नमस्कार मित्रों आपका PMO Yojana मे स्वागत हैं आज के आर्टिकल में हम आपको Good Morning Quotes Hindi से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं कई लोगो ने हमें इस आर्टिकल के लिए request की थी उनके कहने पर ही आज हम ये आर्टिकल लिख रहे हैं good morning images with quotes अगर आप अपने मित्रों व परिवार के लोगो के साथ अपने सम्बन्धों को और ज्यादा मधुर बनाना चाहते है तो प्रतिदिन उन्हैंं एक अच्छा सा good morning love quotes भेजकर उनके शुभ दिन की कामना जरुर करें.
कितना अच्छा लगता हैं जब हमारे उठने से पहले ही कोई हमे Good Morning Quotes Hindi मे भेजकर हमारे शुभ दिन की कामना करे इससे उसके प्रति हमारा सम्मान और ज्यादा बढ जाता हैं आज हम आपको कुछ बेहतरीन Good Morning Quotes About Love के बारे मे बतायेगे जिससे की आप अपने मित्रों को सबसे बेहतरीन व अलग तरीके से शुभ दिन की कामना कर सको व उनके दिल मे अपने प्रति प्रेमभाव बढा सके हमारा निवेदन हैं की आप हमारा पूरा आर्टिकल पढे.
- सपने में पानी देखने का अर्थ ( Sapne Me Pani Dekhna )
- Sapne Me Sher Dekhna : सपने मे शेर देखने का अर्थ
- [ Form Download ] Bonafide Certificate कैसे बनाते हैं।
- Business Successful Quotes : जीवन में सफलता के मूल मंत्र
- जीवन में सफलता पाने के बेहतरीन Successful Quotes हिंदी में
Good Morning Quotes Hindi
-: 1 :-
हमेशा हँसते रहो.
एक दिन जिंदगी थक जायेगी आपको परेशान करते करते.
-: 2 :-
लगी रहे नजर नदी के किनारे पर.
कभी तो लहर आयेगी.
ना जाने तकदीर के किस झोके से.
जिंदगी बदल जायेगी.
-: 3 :-
तरसाया फूलों की महक ने.
पर कांटो की चुभन अच्छी लगी.
इस दिल के टुटने का कोई गम नही.
पर मेरे दिल को गुमसुदा करने की अदा अच्छी लगी.
-: 4 :-
गुलशन मे फूल तो बहुत होगे.
पर गुलाब जैसा कोई नही.
दुनिया मे दोस्त तो बहुत होगे.
पर आपके जैसा कोई नहीं.
-: 5 :-
समुद्र में कितना भी पानी क्यु ना हो.
उसे पिया नही जा सकता.
दुनिया मे कितने भी चाहने वाले क्यु ना हो.
पर आपको भुलाया नही जा सकता.
Good Morning Love Shayari
-: 6 :-
ज़िन्दगी हमेशा जीने लायक नही होती.
सभी बाते बताने लायक नही होती.
याद तो आती हैं हर रोज आपकी.
पर हर याद जताने लायक नही होती.
-: 7 :-
ख्वाहिशे ये बेशक नही हैं की.
तारीफ हमारी हर कोई करे.
मगर कोशिश ये जरुर है.
की कोई बुरा नही ना कहैं.
-: 8 :-
कठिनाईया जीवन के लिए बहुत जरुरी है.
सफलता का आनन्द इसके बिना उठाया नही जाता.
-: 9 :-
जिंदगी मे हम जो चाहते हैं वो सब आसानी से नही मिलता.
पर जिंदगी मे हम उसी को चाहते हैं जो हमे आसानी से नही मिलता.
-: 10 :-
कोरे कागज की तरह मेरी जिंदगी वीरान हैं.
इस दुनिया मे गम ही मेरी पहचान है.
उससे मिलने की तमन्ना नही हैं मेरे यार.
क्युँकि गम ही मेरा यार है.
-: 11 :-
आंखो मे आँसूओ की लकीर बन गयी.
सोचा नही था ऐसी तकदीर बन गयी.
हमने तो यु ही फेरा था हाथ रेत पर.
पर जब देखा तो उसकी तस्वीर बन गयी.
-: 12 :-
अब हजार बहार आये तो क्या.
इस दिल ने धडकना छोड दिया.
जिस दिन से आप हुए थे हमसे जुदा.
उस दिन से दिल ने धडकना छोड दिया.
Top Morning Status
-: 13 :-
आपका सबसे अच्छा अध्यापक आपकी आखिरी गलती है.
-: 14 :-
ऐ जिंदगी मुझसे यु दगा ना कर.
में उनसे रहूँ दूर ये दुआ ना कर.
कोई देखता हैं उसे तो होती हैं जलन.
ऐ हवा तु उसे यु छुआ ना कर.
-: 15 :-
आपकी जिंदगी मे कभी गम ना हो.
आंखे आपकी कभी नम ना हो.
मिले आपको जिंदगी की हर एक खुशी.
चाहैं उसमे शामिल हम ना हो.
-: 16 :-
प्यार कोई चीज नही जताने की.
हमे आदत नही रोज रोज बताने की.
हम हमेशा नही मिलते आपसे.
क्युँकि कही नजर ना लगे आपको जमाने की.
-: 17 :-
माना की अमीर तो नही हूँ में.
पर अगर कोई अपना मान ले.
तो उसका हर गम खरीद सकता हूँ.
-: 18 :-.
गीत की जरुरत हर महफिल में होती है.
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है.
बिना महबूब के अधुरी हैं जिंदगी.
क्युँकि आप जैसे दोस्त की जरुरत हर दिल में रहती हैं.
-: 19 :-
मिलन हमारा इत्तेफाक था.
तो बिछडना हमारा नसीब था.
उतना ही दूर हो गया जितना मे तेरे करीब था.
ढूंढता रहा उन्हैंं इस जमाने में जिनके हाथों मे मेरा नसीब था.
-: 20 :-
नहीं हैं ये जान आपसे प्यारी.
आपके उपर कुर्बान हैं जान हमारी.
आँसू हैं हमारी आंखो मे तो क्या हुआ.
आपकी मुस्कान हैं हमें जान से प्यारी.
- 21 Motivation Quotes : प्रेरणादायक विचार जो जीवन बदल देंगे
- Good Morning Quotes & Shayari in Hindi
- महामृत्युंजय मन्त्र ( Mahamrityunjay Mantra ) क्या है
- TOP 50+ Good Morning Quotes और शायरी हिंदी में
- BEST 50 Sad Love Quotes और शायरियां हिंदी में
मित्रों हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Good Morning Quotes Hindi जरुर पसंद आया होगा व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हो तो आप हमे comment कर सकते हैं अगर आपको good morning images with quotes के बारे में बतायी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इसको social media पर share जरूर करे.