नमस्कार मित्रो आज हम आपको गवर्नमेंट टीचर कैसे बने इसके बारे में बताने वाले है हाल में अधिकांश लोग शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना पसंद करते है व इसके लिए अभ्यर्थी दिन रात कड़ी मेहनत भी करते है तो कई लोगो को शिक्षक बनने की जानकारी नहीं होती इस कारण से वो इस क्षेत्र में अपना कैरियर नहीं बना पाते अगर आपको शिक्षक बनना है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपप्योगी साबित होगी.
शिक्षक बनना आसान काम नहीं होता क्युकी यह कोम्पिटेशन का ज़माना है इस कारण से हाल में आपको सरकारी नौकरी चाहिए तो इसकी बेहतरीन तरीके से तयारी करनी होगी तभी आप इस क्षेत्र में अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है व जो व्यक्ति शिक्षक के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहता है वो गवर्नमेंट टीचर कैसे बने यह जानकारी ध्यान से पढ़े.
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
- आर. ए. एस. ( RAS ) ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
- इंटेलिजेंस अधिकारी ( IB Officer ) कैसे बने पूरी जानकारी
Government Teacher कैसे बने
सरकारी टीचर की तैयारी आपको बाहरवी के बाद से ही शुरू कर देनी होती है क्युकी जब आप बाहरवी के बाद कॉलेज में एडमिशन लेते है तो उस वक्त आपको कई प्रकार के सब्जेक्ट दिए जाते है उसमे से आपको किसी भी एक सब्जेक्ट का चुनाव करना होता है अगर आप टीचर बनने का सपना देख रहे है तो आपको इससे जुडे सब्जेक्ट लेने होते तभी आप आगे चलकर एक अध्यापक बन पायेगे.
बाहरवी उतीर्ण करें
सरकारी अध्यापक बनने के लिए सबसे पहले आपको बहरावी अच्छे अंको के साथ उतीर्ण करनी जरुरी है आपके बाहरवी में अच्छे अंक होगे तो आपको टीचिंग के रूप में आसानी से जॉब मिल सकती है और आपके बाहरवी में अच्छे अंक होगे तो आपको अच्छी कॉलेज में भी प्रवेश भी आसानी से मिल सकता है इसलिए बाहरवी में आप अच्छे से पढ़ाई करें.
ग्रेजुएशन पूरा करें
जब आप बाहरवी उतीर्ण कर लेते है तो इसके बाद आपको ग्रेजुएशन करना होता है व ग्रेजुएशन में आप उसी सब्जेक्ट का चुनाव करे जिसमे आपको अध्यापक बनना है व इसमें आपको उस सब्जेक्ट की बेहतरीन तरीके से तयारी करनी चाहिए इसके साथ ही आपको ग्रेजुएशन में अच्छे अंक लाने भी जरुरी है इससे आपको नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी.
BTC या B.ed करें
आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है तो इसके बाद आपको B.ed या btc के लिए आवेदन करना होता है इसके बाद ही आप सरकारी टीचर के लिए आवेदन कर पायेगे व आप B.ed करना चाहते है तो पहले आपको इसकी परीक्षा देनी होती है उसमे क्वालीफाई होने के बाद आपको किसी भी कॉलेज में इस कोर्स के लिए एडमिशन मिलता है व वहां से आप यह कोर्स कर सकते है.
B.ed करने के लिए आपके ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त करने जरुरी है उसके बाद आपको 2 वर्ष का B.ed कोर्स करना होता है आप इस कोर्स को करने के बाद किसी भी प्राइवेट या सरकारी विधालय में पढ़ाने योग्य माने जाते है.
TET अथवा CTET करें
BTC या B.ed तो उसके बाद आपको राज्य की TET अथवा CTET परीक्षा में सम्मिलित होना होता हैं व जब अगर आप TET ( राज्य लेवल ) पर आवेदन करते हैं तो आप राज्य के किसी भी प्राइमरी विधालय में पढाने के लिए चयनित हो सकते हैं व अगर आप ( केन्द्रीय ) TET करते हैं तो आप केन्द्रीय विधालय में प्राइमरी विधालय में पढाने के लिए चयनित हो सकते हैं.
सरकारी टीचर को कितने भागो में बांटा गया है
आपको सरकारी टीचर बनना है तो इसके लिए आपको इस बात की जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है की आखिर सरकारी टीचर को कितने भागो में बांटा गया है तो हम आपको बता दे की सरकारी टीचर को 3 अलग अलग भागो में बांटा गया है जो की निम्न प्रकार से है.
- PRT प्राइमरी टीचर
- TGT (Trained Graduate Teacher)
- PGT (Post Graduate Teacher)
इन तीन अलग अलग भागो में सरकारी अध्यापको को बांटा गया है एवं इन सभी अध्यापको के कार्य अलग अलग प्रकार के होते है एवं इनकी पोस्ट भी छोटी बड़ी अलग अलग प्रकार से होती है.
PRT प्राइमरी टीचर
इसके अंतर्गत आप प्राइमरी के बच्चो को पढ़ा सकते है इसमें आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चू को पढ़ा सकते है अगर आपको प्राइमरी टीचर बनना है तो इसके लिए आपके बाहरवी में 50% या इससे ज्यादा अंक होने चाहिए एवं आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होता है इसके बाद ही आप प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन कर सकते है.
इस पोस्ट पर रहते हुए आपको छोटे छोटे बच्चो को पढ़ाना होता है इसके लिए आपके पास कई प्रकार की काबिलियत होनी आवश्यक है जैसे की बच्चो को समझना और उन्हें समझाना, बच्चो को प्यार करना, बच्चो को पढने के लिए मनाना, बच्चो के सवालों का जवाब देना इस प्रकार से आपके अन्दर कई तरह की काबिलियत होगी तो ही आप प्राइमरी टीचर के रूप में कार्य कर पायेगे.
TGT (Trained Graduate Teacher)
यह प्राइमरी टीचर से ऊँची पोस्ट के अध्यापक होती है इन्हें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चो को पढ़ना होता है इसके लिए आपका ग्रेजुएशन उतीर्ण होना अनिवार्य है एवं आपके पास BED (Bachelor Of Education) की डिग्री होनी चाहिए तभी आप TGT के एग्जाम में शामिल हो सकते है इसके बाद आपको 2 वर्ष का कोर्स करवाया जाता है उस कोर्स को करने के बाद आप स्टैण्डर्ड क्लास को पढ़ाने योग्य माने जाते है.
PGT (Post Graduate Teacher)
यह पोस्ट अध्यापक के लेवल की सबसे बड़ी पोस्ट होती है इसमें आपको 11वी एवं 12वी के स्टूडेंट को पढ़ाना होता है इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपका ग्रेजुएशन उतीर्ण होना आवश्यक है एवं आपके पास BED (Bachelor Of Education) की डिग्री होनी भी आवश्यक है तभी आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है एवं इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते है.
Teacher Vacancy कब आती हैं
इसके बारे में कुछ भी अनुमान नही लगाया जा सकता क्युँकि राज्य सरकार इसकी भर्ती निकालता हैं व विधालय में शिक्षको की कमी होने के कारण कई बार हजारों post पर इसकी भर्ती निकाली जाती है आप इसकी विज्ञप्ति की जानकारी इसकी अधिकारिक वेबसाइट, सोशल मीडिया, रोजगार समाचार, समाचार पत्र आदि के माध्यम से प्राप्त कर सकते है व जब भी इसकी विज्ञप्ति जारी हो तो उसमे आवेदन कर सकते है.
टीचर के लिए आवेदन कैसे करें
आपको टीचर बनने के लिए इसमें आवेदन करना आवश्यक है आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको जब भी इसकी विज्ञाप्ति जारी होती है तो उसमे ऑनलाइन आवेदन करना होता है इसके लिए आप विज्ञप्ति जारी होने के बाद अपने राज्य के लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें वहां पर आपको टीचर भर्ती में आवेदन करने का विकल्प मिल जायेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
अब आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी और आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको वो फॉर्म सही सही भरना होता है उसके बाद आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपने दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दे और बादमे आपको फॉर्म सबमिट करना होता है अंत में आपको फॉर्म की फीस जमा करने के लिए कहा जाएगा उसमे आप अपने क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते है इससे आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा.
Govt Teacher का वेतन
सरकारी अध्यापक को काफी अच्छा वेतमान दिया जाता हैं एक सरकारी अध्यापक को उनकी पोस्ट के अनुसार अलग अलग वेतन दिया जाता है जो की सामान्यत 40,000/- रूपए से लेकर एक लाख या इससे अधिक भी हो सकता है एवं सभी राज्य में सरकारी अध्यापक का सेवन अलग अलग होता है इसलिए इसकी सटीक जानकारी आपको विज्ञाप्ति जारी होने पर इसके अधिकारिक नोटिफिकेशन में दी जाती है की आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे है उस पोस्ट पर आपको कितना वेतन प्रदान किया जायेगा.
सरकारी टीचर के कार्य
आप सभी को टीचर के कार्य के बारे में तो पता ही होगा इनका म्य्ख्य कार्य बच्चो को शिक्षा देना होता है ताकि बच्चे बड़े होकर अपना बेहतरीन भविष्य बना सके इसके साथ ही स्कुल के सही तरीके से सञ्चालन में भी इनका बहुत योगदान होता है और बच्चो के लिए अगर कोई सारकारी योजना आदि आती है तो उसकी जानकारी बच्चो के परिजनों को देना एवं अपने क्षेत्र में सरकारी नियमानुसार सर्वे आदि करना सरकारी अध्यापक का कार्य होता है.
इसके अलावा सरकारी अध्यापक अपने विधालय की देखरेख एवं विधालय का सही प्रकार से संचालन करने के लिए भी जिम्मेदार होते है इनका मुख्य कार्य विधालय में बच्चो को पढ़ना और उन्हें नए नए विषय के बारे में जानकारी देना होता है ताकि आगे बढ़कर बच्चे अपना उज्जवल भविष्य बना सके और अपने जीवन में बड़ा मुकाम हासिल कर सके.
टीचर बनने की तयारी कैसे करें
आपको टीचर बनने के लिए इसकी बेहतरीन तरीके से तयारी करनी भी आवश्यक है तभी आप एक टीचर के रुप में अपना अपना कैरियर बना सकते है हम आपको इसके कुछ बेहतरीन तरीके बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप टीचिंग के लिए बेहतर तरीके से तयारी कर पायेगे.
प्राइवेट विधालय में पढाये
आपको सरकारी विधालय में अध्यापक बनना है तो आपको पहले प्राइवेट विधालय में शिक्षक के रूप में कार्य जरुर करना चाहिए इससे आप पढ़ाने का तरीका सीख जाते है और आपकी भी प्रेक्टिस हो जाती है जिससे की आपको प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकता है अक्सर अधिकांश लोग जो सरकारी टीचर बनना चाहते है वो प्राइवेट विधालय में टीचिंग करना काफी उपयोगी मानते है.
सेलेबस को समझे
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की बेहतरीन तरीके से तयारी करने के लिए उसके सेलेबस को समझना बेहद ही अनिवार्य है जब तक आप उसके सेलेबस को नहीं समझेगे तब तक आप प्रतियोगी परीक्षा की सही तरीके से तयारी नहीं कर पायेगे इसलिए आप जिस परीक्षा की तयारी कर रहे है उसके सेलेबस को अच्छे से देख ले की उसमे आपको किस किस टॉपिक पर सवाल पूछे जायेगे व इसके आधार पर आप पढाई करे इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा.
टाइम टेबल बनाकर पढ़े
आपको पढाई करनी है तो इसके लिए आपको सही टाइम टेबल बनाना बहुत ही जरुरी है इससे आप पढाई के लिए ज्यादा समय निकाल पायेगे और पढाई अच्छे तरीके से कर पायेगे एवं ध्यान रखे की पढाई का वक्त आप हमेशा सुबह या रात में ही रखे क्युकी इस समय वातावरण काफी शांत होता है इसलिए आप अच्छे से पढाई कर पायेगे.
पसंदीदा विषय पर अच्छी पकड़ बनाये
आप टीचर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने पसंदीदा विषय पर अच्छी पकड़ बनानी बेहद ही जरुरी है आप जिस सब्जेक्ट में टीचर बनना चाहते है आपका फोकस उसी सब्जेक्ट पर होना चाहिए व उस सब्जेक्ट के बारे में बारीकी से रिसर्च करने की कोशिश करें इससे आपको सरकारी टीचर बनने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी.
अच्छे वातावरण में पढ़े
यह हर उस व्यक्ति के लिए जरुरी है जो पढाई करता है क्युकी अच्छे वातावरण में पढाई करने से आप किसी भी विषय की काफी अच्छे तरीके से तैयारी कर सकते है व वातावरण अच्छा होगा तो आपका पढ़ाई में भी मन लगेगा और आपको सवाल भी जल्दी याद होगे इसलिए आपको अच्छे वातावरण में पढाई करने का प्रयत्न करना चाहिए.
ऑनलाइन पढाई करें
हाल में आपको हर सब्जेक्ट में ऑनलाइन पढाई करने की सुविधा मिल जाती है व आप YouTube आदि पर फ्री में भी ऑनलाइन क्लास देख सकते है और पढाई कर सकते है इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलता है क्युकी ऑनलाइन पढाई करने पर आप भारत के बेस्ट टीचर के क्लास ज्वाइन कर सकते है और किसी भी टॉपिक के बारे में बेहतर तरीके से पढाई कर सकते है.
हर सब्जेक्ट की अलग बुक पढ़े
बहुत से लोग किसी भी परीक्षा की तयारी के लिए वो किताबे खरीदते है जिसमे सभी सब्जेक्ट एक ही किताब में मिल जाते हो पर ऐसा करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है क्युकी एक बुक में पूरा सेलेबस नहीं आ पाता इसलिए आपको हर विषय की अलग अलग किताबे खरीदनी चाहिए और उसके द्वारा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तयारी करनी चाहिए इससे आप हर सब्जेक्ट में बारीकी से समझ पायेगे और अच्छे से परीक्षा की तयारी कर पायेगे.
कोचिंग क्लास ज्वाइन करें
अगर आप चाहे तो किसी भी परीक्षा की तयारी के लिए कोचिंग क्लास भी ज्वाइन कर सकते है हाल में कई तरह की कोचिंग क्लास है जो टीचिंग शिक्षक के लिए कोर्स करवाती है आप उन क्लास को ज्वाइन करके भी इसकी बेहतरीन तरीके से तयारी कर सकते है व ध्यान रखे की हमेशा किसी अच्छी और लोकप्रिय कोचिंग क्लास का ही चयन करे व पैसे की बचत के चक्कर में किसी फालतू क्लास को ज्वाइन न करे नहीं तो पैसे और समय दोनों की बर्बादी हो सकती है.
ऑनलाइन स्टडी करें
टीचर बनने के लिए आपको ऑनलाइन स्टडी जरुर करनी चाहिए इससे आपको काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिलेगा अगर आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकते तो फ्री में भी आप ऑनलाइन पढाई कर सकते है इसके लिए आप YouTube पर जाकर फ्री में क्लास देख सकते है और बहुत ही अच्छे तरीके से टीचर की तयारी कर सकते है अगर आप ऑनलाइन स्टडी करतेहै तो इससे आपको काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिलेगा अगर आप चाहे तो किसी भी संस्थान आदि की ऑनलाइन क्लास भी ज्वाइन कर सकते है जो की आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगी.
एक विषय पर ज्यादा ज्यादा ध्यान से
आप जब भी टीचर बनते है तो आपको एक ही विषय पर पढ़ाना होता है ऐसे में आपको उस विषय के ऊपर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए अगर आप अपनी पसंदीदा विषय में काफी ज्यादा रूचि लेते है तो आप एक बेहतरीन टीचर बन सकते है क्युकी आप जितना ज्यादा अपने पसदीदा सब्जेक्ट को पढेगे उतना ही अच्छे से आप वो सब्जेक्ट अपने स्टूडेंट को पढ़ा पायेगे इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखन है की आप जिस सब्जेक्ट में टीचर बनने का प्रयत्न कर रहे है उस सब्जेक्ट पर विशेष ध्यान दे.
- Bank Manager कैसे बने व बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करें
- लेखपाल कैसे बने व पटवारी बनने के लिए क्या करें
- अमीर कैसे बने व जल्दी अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए
- UPSC की तैयारी कैसे करें बहुत ही आसान व उपयोगी तरीका
- PayTm EKYC सेंटर कैसे खोले व इससे पैसे कैसे कमाए
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको गवर्नमेंट टीचर कैसे बने इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको अध्यापक बनने के बारे में दी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से भी बता सकते है.