Gora Hone Ka Tarika | कम समय में गोरा होने के लिए क्या करें?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Gora Hone Ka Tarika क्या है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोग कालेपन से काफी ज्यादा परेशान होते है और वो अपनी त्वचा को गोरा बनाना चाहते है लेकिन इसकी सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपनी त्वचा को गोरी और आकर्षित नही बना पाते ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

Gora Hone Ka Tarika

अक्सर हर व्यक्ति चाहता है की वो गोरा दिखे एवं इसके लिए लोग कई अलग अलग तरीके अपनाते है लेकिन कुछ लोगो को इससे बेहतरीन परिणाम देखने के लिए नही मिल पाते ऐसे में हम आपको सबसे खास और बेहतरीन उपाय बताने वाले है जिससे आप गोरे हो सकते है इससे जुडी विस्तृत जानकारी के लिए Gora Hone Ka Tarika आर्टिकल  को ध्यान से पढ़े.

Online Paise Kaise Kamaye? | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Gora Hone Ka Tarika

अपनी त्वचा को गोरा बनाने के बहुत सारे आयुर्वेदिक और घरेलु तरीके होते है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही कम समय में गोरे हो सकते है हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलु और आयुर्वेदिक तरीको के बारे में बताने वाले है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही कम समय में अपनी त्वचा में निखार ला सकते है.

आलू का पेस्ट लगाये

गोरे बनने के लिए आप आलू का पेस्ट उपयोग कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको आलू का पेस्ट बना लेना है इसके बाद आप इस पेस्ट को हल्के हाथो से अपने चहरे पर लगाये व 15 मिनिट तक इसे ऐसे ही रहना दे बादमे आप चहरे को साफ पानी से धो से धो ले इससे जल्दी ही आपकी त्वचा में निखार आने लगेगा.

दूध का इस्तमाल करें

गोरा होने के लिए दूध भी बहुत ही लाभदायक होता है इसके लिए आप गाय का कच्चा दूध ले और उसे किसी फाहे से भिगोकर अपने चेहरे पर लगाए और कुछ देर हल्के हाथो से मालिश करें इससे आपको फायदा दिखना शुरू हो जाता है और जल्दी ही आपका चहरा गोरा हो सकता है.

चावल का पेस्ट लगाए

आप अपने चहरे को गोरा करने के लिए चावल के पेस्ट का भी इस्तमाल कर सकते है इसके लिए आप पहले थोड़े से चावल लेकर उसे मिक्सी में अच्छे से पिस ले इसके बाद जब यह एकदम बारीक हो जाये तो इसमें थोडा सा गुलाबजल मिलकर इसे अपने चहरे पर लगा ले और 15 मिनिट तक ऐसे ही लगा रहने दे इससे आपको बहुत ही अच्छे परिणाम देखने के लिए मिल सकते है.

हरी साब्जियों का सेवन करें

आप जितना ज्यादा अपने खान पान पर ध्यान देंगे उतना ही ज्यादा आपको बेहतर रिजल्ट देखने के लिए मिलेगा इसके लिए आप पोष्टिक आहार लेना शुरू कर सकते है और जितना हो सके उतना आप हरी सब्जियों का सेवन कर सकते है ताकि आपकी त्वचा को पर्याप्त पोषण मिल सके और आपकी त्वचा में निखार आना शुरू हो जाये.

भाप लेना शुरू कर दे

भाप के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होगे अक्सर जुखाम आदि लगने पर हम भाप लेते है लेकिन अगर आप चाहे तो इसका इस्तमाल गोरा होने के लिए भी कर सकते है इसके इस्तमाल से आप बेहद ही कम समय में चमकती दमकती त्वचा प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको सही तरीके से भाप लेनी बेहद ही आवश्यक है ताकि आपको कम समय में बेहतरीन रिजल्ट देखने के लिए मिल सके.

मुल्तानी मिट्टी का इस्तमाल करें

ये एक आयुर्वेदिक औषधि हैं जो की त्वचा के लिए अत्यंत लाभदायक हैं व ये बिलकुल सुरक्षित तरीका हैं इसकी मदद से आप अपने चेहरे को एकदम साफ कर सकते हैं इसके लिए आप पानी के साथ या एलोवेरा व बेसन  के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिला कर उसे अपने चेहरे पर लगाये इससे आपका चहरा साफ होने लगेगा व रंग मे भी निखार आयेगा.

हल्दी का इस्तमाल करें

हल्दी कई तरह के रोगो के लिए उपयोगी हैं व चेहरे के लिए हल्दी को विशेष उपयोगी माना गया है  चेहरे के गोरेपन के लिए हल्दी के थोड़ा सा निम्बू  का रस मिलाये व अगर चेहरे पर रुखापन भी हैं तो आप इसके साथ नारियल तेल भी मिला कर चेहरे पर लगा सकते हैं इसके प्रयोग से चेहरे का रुखापन दूर होगा व चेहरे का रंग भी गोरा होगा.

दुध का इस्तमाल करें

आयुर्वेद मे दुध को विशेष महत्व दिया गया हैं व इसकी गुणवत्ता पर कई किताबे भी लिखी जा चुकी हैं आप चेहरे का गोरापन बढाने के लिए दुध को गर्म कर के ठण्डा करे अब उसके ऊपर जो मलाई आती है उसे आप अपने चहरे पर अच्छी तरह से लगा ले बादमे आप 15 से 20 मिनट के बाद अपने चहरे को अच्छी तरह से धो ले इससे आपको काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिलेगा.

केले का इस्तमाल करें

आप केले का सही उपयोग कर के अपने चहरे को भी गोरा बना सकते हैं इसके लिए आप एक पका हुआ केला ले व उसे अच्छी तरह मसल दे बादमे उसमे आप थोड़ी सी दुध की मलाई मिलाए व बेहतरीन परिणाम के लिए उसमे हल्दी भी मिला सकते हैं बादमे आप उसे चेहरे पर 10-12 मिनिट तक घिसते रहे इससे आपका चेहरा‌ गोरा होगा व बेदाग हो जायेगा .

संतरे का इस्तमाल करें

संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता हैं जो चेहरे का निखार बढाता हैं गोरा होने के लिए आपको प्रतिदिन संतरे के रस का सेवन करना चाहिए एवं संतरे के रस को चेहरे पर लगाये व कुछ देर बाद चेहरा धो ले इससे कुछ ही दिनों में चेहरा एकदम साफ और गोरा होने लग जायेगा.

नारियल पानी का इस्तमाल करें

प्रतिदिन दो बार नारियल पानी को रुई की सहायता से चेहरे पर लगाना हैं एवं कुछ देर बाद आप अपने चहरे को साफ पानी से धो सकते है अगर आप इस तरीके को नियमित इस्तमाल करते है तो इससे आपको काफी बेहतरीन रिजल्ट देखने के लिए मिल सकते है इसके साथ ही इस तरीके को अपनाने से आपकी त्वचा मुलायम भी होती है.

चंदन का इस्तमाल करें

चंदन चेहरे के लिए भी उपयोगी माना गया हैं आप किसी मंदिर या आयुर्वेद या मेडिकल से चंदन आसानी से खरीद सकते हैं आप चंदन मे थोड़ी हल्दी व थोड़ा बेसन व थोड़ा दही मिला कर अच्छे से मिलाकर उस लेप को अपने चेहरे पर लगाये इससे बहुत कम समय मे आपका चेहरा गोरा होने लगेगा.

बेसन का इस्तमाल करें

बेसन चेहरे की गंदगी को साफ करके चेहरे मे‌ निखार लाता हैं इसके लिए आपको दो चम्मच बेसन मे एक‌ चम्मच गुलाब जल मिला कर उसका पेस्ट बना ले व उस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले व पेस्ट सुखने के बाद चेहरे को अच्छी तरह् से धो ले इसके नियमित इस्तमाल से आपको काफी अच्छे परिणाम देखने के लिए मिल सकते है.

बादाम का तेल इस्तमाल करें

बादाम‌ मे‌ काफी मात्रा मे विटामिन B3 पाया जाता हैं जो की चेहरे के लिए विशेष रुप से उपयोगी हैं आप प्रतिदिन बादाम का थोड़ा सा तेल लेकर उसे चेहरे पर लगाये इससे आपका चेहरा जल्दी ही गोरा होने लग जाता है आप चाहे तो प्रतिदिन बादाम का सेवन भी कर सकते है इससे भी आपकी त्वचा में निखार आने लगता है.

कोस्मेटिक से परहेज करें

अक्सर कई लोग गोरा होने के लिए अलग अलग तरह की क्रीम आदि का इस्तमाल करते है जो की त्वचा के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकती है क्युकी इसमें कई तरह के अलग अलग केमिकल आते है जो समय के साथ साथ त्वचा को डेमेज करते है एवं इनका नियमित इस्तमाल करते से आपकी त्वचा रुखी और काली पड़ने लग जाती है.

धुल प्रदुषण से बचे

अगर आपको गोरा होना है तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको धुल प्रदुषण से बचना बेहद ही आवश्यक है जब तक आप धुल प्रदुषण से खुद का बचाव नहीं तब तक लाख कोशिश के बाद भी आप अपने चहरे को गोरा नही बना पायेगे इसलिए आपको जितना हो सके उतना धुल प्रदुषण वाली जगह से आपको दुरी बनाकर रखनी चाहिए.

BF Se Kya Question Puche : बॉयफ्रेंड को पूछने के लिए रोमांटिक सवाल

पूरे शरीर को गोरा करने के लिए क्या खाएं?

शरीर को गोरा करने के लिए आप स्ट्रोबेरी, अंडे, अनानास, निम्बू, संतरा, सेब, हरी सब्जियां आदि का सेवन कर सकते है इससे आपको काफी अच्छे परिणाम देखने के लिए मिल सकते है.

हमेशा के लिए चेहरा गोरा कैसे करें?

हमेशा के लिए गोरा होने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का गुलाब जल के साथ उपयोग कर सकते है इससे आपको बहुत ही अच्छे परिणाम देखने के लिए मिलेगे.

नमक से गोरे कैसे होते हैं?

नमक को गुलाबजल के साथ मिलाकर इसका पेस्ट त्वचा पर मलने से डेड स्किन निकल जाती है और त्वचा गोरी दिखने लगती है.

क्या काला आदमी गोरा हो सकता है?

काले व्यक्ति को गोरा तो नहीं किया जा सकता लेकिन कुछ आयुर्वेदिक और घरेलू तरीके अपनाकर उसकी त्वचा में निखार लाया जा सकता है.

पूरे शरीर का कालापन दूर कैसे करें?

पूरे शरीर का कालापन दूर करने के लिए आप चन्दन को गुलाबजल के साथ मिलाकर इसका पेस्ट त्वचा पर लगा सकते है इससे जल्दी ही त्वचा में गोरापन आने लगता है.

Face Ko Gora Kaise Kare : चेहरे को गोरा करने के 13 जबरदस्त तरीके

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Gora Hone Ka Tarika क्या है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको गोरा होने से सम्बंधित बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आप गोरा होने से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है और जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें.

पिछला लेखबारहवीं के बाद सब इंस्पेक्टर कैसे बने? पूरी जानकारी
अगला लेखYouTube Video Viral Kaise Kare? (10 जबरदस्त तरीके)

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें