नमस्कार मित्रो आज हम Google Mera Naam Kya Hai इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार अपने देखा होगा की लोग अपने फोन में खुद का नाम पूछते है तो गूगल उन्हें उनका सही सही नाम बता देता है अगर आप भी इस तरह से अपने फोन में सेटिंग करना चाहते है ताकि गूगल आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही सही बताये तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.
ध्यान रखे की गूगल आपको खुद से कुछ भी नहीं बताता इसलिए अगर आप चाहते है की गूगल आपको आपके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी बताये तो इसके लिए सबसे पहले आपको वो जानकारी गूगल को एक बार बतानी होती है इसके बाद जब भी आप गूगल को उस सवाल से जुडी जानकारी पूछोगे तो गूगल आपको उससे जुड़ा जवाब देने लग जायेगा अगर आप इसके बारे में विस्तृत रूप से जानना चाहते है तो Google Mera Naam Kya Hai यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
Google Par Search Kaise Kare: गूगल पर किसी भी चीज को सर्च कैसे करते है
Google Mera Naam Kya Hai
अगर आप गूगल को अपना नाम पूछना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को सेटअप करना होता है इसके बाद आप इस एप्लीकेशन की मदद से गूगल को किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते है ऐसे में हम आपको गूगल असिस्टेंट कैसे सेटअप करना है इसकी प्रोसेस बता रहे है आप निम्न प्रोसेस फॉलो करके गूगल असिस्टेंट सेटअप कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर पर जाकर गूगल अस्सिटेंट एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना है.
- अब आप अपने फोन में गूगल अस्सिटेंट एप्लीकेशन को ओपन कर ले.
- अब आपको इसमें Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो यह शब्द बोलना है.
- अब आपके फोन में गूगल अस्सिस्टेंट की सेटिंग ओपन हो जाएगी.
- अब आपको इसमें वौइस् मैच का विकल्प दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने वौइस् मैच कर ले इसके लिए आपको इसमें Hay Google बोलना है.
- अब आपको इसमें लैंग्वेज का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करके आप अपनी पसंद की भाषा को चुन ले.
- अब आपको इसमें Personalization का विकल्प मिलेगा उसमे जाकर आप जो भी गूगल में सेटअप करना चाहते है उसको सेट कर ले.
इस प्रकार से आप अपने फोन में गूगल अस्सिटेंट की सेटिंग कर सकते है जब आप अपने फोन में यह सेटिंग पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में गूगल अस्सिटेंट काम करना शुरू कर देता है इसके बाद आप जब भी गूगल से पूछोगे की मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपके नाम की पूरी जानकारी बता देगा.
Google Mere Dost Ka Naam Kya Hai: गूगल से अपने खास दोस्त का नाम कैसे पूछे
गूगल आपका नाम कैसे जानता है
अक्सर कई लोग सोचते है की आखिर गूगल कैसे जनता है की मेरा नाम क्या है तो यह प्रोसेस गूगल के लिए काफी ज्यादा आसान होती है क्युकी गूगल के पास आपके फोन का पूरा डाटा होता है जिसमे वो आपके ईमेल अकाउंट आदि को भी देख सकता है एवं वो आपके ईमेल अकाउंट के नाम को देखकर ही आपका नाम बताता है आपने अपने ईमेल में जो भी नाम रखा है वो ही नाम आपको पूछे जाने पर गूगल के द्वारा बताया जाता है.
अगर आप चाहे तो अपने नाम को फोन में बदल भी सकते है या गूगल असिस्टेंट को बता सकते है की आपका नाम वो नही है जो आपने ईमेल में सेट किया हुआ है इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट को भी नाम बताओगे गूगल आपको उसी नाम से बुलाएगा एव एक बार आप इस सेटिंग को कर लेते है तो यह सेटिंग हमेशा के लिए आपके फोन में सेव रहती है जब तक की आप इसमें बदलाव नहीं करते.
गूगल असिस्टेंट में खुद का नाम बदले
अगर आपको लगता है की गूगल आपको आपका गलत नाम बता रहे है तो इस स्थिति में आप अपने नाम को बदल भी सकते है अपने नाम को बदलना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आपको कुछ खास प्रोसेस फॉलो करनी होती है जो की निम्न प्रकार से है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेंटओपन कर लेना है.
- अब आपको इसमें ‘ मेरा नाम बदलना है ‘ बोले.
- इसके बाद गूगल असिस्टेंट कहेगा की ‘ में आपको क्या कहकर बुलाऊ ‘
- इसके बाद आपका जो भी नाम है वो आप इसे बोलकर बता दे.
- इसके बाद गूगल असिस्टेंट बोलेगा ‘ आप चाहते हैं कि मैं आपको XYZ (मेरा नाम) कहकर बुलाऊं,’ यह सही है.
- तो इसमें आपको हाँ बोलकर जवाब दे देना है.
- इसके बाद गूगल असिस्टेंट कहेगा की ठीक है में आपको XYZ कह कर ही बुलाउगी.
- इसके बाद आप वापिस गूगल असिस्टेंट को रीस्टार्ट कर दे और इसमें अपना नाम पूछे.
- अब आपको गूगल असिस्टेंट आपको आपका नया नाम बता देगा.
इस तरह से अप बहुत ही आसानी से अपने गूगल असिस्टेंट का नाम बदल सकते है यह सेटिंग पूरी करने के बाद गूगल आपको आपके सही नाम से ही बुलाएगा एवं इस तरीके से आप गूगल असिस्टेंट में जो भी सेटिंग बदलना चाहते है वो सेटिंग बहुत ही आसानी से बदल सकते है.
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye: गूगल पे से घर बैठे हर दिन 5000/- रूपए कैसे कमाए
गूगल असिस्टेंट काम कर रहा है या नही कैसे देखे
अगर आप यह देखना चाहते है की आपके फोन में गूगल असिस्टेंट चालु हो चूका है या नही तो इसके लिए आप अपने फोन का लॉक खोले इसके बाद आपको अपने फोन के Mic के पास ok google बोलना है इसके बाद अगर आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो चूका होगा तो आपको एक पॉपअप दिखाई देगी जिसमे आपको Hi, How Can I Help: लिखा हुआ मिलेगा इसका अर्थ है की आपके फोन में गूगल असिस्टेंट सही तरह से काम कर रहा है इसके बाद इसको आप कोई भी सवाल पूछ सकते है.
गूगल असिस्टेंट में हिंदी भाषा कैसे चुने
कई बार गूगल असिस्टेंट में दूसरी भाषा सेट हों जाने के कारण यूजर को यह समझने में बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है की आखिर गूगल हमे क्या बता रहा है ऐसे में हम आपको जो तरीका बता रहे है उस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन की भाषा में बदलाव कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेट ओपन कर लेना है.
- इसके बाद आपको इसमें profile का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने language का विकल्प आयेगा आप उसके ऊपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको इसमें हिंदी भाषा चुन लेनी है.
जैसे ही आप इस सेटिंग को फॉलो करते हुए अपने फोन में हिंदी भाषा को चुन लेते है तो इसके बाद आप अपने फोन में जो कुछ भी बोलोगे उसका जवान आपको गूगल असिस्टेंट के द्वारा हिंदी भाषा में ही दिया जायेगा एवं आपको इस एप्लीकेशन का इस्तमाल करने में भी काफी ज्यादा आसानी होगी.
Google Kya Kar Rahi Ho: गूगल हर दिन क्या क्या करती है पूरी जानकारी?
Google से क्या क्या पूछ सकते है
आप गूगल अस्सिस्टेंट का इस्तमाल करते है तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए की इसमें आप किस किस तरह की जानकारी देख सकते है व हम आपको कुछ बाते बता रहे है जिन्हें आप गूगल अस्सिस्टेंट पर सर्च कर सकते है और अपनी मनचाही जानकारी पता कर सकते है जैसे की.
- मेरा नाम क्या है
- मेरा पूरा नाम क्या है
- गूगल मेरा नाम बदलो
- आपका नाम क्या है
- मेरे दोस्त का नाम क्या है
- मेरे भाई का नाम क्या है
- मेरा नाम क्या है इन हिंदी
- हे गूगल तेरा नाम क्या है
- गूगल मेरा जन्मदिन कब है
- आज मौसम कैसा रहेगा
- मेरे पापा का नाम क्या है
- मेरा नाम क्या है फोन का
- गूगल असिस्टेंट मेरा नाम क्या है
- गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है
- मेरा नाम क्या है गूगल असिस्टेंट रिजल्ट
- 12 महीनों के नाम हिंदी में इत्यादि.
इसमे से आप जो कुछ चाहे उसे सर्च कर सकते है इसके अलावा आप अन्य किसी तरह की जानकारी सर्च करना चाहे तो वो भी आप गूगल अस्सिस्टेंट को पूछ सकते है यहाँ आपको कई तरह की जानकारी देखने के लिए मिल जाती है.
Apna Google Password Kaise Dekhe: मात्र 1 मिनिट में गूगल पासवर्ड पता करें
भारत में गूगल कब आया था?
अगर आप यह जानना चाहते है की गूगल भारत में कब आया था तो हम आपको बता दे की सन् 2004 में गूगल को भारत में लांच किया गया था
गूगल की आवाज लड़कियों जैसी क्यों है?
यह सवाल अच्छा सवाल है गूगल लड़कियों जैसी आवाज इसलिए रखता है क्युकी लडकियां भारी से भारी शब्द को भी आसानी से समझा सकती है और लोगो को उनकी आवाज अच्छे से समझ में आ जाती है.
गूगल जी मेरा नाम क्या है?
गूगल जी से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट ओपन करना है इसके बाद आपको इसमें वौइस् कमांड देनी है की मेरा नाम क्या है इसके बाद गूगल आपको आपका नाम बता देगा
गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?
गूगल असिस्टेंट में आपको जिस लड़की की आवाज सुनाई देती है उस लड़की का नाम किकी बेसेल है वह एक अमेरिकन महिला है.
गूगल से अपना नाम कैसे पूछा जाता है?
गूगल से अपना नाम पूछना काफी ज्यादा आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन इनस्टॉल करके सेटअप करना होगा इसके बाद आप इसे अपना नाम पूछेगे तो वो आपको आपका सही सही नाम बता देगा.
गूगल ने दुनिया कैसे बदली?
गूगल के खोज इंजन ने पूरी दुनिया में अपनी क्रांति ला दी गयी यह बहुत ही कम समय में दुनिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर खोज इंजन बन गया यह एक ऐसा प्लेटफार्म था जहां पर लोगो को अपनी जरुरत की हर जानकारी सटीक रूप से प्राप्त हो जाती है.
गूगल की उम्र क्या है?
गूगल की खोज लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन के द्वारा सन् 1996 की शुरुआत में की गयी थी इससे आप इसका अंदाजा लगा सकते है की गूगल की उम्र कितनी हो सकती है.
गूगल इनपुट टूल से हिंदी टाइपिंग कैसे करें: गूगल इनपुट टूल से ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करें
इस आर्टिकल में हमने Hello Google Mera Naam Kya Hai इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.