नमस्कार मित्रो आज हम आपको Google Mera Naam Kya Hai इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने इसके बारे में सुना होगा की गूगल को आप अपना नाम पूछते है तो वो आपको आपका सही सही नाम बताता है इसके साथ ही आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी गूगल को पूछ सकते है और गूगल आपको उन सभी सदस्यों के सही सही नाम बताएगा इसके लिए आपको यह पता होना आवश्यक है की हम गूगल को अपना नाम कैसे पूछ सकते है.

Google Mera Naam Kya Hai

आप सभी लोग जानते है की हर दिन टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढती जा रही है ऐसे में कई तरह के टूल्स आपको देखने के लिए मिल जायेगे गूगल असिस्टेंट भी उन्ही में से एक टूल्स है जिसका आप बिलकुल फ्री में इस्तमाल कर सकते है और इसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से गूगल को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और अन्य कई तरह की जानकारी पूछ सकते है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए Google Mera Naam Kya Hai यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Google Mera Naam Kya Hai

आप गूगल पर अपना नाम देखना चाहते है तो आप सोचते होंगे की आखिर गूगल हमे अपना नाम किस तरह से बताएगा और गूगल को कैसे पूछे की मेरा नामा क्या है तो हम आपको बता दे की यह कोई जादू नहीं है यह गूगल का एक टूल है जो की आपको आपकी सभी जानकारी आपके फोन में बताता है व यह टूल आपको वो ही जानकारी बताता है जो आप अपने फोन में सेट करते है एक बार आप जो जानकारी इसमें सेट करते है उसके बाद आप जब भी गूगल को इसके बारे में पूछेंगे तो  गूगल आपकी उसकी जानकारी बता देगा.

अपना नाम कैसे देखे

आप सब अपने फोन में गूगल अकाउंट या gmail का इस्तमाल तो करते ही होंगे व आप जब आपके फोन में गूगल अकाउंट बनाते है तो उस वक्त आपको नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तारीख आदि भरने के लिए कहा जाता है व गूगल हमे वो ही जानकारी पूछे जाने पर वापिस बताता है यह आपके डाटा का दुरपयोग नहीं होता बल्कि कभी भी हमे इससे जुडी जानकारी प्राप्त करनी हो तो हम प्रत्यक्ष रूप से जानकारी प्राप्त कर पाते है.

गूगल आपको जो जानकारी देता है वो गूगल असिस्टेंट के द्वारा जानकारी देता है व इसमें आपके फोन में जो डाटा होता है उससे जुडी जानकारी ही आपको बताई जाती है व अगर आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट का सेटअप कर लेते है तो इसके बाद आप भी इससे जुडी सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर पाएंगे व इसके लिए हम आपको जो तरीके बताने वाले है उस तरीके को अपनाकर आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को सेटअप कर सकते है.

गूगल को आपका नाम कैसे पता चलता है

अक्सर आपको गूगल आपका नाम बताता है तो आप भी कई बार आश्चर्यचकित हुए होगे की आखिर इसको हमारा नाम कैसे पता है तो हम आपको बता दे की यह आपके फोन के डाटा से ही पूरी जानकारी निकालता है जैसे की आपने अपने फोन में कोई gmail अकाउंट लॉग इन किया हुआ है उस जीमेल का जो भी नाम, नंबर, जेंडर आदि आपने सेलेक्ट किया हुआ होगा वो गूगल आपको पूछने पर दुबारा बताता है.

अगर आपने जीमेल में अपना सही नाम सेट किया हुआ है तो आपको गूगल आपका सही नाम बताएगा एवं आपने अन्य कोई नाम गूगल में सेट किया हुआ है तो गूगल आपको पूछने पर वो ही नाम बताएगा जो आपने सेट किया हुआ है.

गूगल असिस्टेंट में खुद का नाम बदले

आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट का नाम बदलना चाहे तो भी बहुत ही आसानी से बदल सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस को अपनाना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेंटओपन कर लेना है.
  • अब आपको इसमें ‘ मेरा नाम बदलना है ‘  बोले.
  • इसके बाद गूगल असिस्टेंट कहेगा की ‘ में आपको क्या कहकर बुलाऊ ‘
  • इसके बाद आपका जो भी नाम है वो आप इसे बोलकर बता दे.
  • इसके बाद गूगल असिस्टेंट बोलेगा ‘ आप चाहते हैं कि मैं आपको XYZ (मेरा नाम) कहकर बुलाऊं,’ यह सही है.
  • तो इसमें आपको हाँ बोलकर जवाब दे देना है.
  • इसके बाद गूगल असिस्टेंट कहेगा की ठीक है में आपको XYZ कह कर ही बुलाउगी.
  • इसके बाद आप वापिस गूगल असिस्टेंट को रीस्टार्ट कर दे और इसमें अपना नाम पूछे.
  • अब आपको गूगल असिस्टेंट आपको आपका नया नाम बता देगा.

इस तरह से अप बहुत ही आसानी से अपने गूगल असिस्टेंट का नाम बदल सकते है व अपना सही नाम इसमें सेट कर सकते है यह तरीका काफी ज्यादा आसान होता है.

गूगल मेरे भाई का नाम क्या है

आप गूगल असिस्टेंट में अपने भाई, बहन, माता, पिता आदि का नाम सेट करना चाहे तो भी बहुत ही आसानी से सेट कर सकते है इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपना सकते है.

  • सबसे पहले आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट ओपन करके इसे एक्टिव कर ले.
  • इसके बाद आपको इसमें पूछना है की ‘ मेरे भाई का नाम क्या है ‘
  • अब गूगल असिस्टेंट आपको जवाब देगा की “मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर आप बताते हैं तो मुझे याद रहेगा आपके भाई का नाम क्या है.“
  • इसे आपको अपने भाई का नाम बता देना है.
  • अब अपने जो नाम बताया है वो आपके फोन की सूचि में होना जरुरी है अगर वो नाम आपके कांटेक्ट लिस्ट में नहीं होगा तो गूगल असिस्टेंट कहेगा. की इस नाम का कोई भी व्यक्ति आपके संपर्क सूची में नहीं है, क्या आप नया संपर्क जोड़ना चाहते हैं.
  • ऐसे में आपको इसका जवाब हाँ में दे देना है.
  • इसके बाद आप बादमे कभी भी गूगल असिस्टेंट से पूछेगे की मेरे भाई का नाम क्या है तो यह आपको सही सही नाम बताएगा.
  • इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट में अपने भाई या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते है.

यह तरीका अपनाकर आप जिस भी फेमिली मेंबर का नाम जोड़ना चाहे उसका नाम आसानी से जोड़ सकते है और उससे जुडी कोई भी जानकारी पाना चाहे तो वो जानकारी पा सकते है हम आपको कुछ नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है जिन्हें आप गूगल असिस्टेंट में add कर सकते है.

  1. गूगल मेरे पापा का नाम क्या है?
  2. गूगल मेरे मम्मी का नाम क्या है?
  3. गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है?
  4. गूगल मेरी बहन का नाम क्या है?
  5. गूगल मेरी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
  6. गूगल मेरे पत्नी का नाम क्या है?

इस तरह से आप इन सभी का नाम गूगल असिस्टेंट में जोड़ लेते है तो इसके बाद जब भी आप इस तरह से सवाल पूछेगे तो गूगल असिस्टेंट आपको सही सही जवाब बता देगा.

Google Assistant Download कैसे करें

आपको Google Assistant  का इस्तमाल करने के लिए इसे अपने फोन में पहले इनस्टॉल करना बहुत ही जरुरी है जब तक आप इसको इनस्टॉल नही करते तब तक आप इसका इस्तमाल नहीं कर पायेगे ऐसे में आप इसको अपने फोन या कंप्यूटर में बिलकुल फ्री में इनस्टॉल कर सकते है इसको इनस्टॉल करने के लिए आप निम्न तरीका सपना सकते है.

अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तमाल करते है तो इसमें Google Assistant को इनस्टॉल करना काफी आसान है इसके लिए आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करना है इसके बाद आपको उसमे Google Assistant  लिखकर सर्च करना है बादमे आपके सामने जो सबसे पहला एप्लीकेशन दिखाई देता है आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है अब आपके सामने इनस्टॉल का आप्शन आएगा उसके ऊपर क्लिक करके आप इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है.

अगर आप कंप्यूटर यूजर है और अपने कंप्यूटर में इसको डाउनलोड करना चाहते है तो कंप्यूटर में इसको डाउनलोड करना भी काफी आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल ओपन कर लेना है इसके बाद आपको उसमे Google Assistant for PC लिखकर सर्च करना है अब आपको इसमें कई तरह की वेबसाइट दिखाई देगी उसमे से आप किसी भी वेबसाइट के ऊपर क्लिक कर दे.

जब आप वेबसाइट पर विजिट करते है तो इसके बाद आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने कंप्यूटर में Google Assistant को इनस्टॉल कर सकते है.

फोन में Google Assistant Setup कैसे करें

Google Assistant एक टूल है जो की गूगल के द्वारा बनाया गया है व इसमें आप बस voice कमांड से कोई भी जानकारी पता कर सकते है हालाँकि कई लोग इसका इस्तमाल मनोरंजन के तौर पर भी करते है इसका सेटअप करना बहुत ही आसान है व इसके लिए आपको इस तरीके को अपनाना है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Assistant App को इनस्टॉल कर लेना है.
  • अब आप अपने फोन में इस app को open कर ले.
  • अब आपको इसमें Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो  यह शब्द बोलना है.
  • अब आपके फोन में Google Assistant setting open हो जाएगी.
  • अब आपको इसमें voice match का विकल्प दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने voice match कर ले इसके लिए आपको इसमें Hay Google बोलना है.
  • अब आपको इसमें language का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करके आप अपनी पसंद की भाषा को चुन ले.
  • अब आपको इसमें Personalization का विकल्प मिलेगा उसमे जाकर आप जो भी गूगल में सेटअप करना चाहते है उसको सेट कर ले.

इस तरह से आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से गूगल असिस्टेंट को सेटअप कर सकते है इसको सेटअप करना बहुत ही आसान होता है व जैसे ही आप इसकी सेटिंग में जाते है उसके बाद आपको इसे सेटअप करने की पूरी प्रोसेस समझ में आ जाएगी.

गूगल असिस्टेंट चालु हुआ या नही कैसे देखे

अगर आप यह देखना चाहते है की आपके फोन में गूगल असिस्टेंट चालु हो चूका है या नही तो इसके लिए आप अपने फोन का लॉक खोले इसके बाद आपको अपने फोन के Mic के पास ok google बोलना है इसके बाद अगर आपके फोन में गूगल असिस्टेंट activate हो चूका होगा तो आपको एक पॉपअप दिखाई देगी जिसमे आपको Hi, How Can I Help? लिखा हुआ मिलेगा इसका अर्थ है की आपके फोन में गूगल असिस्टेंट सही तरह से काम कर रहा है इसके बाद इसको आप कोई भी सवाल पूछ सकते है.

गूगल असिस्टेंट में हिंदी भाषा कैसे चुने

जैसा की आप जानते है की गूगल असिस्टेंट में कई तरह की भाषा आती है व कई लोगो के फोन में इंग्लिश भाषा ही सपोर्ट करती है ऐसे में आप चाहे तो इसे हिन्दी में भी बदल सकते है इसको हिंदी में बदलने के लिए आप निम्न तरीके को अपना सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेट ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको इसमें profile का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने language का विकल्प आयेगा आप उसके ऊपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको इसमें हिंदी भाषा चुन लेनी है.

इतना काम करते ही आपके फोन की भाषा बदल जाती है व इसके बाद आप देखेगे की गूगल असिस्टेंट पूरी तरह से हिंदी भाषा में काम करने लग जायेगा इस तरह से आप मात्र एक मिनिट में इसकी भाषा बदल पायेगे.

मेरा नाम क्या है कैसे पूछे

अगर आप गूगल को मेरा नाम क्या है इसके बारे में पूछना चाहते है तो बहुत ही आसानी से पूछ सकते है इसके लिए अपने फोन में home key दबाकर रखनी है इसके बाद आपके सामने गूगल असिस्टेंट ओपन हो जायेगा उसके बाद आप जो भी पूछना चाहते है वो यहाँ पर पूछ सकते है व आप इसमें बोलकर सवाल पूछे

इसके बाद आपको वापिस आपके सवाल का जवाब गूगल देगा जैसे की आप अपना नाम पूछेंगे तो ये आपको आपका नाम बताएगा व अगर आप इसको अपने मोबाइल नंबर के बारे में पूछेंगे तो ये आपको आपके मोबाइल नंबर भी बता देगा व अन्य  तरह की जानकारी आप इससे प्राप्त कर सकते है.

गूगल असिस्टेंट पर न्यूज कैसे सुने

अगर आपको न्यूज सुनना पसंद है तो यह जानकारी आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है की इसमें आप प्रतिदिन ताजा न्यूज बिलकुल फ्री में सुन सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेंट ओपन करना है इसके बाद आप इसमें बोले की ”गूगल आज की न्यूज सुनाओ” अब गूगल आपको हाल में जो न्यूज सबसे ज्यादा चर्चित होगी वो न्यूज सुनाएगा इसमें आप हर भाषा में एवं हर क्षेत्र की न्यूज बहुत ही आसानी से सुन सकते है.

Google Assistant से क्या क्या पूछ सकते है

आप गूगल अस्सिस्टेंट का इस्तमाल करते है तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए की इसमें आप किस किस तरह की जानकारी देख सकते है व हम आपको कुछ बाते बता रहे है जिन्हें आप गूगल अस्सिस्टेंट पर सर्च कर सकते है और अपनी मनचाही जानकारी पता कर सकते है जैसे की.

  • मेरा नाम क्या है
  • मेरा पूरा नाम क्या है
  • गूगल मेरा नाम बदलो
  • आपका नाम क्या है
  • मेरे दोस्त का नाम क्या है
  • मेरे भाई का नाम क्या है
  • मेरा नाम क्या है इन हिंदी
  • हे गूगल तेरा नाम क्या है
  • गूगल मेरा जन्मदिन कब है
  • आज मौसम कैसा रहेगा
  • मेरे पापा का नाम क्या है
  • मेरा नाम क्या है फोन का
  • गूगल असिस्टेंट मेरा नाम क्या है
  • गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है
  • मेरा नाम क्या है गूगल असिस्टेंट रिजल्ट
  • 12 महीनों के नाम हिंदी में इत्यादि.

इसमे से आप जो कुछ चाहे उसे सर्च कर सकते है इसके अलावा आप अन्य किसी तरह की जानकारी सर्च करना चाहे तो वो भी आप गूगल अस्सिस्टेंट को पूछ सकते है यहाँ आपको कई तरह की जानकारी देखने के लिए मिल जाती है.

Google Assistant इसतमल करने के फायदे

आप Google Assistant  का इस्तमाल करते है तो इसके कई तरह के अलग अलग फायदे होते है जिसके बारे में आपको पता होना बहुत ही जरुरी है हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है

आस पास के स्थान खोजना

आप अपने आस पास कोई भी स्थान जैसे की मंदिर, अस्पताल. स्कूल, पार्क, रेस्टोरेंट, शॉप आदि खोजना चाहते है तो वो भी आप इसमें आसानी से खोज सकते है अगर आपको कोई स्कुल खोजनी है तो आपको गूगल असिस्टेंट में यह बोलना होगा की ” मेरे नजदीक कौनसी स्कुल है ” इसके बाद आपके नजदीक जितनी भी स्कुल होगी उसके सूचि आपके सामने आ जाएगी इस तरह से आप कोई भी पैलेस गूगल असिस्टेंट में बोलकर सर्च कर सकते है.

एप्लीकेशन ओपन करें

आप अपने फोन में किसी भी एप्लीकेशन को ओपन करना चाहते है तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से कोई भी एप्लीकेशन बहुत ही आसानी से ओपन कर सकते है इसके लिए आपको Ok Google बोलना है इसके बाद आपको एप्लीकेशन का नाम बोलना है बादमे आप जिस एप्लीकेशन का नाम बोलेगे वो आपके फोन में ओपन हो जायेगा.

इमेज ओपन करना

आप चाहे तो गूगल असिस्टेंट में अपनी मनपसंद इमेज को भी ओपन कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में गूगल असिस्टेंट ओपन करना है इसके बाद आपको उस इमेज का नाम बोलना है बादमे उससे जुडी सभी इमेज आपके फोन में ओपन हो जायेगी जिससे आप आसानी से अपनी पसंदीदा इमेज  को देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है

गूगल असिस्टेंट से गाने को प्ले करना

आप अपने फोन में कोई भी गाना चलाना चाहते है तो भी आप बहुत ही आसानी से चला सकते है इसके लिए आपको बस अपने Mike में उस गाने का नाम बोलना है जिसे आप प्ले करना चाहते है इसके बाद आपके फोन में वो गाना अपने आप ओपन हो जायेगा.

गूगल पर सर्च करना

आपको कुछ भी गूगल पर सर्च करना हो तो इसके लिए आप अपने फोन में ब्राउज़र ओपन करते है और उसमे कोई भी जानकारी सर्च करते है लेकिन अगर आप चाहे तो गूगल असिस्टेंट की मदद से भी कोई भी जानकारी गूगल पर सर्च कर सकते है इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट में वो जानकारी पूछनी है जो आप गूगल पर सर्च करना चाहते है इसके बाद आपको गूगल पर उससे जुड़े सभी परिणाम दिखाई देगे इस तरह से आप गूगल पर कोई भी जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है.

गूगल असिस्टेंट पर मौसम देखना

अगर आप मौसम की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए भी आप गूगल असिस्टेंट का इस्तमाल कर सकते है इसमें आपको लोकेशन के आधार पर मौसम की जानकारी दिखाई जाती है जिससे की आपको अपने क्षेत्र से जुड़े मौसम के बारे में पता चल जाता है यह फीचर हर व्यक्ति के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.

गूगल असिस्टेंट के फीचर

गूगल असिस्टेंट में कई तरह के फीचर आपको इस्तमाल करने के लिए मिल जाते है जिसके बारे में आपको शायद पता होगा अगर आपको इसके फीचर की जानकारी नहीं है तो हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फीचर बता रहे है जो निम्न तरह से है.

  • गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपनी पसंद की शायरी या चुटकुला सुन सकते है.
  • इसमें आप अपना नाम या अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम पूछ सकते है.
  • इसमें आप आसानी से मैसेज भेज सकते है इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट में जाकर कहना है गूगल मैसेज करो.
  • गूगल असिस्टेंट में आप मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते है और आज का मौसम कैसा रहेगा यह देख सकते है.
  • आप गूगल असिस्टेंट में राशिफल आदि के बारे में भी जान सकते है.
  • अगर आप फालतू में बैठे बैठे बोर हो रहे है तो गूगल असिस्टेंट का इस्तमाल आप टाइम पास के लिए कर सकते है.

इसके अलावा भी आपको कई तरह की जानकरी गूगल असिस्टेंट में देखने के लिए मिल जाएगी व जैसे जैसे आप इसका इस्तमाल करते जायेगे वैसे ही आप इस एप्लीकेशन के बारे में सीखते जायेगे इसमें आपको कई ऐसे फीचर देखने के लिए मिलेगे जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नही होगा.

इस आर्टिकल में हमने आपको Google Mera Naam Kya Hai इससे जुडी जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें