आज आपको इंटरनेट पर लाखो प्रकार के अलग अलग गेम मिल जायेगे पर कई लोगो को इसके बारे में ज्यादा  की उस गेम को बनाने वाले व्यक्ति कौन थे व वो गेम कब बनाया गया था व कौनसा गेम किस देश का है आदि कई प्रकार की जानकारी हमे पता नहीं होती इस आर्टिकल में हम आपको Free Fire Game किसने व कब बनाया था इसके बारे में जानकारी देने वाले है.

free fire game kis desh ka hai

.Free Fire एक ऐसा गेम है जो की बहुत ही कम समय में बहुत अधिक पॉपुलर हो गया है व आज लाखो लोग इस गेम के दीवाने है व प्रतिदिन कई यूजर इस गेम को देखते है इसमें आपको कई अलग अलग प्रकार के फीचर दिए गए है जिसके कारण लोगो को इस गेम को खेलने में काफी मजा आता है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वो जानकारी बतायेगे जिसके बारे में शायद आपको अभी तक पता नहीं होगा.

Free Fire Game किस देश का है

यह विश्व का एक बहुत ही पॉपुलर गेम है इस गेम के हाल में 450 मिलियन से भी अधिक यूजर है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की ये कितना पॉपुलर गेम है और इसके साथ ही यह सन्न 2020 का सबसे अधिक  डाउनलोड किया जाने वाला गेम है व इस गेम ने बहुत ही कम समय में बहुत अधिक लोकप्रियता प्राप्त कर ली है.

कई लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल होते है की ये गेम किस देश का है क्युकी बहुत से लोग यह जाने के इच्छुक होते है की क्या ये चाइना का गेम है या नहीं तो हम आपको बता देते है की ये चाइना का गेम नहीं है बल्कि इस गेम को सिंगापुर की एक कंपनी Garena के द्वारा बनाया गया  था व यह सिंगापुर का गेम है यह कंपनी गेम बनाने के साथ ही ecommerce, Digital Finance आदि जैसे कार्य भी करती है व Free Fire game इस कंपनी का कम समय में इतना पॉपुलर होने वाला सबसे पहला game है.

Free Fire कब व किसने बनाया

अब हम आपको बता रहे है की यह गेम कब और किस व्यक्ति के द्वारा बनाया गया था यह गेम Garena Company के द्वारा बनाया गया है व इस कंपनी के संस्थापक Forrest Li हैं व इनका जन्म चीन में था पर वह सिंगापुर के निवासी है व हाल में वे लम्बे समय से यही पर रह रहे है.

Garena कंपनी sea limited कंपनी का ही एक छोटा सा  हिस्सा है इसका मुख्यालय सिंगापूर में  स्थित है व यह sea limited गेम बनाने का कार्य करती है जो की android और window user के लिए कई अलग अलग प्रकार के गेम बनाते है व free fire भी उन्ही में से एक है.

30 सितंबर 2017 को इस गेम को लांच किया गया था पर भारत में यह गेम 23 सितंबर 2020 को लांच हुआ था व इसके लांच होने के कुछ दिन बाद ही यह लोकप्रिय होने लग गया था व काफी कम समय में इसने बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था.

Free Fire Download कैसे करें

अगर आपको Free Fire डाउनलोड करना है तो आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप इसकी official website पर जाकर यह गेम डाउनलोड कर सकते है व अगर आप ANDROID user है तो आप play store की मदद से भी इस गेम को फ्री में डाउनलोड कर सकते है.

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाईल में 600+ MB डाटा होना जरुरी है तभी आप इस गेम को डाउनलोड कर पाएंगे इसके लिए आप सबसे पहले play store पर जाए वहा पर आप Free Fire लिखकर सर्च कर ले व  उसके बाद आपको सबसे पहला game दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर के उसको install कर लेना है.

Free Fire कैसे खेलते है

कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं है की Free Fire कैसे खेलते है तो इसके बारे में हम आपको छोटी सी जानकारी बता रहे है की आप किस प्रकार से ये गेम खेल सकते है व इसमें आपको क्या क्या फीचर मिलते है व इसमें विनर कैसे बनते है इसके बारे में हम  आपको बता देते है.

सबसे पहले आपको इस गेम को open कर के facebook आदि के माध्यम से इसमें रजिस्ट्रशन कर लेना है उसके बाद आपको आपको इस game को play करना है इसमें एक साथ 50 खिलाड़ी खेलते है उन सभी को एक airoplan की मदद से एक टापू पर उतरा जाता है व इसके बाद आपको अपनी जरुरत का सामान इकठ्ठा करना है जिसमे मेडिकल किट, हेलमेट, गन आदि  सभी जरुरी सामान ले लेना है.

अब आपको enemy को मारना होता है और वो आपको मारने की कोशिश करते है ऐसे में जब सभी enemy ख़त्म हो जाते है व सबसे अंत तक जो भी जीवित रहता है वो इस गेम का विनर बन जाता है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको free fire game कहाँ का है व इसको किसने बनाया है व free fire download कैसे करे इसके बार में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी पसंद आयी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर भी जरूर करें.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें