नमस्कार मित्रों आपका PMO Yojana में स्वागत हैं good morning beautiful आज हम आपको बेहद प्रेरणादायक Good Morning Quotes in Hindi में बताने वाले हैं words of encouragement सुबह का समय बहुत महत्वपूर्ण माना जाता हैं व सकारात्मक शक्तियाँ प्राप्त करने के लिए ये बहुत अच्छा समय होता हैं व ये भी माना जाता हैं की व्यक्ति की सुबह  अच्छी हो तो उसका पूरा दिन अच्छा जाता हैं व ये बात बिल्कुल सही भी हैं आज हम आपको अपनी सुबह को और भी सुदंर बनाने के लिए कुछ प्रेरणादायक quote बताने वाले है.

Good Morning Quotes

Good Morning Quotation in Hindi हर व्यक्ति चाहता हैं की सुबह उसे कुछ ऐसा देखने या पढने को मिले जिससे उसका पुरा दिन अच्छा बीते व आज हम आपको इसी से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं जिससे आपका देन बेहद अच्छा गुजरेगा व आपको आप हम 50 से भी ज्यादा बेहद प्रेरणादायक encouraging quotes बताने वाले हैं जिसको शायद आपने पहले कभी भी पढा या देखा नही होगा हमारा निवेदन हैं की आप आर्टिकल को पूरा पढे.

Good Morning Quotes हिंदी में

मित्रों आज हम आपको कुछ बेहतरीन good morning quotes के बारे में बताने बाले‌ हैं जिससे की आप उन्हैंं अपने मित्रों को भेजकर उनके शुभ दिन की कामना कर सकते हैं व अपने मित्रों व रिश्तेदारों से अपने प्रति प्रेम भावना को भी बढा सकते हैं.

Good Morning शायरी

-: 1 :-

जब आप कृतज्ञ के साथ दिन की शुरुआत करते है.

तब आपके अंदर एक रोशनी उजागर होती है.

-: 2 :-

सुबह की धूप कुछ याद दिलाती हैं.

हर महकती खुश्बू एक जादू दिखाती हैं.

जिंदगी चाहैं‌ कितनी ही व्यस्त क्यु ना हो.

हर सुबह आपकी याद आ ही जाती है.

-: 3 :-

हर जलते दीपक के निचे अंधेरा होता हैं.

हर रात के बाद एक सवेरा होता है.

मुश्किल तो बहुत होती हैं जिंदगी में.

पर हर मुश्किल के बाद एक सवेरा होता है.

-: 4 :-

रात कभी सुबह का इंतजार नहीं करती.

खुश्बु कभी मौसम का इंतजार नही करती.

जो मिला‌ हैं उसी मे‌ खुश रहा करो.

क्युँकि जिंदगी कभी वक्त का‌ इंतजार नही करती.

-: 5 :-

प्रेम वो चीज हैं जो इंसान को कभी मुरझाने नही देती.

व नफरत वो चीज हैं जो इंसान को कभी खिलने नहीं देती.

-: 6 :-

मुश्किल भरी सुबह हैं.

अपने दिल पर हाथ रख कर महसूस करो.

आप किस‌ मकसद से जिंदा हो कभी हार मत मानों.

-: 7 :-

हो सकता हैं की हर दिन अच्छा ना हो.

परन्तु हर दिन कुछ ना‌ कुछ अच्छा जरुर होता हैं.

-: 8 :-

जब भी आपकी हिम्मत हार मानने लगे.

तो आप उसके बारे मे सोचे.

जिसके कारण आप अभी तक डटे हुए है.

-: 9 :-

सपने की दुनिया को कह दो बाय – बाय.

हो गयी सुबह चलो सब‌ जाग जाये.

सुबह का कर के वेलकम तैयार हो जाये.

चलो इस नये दिन की खुशियाँ मनाये.

-: 10 :-

जब आप सुबह उठे तो सोचिए.

जिंदा होना कितनी खुशी की बात है.

आप सांस ले सकते है, प्रेम कर सकते है.

सोच सकते हैं व खुशियाँ मना सकते हैं.

Good Morning Quotation in Hindi

-: 11 :-

हर दिन एक‌‌ नई शुरुआत है.

एक नया आशीर्वाद व एक‌ नई आशा हैं.

यहीं एक खास दिन हैं क्युँकि ये भगवान का उपहार है.

-: 12 :-

शुरुआत करने के लिए महान होने की जरुरत नही हैं.

परन्तु महान होने के लिए शुरुआत करना जरुरी हैं.

-: 13 :-

छोटी छोटी गलती आपका अनुभव बढा देती हैं.

और अनुभव आपको छोटी छोटी गलती होने से बचाता है.

-: 14 :-

उस जीवन से प्रेम करो जिसको आप जीते हैं.

व उस जीवन को जीये जिसको आप प्रेम करते हो.

-: 15 :-

इस गम के साथ मत सोना की जो सोचा वो नही हुआ.

बल्कि उस खुशी के साथ जागो की जो सोचा वो कर रहे हो.

-: 16 :-

दिन कभी अच्छा या बुरा नही होता.

बल्कि सोच अच्छी या बुरी होती है.

तो आप फैसला कर लो आप कैसा दिन चाहते हो.

-: 17 :-

अगर आप गरीब पैदा होते हो‌ तो ये आपकी गलती नही है.

पर अगर आप ग़रीबी मे मरते हो तो ये आपकी गलती हैं.

-: 18 :-

दूसरों को सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद ना करें.

लोग वो ही सुनते हैं जो वो सुनना चाहते हैं.

-: 19 :-

ऐसा नही हैं की में जल्दी उठ जाता हूँ.

बल्कि ये तो मेरा लक्ष्य हैं जो मुझे सोने नहीं देता.

-: 20 :-

बस एक तरीका हैं जिससे आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

सुबह बिस्तर से उठना व अपनो के लिए कुछ करना.

Good Morning Quotation in Hindi.

-: 21 :-

ऐसा ना हो की अवसर सुबह आपका दरवाजा खटखटाये.

और आप‌ सोते रहे व वो चुपके से चला जाये.

-: 22 :-

सपना देखना व कर्म करना एक विकल्प हैं.

जो आपकी सफलता या असफलता के बिच अंतर निर्धारित करता हैं.

-: 23 :-

आपको महान बनने के लिए एक महान कार्य करना होगा.

और वो हैं सुबह जल्दी उठना.

Best Quotes in Hindi

-: 24 :-

सोचा की सुबह जल्दी उठ कर बनुगा महान.

पर  12 बजे आंख खुली तो मां  खडी थी बेलन तान.

-: 25 :-

आप थोड़ा देर से उठकर फेलियर का सामना कर सकते हैं.

व सुबह जल्दी उठकर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

फैसला आपके हाथों में हैं.

-: 26 :-

जीवन एक विनाशशील है.

आप जितना जल्दी इसका उपभोग करना शुरु करते है.

उतना ही आप अच्छा महसूस करोगे.

सोचना छोड कर जीना शुरु करो.

-: 27 :-

कल की शिकायत करने से लाख गुना बेहतर है.

आज का उपयोग करके आने वाले कल को बेहतरीन बनाओ.

-: 28 :-

ये‌ महज एक दिन नही है.

बल्कि ये आपके सपने पूरे करने का सुनहरा मौका है.

-: 29 :-

मानते हैं डगर कठिन है.

मानता हूँ मुश्किल कदम कदम पर होगी.

पर यह सच हैं दोस्तों.

संघर्ष होगा जितना बडा.

जीत उतनी ही शानदार होगी.

-: 30 :-

मुश्किलें दिलों के इरादे अजमाती है.

ख्वाब के पर्दे को निगाहो से हटाती हैं.

हौसला मत हारना गिर कर भी कभी मेरे दोस्त.

ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं.

Good Morning Quotation in Hindi.

-: 31 :-

नही लिखा कुछ मेरी किस्मत मे तो गम‌ नही करता.

होता हैं कुछ ऐसा जो मेहनत से भी नही मिलता.

-: 32 :-

इरादा हैं मंजिल को पाना हैं हमको.

ले लो इम्तहाम जितने भी लेने हैं तुजको.

दिखा देगे हम भी क्या चीज हैं हम.

आजमा‌  ले जितना आजमाना हैं हमको.

-: 33 :-

अगर आपका कल का दिन अच्छा था तो कभी रुकना मत.

क्युँकि शायद आपका जीत का सफर कल से ही शुरु हुआ है.

-: 34 :-

कभी इस अफसोस के साथ मत ऊठना के आपने कल कुछ नही किया.

बल्कि आप इस विश्वास पर उठो की आपको आज क्या क्या करना हैं.

-: 35 :-

अच्छे विचार महान कार्य से पहले आते हैं.

व महान कार्य सफलता से पहले आते हैं.

-: 36 :-

वो केवल एक बुरा दिन था.

बुरा जीवन नही था.

-: 37 :-

कल से सीखे.

आज के लिए जीये.

और कल की उम्मीद करें.

-: 38 :-

एक अच्छे व एक बुरे दिन में केवल एक ही अंतर है.

आपका नजरिया.

-: 39 :-

अगर आप कोई रिस्क नही उठाते.

तो आप एक बहुत बडा रिस्क उठाते है.

-: 40 :-

आपका भविष्य उससे बनता है.

जो आप कल नही आज करते हैं.

प्रेरणादायक Quotes

-: 41 :-

उन सभी इच्छाओ को त्याग दो जो अपकी सफलता की बाधक है.

व अपने लक्ष्य की तरफ बढो.

-: 42 :-

जिंदगी एक आयने की तरह होती है.

आप इसको देखकर मुस्कुराते हैं और वो आपको देखकर.

-: 43 :-

आज का दिन ऐसे जिओ जैसा आपने पहले कभी नही जिया हो व आप भविष्य में कभी नही जी पायेगे.

-: 44 :-

एक छोटा सा कदम भी एक महान सफर बन सकता  है.

-: 45 :-

प्रत्येक सुबह आपकी जिंदगी का नया पेज खोल देती है.

आज इसको महान बनाओ.

-: 46 :-

ईश्वर का सबसे बडा आशीर्वाद आपको सुबह जगाना है.

वो बहुत अनोखा हैं व ये हमेशा ऐसे ही प्रेम दर्शाता है.

-: 47 :-

अगर अपने सपनो को साकार करना है.

तो पहले आप जागना सीखे.

-: 48 :-

प्रातः काल भगवान का अनमोल उपहार है.

-: 49 :-

कुछ भी असंभव नहीं हैं अगर भगवान का आपके उपर आशीर्वाद प्राप्त है.

-: 50 :-

हर दिन जागो व उठ के जीवन का आभार व्यक्त करो.

मित्रों हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी Good Morning Quotation in Hindi व good morning beautiful और Good Morning Quotes in Hindi और words of encouragement जरुर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे comment कर सकते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें