नमस्कार मित्रो आज हम आपको Flipkart Ka Malik Kaun Hai और फ्लिप्कार्ट किस देश की कंपनी है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए फ्लिप्कार्ट का इस्तमाल तो किया ही होगा ऐसे में कई लोगो के मन में इस प्रकार का ख्याल आता है की आखिर यह किस देश की कंपनी है या इसे किसने बनाया है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
अपने देखा होगा की हम ऑनलाइन प्रोडक्ट सर्च करते है तो हमे इंटरनेट में फ्लिपकार्ट का नाम भी दिखाई देता है क्युकी ये एक बहुत ही बड़ी e commerce वेबसाइट है जहां पर आपको जरुरत का सभी सामान बहुत ही आसानी से मिल जाता है व यहां पर लगभग सभी प्रकार के जरुरी प्रोडक्ट आपको मिल जाते है जिनको आप ऑनलाइन खरीद सकते है अगर आप इसके मालिक के बारे में जानना चाहते है तो Flipkart Ka Malik Kaun Hai यहः आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- MP Me Kitne Jile Hai – मध्यप्रदेश के सभी जिलो के नाम क्या है
- Mobile Se Document Scan Kaise Kare: किसी भी डॉक्यूमेंट को 1 मिनिट में स्कैन करें
- YouTube Kisne Banaya: YouTube के मालिक कौन है एवं YouTube प्रतिदिन कितने पैसे कमाता है
- Ladki Ki Tareef Ke Liye Words: लड़कियों को पटाने के लिए कुछ बेहतरीन शब्द
- Amazon Ka Malik Kaun Hai: अमेज़न किस देश की कंपनी है एवं Amazon की कमाई कितनी है
Flipkart Ka Malik Kaun Hai
फ्लिपकार्ट के बारे में जानने से पहले हम इसके मालिक के नाम के बारे में बता देते है की इस कंपनी के मालिक कौन है और इस कंपनी को किसने बनाया था फ्लिपकार्ट को अक्टूबर 2007 में सचिन बंसल और बिनी बंसल द्वारा बनाया गया था व हाल में भी ये दोनों ही इस कंपनी के मालिक है.
यह दोनों IIT के स्टूडेंट्स थे व दोनों पहले अमेजॉन में कार्य करते थे इसके बाद इन्होने खुद का एक ई कॉमर्स बिजनेस शुरू करने की सोची इसी के चलते इन दोनों ने फ्लिपकार्ट का निर्माण किया व बहुत ही कम समय में ये कंपनी बहुत अधिक पॉपुलर हो गयी व इससे इनकी कमाई में भी काफी इजाफा हुआ.
वैसे तो इस कंपनी के मालिक सचिन बंसल और बिनी बंसल है पर कुछ समय पहले इस कंपनी के 77% शेयर को अमेरिका की रिटेलर कंपनी वालमार्ट ने 16 बिलियन डॉलर में ख़रीदा था फ्लिपकार्ट को खरीदने के बाद इस कंपनी ने बिजनेस में बहुत ही अधिक मुनाफा किया.
Flipkart क्या है
प्लिप्कार्ट एक बहुत ही बड़ी ऑनलाइन प्रोडक्ट selling कंपनी है जहां पर आपको जरुरत का सभी सामान ऑनलाइन मिल जाता है व जब इस कंपनी की शुरुआत हुई तब भारत में कोई भी इतनी अच्छी ई कॉमर्स कंपनी नहीं थी जो पुरे भारत में भारत इतनी पॉपुलर हो ऐसे में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी.
इसकी सर्विस शुरुआत से ही बेहतरीन थी जिसके कारण इसके कस्टमर की संख्यां भी बहुत ही तेजी से बढ़ने लग गयी व देखते ही देखते ये भारत की एक पॉपुलर ई कॉमर्स वेबसाइट बन गयी इस कंपनी की शुरुआत 10000 रूपए में की गयी थी व आज इस कंपनी का टर्नओवर करोडो रूपए में है व इस कंपनी को इन दोनों ने अपने दो कम्प्यूटर के माध्यम से शुरू किया था व आज इनका करोडो रूपए का बिजनेस है.
फ्लिपकार्ट के SEO कौन है
जब ये कंपनी बनी थी उस वक्त इस कंपनी के सीओ सचिन बंसल थे जो की काफी लम्बे समय तक इस कंपनी के सीओ बने रहे इसके बाद इस कंपनी के सीओ बिनी बंसल बने थे वो भी काफी समय तक इस कम्पनी के ससीओ पद पर रहे इसके बाद इस कंपनी के सीओ कल्याण कृष्ण्मूर्ति की बनाया गया व हाल में इस कंपनी के सीओ कल्याण कृष्ण्मूर्ति ही है.
फ्लिपकार्ट कहा की कंपनी है
फ्लिपकार्ट भारत की कंपनी है व इसको दो भारतीय युवको ने मिलकर बनाया था हाल में ये भारत की सबसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट में से एक है यहाँ पर आपको जरुरत के सभी प्रोडक्ट ऑनलइन प्राप्त हो जाते है.
इस कंपनी का मुख्यालय भी भारत में ही स्थित है फ्लिपकार्ट का मुख्यालय भारत के कर्णाटक राज्य के बंगलोर में स्थित है व इसके बाद अपने बिजनेस को बढ़ने के लिए इस कंपनी ने अपने कार्यालय भारत के अन्य अलग अलग शहरों जैसे दिल्ली मुंबई आदि में भी अपने कार्यालय खोले व आज ये कंपनी पुरे भारत में अपनी सर्विस दे रही है.
फ्लिपकार्ट कौन कौनसे प्रोडक्ट बेचती है
फ्लिपकार्ट पर अपने देखा होगा की इसमें आपको कई अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट मिल जाते है इसमें आपको मोबाइल्स, कैमरा, लैपटॉप्स, टीवी, लार्ज एप्लायंस, ग्रोसरी, बुक्स, फर्नीचर, क्लोथिंग, फुटवियर आदि जैसे कई अलग अलग सामग्री मिल जाती है जिसको आप इस वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते है व इसके साथ ही आपको यहाँ पर कॅश ऑन डेलिवरी व डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई आदि जैसे ऑप्शन भी मिलते है जिससे की आप बहुत ही आसानी से इसके प्रोडक्ट खरीद सकते है.
- EBC Ka Full Form: ईबीसी किसे कहते है एवं इसके फायदे कौन कौनसे होते है?
- MP Me Kitne Jile Hai – मध्यप्रदेश के सभी जिलो के नाम क्या है
- IQ Level Kaise Badhaye: मात्र 1 दिन में IQ लेवल बढाने का तरीका
- Instagram Reels Kaise Banaye: Instagram पर वायरल होने वाली रील्स कैसे बनाये?
- Parivahan App से घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये: मात्र 2 मिनिट में
इस आर्टिकल में हमने आपको Flipkart Ka Malik Kaun Hai और फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया द्वारा शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है.