आज हम आपको google सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के बारे में बता रहे है अगर आप गूगल का इस्तमाल करते है तो आपको पता होगा की आप जो भी सर्च करते है उन सब का गूगल के पास रिकॉर्ड होता है की अपने किस वक्त किस फोन से क्या क्या सर्च किया था अगर आप उसको डिलीट करना चाहो तो वो भी बहुत ही आसानी से कर सकते है
अक्सर लोग इसको डिलीट करना भूल जाते है जिसके कारण आपके ब्राउज़र का स्टोरेज भी बहुत अधिक बढ़ जाता है और इसके कारण आपका फोन भी बहुत स्लो चलने लगता है जिसके कारण आपको समय समय पास फालतू की सर्च हिस्ट्रोरी को डिलीट करते रहना चाहिए जिससे की आप अपने ब्राउज़र का बेहतरीन तरीके से इस्तमाल कर सकते है
- Android Mobile में कोई भी नंबर Block & Unblock कैसे करें
- Google Full Form in Hindi? Google क्या है
- Google Input Tools द्वारा Online Hindi Typing कैसे करते हैं
- Google Se Paise Kaise Kamaye? Google से पैसे कमाने के तरीके
- Apne Business Ko Google Par Promote Kare Kare
Google Search History डिलीट कैसे करें
अपने ब्राउज़र में से सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आपको कुछ आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके द्वारा आप अपने फोन में गूगल में सर्च की गयी हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं अपनी हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आप इस प्रक्रिया को अपनाये
- सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में myactivity पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने नया पेज open होगा उसमे अगर अपने gmail login नहीं किया हुआ है तो पहले आपको gmail login करना होता है आप उसमे अपना gmail account login कर ले
- अब आपको history का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप अपने search हिस्ट्री को देख सकते है की अपने क्या क्या सर्च किया हुआ है
- अब आपको डिलीट का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको 3 विकल्प मिलेंगे जो निम्न प्रकार से होंगे
- Last Hour – अगर आप पिछले एक घंटे की सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है तो आप इस विकल्प को चुन ले
- Last Day – अगर आप पिछले एक दिन की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो आप इस विकल्प को चुने
- Always – अगर आप सभी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है आप इसको चुन ले
- Custom Range – अगर आप किसी तारीख से दूसरी तारीख तक की हिस्ट्री देखना चाहते है तो आप इसको चुन सकते है
इसके बाद आपके फोन में उस ब्राउज़र में आपके द्वारा सर्च की गयी सभी हिस्ट्री डिलीट हो जाती है व बादमे कोई भी व्यक्ति आपकी हिस्ट्री को नहीं देख पायेगा व इससे आपका फोन भी तेजी से काम करता है क्युकी आपका ब्राउज़र क्लीन रहता है.
इसके अलावा आप अपने ब्राउज़र में cache को clean करना चाहो तो वो भी आप अपने ब्राउज़र की setting में जाकर clean कर सकते है व इसमें आपको अन्य कई विकल्प मिल जाते है जिसका आप अपनी जरुरत के अनुसार इस्तमाल कर सकते है
Search History क्या है
यह आपको पता होना बहुत जरुरी है की search history क्या होता है क्युकी कई लोगो को अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं होती अपने ब्राउज़र में कुछ भी search करते है तो वो automatic ही record होता रहता है उसको ही सर्च हिस्ट्री कहते है यह आपको अपने किस वक्त क्या क्या सर्च किया था इसके बारे में बताता है व अगर आप चाहो तो इसको हमारे बताये गए तरीके के अनुसार डिलीट भी कर सकते है
अगर आप सर्च हिस्ट्री को डिलीट नहीं करते तो भी इसका कोई नुक्सान नहीं होता आपका ब्राउज़र लाखो की संख्या में आपके सर्च हिस्ट्री का रिकॉर्ड रख सकता है जिसके कारण आप पता कर सकते है की किस महीने व किस दिन को अपने क्या क्या सर्च किया था व किस वेबसाइट पर विजिट किया था
सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के फायदे
अगर आपके ब्राउज़र में सर्च हिस्ट्री को डिलीट करते है तो कोई व्यक्ति नहीं देख पायेगा की अपने कब क्या सर्च किया था व अगर आप कोई गोपनीय जानकारी छिपाना चाहते है तो इसके लिए अपनी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है यह बहुत ही आसान सी प्रक्रिया होती है व इसमें आप फालतू की हिस्ट्री और काम की हिस्ट्री को फ़िल्टर कर के डिलीट कर सकते है ताकि आप सिर्फ फालतू की हिस्ट्री को ही हटा सके
इसके आलावा सर्च हिस्ट्री आपके ब्राउज़र का स्पेस भी बढ़ता है जिससे आपका फोन स्लो काम करने लगता है सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर के आप अपने ब्राउज़र को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है इससे आपके फोन का स्पेस कम होगा और आपका फोन बहुत ही फ़ास्ट काम करता है
- Top 10 Movie Downloading Site : कोई भी मूवीज फ्री में डाउनलोड करें
- Speed Post Tracking क्या है व Speed Post Track कैसे करें
- इनवॉइस क्या है व Invoice and Bill में क्या अंतर है
- Jio Video Download : Jio Phone में Video Download कैसे करें
- अमीर कैसे बने व जल्दी अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए
इस आर्टिकल में हमने आपको google search history डिलीट करने के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के पूछ सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें