नमस्कार मित्रो आज हम आपको Gas Subsidy Kaise Check Kare इसके बारे में बता रहे है अगर आप एलपीजी का इस्तमाल करते है तो आपको पता होगा की सभी ग्राहकों को सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जा रही है पर कई लोगो को पता नहीं होता की वो कैसे देख सकते है की उन्हें सब्सिडी मिल रही है या नहीं व अगर सब्सिडी मिल रही है तो वो कितनी मिल रही है तो हम आपको इससे जुडी पूरी जानकारी बताने वाले है.
किसी भी कंपनी के एलपीजी की सब्सिडी देखना बहुत ही आसान हो गया है व अब आपको इसके लिए सम्बंधित गैस एजेंसी जाने की जरुरत नहीं है आप यह काम घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते है आपको बस Gas Subsidy Kaise Check Kare इसके बारे में पता होना चाहिए व हम आपको जो तरीका बात रहे है उस तरीके को अपनाकर आप बेहद ही आसान तरीके से अपनी सब्सिडी देख पाएंगे.
- Bike Insurance क्या हैं व वाहन इन्शुरन्स कैसे करते है
- RTO क्या होता है और RTO Officer कैसे बने
- Paise Kamane Wala App : घर बैठे Apps से पैसे कैसे कमाए
- Refurbished क्या है व Refurbished Mobile कैसे ख़रीदे
- पैसे कैसे कमाए पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके
Contents
Online Gas Subsidy Kaise Dekhe
हम आपको ऑनलाइन गैस सब्सिडी देखने का तरीका बता रहे है इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपने गैस की सब्सिडी चेक कर सकते है इसके लिए आप हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करें
👉 Visit Official Website
सबसे पहले आप कोई भी एक Browser open कर के MyLPG की official website पर visit करे इसके लिए आप दिए गए link पर क्लिक कर सकते है या आप गूगल पर MY LPG लिखकर इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
👉 Select Company
अब आपके सामने एक Page open होगा उसमे आपको 3 अलग अलग कंपनी के सिलेंडर दिखाई देंगे उसमे आपका सिलेंडर किस कंपनी का हैं उसपर click कर दीजिये.
👉 Click Audit
अब आपके सामने एक नया page open होगा उसमे आपको बहुत सरे option दिखाई देंगे पर हमें gas subsidy check करनी हैं इसलिए हम Audit Distributer पर click कर देंगे.
👉 Fill Information
अब आपके सामने एक नया page खुलेगा उसमे आपको कुछ जानकारी भरनी है.
- State – इसमें अपने राज्य को चुने
- District – इसमें आपके जिले का नाम चुने
- Distributor – इसमें आपको अपने Distributor का नाम डालना हैं
अब आपको एक Captcha code दिखेगा उसे भरने के बाद Procced पर click कर देना है.
👉 Click Transfer Details
अब आपके सामने एक नया page open होगा उसमे आपको बहुत सी जानकारी दिखाई देगी पर आपको गैस की सब्सीडी चेक करनी हैं इसलिए आपको Consumers Consumption / Cash Transfer Details का option मिलेगा उसपर click कर देना है.
👉 Select One Option
अब आपके सामने एक list open हो जाएगी जिसमे सभी ग्राहकों के नाम होंगे उसमे आपको search का option मिलेगा वहा आपको 2 Option मिलेंगे.
- Consumer Number
- Customer Name
आप दोनों में से जिस तरीके से अपना नाम देखना चाहते हैं वो तरीका अपना सकते है.
👉 Check List
बादमे आपके सामने एक list open होगी उसमे आपको आपके subsidy पूरी details दिखाई देगी उसमे आपके इतने cylinder भरवाए हैं व आपको कब कब कितनी कितनी Subsidy मिली हैं इसकी पूरी जानकारी उस list में दिखाई देगी.
इस प्रकार से आप बहुत आसानी से अपने GAS Subsidy की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह आप फ्री में घर बैठे भी सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता और आप फ्री में अपने गैस सब्सिडी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
हर व्यक्ति को कितनी सब्सिडी मिलती है
सरकार के द्वारा प्रत्येक घर में 14.2 किलो के 12 सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाते है व हर बार सिलेंडर भरवाने पर आपको सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाती है जो की सीधे आपके बैंक खाते में जमा होती है व आपको कितनी सब्सिडी मिलेगी इसकी कोई निश्चित सीमा नहीं होती क्युकी यह अंतर्राष्ट्रीय बेंच मार्क एलपीजी दर और विदेशी विनिमय दर के कारण ज्यादा कम होती रहती है जिस प्रकार से सिलेंडर के भाव में बदलाव होते है वैसे ही आपकी सब्सिडी की रकम में भी बदलाव देखने को मिलेंगे.
बैंक खाते को गैस सब्सिडी से कैसे जोड़े
अगर आपका बैंक खाता है और उसे आपने अपने एलपीजी कनेक्शन के साथ नहीं जोड़ा है तो ऐसे में आपको सब्सिडी प्राप्त नहीं होगी इसलिए आपको अपने बैंक खाते को एलपीजी कनेक्शन के साथ जोड़ना बहुत ही जरुरी है व इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को एलपीजी से जोड़ना होता है इसके लिए आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा वहां पर आप अपने आधार कार्ड को एलपीजी कनेक्शन के साथ जोड़ पाएंगे.
बैंक से सब्सिडी कैसे देखे
अक्सर कई लोग चाहते है की वो बैंक के माध्यम से अपनी सब्सिडी कैसे पता कर सकते है या देख सकते है तो हम आपको बता दे की आपको जब भी सब्सिडी प्राप्त होगी तब आपको बैंक से इसका message प्राप्त हो जायेगा उसमे आपको सब्सिडी से जुडी पूरी जानकारी दिखाई जाएगी व अगर आपको message प्राप्त नहीं होता तो ऐसे में आप बैंक से संपर्क करके चेक करवा सकते है की आपको बैंक की सब्सिडी मिल रही है या नहीं मिल रही है व साथ ही आपको मिनी स्टेटमेंट में भी सब्सिडी की जानकारी प्राप्त हो जाती है.
गैस सब्सिडी प्राप्त न हो तो क्या करें
अगर आपको बैंक में सब्सिडी नहीं मिल रही तो ऐसे में आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते है वहां पर आपके अकाउंट की जांच की जाएगी की कहाँ पर कौनसी त्रुटि आ रही है व उसके अनुसार उसका समाधान किया जाएगा ताकि आपको आपकी सब्सिडी प्राप्त हो सके पर अगर इसके बाद ही आपको सब्सिडी प्राप्त नहीं होती तो आपको इसके हेल्पलाइन नंबर 18002333555 पर कॉल करना होगा व उन्हें अपनी समस्या बतानी होगी उसके बाद आपकी सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी.
- Quora क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं
- Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें
- IRCTC से Ticket Booking कैसे करे सिर्फ 5 मिनिट में
- बैंक में PO कैसे बनते हैं व पीओ की तैयारी कैसे करें
- YouTube Copyright Free Music कैसे अपलोड करते है
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Gas Subsidy Kaise Check Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.