नमस्कार मित्रो आज हम आपको Gadi Number Se Malik Ka Naam Online कैसे पता करते है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर आपने कई वाहनों को देखा होगा व सभी वाहनों में अलग अलग नंबर होते है जिसमे कई तरह की जानकारी होती है इन नंबर की सहायता से आप किसी भी वाहन के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहे तो बहुत ही आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है.
पहले के समय में वाहन नंबर से उसके मालिक का नाम पता करना काफी मुश्किल काम था पर हाल में इन्टरनेट इतनी तरक्की कर चूका है की कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल से किसी भी वाहन नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर सकता है इसके लिए आपको सही तरीका पता होना चाहिए जिसके बारे में हम आपको Gadi Number Se Malik Ka Naam Online कैसे देखे इस आर्टिकल में बताने वाले है.
- Face Ko Gora Kaise Kare? 3 दिन में गोरा होने के बेहतरीन टिप्स
- 10,000+ Double Meaning Questions in Hindi
- Gora Hone Ka Tarika : चेहरा गोरा करने के बेहद ही आसान तरीके
- Healthy Kaise Bane : Healthy बनने के सबसे आसान तरीके
- Policybazaar Agent Kaise Bane : पॉलिसी बाजार एजेंट कैसे बने
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online कैसे पता करें
हाल में कई तरीका हैं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी गाडी के मालिक का नाम पता कर सकते है व इससे सम्बंधित कई प्रकार की जानकारी प्रपात कर सकते है आप किसी भी वाहन नंबर की प्लेट से उसके मालिक का नाम पता करना चाहते है तो इसके लिए आप वेबसाइट या application और sms का इस्तमाल कर के किसी भी वाहन के मालिक का नाम पता कर सकते है.
अगर आप किसी भी वाहन के मालिक का नाम तत्काल पता करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास फोन होना जरुरी है क्युकी इसकी मदद से ही आप गाडी के नंबर से उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे हम आपको जो तरीका बता रहे है उससे आप गाडी के मालिक का नाम और गाडी की कंपनी व इससे संबधित कई अलग अलग प्रकार की जानकारी निशुल्क प्राप्त कर सकते है.
Website से गाडी मालिक का नाम कैसे देखे
ये सबसे आसान तरीका है इसमें आपको किसी भी app आदि का इस्तमाल भी नहीं करना पड़ता और आप बहुत ही आसानी से अपने browser की मदद से गाडी के मालिक का नाम पता कर सकते है इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट parivahan पर विजिट करना है इसके बाद आपको यहां वाहन नंबर डालने के लिए कहा जायेगा यहां पर आप अपने वाहन नंबर डाल दे उसके बाद आप कैप्चा कोड डाल दे इसके बाद आपको उस वाहन के नंबर की पूरी जानकारी यहां पर दिखाई देगी और आपको गाडी के मालिक का नाम भी पता चल जाएगा.
Naam Batane Wala App
किसी भी वाहन के नंबर से उसके मालिक का नाम देखने के लिए आपको कई तरह के एंड्राइड एप्लीकेशन मिल जायेगे जहां आप एक क्लिक में वाहन नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है इसके लिए आप चाहे तो प्ले स्टोर से mParivahan app अपने एंड्राइड फोन में इनस्टॉल कर सकते है व इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर ले बादमे आपको वाहन नंबर से उसके मालिक का नाम देखने का विकल्प मिल जायेगा
उसमे आपको उस वाहन के नंबर डालने है जिसके मालिक का नाम आप पता करना चाहते है बादमे आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है बादमे उस वाहन से जुडी जो भी जानकारी होगी जैसे वाहन का नाम, मालिक का नाम, वाहन किस प्रकार का है, वाहन कहा से ख़रीदा गया है, वाहन का रजिस्ट्रेशन कब हुआ है वो सभी जानकारी आपको इसमें देखने के लिए मिल जाती है.
SMS से वाहन मालिक का नाम जाने
भारत में कई लोग ऐसे है जो एंड्राइड या इन्टरनेट सपोर्ट करने वाला फोन इस्तमाल नहीं करते उनके लिए सरकार द्वारा मैसेज से किसी भी वाहन के मालिक का नाम पता करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गयी है इसमें आप सिर्फ एक मैसेज करके किसी भी वाहन की पूरी जानकारी अपने मोबाइल में देख पायेगे.
अगर आप इंटरनेट का इस्तमाल नहीं करते तो आप SMS की मदद से भी बहुत ही आसानी से भी गाडी के मालिक का नाम पता कर सकते है इसके लिए आपको VAHAN space गाडी का नंबर लिख लेना है ( VAHAN RJ22AS1990 ) इसके बाद आपको 7738299899 भेज देना है इस msg का चार्ज आपसे 1 या 2 रूपए का लिया जा सकता है.
उसके बाद आपको कुछ समय में एक sms प्राप्त होगा उसमे आपको वाहन नंबर की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी इस तरह से आप बहुत ही आसानी से किसी भी वाहन के मालिक का नाम पता कर सकते है व इस तरीके को आप कीपैड मोबाइल में भी इस्तमाल कर सकते है.
पुलिस स्टेशन से मालिक का नाम पता करना
अगर आपके आवास में या आवास के आसपास कोई लावारिस वाहन हो जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है व इसको लेकर आपके मन में कोई शंका या डर हो तो इस स्थिति में आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क कर सकते है और उस वाहन की जानकारी उन्हें दे सकते है इसके साथ ही आप चाहे तो शिकायत भी दर्ज करवा सकते है उसके बाद आपको उस वाहन के बारे में जो भी जानकारी होगी वो पुलिस स्टेशन से प्राप्त हो जाएगी.
वाहन नंबर से मालिक का नाम देखना FAQ
किसी भी वाहन के नंबर कैसे देखे?
किसी भी वाहन के नंबर देखना बेहद ही आसान है आपको हर वाहन पर सफ़ेद या पीले रंग की नंबर प्लेट दिखाई देगी उसमे आपको एक नंबर दिखाई देगा जिसके पहले अक्सर राज्य के नाम से जुड़े होगे वो ही वाहन के नंबर होते है.
गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं?
किसी भी वाहन के नम्बर से उसके मालिक का नाम पता करना बहुत ही आसान है इसके कई अलग अलग तरीके है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर विस्तृत जानकारी बताई है उस तरीके से आप वाहन नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर साकते है.
वाहन नंबर से मालिक का नाम देखने का शुल्क कितना है?
अगर आप वाहन के नंबर से उसके मालिक का नाम देखना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता यह निशुल्क सेवा है पर अगर आप मैसेज से वाहन मालिक का नाम देखा चाहते है तो मैसेज भेजने पर मैसेज का शुल्क आपके फोन से काटा जाता है.
चेसिस नंबर से गाड़ी नंबर निकालना?
आप चाहे तो चेसिस नंबर से भी वाहन के मालिक का नाम पता कर सकते है यह तरीका वाहन चोरी होने पर काफी उपयोगी साबित होता है इसके लिए आपको अपने वाहन पर चेसिस नंबर डलवाना होता है बादमे एक स्पे आता है उसे चेसिस नंबर पर डालने से जो भी आपके वाहन के चेसिस नंबर होगे वो आपके सामने आ जयेगे इससे आप आसानी से पता कर पायेगे की वो वाहन आपके वाहन के चेसिस नंबर से मेल खाते है या नहीं.
एक मोबाइल से कितने वाहनों के मालिक के नाम देख सकते है?
कुछ लोगो के मन में इस प्रकार का सवाल आता है की हम अपने मोबाइल में कितने वाहनों के मालिक की जानकारी देख साकते है तो हम आपको बता दे की इसकी कोई सीमा नहीं है आप जितने भी नंबर इसमें सर्च करेगे उन सभी की जानकारी आपको दिखाई देगी व एक मोबाइल में आप असीमित वाहनों के नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- 30+ Low Investment Business कम पैसे में शुरु करें बिजनेस
- Train का अविष्कार कब व किसने किया था पूरी जानकारी
- Parivahan App से Parivahan Driving Licence कैसे बनाये
- Bike Insurance क्या हैं व वाहन इन्शुरन्स कैसे करते है
- Rc Kaise Nikale : वाहनों की डुप्लीकेट आर सी कैसे निकाले

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Gadi Number Se Malik Ka Naam Online कैसे पता करें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे व आपको गाडी मालिक का नाम पता करने में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.