नमस्कार मित्रो आज का हमारा आर्टिकल थोड़ा अलग है व हमने देखा है की कई लोग गूगल पर Garib Kaise Bane इसके बारे में जानना चाहते है जिसकी जानकारी उन्हें गूगल पर मिल नही पाती ऐसे में हम आपको गरीब बनने के तरीके बताने वाले है हालांकि किसी को गरीब बनना पसंद नहीं है पर यह जानकारी उनके लिए है जो इस तरह की जानकारी गूगल पर सर्च करते हैं.

Garib Kaise Bane

गरीब बनना कोई बड़ी बात नही है कई अलग अलग तरीके है जिन्हें अपनाकर कोई भी व्यक्ति आसानी से गरीब बन सकता है व गरीबी क्या है इसके बारे में जिनको जानकारी नही होती वो ही गरीब बनने का शौक रखते है पर यकीं मानिए जो व्यक्ति गरीब है उन्हें अपनी जिंदगी गुजारने के लिए काफी मेहनत और काफी परिश्रम करना पड़ता है तब जाकर उन्हें दो वक्त का खाना नसीब होता है एवं जिन लोगो को Garib Kaise Bane इसके बारे में पता नही है वो यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Garib Kaise Bane

गरीब बनने के लिए व्यक्ति को किसी तरह की मेहनत करने की जरुरत नहीं होती अगर कोई भी आमिर व्यक्ति चाहे तो एक दिन में दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति बन सकते है हालांकि गरीब बनना जितना आसान है अमीर बनना उतना ही मुश्किल काम होता है एवं हम आपको बेहद की ख़ास तरीको के बारे में बताने वाले है जिससे व्यक्ति गरीब बनता है.

बिजनेस पर ध्यान न देना

अक्सर व्यक्ति तभी गरीब बनता है जब वो अपने बिजनेस या नौकरी पर ध्यान नही देता व कुछ समय तक ऐसा ही चलता रहे तो व्यक्ति कुछ ही दिनों में सड़क पर आ जाता है व उसकी आमदनी बंद हो जाती है जिससे बादमे उसे जीवन यापन करने के लिए काफी मेहनत और परिश्रम करना पड़ता है इसलिए जिन लोगो को गरीब बनना है वो अपने बिजनेस पर ध्यान देना छोड़ दे और जिन्हें गरीब नहीं बनना वो अपने बिजनेस पर ध्यान दे और अपने कारोबार को बढाने की कोशिश करें.

गलत जगह पर इन्वेस्टमेंट

अक्सर गलत जगह पर इन्वेस्टमेंट करने से कोई भी बड़ा से बड़ा व्यक्ति आसानी से गरीब बन सकता है क्युकी इसके कारण उनकी मेहनत का पैसा चुटकियो में बर्बाद हो जाता है और बादमे उन्हें एक एक पैसे का मोहताज होना पड़ता है हाल में ज्यादातर लोग गलत इन्वेस्टमेंट के कारण ही अपना पैसा डूबा देते है इसलिए जिनको गरीब होना है वो फालतू जगह पर इन्वेस्टमेंट कर सकते है एवं जिनको अमीर बनना है उन्हें सही जगह पर इन्वेस्ट करना चाहिए.

दुसरो की होड़ करना

अक्सर दुसरो की होड़ करने पर बहुत ही बुरी तरह से व्यक्ति गिर जाता है हम किसी को होड़ करने जाते है की वो व्यक्ति इस काम को करके ये सब कर लिया हम भी वो ही काम करेगे तो यह लोगो की सबसे बड़ी गलती होती है इसके कारण वो बिना अनुभव वाले काम में अपना पैसा और समय दोनों लगा देते है इससे बादमे उन्हें पैसो का काफी अधिक नुकसान हो जाता है और वो जल्दी ही गरीब बनने लग जाते है.

फिजूलखर्ची

अगर कोई व्यक्ति अपनी कमाई से ज्यादा फिजूलखर्ची करने लग जाए तो वो निश्चित रूप से गरीब बन जायेगा क्युकी कई कई लोग ऐसे होते है जो लाख रूपए कमाने पर 10 हजार की फिजूलखर्ची करते है उन्हें देख के दूसरा व्यक्ति जो 10 हजार कमाता है वो भी 10 हजार की फिजूलखर्ची करने लग जाता है इससे कुछ ही दिनों में वो व्यक्ति सड़क पर आ जाता है एवं जिन्हें गरीब बनना है वो अपनी कमाई और अपने बजट से अधिक की फिजूलखर्ची कर सकते है इसके परिणाम पहले दिन से ही दिखने शुरू हो जाते है.

बिना अनुभव बिजनेस में इन्वेस्ट करना

अधिकांश लोगो की यही समस्या होती है की उन्हें जिस बिजनेस के बारे में कुछ पता नही होता उसमे वो बहुत ही बड़ी रकम लगा देते है और इसके बाद उन्हें अनुभव न होने के कारण वो अपना नुकासान कर बैठते है इसलिए बड़े बड़े बिजनेस भी कई बार गरीब बन जाते है जो गरीब बनना चाहता है वो अपनी सेविंग का कोई ऐसा बिजनेस कर सकता है जिसको उस बिजनेस की कोई भी जानकारी न हो.

पैसो को महत्त्व ना देना

सीधी सी बात है की जो पैसो को महत्त्व देगा वो अमीर बनेगा और जो पैसो को महत्त्व नहीं देगा वो गरीब बनेगा क्युकी पैसो को महत्त्व देने वाला व्यक्ति हमेशा पैसे कमाना चाहता है और पैसो को सही जगह इन्वेस्ट करता है वही जिन लोगो को पैसो का महत्त्व नहीं होता वो हमेशा अपने पैसो का गलत इस्तमाल करते है और इसके कारण धीरे धीरे उनके पैसे ख़त्म होने लग जाते है और वो जल्दी ही गरीब बनने लग जाते है.

गलत व्यक्ति की राय पर काम करना

जिनके पास पैसे है उन्हें राय देने वाले व्यक्तियों की कमी नही होती उन्हें कई लोग अलग अलग राय देते है व जो व्यक्ति गलत आदमी की राय के अनुसार काम करता है उसे हमेशा नुकसान ही उठाना पड़ता है और धीरे धीरे यह नुकसान इतना भारी पड़ जाता है की उसे बादमे संभालने का मौक़ा भी नही मिलता अगर किसी को गरीब बनना हो तो ही गलत व्यक्ति द्वारा दी गयी राय के अनुसार बिना सोचे समझे काम करा चाहिए.

गलत लोगो के संपर्क में रहना

कोई भी व्यक्ति किन लोगो के संपर्क में रहता है यह बहुत ही अधिक मायने रखता है क्युकी व्यक्ति की संगत जिस तरह की होगी उसके गुण भी उसी तरह के होगे अगर कोई व्यक्ति गलत लोगो के साथ रहता है तो उसकी सोच भी दुसरे खराब लोगो की तरह हो जाएगी और धीरे धीरे वो अपने काम और अपनी नौकरी पर ध्यान देना छोड़ देगा एवं गलत कार्यो में अपने पैसे लगाने लगेगा जिससे वो कुछ ही दिनों में एक गरीब व्यक्ति बन जायेगा.

बजट से ऊँचे शौक रखना

शौक रखना कोई बुरी बात नही है हर व्यक्ति का कोई न कोई शौक होता है पर कई लोगो के शौक अपनी कमाई से भी ज्यादा बढ़ जाते है जैसे की किसी को कमाई तो 10 हजार है और वो बैंक से लोन आदि लेकर लग्जरी कार खरीद लेता है तो इस तरह की आदत ही व्यक्ति को गरीब बनाती है अगर कोई व्यक्ति अपनी कमाई और अपने बजट को देखकर उसके अनुसार शौक करे तो ठीक है पर इससे अधिक बढ़ने जायेगा तो जल्दी वो व्यक्ति गरीब की चपेट में आ जाता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Garib Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हालांकि यह जानकारी देखकर कई लोगो को हँसना आया होगा तो कई लोगो को अजीब भी लगा होगा इसके लिए हम माफ़ी चाहेगे पर बहुत से लोग इस तरह की जानकारी गूगल पर देखना चाहते है उनके लिए ही यह जानकारी प्रकाशित की गयी थी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूरी करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.

पिछला लेखTakatwar Kaise Bane – शक्तिशाली व्यक्ति बनने के बेहतरीन तरीके
अगला लेखSapne Me Chandi Dekhna – सपने में चांदी देखने के फायदे और नुकसान

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें