All Jio Problem 1 Click Me Fix Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

नमस्कार मित्रो अगर आप एक जिओ यूजर है और आप अपनी सिम में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना कर रहे है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है क्युकी इसमें हम आपको जिओ से जुडी किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम को फिक्स करने का तरीका क्या है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है.

jio problem fix kaise kare

अक्सर ज्यादातर जिओ यूजर को अपने फोन में या अपनी सिम में कई तरह की समस्या होती है जिसमे नेटवर्क ना आना, इन्टरनेट स्लो चलना, रिचार्ज ऑफर, कालिंग, एसएमएस और अन्य कई तरह की समस्या शामिल है अगर आपको अपने फोन में या अपनी जिओ सिम में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.

Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye: जिओ में लाइफटाइम फ्री कॉलरट्यून कैसे लगाये

जिओ की प्रॉब्लम फिक्स करने का तरीका

जिओ फोन में या जिओ की सिम में आपको किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो उसे आप घर बैठे बहुत ही आसानी से ठीक कर सकते है इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस होती है जिसे फॉलो करना होगा उसके बाद ही आप अपनी जिओ से जुडी प्रॉब्लम को फिक्स कर पायेगे इसके लिए आप निम्न तरीके अपना सकते है.

जिओ का वैलिडिटी रिचार्ज कैसे देखे

अगर आपको अपने जिओ सिम में वैलिडिटी रिचार्ज चेक करना है तो आप अपने फोन से 1299 नंबर पर मिस कॉल करके बहुत ही आसानी से वैलिडिटी रिचार्ज की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए पहले आप इस नंबर पर मिस कॉल दे अब आपको कंपनी की तरफ से एक मैसेज मिलेगा जिसमे आपको रिचार्ज प्लान की पूरी जानकारी देखने के लिए मिल जाएगी.

अगर आप अपने फ़ोन में My Jio एप्लीकेशन का इस्तमाल करते है तो इसके द्वारा भी आप अपने रिचार्ज प्लान को देख सकते है इसके लिए आपको My Jio एप्लीकेशन ओपन करना है इसके बाद आपको इसमें My Plan का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसमें आपको सभी प्रकार के रिचार्ज प्लान देखने के लिए मिल जायेगे.

कुछ फोन में जिओ सिम क्यों नही चलती

कुछ लोगो को इस तरह की समस्या होती है की उनके फोन में जिओ की सिम नही चलती तो इसका मुख्य कारण यही है की उनके पास पुराना मोबाइल है जो 3G सपोर्ट करता है ऐसे में जिओ की सिम 4G होती है इसलिए यह सिम पुराने 3G फोन में सपोर्ट नही करती एवं ध्यान रखे की जिओ सिम का उपयोग करने के लिए आपके पास 4G मोबाइल होना अनिवार्य है.

जिओ सिम में नेटवर्क नही आ रहा

अगर आपके जिओ सिम में नेटवर्क नहीं आ रहा तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है जिसकी वजह से आपके फोन में नेटवर्क नही आता ऐसे में हम आपको कुछ ख़ास तरीके बता रहे है जिन्हें फॉलो करके आप नेटवर्क की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते है.

  • सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाये बादमे आप नेटवर्क पर क्लिक करें और Prefered Network में आप 4G सेलेक्ट करें.
  • अगर आपने अपने फोन में APN सेटिंग में कोई बदलाव किया है तो आप नेटवर्क में जाकर APN सेटिंग को Reset कर दे.
  • अब आप नेटवर्क वाले विकल्प पर जाकर नेटवर्क ऑपरेटर को आटोमेटिक पर सेलेक्ट कर दे.
  • सब सेटिंग करने के बाद आप अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट करके चेक कर ले.

इस तरीके से आपकी जिओ सिम का नेटवर्क वापिस आ जायेगा अगर इस तरीके को अपनाने के बाद भी नेटवर्क नही आता तो इसका एक कारण यह भी हो सकता है की आपके एरिया में नेटवर्क कनेक्टिविटी कमजोर है जिसके कारण आपके फोन में नेटवर्क नही आ रहा है ऐसे में आप जिओ कस्टमर केयर से संपर्क करें.

जिओ सिम नहीं चल रही

अगर किसी कारणवश आपकी सिम नहीं चल रही है तो ऐसे में आप कुछ खास सेटिंग कर सकते है जिससे की यह समस्या घर बैठे ठीक की जा सके इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको चेक करना है की कही आपका बैलेंस तो ख़त्म नही हुआ है.
  • अब आप अपने फोन की APN सेटिंग को रिसेट करें.
  • अब आप नेटवर्क में जाकर अपने फोन का नेटवर्क आटोमेटिक पर सेट करें
  • अगर आपकी सिम दुसरे स्लॉट में है तो उसे पहले स्लॉट में डाले.
  • अगर आपके फोन में कोई अपडेट आया हुआ है तो अपने फोन को अपडेट कर ले.
  • अगर इससे समस्या ठीक नही होती तो अपने फोन को रीस्टार्ट करके देखे.

इतनी प्रोसेस फॉलो करने के बाद आपकी सिम कार्ड शुरू हो जाएगी इसके बाद आप अपनी सिम का इस्तमाल करना शुरू कर सकते है अगर इन तरीको को अपनाने के बाद भी आपकी सिम शुरू नहीं होती तो आप किसी दुसरे जिओ नम्बर से कस्टमर केयर से बात करकें अपनी समस्या हल कर सकते है.

जिओ की सिम पोर्ट कैसे करें

अगर आप जिओ कंपनी के द्वारा दी जाने वाली सेवाओ से संतुष्ट नहीं है या आपको जिओ की सिम में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप अपनी सिम को पोर्ट करवा सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

सबसे पहले आपको अपने फोन से PORT स्पेस मोबाइल नंबर लिखकर ये मैसेज 1900 पर भेज देना है इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से एक पोर्टिंग नंबर मिलेगा उसे लेकर आप जिस कंपनी में सिम पोर्ट करना चाहते है उस कंपनी के रिटेलर के पास जाये वो आपको कुछ जरुरी प्रोसेस पूरी करने के बाद दूसरी कंपनी की सिम दे देंगे जो 3 दिन के भीतर शुरू हो जाएगी इसके बाद आप उस सिम का इस्तमाल कर पायेगे इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपनी जिओ सिम पोर्ट कर सकते हैं.

जिओ सिम में नेट स्पीड कैसे बढाए

अगर आपके जिओ सिम में नेट की स्पीड बहुत ही ज्यादा स्लो है तो ऐसे में आप कुछ सेटिंग को फॉलो करके अपनी जिओ नेट स्पीड को बढा सकते है इसके लिए आपको निम्न तरीके अपनाने होगे.

  • सबसे पहले आप अपने फोन में सेटिंग ओपन करे बादमे आप इसमें गूगल DNS सेटअप करें.
  • अगर आपने कोई VPN एक्टिवेट किया हुआ है तो उसे आप बंद कर दे
  • अगर आपके फोन में लोकेशन या Hotspot ऑन है तो उसे बंद कर दे.
  • आपके फ़ोन में कुछ बैकग्राउंड अपडेट हो रहा है तो उसे आप बंद कर दे.
  • आपके फोन में आप ऑटो अपडेट वाले आप्शन को बंद रखे
  • अगर आप चाहे तो अपने फोन में Ads Blocker को ऑन कर सकते है.
  • अपने फोन में APN सेटिंग को सही करें या रिसेट कर दे.
  • फोन में फालतू का कोई एप्लीकेशन है तो उसे आप बंद कर दे.
  • जहां नेटवर्क स्ट्रेंथ अच्छी है वहां आप इन्टरनेट का इस्तमाल करें

यह कुछ खास तरीके है जिन्हें अपनाकर आप अपने जिओ फोन में बहुत ही आसानी से नेट की स्पीड को बढ़ा सकते है इस तरीके को अपनाने के बाद भी आपके नेट की स्पीड नही बढती तो ऐसे में आप जिओ कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है.

जिओ कस्टमर केयर नंबर क्या है

अगर आप जिओ कस्टमर केयर अधिकारी से बात करना चाहते है तो इसके लिए आप 199 पर कॉल कर सकते है इस नंबर के द्वारा आप जिओ कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर पायेगे और अपनी हर एक समस्या का आसानी से समाधान कर पायेगे यह नंबर टोल फ्री है इसके लिए आपको कोई शुल्क देने की जरुरत नही पडती.

जिओ रिटेलर कैसे बने एवं जिओ रिटेलर को कितना कमीशन मिलता है?

मेरा जिओ डाटा इतनी जल्दी खत्म क्यों होता है?

अगर आपका जिओ डाटा जल्दी ख़त्म हो जाता है तो शायद आपके फोन में ऑटो एप्लीकेशन अपडेट ऑन है उसे आप ऑफ कर दे इससे आपका डाटा जल्दी ख़त्म नही होगा और आप चाहे तो सेटिंग में जाकर डाटा सेवर को भी ऑन कर सकते है.

जिओ नेटवर्क सेटिंग कैसे करें?

जिओ नेटवर्क सेटिंग करना बेहद ही आसान है इसके लिए आपको अपने फोन में सेटिंग ओपन करनी है इसके बाद आप नेटवर्क के विकल्प में जाये अब आपको वहा पर मेनुअल और आटोमेटिक 2 विकल्प मिलेगे आपको आटोमेटिक पर क्लिक कर देना है.

जिओ कस्टमर केयर नंबर?

जिओ के कस्टमर केयर का नंबर 199 है इसपर आप कस्टमर केयर से बात कर सकते है.

जिओ की शिकायत कैसे करें?

जिओ की शिकायत करने के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है या आप 199 पर कॉल करके इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते है.

जिओ फ़ोन में बैलेंस कैसे देखे एवं नए ऑफर कैसे देखे?

इस आर्टिकल में हमने आपको जिओ सिम से जुडी किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम को ठीक कैसे करते है इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट करके बता सकते है.

पिछला लेख18 साल के बच्चे के लिए सबसे बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट्स?
अगला लेखDLC Full Form in Hindi | डीएलसी किसे कहते है?

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें