आज हम वन अधिकारी ( Forest officer ) कैसे बने इसके बारे मे बताने वाले है आज के युग मे सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हैं साथ ही अगर बात वन अधिकारी बनने की हो तो ये competition और भी बढ जाता हैं आज हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देने वाले हैं अगर आप वन अधिकारी बनाना चाहते हैं तो आपके लिए हैं हमारा ये आर्टिकल बेहद महत्वपूर्ण होने वाला हैं
Forest Officer Kaise Bane व Forest Officer बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना बहुत आवश्यक हैं क्युँकि बिना योग्यता के आप वन अधिकारी पद के लिए आवेदन भी नही कर सकते पर अगर आपको वन अधिकारी बनना हैं तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक हैं जिसके बारे मेहम आपको आज बताने वाले है.
- आर. ए. एस. ऑफिसर कैसे बने
- District Collector जिला कलेक्टर कैसे बने
- SDM OFFICER कैसे बने पूरी जानकारी
- टॉपर कैसे बने Topper बनाने के 5 आसान तरीके हिंदी में
- Intelligence Officer कैसे बने व IB सिक्योरिटी असिस्टेंट कैसे बने
Contents
Indian Forest Officer Kaise Bane
अगर आप Forest Officer बनना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको इसमें आवेदन करना होता है व इसमें आवेदन करने के बाद ही आप इसकी आगे की प्रोसेस में शामिल हो सकते है भारतीय वन अधिकारी के आवेदन online व offline तरीके से जारी किये जाते हैं व वर्ष मे एक बार UPSC द्वारा इसकी भर्ती निकाली जाती हैं.
उसमे आवेदन करने के बाद ही आप फारेस्ट अधिकारी बन सकते है इसलिए आपको पहले उसमे आवेदन करना आवश्यक है
वन अधिकारी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
भारतीय वन सेवा अधिकारी एक बनने के लिए आपका गणित,.प्राणी विज्ञान, भूविज्ञान, सांख्यिकी,. भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन आदि मे से किसी एक विषय मे.स्नातक पास होना अनिवार्य हैं। ( अथवा चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े विषय मे स्नातक होना जरुरी हैं ).
वन अधिकारी बनने के लिए उम्र सीमा
भारतीय वन अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्युनतम 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक हैं.
आयु मे छुट
OBC – 3 वर्ष.
ST/SC – 5 वर्ष.
( अन्य वर्गो मे भी नियमानुसार उम्र मे छूट का प्रावधान है। )
भारतीय वन अधिकारी बनने के लिए शारिरिक मापदंड
अगर आप भारतीय वन अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपका शारिरिक रुप से स्वस्थ होना अनिवार्य हैं व आपका फिटनेस होना भी जरुरी हैं उसके बाद उम्मीदवारों का शारिरिक परीक्षण लिया जाता हैं उसमे उतीर्ण होना भी अनिवार्य हैं अन्य उस उम्मीदवार की नियुक्ति रद्द की जा सकती हैं.
भारतीय वन अधिकारी की चयन प्रक्रिया
ये सबसे महत्वपूर्ण भाग हैं की वन अधिकारी व फॉरेस्ट ऑफिसर की चयन प्रक्रिया क्या हैं इसको लेकर कई उम्मीदवारों को काफी परेशानी होती हैं इसके बारे मे हम आपको आज विस्तार से बताने वाले है.
भारतीय वन अधिकारी की चयन प्रक्रिया 3 चरणो मे होती है.
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
1. प्रारम्भिक परीक्षा – भारतिय वन अधिकारी के लिये जो Candidates जो इसके लिये आवेदन करते हैं उनके लिये UPSC द्वारा Preliminary Exam करवाया जाते हैं जो कि Objective होते हैं इसमे उतीर्ण होने पर Candidates को Main Exam मे बुलाया जाता है.
2. मुख्य परीक्षा – Preliminary exam मे उतीर्ण हुये Candidate को मुख्य परीक्षा के लिये बुलाया जाता है इसमे सफल हुए Candidate को अगले चरण Interview के लिये बुलाया जाता हैं।.
3. INTERVIEW – जो Candidate दोनो परीक्षा में होते हैं उनको Interview के लिये बुलाया जाता हैं ओर इसमे अन्य Officer आपके सामने बेठ कर कुछ सवाल करता हैं ओर इसमे आपके प्रदर्शन के अनुसार आपको Marks दिये जाते हैं.
FOREST OFFICER SALARY
भारत सरकार द्वारा सभी सरकारी सिविल सेवको के लिए वेतन ग्रेड तय किया हुआ हैं पर नये वेतन आयोग के साथ इसमे परिवर्तन होते रहते है.
भारतीय वन अधिकारी को महगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, आवास व चिकित्सीय सुविधाएँ आदि प्रदान की जाती है.
- I.P.S. ऑफिसर क्या होता हैं व IPS OFFICER कैसे बने
- DGP क्या होता हैं व और DGP कैसे बने? ( DGP Full Form )
- Govt Teacher कैसे बनते हैं? ( सरकारी अध्यापक कैसे बने )
- Primary ka Master कैसे बने? ( प्राइमरी का मास्टर कैसे बने )
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Custom Officer कैसे बने व कस्टम अधिकारी बनने के किये क्या करें
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी forest officer कैसे बने जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
Sir ham forest officer banna chahate hai kirpya hamari madad kare b.sc math m.sc math
Indian Forest and veternary se sambandhit jaankari dijiye over all