धर्म से सम्बंधित है एवं कोई भी मुस्लिम विवाहित महिला अपने पति को तलाक देती है और किसी कारणवश दुबरा अपने पति से शादी करना चाहती है तो ऐसे में उस औरत को हलाला का पालन करना होता है एवं कोई भी शौहर अपनी पत्नी को तलाक दे देता है तो दुबारा तब तक उस औरत से निकाह नहीं कर सकता जब तक उसकी पत्नी किसी दुसरे मुस्लिम पुरुष से शादी करके उसे तलाक न ले ले.
इसमें तलाक मिलने के बाद उस महिला को दुसरे मुस्लिम पुरुष के साथ निकाह ( विवाह ) करना होता है और उसके साथ सभी शारीरिक सम्बन्ध बनाने होते है जो एक पति पत्नी के बिच में होते है इसके बाद वो अपने नए पति को उसकी इच्छा से तलाक देकर अपने पुराने पति से शादी कर सकती है और उसके साथ रह सकती है.
यह एक प्रकार की कुप्रथा है जिसमे मुस्लिम औरतो को बहुत ही ज्यादा उत्पीडन का सामना करना पड़ता है एवं इसमें मुस्लिम महिलाओं का काफी ज्यादा शोषण किया जाता है हालांकि कई मुल्ला – मौलवियों ने इसको एक धंधा बनाकर रख दिया है जो ग्राहकों से मोटी रकम लेते है और बदले में मुस्लिम महिलाओं से हलाला करवाने की गारंटी देते है.
कुरान के अनुसार हलाला क्या है
कुरान में हलाला को थोडा अलग तरह से दर्शाया गया है कुरान के अनुसार कोई भी मुस्लिम महिला अपने पति से तलाक लेकर दुसरे पुरुष से शादी कर सकती है एवं जब दूसरा पति उस महिला से रिश्ता निभाने में असमर्थ होता है, या दुसरे पति से उसका तलाक हो जाता है या दुसरे पति की मृत्यु हो जाती है ऐसे में वो महिला दुबारा से अपने पुराने पति के साथ निकाह कर सकती है इसी को हकीकत में इस्लामी हलाला कहा जाता है.
मुस्लिम धर्म में हलाला को मौलवी और काजी मिलकर अंजाम देते है एवं इसमें अधिकांश महिलाए मौलवी के साथ निकाह करके हलाला को पूरा करती है हालांकि मुस्लिम महिला चाहे तो अपनी पसंद के किसी मुस्लिम लड़के से निकाह करके भी हलाला कर सकती है यह पूरी तरह से काजी और मौलवी की इच्छा के ऊपर निर्भर करता है की महिला को किसके साथ हलाला करना होगा.
हलाला का इतिहास क्या है
हलाला का इतिहास काफी पुराना है एवं इसका इतिहास मुस्लिम धर्म की स्थापना से है, हलाला की स्थापना पैगंबर के द्वारा की गयी थी व लॉ इंस्टीट्यूट के रिसर्च एसोसिएट डॉ. फुरकान अहमद ने अंडरस्टैंडिंग द इस्लामिक लॉ ऑफ डिवोर्स में लिखा गया है की पैगंबर के द्वारा कई तरह की मुस्लिम प्रथाओं को समाप्त करने का प्रयास किया गया था जिसमे एक पत्नी को तलाक के बाद दुबारा निकाह करने की प्रथा थी.
पैगंबर में साफ़ साफ़ संकेत दिया था की इस प्रथा को ज्यादा समय तक चलने नहीं दिया जा सकता एवं कोई भी पति पत्नी एक दुसरे को तलाक देने के बाद अपनी गलती पर अफ़सोस करके दुबारा से निकाह करना चाहे तो निकाह कर सकते है व दो तलाक लेने के बाद तीसरा तलाक अंतिम तलाक के रूप में माना जायेगा.
हलाला का दुरुपयोग
हाल में कई मौलवियों के द्वारा हलाला का दुरुपयोग किया जाता है क्युकी कई मौलवी इसको धंधा बना चुके है एवं कई लोगो के द्वारा वेबसाइट आदि के माध्यम से हलाला की बोली भी लगाई जाती है जिसमे 50 हजार से लेकर 2 – 3 लाख रूपए तक की बोली लगाई जाती है और किसी मुस्लिम महिला से हलाला करवाने की जिम्मेदारी ली जाती है इस तरह से हलाला के नाम पर कई लोग लाखो रूपए एंठने का काम भी करते है.
इसमें कोई भी व्यक्ति पैसे देकर एक रात के लिए उस महिला का शोहर बन जाता है और उस मुस्लिम महिला को उस व्यक्ति के साथ एक रात गुजारनी होती है जिस पुरुष को वो महिला पहचानती भी नही है एवं कोई भी अजनबी पुरुष पैसे के बल पर मुस्लिम महिलाओं का शौहर बन जाता है और रात भर मुस्लिम महिला के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाकर सुबह उस महिला को तलाक दे देते है.
क्या पिता अपनी बेटी का हलाला कर सकता है
अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार का सवाल आता है की कोई पिता अपनी बेटी का हलाला कर सकता है या अपनी बेटी से निकाह कर सकता है या नहीं तो हम आपको बता दे की मुस्लिम धर्म में पिता को अपनी बेटी से हलाला या निकाह करने की इजाजत नही दी जाती इसके साथ ही सगे भाई बहन भी एक दुसरे के साथ निकाह आदि नहीं कर सकते हालांकि कुछ गिने चुने लोग इस तरह का कार्य कर लेते है जिसके कारण पुरे मुस्लिम धर्म के लोगो पर उंगली उठाई जाती है जबकि मुस्लिम धर्म में इस तरह के निकाह या हलाला की बिलकुल भी इजाजात नहीं दी जाती.
हलाला की बेटी किसे कहते है
अक्सर कई बार आपने हलाला की बेटी शब्द सुना होगा ऐसे में लोगो के मन में कई तरह के सवाल आने लगते है की आखिर यह हलाला की बेटी होती क्या है तो जब कोई महिला अपने पति को तलाक देकर दुसरे मर्द से निकाह करती है एवं उससे हलाला करती है तो ऐसे में उस महिला को अपने नए शौहर के साथ निकाह करना होता है ऐसे में नये पति के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाते वक्त उस महिला का गर्भ ठहर जाता है तो ऐसे में पैदा होने वाली बच्ची को हलाला की बेटी कहा जाता है.
हलाला में नया पति तलाक न दे तो क्या होता है
कई बार ऐसा होता है की महिला अपने पुराने शौहर के साथ निकाह करने के लिए पहले दुसरे मर्द के साथ निकाह करती है ऐसे में कई लोग महिला को तलाक देने से मना कर देते है ऐसे में वो महिला तब तक अपने पुराने पति के साथ निकाह नहीं कर सकती जब तक की उसका नया पति उसे तलाक न दे दे एवं यह तलाक पुरुष और महिला दोनों की मर्जी से होना चाहिए तभी इस तलाक को मान्यता दी जाएगी.
कई बार नए शौहर एक रात हमबिस्तर होने के बाद उस महिला को तलाक दे देते है लेकिन कई लोगो ऐसे भी होते है जो कई रातो तक उस महिला को अपने पास रखते है उसके बाद जब उनका मन भर जाता है तो उस महिला को तलाक देते है ऐसे में उस महिला को काफी ज्यादा शारीरिक और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है.
क्या महिला अपने पति से हलाला कर सकती है
अक्सर कई लोगो के मन में इस तरह का सवाल आता है की क्या तलाक के बाद वो महिला अपने पति के साथ हलाला कर सकती है या नही तो इसका साफ़ साफ़ उत्तर है “नही” क्युकी तलाक के बाद महिला को दुसरे व्यक्ति के साथ हलाला करना होता है इसमें महिलाओं किसी दुसरे पुरुष से निकाह करके उसके साथ हमबिस्तर होना होता है एवं वो महिला चाहकर भी अपने पति के साथ हलाला नहीं कर सकती, हलाला उस महिला को गैर मर्द के साथ ही करना होता है एवं बादमे वो महिला अपने नए शौहर को तलाक्र देकर अपने पुराने पति के साथ निकाह कर सकती है.
- GF Se Kya Question Puche? गर्लफ्रेंड को पूछे जाने वाले बेहतरीन सवाल
- Shadi Ke Liye Ladki Ka Mobile Number? शादी के लिए लड़की का नम्बर चाहिए
- Ladki Ko Kaise Pataye? लड़की को पटाने के 100+ बेहतरीन तरीके
- Ladki Ko Apni Yaad Kaise Dilaye? लड़की तड़पने लगेगी आपके लिए
- Ladki Ko Impress Karne Ke SMS? एक ही मैसेज से पट जाएगी लड़की
इस आर्टिकल में हमने आपको हलाला क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.