नमस्कार मित्रो आज हम आपको Google क्या होता है और गूगल के मालिक का नाम क्या है इसके बारे  में बताने वाले है अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की गूगल क्या है और कैसे काम करता है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको गूगल जुडी बेहद ही खास और रोमांचक जानकारी बताने वाले है जिनके बारे में आपको पता होना आवश्यक है.

google kya hota hai

अक्सर गूगल को लेकर हर एक व्यक्ति के दिमाग में अलग अलग प्रकार का सवाल होता है एवं हर व्यक्ति यही सोचता है की इसके मालिक कौन होगे एवं गूगल की कमाई कैसे होती होगी तो यह सब जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है अगर आपको गूगल के बार में विस्तृत जानकारी चाहिए तो Google क्या होता है यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.

Google क्या होता है

गूगल को 1998 को लांच कर दिया गया था व  इसको बनाने का श्रेय लैरी पेज व सर्गे ब्रिन को जाता है इन्होने ने ही इसको बनाया था ये दोनों स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में सन्न 1995 को मिले थे व इसके बाद इनके बिच मित्रता बन गयी व इनको पढाई के साथ साथ अपना एक अलग बिजनेस शुरू करने का आइडिया आया इसके बाद से इन्होने गूगल पर अपना काम शुरू कर दिया था व 1998 को इन्होने गूगल को लॉच कर दिया था.

आपको बता दे की google को श्रेय लैरी पेज व सर्गे ब्रिन ने बनाया था पर इसका कोई एक मालिक नहीं है बल्कि इसके मालिक सभी शेयरहोल्डर है जिन्होंने गूगल से शेयर ख़रीदे है इस कारण से इसका कोई एक मालिक नहीं है.

हाल की बात करे तो गूगल के सबसे अधिक शेयर लैरी पेज व सर्गे ब्रिन के पास है जिसके कारण इस कंपनी पर हाल में इन होने का मालिकाना हक़ है व इन दोनों का नाम दुनिया के सबसे आमिर लोगो के नाम में जाना जाता है एक रिपोर्ट के अनुसार 2018 में लैरी पेज की कुल सम्पति 50.6 बिलियन डॉलर थी जबकि सर्गे ब्रिन की सम्पति 49.9 बिलियन डॉलर थी पर गूगल कंपनी प्रतिदिन बेहद ही तेजी से प्रगति कर रही है जिससे कहा जा सकता है की आने वाले समय में ये विश्व की सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है.

गूगल का नाम कैसे रखा गया

अक्सर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की गूगल का नाम किस प्रकार से रखा गया है तो हम आपको बता दे की गूगल का नाम Edward Kasner और James Newman के द्वारा लिखी गयी किताब Mathematics and Imagination में लिखे गए googol से प्रेरित होकर इसका नाम गूगल रखा गया था एवं इसका नाम Larry Page और Sergey Bria के द्वारा लिखा गया था जिसका अर्थ होता है 1 के पीछे 100 जीरो.

हालांकि बादमें इस नाम में सुधार किया गया और googol से बदलकर बादमें Google कर दिया गया जिसे हम आज के समय में गूगल के रूप से जानते है एवं यह कंपनी काफी ज्यादा पोपुलर हो चुकी है अब इस कंपनी के नाम ही सभी इसे पहचान लेते है.

गूगल के प्रोडक्ट कौनसे है

हाल में गूगल के कई अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट लांच किये हुए है जिनके बारे में आपको पता होना आवश्यक है हम आपको इनके कुछ बेहतरीन और सबसे ज्यादा पोपुलर प्रोडक्ट के बारे में बता रहे है जिनके बारे में आपको पता होना बेहद ही आवश्यक है गूगल के सभी प्रोडक्ट निम्न प्रकार से होते है.

सर्च इंजन – गूगल का सर्च इंजन दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता  है पूरी दुनिया में यह सर्च इंजन सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाता है हाल में प्रतिदिन करोडो लोग अपनी जरुरत की जानकारी खोजने के लिए इसके सर्च इंजन का इस्तमाल करते है.

Android – दुनिया का सबसे पोपुलर मोबाइल OS एंड्राइड भी गूगल का ही प्रोडक्ट है एवं हाल में आप जितने भी एंड्राइड मोबाइल का इस्तमाल करते है उन सभी में आपको गूगल OS देखने के लिए मिल जाता है.

Chrome Browser – यह गूगल का प्रोडक्ट है एवं यह आपको मोबाइल वर्जन और कंप्यूटर वर्जन दोनों में इस्तमाल करने के लिए मिल जाता है अगर आप इन्टरनेट का इस्तमाल करते है तो यह ब्राउज़र आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है यह बेहद ही ज्यादा फ़ास्ट और सिक्योर होता है.

ChromeOS – यह गूगल का Operating System है जिसको लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए बनाया गया है.

Gmail – यह गूगल की फ्री सर्विस है जिसकी मदद से आप निशुल्क अपनी ईमेल आईडी बना सकते है एवं आप इसकी मदद से किसी भी व्यक्ति को फ्री में मेल भेज सकते है.

Blogger – यह गूगल की फ्री सर्विस है अगर आप अपना खुद का blog बनाना चाहते है तो आप इसका इस्तमाल कर सकते है और इसकी मदद से आप अपने विचारों को इन्टरनेट पर शेयर कर सकते है.

Chromecast – अगर आपको स्ट्रीमिंग करना पसंद है या आप स्ट्रीम करना चाहते है तो आप गूगल की इस सर्विस का इस्तमाल कर सकते है.

Google+ – यह गूगल का सोशल मीडिया नेटवर्क था लेकिन यह इतना ज्यादा सफल साबित नही होता इस कारण से गूगल ने इसको बंद कर दिया है.

Google Pay – यह गूगल की UPI सर्विस है जिसकी मदद से आप बिलकुल फ्री में किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है एवं पैसे प्राप्त कर सकते है इस सेवा को Gpay के नाम से भी जाना जाता है.

Books – अगर आपको किताबे पढना पसंद है तो यह सर्विस आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें आपको हजारो प्राप्त की अलग अलग बुक्स फ्री में पढने के लिए मिल जाती है.

Calendar – इसमें आप केलिन्डर देख सकते है और दिन भर में आपको कब क्या करना है इन सब का सेड्युल सेट कर सकते है यह गूगल की फ्री सर्विस है.

Contacts – अगर आप अपने फोन में अपने किसी भी मित्र, परिवार के द्वारा या अन्य व्यक्ति के नंबर सेव करना चाहते है तो आप इसका इस्तमाल कर सकते है इसमें आप बिलकुल फ्री में कोई भी नंबर सेव कर सकते है.

Docs – इसमें आप अपने कंप्यूटर में सभी Microsoft Office Document को ऑनलाइन खोल सकते है और किसी भी फाइल को पढ़ा सकते है और एडिट कर सकते है.

Google Drive – गूगल की यह सर्विस यूजर को डाटा सेव करने के लिए दी जाती है इसमें आपको एक लिमिट तक फ्री में डाटा स्टोर करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है इसमें आप अपनी पसंद का कोई भी फोटो, music, विडियो या डॉक्यूमेंट सेव कर सकते है.

Earth – यह मनोरंजन क लिए बेहद ही अच्छी सर्विस है इस सर्विस का इस्तमाल करके आप पूरी दुनिया को अपने फोन में देख सकते हैं.

Image – गूगल की यह सर्विस फोटो सर्च करने के लिए इस्तमाल की जाती है इसकी मदद से आप किसी भी फोटो को बेहद ही आसानी से सर्च कर सकते है

Maps – यह गूगल की फ्री सर्विस है इसकी मदद से आप पूरी दुनिया को अपने फोन में बेहद ही आसानी से देख सकते है एवं अगर आप चाहे तो दो अलग अलग शहरों के बिच में सही रास्ता भी इसकी मदद से पहचान सकते है.

Google Ads – यह प्रिमियम सर्विस है अगर कोई व्यक्ति अपने प्रोडक्ट को गूगल पर प्रोमोट करना चाहता है तो वो Advertise कर सकता है इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होते है उसके बाद गूगल आपके प्रोडक्ट को उनके प्लेटफार्म पर शेयर करता है.

AdSense –  अगर आप चाहे तो इसकी मदद से अपने किसी भी कांटेक्ट को मोनेटाइज कर सकते है एवं अपने किसी भी कंटेंट में ads दिखा सकते है यह कमाई के लिए इस्तमाल की जाने वाली सर्विस है.

Google My Business – अगर आप अपने बिजनेस को गूगल पर सबमिट करना चाहते है तो आप इसका इस्तमाल कर सकते है इसकी मदद से आप अपने बिजनेस को गूगल पर ले जा सकते है.

Google Wifi – यह वाईफाई के लिए इस्तमाल की जाने वाली सर्विस है इसका सिग्नल अन्य की तुलने में काफी ज्यादा फ़ास्ट और सुरक्षित होत्ता है.

Google Now – यह बेहद ही अच्छी सर्विस है जिसकी मदद से आप अपनी पसंद की कोई भी जानकारी गूगल पर बेहद ही आसानी से सर्च कर सकते है गूगल की यह सर्विस बिलकुल फ्री होती है.

Google Patents – यह भी गूगल की फ्री सर्विस होता है जिसकी मदद से आप लाखो Patents Search कर सकते है.

Google Photos – यह फोटो स्टोर करने के लिए शुरू की गयी सेवा है अगर आप किसी भी फोटो को गूगल पर स्टोर करना चाहते है या अपने फोन के फोटो देखना चाहते है तो आप इसका इस्तमाल कर सकते है इसमें आपको फ़िल्टर का सबसे बेहतरीन फीचर देखने के लिए मिल जाता है.

Google Duo – यह गूगल की फ्री सर्विस है जिसका इस्तमाल आप विडियो कालिंग करने के लिए कर सकते है अगर आप किसी भी व्यक्ति को विडियो कॉल करना चाहते है तो इसके द्वारा कर सकते है इसमें आपको बेहद ही अच्छी क्वालिटी मिल जाती है.

Google Translator – इसमें 100 से ज्यादा भाषा जोड़ी गयी है अगर आप किसी भी कंटेंट को अपनी मन पसंद भाषा में बदलना चाहते है तो इसकी मदद से मात्र एक सैकेंड में किसी भी कंटेंट को अपनी भाषा में बदल सकते है.

YouTube – ये Video Sharing Site है अगर आप अपने फोन में विडियो, मूवी आदि देखना चाहते है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है इसकी मदद से आप किसी भी विडियो को बिलकुल फ्री में देख सकते है.

यह सभी गूगल की कुछ बेहतरीन सर्विस और प्रोडक्ट है जिनका आप बिलकुल फ्री में इस्तमाल कर सकते है एवं गूगल के द्वारा दी जाने वाली हर एक सर्विस की सिक्यूरिटी अन्य कंपनी की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर साबित होती है इस कारण से ज्यादातर लोग गूगल की सार्विस का इस्तमाल करना अधिक पसंद करते है.

गूगल के शेयर सबसे ज्यादा किसके पास है

शेयर का अर्थ होता है कंपनी में हिस्सेदारी, जिस व्यक्ति के पास सबसे ज्यादा शेयर होगे उस कंपनी का मालिक वो ही व्यक्ति कहलाता है ऐसे में आपको इसके बारे में पता होना जरूरी है की गूगल के सबसे ज्यादा शेयर किसके पास है एवं किस व्यक्ति के पास गूगल के शेयर की कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

  • Larry Page – 27.04%
  • Sergey Brin – 26.9%

इनके पास हाल में गूगल के सबसे अधिक शेयर है जिसके कारण हाल में ये कंपनी के कानूनी रूप से मालिक है व इनके बाद Eric Schmidt के पास गूगल से अधिक शेयर है इनके पास 5.5% गूगल के शेयर है.

गूगल किस देश की कंपनी है

गूगल किस देश की कंपनी है इसके बारे में आपको जानकारी होने जरुरी है हम आपको बता दे की ये अमेरिका की कंपनी है व इसका मुख्यालय अमेरिका के केलिफोर्निया में स्थित है ये जानकारी आपको हैरानी होगी की गूगल कंपनी में हाल में एक लाख से भी अधिक एम्प्लॉय कार्य करते है ये कंपनी हाल में पुरे विश्व में कार्य कर रही है इसके कारण सभी देशो में इसकी अलग अलग शाखाए है.

गूगल की कमाई कैसे होती है

आप सभी सोचते होंगे की गूगल पर हम सब कार्य फ्री में करते है तो ये पैसे कैसे कमाते होंगे व इसकी कमाई कैसे होती होगी तो हम बता दे की गूगल की 96% कमाई advertisement के द्वारा होती है व ये AdSense और AdWords के माध्यम से पैसे कमाते है आप सभी जानते है की गूगल का traffic billion में होता है ऐसे में इसकी कमाई भी बहुत ही अधिक होती है क्युकी जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतनी ही ज्यादा कमाई होगी.

AdWords से कमाई

अपने कई बार गूगल अदि में ads देखे होंगे जो की आपको YouTube video में भी कई बार देखने को मिलते है वो ads adwords पर ही बनाये जाते है इसमें कोई भी कंपनी या कोई भी व्यक्ति पैसे खर्च कर के अपने प्रोडक्ट आदि के ads बना सकता है इसके बाद वो इसमें invest करता है जितने अधिक पैसे वो व्यक्ति लगता है उतने ही अधिक लोगो को google ads दिखता है.

इससे गूगल की कमाई हो जाती है व लाखो कंपनी हर दिन करोडो अरबो रूपए के ads इसके माध्यम से शेयर करते है इससे कंपनी की sell बढ़ जाती है और इसके बदले गूगल उन्हें पैसे लेता है.

AdSense के द्वारा

अगर आप वेबसाइट या YouTube चैनल चलाते है तो आपको इसके बारे में पता होगा की वेबसाइट या YouTube पर पैसे कमाने के लिए हमे AdSense का अकाउंट ओपन करना होता है इसकी मदद से आप ऑनलाइन कमाई कर सकते है एवं जितने भी AdSense यूजर है उनकी कमाई का कुल 55% हिस्सा गूगल अपने पास रखता है जो की गूगल की कमाई का बहुत ही बड़ा श्रोत होता है.

जैसा की आप जानते है की दुनिया में लाखो करोडो वेबसाइट और YouTube चैनल है जो AdSense का इस्तमाल करते है ऐसे में उनकी जितनी भी कमाई होती है उन सभी की कमाई का कुल 55% हिस्सा गूगल अपने पास रख लेता है और 45% हिस्सा वो यूजर को देता अहिया इससे आप अंदाजा लगा सकते है की गूगल की कमाई कितनी ज्यादा होगी इसके अलावा गूगल की कमाई के अन्य कई प्रकार के श्रोत भी होते है जिसकी मदद से गूगल हर दिन लाखो डॉलर की कमाई करता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल क्या होता है एवं गूगल किस देश की कंपनी है इसके बारे में जानकारी दी है  हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे व अधिक जानकारी के लिए आप हम कमेंट कर के बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें