आज हम आपको इस आर्टिकल में reliance Jio sim से जुड़ी problem का बहुत ही आसान solutions बताने वाले हैं अक्सर लोगो को इस प्रकार की समस्या आती रहती हैं जिसके बारे में कई लोगो ने हमसे सवाल पूछे थे अगर आप भी Jio sim का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा की इसमें कई बार आपको अलग अलग प्रकार की समस्या का सामना करना पडता हैं तो ऐसे में हमे क्या करना चाहिए इसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी बता रहे है.
भारत में बहुत कम समय में इसने अपने बहुत ज्यादा कस्टमर बना लिये हैं जिससे यह पता चलता हैं की इसकी सेवाएँ कितनी ज्यादा अच्छी हैं जिसके कारण आज इतने लोग इस सिम का इस्तेमाल करते हैं परन्तु पिछले कुछ समय से इस सिम से सम्बंधित कई सारे अलग अलग शिकायतें सुनने को मिल रही हैं जिसमे से अधिकांश network problem, call not work, internet not work, jio Recharge, jio sim not working आदि से सम्बंधित सुनने को मिलता हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी बतायेगे.
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ( प्रतिदिन 6000/- रूपए )
- Jio Phone का Balance और ऑफर कैसे चेक करें
- Jio Phone में Recharge कैसे करें घर बैठे आसानी से
- Jio Phone में Caller Tune फ्री में कैसे लगाए
- Jio Phone में Data Balance और ऑफर कैसे देखते है
Reliance Jio Sim Problem का Solutions
जिओ से सम्बंधित सभी लोगो को अलग अलग प्रकार की शिकायत रहती हैं जिसके कारण हम सभी प्रकार की समस्या का एक एक कर के solutions बता रहे हैं ताकि आप घर बैठे ही जिऑ की समस्या ठीक कर सके.
1. Jio Customer Care Number क्या हैं
जिओ के कस्टमर केयर के नम्बर 198 जहा पर आप अपने जिऑ सिम से जुडी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
2. Jio Interest Plan और Validity कैसे देखे
आप दो अलग अलग तरीके से अपने जिओ फोन के प्लान और validity देख सकते हैं इसके लिए आप निचे बताये गये तरीके को follow करें.
पहला तरीका – आपको अपने जिओ फोन से 1299 पर एक मिस कॉल करना होगा उसके कुछ समय बाद आपको जिओ की तरफ से एक SMS मिलता हैं जिसमे आपको आपके नम्बर पर चल रहे प्लान की जानकारी बयायी जाती हैं.
दूसरा तरीका – यह दूसरा तरीका होता हैं जिसमे आप application की मदद से अपने नम्बर के प्लान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने जिओ फोन में MY JIO App को open कर लेना हैं उसके बाद आपको my plan पर click कर लेना हैं अब आपको पूरी जानकारी इस app मे दिखाई जायेगी.
3. Smartphone में Jio Sim क्यु नही चल रही
बहुत से लोगो की शिकायत रहती हैं की उनकी जो जिओ सिम हैं वो जिओ फोन में तो चलती हैं पर उनके दूसरे स्मार्टफोन में नही चलती तो इसका मुख्य कारण यह हो सकता है की आपका फोन 4G Support नही करता या आपने Data Setting में LTE को dealable कर रखा हैं तो इसको आप Fix कर ले.
4. Jio Sim काम नही कर रही
अगर आपका सिम काम नही कर रहा तो इसके कई सारे अलग अलग कारण हो सकते हैं हम आपको एक तरीका बता रहे हैं जिससे आप अपने जिऑ सिम को शुरू कर सकते हैं इसके लिए ये तरीका अपनाये.
- एक बार आप चेक कर ले की आपके सिम से किसी को फोन लग रहा हैं का नही व आपके सिम में Internet चल रहा हैं या नही
- अब आप अपने जिओ setting में जाकर Prefered network type मे 4G Select कर ले
- अब आप Access Name Point को चेक कर ले व reset कर ले
- अब आपको जिओ network operators में automatic select कर लेना है
- अब आप अपने जिओ फोन को एक बार switch off कर के on करे व देखे की अब आपका सिम चल रहा हैं या नही
अगर अब भी आपका सिम नही चल रहा तो आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर जाकर उसी नम्बर का नया सिम फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.
5. Jio Sim Change कैसे करते है
अगर किसी कारणवश आपको अपना जिओ सिम बदलना हैं तो आपको जिओ स्टोर जाना होगा वहाँ पर आप अपना सिम बदलवा सकते हैं व जिस व्यक्ति के नाम से सिम लिया गया था उस व्यक्ति का अगुठा लगाने पर ही आपको नया सिम उपलब्ध कराया जाता है.
6. Jio Network Coverage Problem कैसे Fix करें
हालाकि यह इस प्रकार की समस्या बहुत कम लोगो को साथ देखने को मिलती हैं पर अगर आपको इस प्रकार की कोई समस्या हैं तो आपको किसी नजदीकी जिओ स्टोर से अपना सिम बदलवा लेना चाहिए.
7. Jio internet नही चल रहा
बहुत से लोगो को इस प्रकार से समस्या का सामना करना पडता हैं इस प्रकार की कोई भी समस्या आने पर आप यह तरीका अपनाये.
- सबसे पहले आप चेक कर ले की कही आपका data pack समाप्त तो नही हुआ है
- एक बार आप देख ले की आपका internet connection on है
- अगर फिर भी net नही चल रहा तो आप अब आप अपने जिओ setting में जाकर Prefered network type मे 4G Select कर ले
- अब आप Jio Access Name Point को चेक कर ले व reset कर ले
- अब आपको जिओ network operators में automatic select कर लेना है
अब अपने फोन को एक बार switch off कर के on करे व बादमे देखे आपका net शुरु हो जायेगा.
8. Jio Cashback Offer का लाभ कैसे ले
अगर आप हर रिचार्ज पर cashback का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको my Jio app का इस्तेमाल कर के रिचार्ज करना होगा क्युँकि इससे आपको हर रिचार्ज पर 50 रूपए का cash back मिलेगा.
9. Jio Sim Port कैस करते हैं
आप अन्य कम्पनी की सिम की तरह ही जिओ की सिम को भी पोर्ट करा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी नजदीकी स्टोर जाना होगा जहाँ आप सिम पोर्ट करा सकते हैं.
10. Jio Callings बंद हो गयी है
अगर आपके जिओ फोन की कॉल बंद हो गयी हैं तो इसके भी बहुत सारे कारण है सकते हैं व Jio terms and conditions में अगर आप किसी भी व्यक्ति को बार बार कई सारे कॉल करते हैं तो आपकी call block की जाती है.
11. Jio में कितने Sim इस्तेमाल कर सकते है
जिओ सिम में आप मात्र एक ही सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं व Jio sim सिर्फ 4G network पर कार्य करती हैं जिसके कारण ज्यादातर स्मार्टफोन में आप सिर्फ एक ही जिओ सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मित्रों ये सभी बेहद ज्यादा लोगों द्वारा face की जाने वाली जिओ सिम से सम्बंधित समस्या हैं जिससे अधिकांश लोग परेशान रहते हैं व हमने आपको जो तरीके बताये हैं उनसे आप इस प्रकार की समस्या से बच सकते हैं.
- Vodafone, Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details कैसे देखे
- JIO Phone Top Secret व Hidden Tricks हिंदी में
- My Jio Login कैसे करें व Jio Account कैसे बनाये
- Jio Phone में नंबर Block कैसे करें { Lastest Jio Mobile Tricks }
- Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें
हमे उम्मीद हैं आपको हमारे द्वारा बतायी गयी reliance jio sim से सम्बंधित जानकारी पसन्द आयी होगी अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसे share भी जरुर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो.