नमस्कार मित्रो आज हम आपको GF Se Kya Question Puche इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल होते है की हम अपनी गर्लफ्रेंड से क्या बात करे या अपनी गर्लफ्रेंड को किस प्रकार के सवाल पूछे तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है क्युकी इसमें हम आपको कुछ बेहतरीन सवालों के बारे में बतायेगे जिन्हें आप अपनी गर्लफ्रेंड को पूछ सकते है.

GF Se Kya Question Puche

आप सभी को पता होगा की किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए या उसे पटाने के लिए आपको उसके साथ बेहतरीन तरीके से बातचीत करना बेहद ही आवश्यक है अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेहतरीन तरीके से बात करते है तो इससे लड़की बेहद ही आसानी से पट जाती है और आपकी बाते लडकियों को काफी ज्यादा पसंद भी आती है ऐसे में आप चाहे तो हमारे बताये गये सवाल लड़की को पूछ सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए GF Se Kya Question Puche यह आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

GF Se Kya Question Puche

आप अपनी गर्लफ्रेंड को कई तरह के अलग अलग सवाल पूछ सकते है व आपके सवाल अगर बेहतरीन है तो इससे आपकी गर्लफ्रेंड काफी जल्दी इम्प्रेस हो सकती है और उसे आपके सवाल काफी ज्यादा पसंद भी आ सकते है इसलिए आप अपनी गर्लफ्रेंड से जितना हो सके उतना इंटरेस्ट सवाल ही पूछने का प्रयत्न करे ताकि आप आसानी से अपनी गर्लफ्रेंड को खुश कर सके.

हम आपको सबसे पहले तो कुछ टॉपिक के बारे में बता रहे है इन टॉपिक पर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बातचीत करना शुरू कर सकती है इसके बाद हम आपको कुछ आसान से सवालों के बारे में बतायेगे इसमें से आपको जो भी सवाल पसंद आये वो सवाल अपनी गर्लफ्रेंड से पूछ सकते है और इन सवालों से अपनी गर्लफ्रेंड को काफी ज्यादा रोमांटिक कर सकते है.

लड़की का हालचाल पूछे

अगर आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो जब आप उस लड़की से मिलती है तो सबसे पहले आप उसके हालचाल पूछने से शुरुरात कर सकते है अगर आप लड़की का हालचाल पूछते है तो इससे लड़की को लगेगा की आप उसकी बेहद ही ज्यादा केयर करते है और आप उसकी फ़िक्र करते है ऐसे में लड़की के इम्प्रेस होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है ऐसे में आप लड़की के साथ बातचीत करते वक्त यह तरीका अपना सकते है इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिलेगा.

लड़की की पसंद नापसंद जाने

आप जिस लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है उस लड़की की पसंद और नापंसद के बारे में आपको पता होना बेहद ही आवश्यक है जब तक आपको लड़की की पसंद या उसकी नापसंद के बारे में पता नहीं चलेगा तब तक आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस नही कर पायेगे इसलिए आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है की जब भी आप लड़की के साथ बात करे तो बिच बिच में लड़की को यह  भी पूछे की आखिर उसे क्या चीज पसंद है या कौनसा काम पसंद है या कहा पर घूमना पसंद है इस तरह से आप लड़की की हर एक पसंद के बारे में जान सकते है.

अगर आप के बार लड़की की पसंद नापंद को जान लेते हो तो इसके बाद लड़की को पटाना आपके लिए काफी ज्यादा आसान हो जाता है इसके बाद आपको हमेशा लड़की की पसंद का कार्य करना चाहिये एवं उस कार्य से बचना चाहिए जो लड़की को पसंद नहीं है इस तरह से लड़की काफी जल्दी इम्प्रेस हो जाएगी.

लड़की को कैरियर के बारे में पूछे

आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उसके कैरियर के बारे में पूछ सकते है की हाल में वो लड़की क्या करती है और आने वाले समय में वो क्या बनना चाहती है एवं अपने कैरियर को लेकर वो क्या सोचती है तरह की बाते करने से लड़की को काफी अच्छा फील होने लगता है और वो बहुत ही जल्दी आपकी बातो से इम्प्रेस भी होने लग जाती है इस तरह से लड़की को पटाना आपने के लिए ज्यादा आसान हो जायेगा इसलिए आप लड़की के साथ बाते करते वक्त उसके कैरियर के बारे में जरुर पूछे.

लड़की से नंबर मांगे

जब आप लड़की के साथ बातचीत करते है और आपको लगता है की लड़की भी आपको पसंद करने लगी है तो ऐसे में आप उस लड़की से इसके नंबर मांग सकते है या आप चाहे तो अपने नंबर भी दे सकती है इससे आप दोनों के बिच करीबी बढती है और आप दोनों के बिच में प्यार भी बढ़ने लगता है यह तरीका बेहद ही खास होने के साथ साथ बेहद ही असरदार भी होता है जो आप दोनों के बिच में प्यार बढा सकता है लेकिन यह बात ध्यान रखे की अगर आपके माँगने पर भी लड़की आपको नंबर नही दे रही है तो उसके साथ नंबर को लेकर कोई दबाव न बनाये या कोई भी जबरदस्ती न करे.

लड़की के साथ घुमने का प्लान बनाये

अगर आप दोनों एक दुसरे को पसंद करते है तो आप जब भी लड़की से मिलते है तो उस वक्त आप लड़की के साथ घुमने का प्लान बना सकते है इससे आप दोनों के बिच रिश्ता काफी ज्यादा बेहतर हो सकता है इसके लिए आप लड़की से बातचीत के दौरान प्लानिंग करे की आप दोनों कहा पर घुमने जायेगे एवं कब घुमने जायेगे वही आप इस बात का ध्यान रखे की जहां तक हो सके वहां तक आप लड़की की पसंदीदा जगह पर जाने की ही प्लानिंग करे इससे लड़की को पटाने में बहुत ही ज्यादा आसानी होती है.

रोमांटिक सवाल पूछे

अगर आप चाहे तो लड़की के साथ रोमांटिक बाते भी कर सकते है इससे लड़की के इम्प्रेस होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है लेकिन इस बात का ध्यान रखे की यह बाते कुछ लडकियों को पसंद नहीं आती इसलिए अगर लड़की को रोमैंटिक बाते करना पसंद है तो आप इस तरह के सवाल लड़की को पूछ सकती है.

  • क्या आपने कभी किसी को Kiss किया हुआ है?
  • क्या आप हमारी पहली मुलाक़ात को याद करती हो?
  • आप जब मुझे टच करती हो तो आपको कैसा फील होता है.
  • हमारी शादी को लेकर आप क्या सोच रही हो?
  • अगर हमारी शादी हो जाए तो आपको बेटा चाहिए या बेटी चाहिए?
  • तुम हमारे हनीमून पर कहा जाना पसंद करोगी?
  • में तुम्हारे बिना रह नहीं पा रहा हु क्या तुम मेरे साथ रहोगी?
  • हर वक्त अब तो बस तुम्हारी याद आती रहती है?
  • अगर कोई लड़का मेरी बुराई करे तो आप क्या सोचोगी?
  • तुम सबसे ज्यादा किसे पसंद करती हो?
  • तुम सबसे ज्यादा किससे प्यार करती हो?
  • मेरी आँखों में तुम्हे क्या दिखाई देता है?

इस तरह के सवाल आप चाहे तो लड़की को पूछकर उसे अच्छा फील करवा सकते है इससे लड़की काफी जल्दी इम्प्रेस हो जाती है और यह बाते लडकियों को काफी ज्यादा पसंद आ सकती है.

लड़की को पूछे जाने वाले सवाल

अक्सर लड़को को इस तरह के सवालों की तलाश होती है जिससे की वो लड़की को इम्प्रेस कर सके या उसे आसानी से पटा सके तो ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन सवालों के बारे में बता रहे है आप चाहे तो यह सवाल किसी भी लड़की को पूछ सकते है और इन सवालों के माध्यम से आप लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते है यह सवाल निम्न प्रकार से है.

  • अगर आपको अपने ऊपर किताब लिखने को बोलू तो आप उसका टाइटल क्या रखोगी?
  • मान लो की अगर आप एक सब्जी हो तो आप कौनसी सब्जी बनना चाहोगी?
  • अगर आप मुझे फूल देना चाहें तो कौन सा देंगे?
  • अगर आप लॉटरी जीत जाते हो, तो उसका क्या करोगी?
  • अगर आपकी लाइफ पर एक रियलिटी टीवी शो बनाया जाए, तो आपका रिस्पॉन्स क्या होगा?
  • अगर आपके दोस्त मुझे हमेशा के लिए छोड़ने को बोलें, तो आप क्या करोगी?
  • अगर आपको अपने लिए सुपर पावर चुनने का मौका मिले, तो आप कौन सी सुपर पावर चाहते हैं?
  • अगर आपको एक दिन के लिए लड़का बनने का मौका मिले, तो आप क्या करोगी?
  • अगर आपको किसी सेलेब्रिटी के साथ डरावनी जगह पर डेट पर जाने का मौका मिले, तो आपका रिस्पॉन्स क्या होगा?
  • अगर आपको गुप्त खजाना मिल जाए, तो सबसे पहले आप क्या खरीदोगी?
  • अगर आपको जिंदगी भर एक ही चीज पहननी पड़े, तो वो क्या होगी?
  • अगर आपको पता चले कि हम पिछले जन्म के बिछड़े, तो आपका रिएक्शन क्या होगा?
  • अगर आपको भगवान से कुछ मांगना हो, तो क्या मांगोगे?
  • अगर आपको सुपरपावर मिल जाए, तो आप मेरे साथ कैसा सलूक करोगे?
  • अगर जमीन पर 100 रुपये पड़े मिले, तो आप क्या करोगे?
  • अगर मुझे डर लगता है तो क्या आप मेरे साथ रहोगे?
  • अगर मैं उदास होती हूं, तो मुझे मनाने के लिए आप क्या करोगी?
  • अगर हमारी शादी होती है, तो हम हनीमून पर कहां जाएंगे?
  • अपनी सबसे खराब डेट के बारे में बताओ?
  • अपने जीवन का अब तक सबसे साहसिक कार्य?
  • अपने बारे में कुछ ऐसा बताइए जो कोई नहीं जानता हो?
  • आप आपने परिवार में सबसे ज्यादा किसके नजदीक हो?
  • आप कौन सी कार लेना पसंद करेंगे?
  • आप क्या करोगे अगर आपके परिवार ने मुझे रिजेक्ट कर दिया तो?
  • आप दिन में कितनी बार झूठ बोल सकती हो?
  • आप मुझे क्यों पसंद करती हो ?
  • आप में सबसे बुरी आदत क्या है?
  • आप मेरी गर्लफ्रेंड बनीं ये मेरी खुशनसीबी है, क्या आपको भी ऐसा लगता है?
  • आप लोगों के सामने मुझे कैसे पेश करोगे?
  • आप शादी के बारे में क्या सोचते हैं?
  • आपका पहला ख्याल क्या होगा जब आप सुबह मुझे अपने साथ देखोगी तो ?
  • आपका फेवरेट सेलिब्रिटी कौन है?
  • आपका फेवरेट हीरो या फिर हीरोइन?
  • आपका सबसे बड़ा डर क्या है ?
  • आपकी अब तक कि पागलों वाली (सुपर क्रेजी) पार्टी कौन सी रही है?
  • आपकी अब तक कि सबसे प्यारी याद क्या है?
  • आप अपने जीवन में क्या क्या बनना चाहती है?
  • आपकी फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन कौन सी है?
  • आपके दिमाग में कभी कोई शैतानी आइडिया आया है?
  • आपके दोस्त आपको किस-किस नाम से बुलाते हैं और उनमें से कौन सा सबसे फनी है?
  • आपने कभी किसी से प्यार किया है?
  • आपके साथ जब हम होते हैं, तो आपको कैसा लगता है?
  • आपको अपनी जिंदगी में कितनी बार प्यार हुआ है?
  • आपको कब लगा कि आप मुझसे प्यार करने लगी हो?
  • आपको क्या लगता है कि आप अपने पिछले जन्म में क्या रही होंगी?
  • आपको मुझ में सबसे ज्यादा पसंद क्या है?
  • आपको मेरी सबसे अच्छी आदत कौन सी लगती है?
  • आपने अपने दोस्त के लिए आज तक सबसे अच्छी चीज क्या की है?
  • आपने अपने दोस्तों के साथ सबसे फनी प्रैंक क्या किया है?
  • कहते हैं लड़कियों को कीड़े-मकौड़ों से डर लगता है, क्या उस लिस्ट में आप भी शामिल हैं?
  • क्या आप अपनी ये क्यूट सी स्माइल हमेशा के लिए मेरे नाम कर सकती हो?
  • आपको मेरे अन्दर सबसे अच्छी चीज क्या लगती है?
  • क्या आप कभी दोस्तों के बीच हंसी का पात्र बने हैं?
  • क्या आप मुझे सभी के सामने प्रपोस कर सकती हो?
  • क्या आप भगवान की बनाई जोड़ी पर विश्वास रखती हो?
  • क्या आप भगवान में विश्वास करते हैं?
  • क्या आप भीड़ में मुझे उस निकनेम से बुला सकती हो, जो आपने मुझे दिया है ?
  • क्या आप सभी के सामने मेरा हाथ पकड़ सकती हो?
  • क्या आप मुझमें अपना लाइफ पार्टनर देखते हैं?
  • क्या आप मुझे अपना कोई सिक्रेट बताना चाहोगी?
  • क्या आप मुझे तीन शब्दों में बयान कर सकती हो?
  • क्या आप मुझे सबके सामने हग कर सकती हो ?
  • क्या आप मेरे लिए कोई कविता या गाना लिखोगी?
  • क्या आप मेरे लिए ब्रेकफास्ट बनाओगी?
  • क्या आप मेरे साथ फ्यूचर देखते हो?
  • क्या आप मेरे साथ शादी करने के लिए तैयार हैं ?
  • क्या आप रोज नहाते हो?
  • क्या आप लव एट फर्स्ट साइट में विश्वास करती हो?
  • क्या आप स्कूल में फेमस/पॉपुलर थे?
  • क्या आप हमेशा ही मुझे ऐसे ही प्यार करोगी?
  • क्या आपका कोई रोल मॉडल है?
  • आपको सबसे ज्यादा जलन कब होती है?
  • क्या आपको कभी किसी चीज को लेकर दुख हुआ है?
  • क्या आपको कार्टून देखना पसंद है और आपका फेवरेट कार्टून कौन सा है?
  • क्या आपको घूमना अच्छा लगता है?
  • आपका सबसे पसंदीदा जानवर कौनसा है?
  • क्या आपको दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है?
  • क्या आपको पता है आप दुनिया की सबसे क्यूट लड़की हैं?
  • आपको पहला प्यार कब और किससे हुआ था?
  • क्या आपको भूतों से डर लगता है?
  • क्या आपको मेरे साथ समय बिताना अच्छा लगता है?
  • क्या आपको लगता है कि आपका परिवार मुझे पसंद करेगा?
  • क्या आपको हॉरर मूवीज पसंद हैं?
  • क्या आपने अब तक किसी को कोई फनी तोहफा दिया है?
  • क्या आपने अबतक कोई बुरा काम या पाप किया है ?
  • क्या आपने कभी हमारे बारे में सपने देखे?
  • क्या तुम्हें मेरे साथ घूमना पसंद है?
  • क्या आपको मेरे ऊपर भरोषा है ?
  • क्या मेरे साथ रहने पर आपको अच्छा लगता है?
  • क्या मेरे माता-पिता से मिलोगी?
  • क्या मैं आपको खुश रख सकता हूं?
  • क्या स्कूल में आपका कोई क्रश था?
  • जब आप अकेली होती हो तो सबसे ज्यादा कौन याद आता है?
  • ऐसा कौनसा गाना है जिसे सुनकर आपको मेरी याद आती है?
  • हमारी पहली मुलाक़ात आपको कितनी याद आती है?
  • बचपन में आपका फेवरेट टीवी शो कौन था?
  • मुझसे मिलने के बाद आप क्या क्या सोचती हो?
  • आप मुझे क्या कहकर बुलाना पसंद करती है?
  • में अपने जीवन में हर कदम पर आपका साथ चाहता हूँ आपका क्या चाहती हो?
  • मेरे बारे में आप क्या क्या सोचती हो?
  • वो कौन सी चीज है, जिसे मुझे बताने से आप डरती हो?
  • हम दोनों में आपको सबसे अच्छी चीज क्या लगती है?

इस तरह के सवाल आप चाहे तो किसी भी लड़की को पूछ सकते है इससे लड़की के इम्प्रेस होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है एवं इस तरह के सवाल पूछने से पहले आप इस बात का ध्यान रखे की जो लड़की को पसंद आये उसी तरह का सवाल आप किसी भी लड़की को पूछे तो ज्यादा बेहतर होगा और इससे लड़की को अच्छा भी लगेगा एवं आप इस तरह का सवाल कभी भी न पूछे जो की लड़की को बुरा लग सकता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको GF Se Kya Question Puche इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें