नमस्कार मित्रो आज हम आपको Group Ka Name Kya Rakhe इसके बारे में बताने वाले है अगर आप सोशल मीडिया का इस्तमाल करते है और आप सोशल मीडिया पर कोई ग्रुप बनाना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है क्युकी इसमें हम आपको सोशल मीडिया ग्रुप के बेहद ही शानदार नाम बता रहे है जिन्हें आप अपने ग्रुप में लगा सकते है.
अक्सर जब भी हम अपना ग्रुप बनाते है तो उस वक्त हमारे मन में कई प्रकार के अलग अलग सवाल आते है एवं ज्यादातर लोग इसके बारे में सोचते है की हम अपने ग्रुप का नाम क्या रखे ताकि हमारा ग्रुप प्रोफेशनल लुक दे पाए तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है अगर आप ग्रुप का बेहतरीन नाम खोज रहे है तो Group Ka Name Kya Rakhe यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- WhatsApp पर लड़की को कैसे पटाये: ऐसे चैट करो लड़की पटेगी 1 मिनिट में
- Gf Ko Pyar Se Kya Bulaye: गर्लफ्रेंड को बुलाने के लिए क्यूट से नाम
- GF से कैसे करें रोमांटिक चैट: लड़कियों से रोमांटिक चैट करने का तरीका
- Ladki Se Kaise Baat Kare: सिर्फ 2 मिनिट में खुबसूरत लडकियां हो जाएगी पागल
- Ladki Ko Impress Kaise Kare: खुबसूरत लड़की को 2 मिनिट में पटाने का तरीका
Group Ka Name Kya Rakhe
अगर आप अपने ग्रुप का नया नाम रखना चाहते है तो इसके नाम इस बात पर निर्भर करता है की आपका ग्रुप कौनसी केटेगरी का है यानि की आपका ग्रुप एजुकेशन का है तो आपको इससे जुडा नाम रखना होगा और आपका ग्रुप कॉमेडी से जुडा हुआ है तो आपको इससे रिलेटेड नाम रखना होगा तभी आपका ग्रुप जल्दी जल्दी Growth कर सकता है ऐसे में हम आपको सभी केटेगरी के अलग अलग ग्रुप के नाम बतायेगे जो निम्न प्रकार से है.
नए ग्रुप का नाम
आप कोई नया ग्रुप बनने की सोच रहे है और आपको उसकी केटेगरी पता नही है की आप उस ग्रुप को किस केटेगरी पर बनाए तो इस प्रकार के ग्रुप के लिए हम आपको कुछ बेहद ही खास नाम बता रहे है जिन्हें आप किसी भी प्रकार के ग्रुप में सेट कर सकते है इसके बाद आपका वो ग्रुप काफी बेहतरीन लुक देने लग जाता है इसके लिए आप निम्न नाम सेलेक्ट कर सकते है.
- तुम्हारा दिन मेरी रात
- अपनी शाम तुम्हारी रात
- अमीरों की संगत
- आज की पार्टी तेरी तरफ से
- ग्रुप का एडमिन चोर है
- ग्रुप का एडमिन लुटेरा है
- ये जिंदगी न मिलेगी दुबारा
- तुमसे न कर पाओगे
- थोडा सब्र तो रख ले
- एक और एक मिलकर दो
- बकलोल जिंदगी
- रात गयी बात गयी
- लुटेरे लडको का ग्रुप
- कैसा है बिनोद
- बड़े अच्छे है आप
- तेरी मेरी प्रेम कहानी
- हर कुत्ते का दिन आता है
- बेगम के बादशाह
- शाही राजकुमार
- तेरा आशिक
- पुरानी यादे
- जिंदगी के 2 पल
इन सभी नामो को आप अपने नए ग्रुप में लगा सकते है यह नाम हर एक प्रकार के ग्रुप में इस्तमाल किये जा सकते है इसलिए आपका ग्रुप किसी भी प्रकार का है तो उसमे आप इस नाम को इस्तमाल कर सकते है और इसकी मदद से अपने ग्रुप को एक नयी पहचान दे सकते है.
यूनिक ग्रुप नाम हिंदी में
अगर आप अपने ग्रुप का कोई यूनिक नाम रखना चाहते है जैसा की अब तक किसी भी व्यक्ति ने नहीं रखा है तो ऐसे में आप अपने ग्रुप का यूनिक नाम भी रख सकते है इसके लिए हम आपको कुछ सबसे बेहतरीन और यूनिक नाम बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है इन्हें आप अपने ग्रुप में सेट कर सकते है.
- जय श्री राम
- आज तेरा भाई बोलेगा
- एडमिन के शादी
- ग्रुप में शांति नहीं है
- स्वागत है आपका
- पटियाला वाला बाबू
- मारवाड़ी छोरा
- चाँदनी रात का राजा
- आज की रात तेरे साथ
- लंका दहन
- किसी का भाई किसी की जान
- सुबह सवेरा
- दोस्त है तू मेरा
- य ग्रुप एडमिन ऐडा है
- बेशर्म ग्रुप वाले
- दोस्तों की जान
- मेरा काम तुम्हारा नाम
- अपने बाप को मत सीखा
- दोस्तों की महफ़िल
- जिंदगी न मिलेगी दुबारा
यह सभी कुछ बेहतरीन ग्रुप नाम है जो की यूनिक ग्रुप नाम है इस नाम के ग्रुप आपको काफी कम देखने के लिए मिलेगे इसलिए आप चाहे तो इस प्रकार के नाम रखकर भी अपने ग्रुप को एक नया लुक दे सकते है और अपना एक बेहतरीन ग्रुप बना सकते है.
फ्रेंडशिप वाले ग्रुप के नाम
अक्सर ज्यादातर लोगो को फ्रेंडशिप वाले ग्रुप बनाना काफी ज्यादा पसंद होता है क्युकी इसमें वो अपने सभी स्कूल और कॉलेज के फ्रेंड आदि को Add कर सकते है ऐसे में अगर आप भी एक फ्रेंडशिप वाला ग्रुप बनाने की सोच रहे है तो हम आपको कुछ बेहतरीन नाम बता रहे है जिसे आप अपने ग्रुप में रख सकते है यह नाम निम्न प्रकार से है.
- दोस्त तू मेरी जान है
- कॉलेज की दोस्ती
- स्कुल वाली दोस्ती
- दोस्त नहीं भाई है तू मेरा
- दोस्ती के लिए जान भी हाजिर है
- तेरी मेरी कहानी
- देसी दोस्तों की फ़ौज
- देसी दोस्तों की टोली
- मेरा सबसे प्यारा दोस्त
- कुछ पुराने पल
- दोस्ती एक धोखा
- दोस्त पर प्यार भी कुर्बान
- दोस्ती एक वारदात
- दोस्तों की जान
- रब ने बना दी दोस्ती
- एक रात दोस्तों के साथ
- मेरी मंजिल मेरी दोस्ती
- चल कुछ तूफानी करते है
- दोस्तों की दुनिया
- दिल की दोस्ती
यह कुछ सबसे बेहतरीन फ्रेंडशिप नाम है जिन्हें आप अपने ग्रुप में रख सकते है इन नाम से अगर आप अपना ग्रुप बनाते है तो वो ग्रुप सच में आपको काफी अच्छा लुक दे सकता है और उसकी मदद से आप अपने ग्रुप को काफी जल्दी Growth भी कर सकते है.
Attitude Group Name
अगर आपका कोई Attitude से रिलेटेड ग्रुप है तो इसमें आप कई तरह के बेहतरीन नाम रख सकते है ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन नाम बता रहे है जिन्हें आप अपने Attitude वाले ग्रुप में रख सके है यह नाम निम्न प्रकार से है.
- अपनी अकड तू अपनी जेब में रख
- इस जंगल का हूँ में शेर
- ग्रुप नहीं शमशान घाट है
- हम कुत्तो को नहीं पालते
- हम कुत्तो को ग्रुप में नही रखते
- अपने बाप को मत सिखा
- तेरी स्कुल के प्रिंसिपल है हम
- शेरो का ग्रुप
- औकात में रहकर बोल
- होश के रहकर बोलना
- दम है तो ही जुड़ना
- शेरो की महाफिल
- रॉयल बन्ना सा
- राजपुताना कल्चर
यह सभी बेहद ही पोपुलर Attitude वाले ग्रुप के नाम है अगर आप अपना Attitude ग्रुप बनाना चाहते है तो आप इस प्रकार के नाम का Attitude ग्रुप बना सकते है इससे आपका ग्रुप एक अलग ही लुक देगा और आपका ग्रुप काफी ज्यादा Impresive भी लगेगा.
Family Group Name
अगर आप अपने परिवार के लिए ग्रुप बनाने की सोच रहे है तो आप अपने परिवार के ग्रुप के ग्रुप के लिए कई तरह के बेहतरीन नाम का चुनाव कर सकते है और अपने ग्रुप को एक अच्छा सा लुक दे सकते है इसके लिए हम आपको कुछ खास नाम बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- छोटा परिवार सुखी परिवार
- खुशियों से भरा परिवार
- मेरा परिवार मेरी जान
- यह मेरा घर है
- स्नेह संबंध
- चलो मिलकर आगे बढे
- अथिति देवो भव
- भार्गव भगवती
- विद्वानों का घर
- मेरा प्यारा परिवार
- सबका साथ सबका विकास
- मेरा परिवार मेरा जीवन
- सब का साथ सब का विकास
- मेरी खुशिया
इस प्रकार से आप अपने फॅमिली ग्रुप के लिए भी अलग अलग तरह के नाम रख सकते है और इसके द्वारा आप अपने ग्रुप को एक अच्छा सा लुक दे सकते है इस तरह के नाम से आपका ग्रुप काफी ज्यादा अट्रेक्टिव दिखाई देगे लगेगा और आपके सभी परिवार वालो को यह नाम काफी ज्यादा इम्प्रेस भी करेगा.
Funny Group Name
अगर आपने कोई Funny ग्रुप बनाया है या आप कोई Funny ग्रुप बनाने की सोच रहे है तो इसेक लिए कई तरह के नाम है जिन्हें आप अपने ग्रुप में सेट कर सकते है यह नाम काफी ज्यादा पोपुलर और बेहतरीन है इसकी मदद से आपका ग्रुप काफी ज्यादा प्रोफेशनल लुक देने लगेगा.
- डिजिटल दीवाने
- बेशर्म कमीने
- बाप का लाडला
- कमीने दोस्त
- मोज मस्ती
- गधो की फ़ौज
- दिलजले
- नागिन डांस के दीवाने
- काले है पर दिलवाले है
- तेरी गर्लफ्रेंड मेरी भी गर्लफ्रेंड
- तेरी वाली को भगा ले जाउगा
- आज तेरे बाप की शादी
- तेरी बैकअप कहानी
- मेरा यार मेरा कुत्ता है
- अपनी सकल पर मत जा
- लड़कियों का पहला प्यार
इस प्रकार से आप चाहे तो अपने ग्रुप के लिए निम्न प्रकार के बेहतरीन Funny नाम रख सकते है यह नाम अक्सर कई लोगो को काफी ज्यादा पसंद आते है और इस तरह के नाम रखने से आपके ग्रुप की पोपुलेर्टी भी काफी तेजी से बढ़ने लग जाती है इसलिए इस प्रकार के नाम लोग काफी ज्यादा पसंद करते है.
- Ladki Ko Propose Kaise Kare: लड़की को प्रपोज करने के 30+ रोमांटिक तरीके
- Ladki Patane Ke Tarike: सिर्फ एक मिनिट में पटेगी सबसे खुबसूरत लडकियां
- लडको से फ़्लर्ट कैसे करें: लडको से फ़्लर्ट करने के बेहतरीन तरीके
- GF Se Kya Question Puche: गर्लफ्रेंड को पूछे जाने वाले बेहतरीन सवाल
- GF Ko Khush Kaise Rakhe: गर्लफ्रेंड को खुश रखने के बेहद ही शानदार तरीके?
इस आर्टिकल में हमने आपको Group Ka Name Kya Rakhe इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.