नमस्कार मित्रो आज हम आपको FASTag Recharge Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है अगर आप अपने वाहन में FASTag का इस्तमाल करते है तो ऐसे में आपको पता होगा की इसे समय समय पर रिचार्ज करना बेहद ही जरुरी है अगर आप अपने FASTag को रिचार्ज नही करते तो आपका FASTag काम नही करेगा ऐसे में हम आपको FASTag रिचार्ज करने के कई बेहतरीन तरीके बताने वाले है.

FASTag Recharge Kaise Kare

हर व्यक्ति को अपने वाहन में FASTag का इस्तमाल जरुर करना चाहिए क्युकी कई राज्य में टोल पर कैश लेनदेन बंद हो चूका है ऐसे में आपके वाहन पर FASTag लगा होगा तो आप किसी भी शहर में बिना पारेशानी के यात्रा कर सकते है व अगर किसी को FASTag रिचार्ज करने के बारे में जानकारी नही है तो उनके लिए FASTag Recharge Kaise Kare यह जानकारी बहुत ही उपयोगी साबित होगी.

FASTag Recharge Kaise Kare

कई लोग फास्टैग के official Application का इस्तमाल करते है इससे फास्टैग को रिचार्ज करना बहुत ही आसान है अगर आप इसके App का इस्तमाल करते है तो ऐसे में हम आपको जो प्रक्रिया बता रहे है उसे अपनाकर आप फास्टैग रिचार्ज कर सकते है.

  1. सबसे पहले आपको FASTag Application को open कर लेना है.
  2. अब App open होने के बाद आप Recharge via UPI पर क्लिक कर दे.
  3. जैसे ही आप इस Recharge via UPI पर क्लिक करते है तो कई बैंक की लिस्ट आ जायेगी आपका फास्टैग जिस बैंक का है उसे आप सेलेक्ट कर ले.
  4. अब आपको इसमें वाहन नंबर डालने का विकल्प मिलेगा उसमे वाहन नंबर डाल दे.
  5. अब आपको VPA नजर आएगा उसम आपको वाहन नंबर और बैंक के UPI आदि की जानकारी दिखाई देगी आपको इसमें validate पर क्लिक करना है.
  6. अब बैंक अपने वाहन नंबर को वेरीफाई करना शुरू कर देती है व कुछ ही समय में वेरिफाई होने के बाद आपको ग्रीन टिक दिखाई देगा.
  7. अब आपको पेमेंट डालने के लिए कहा जायेगा आप जितना पेमेंट डालना चाहे उतना यहाँ भर ले.
  8. अब आपको pay now पर क्लिक करना होगा व आपको UPI Application दिखाई देंगे उसम से आप जिस तरीके से चाहे पेमेंट कर सकते है.

इस तरह से फास्टैग App का इस्तमाल करने वाले व्यक्ति बहुत ही आसानी से इससे अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकते है.

PhonePe से FASTag रिचार्ज कैसे करें

आज बहुत से लोग ऐसे है जो फ़ोन पे का इस्तमाल करते है अगर आप फोन पे यूजर है तो इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही आसानी से अपने FASTag को रिचार्ज कर सकते है इसके लिए हम आपको जो प्रोसेस बता रहे है आप इसे फॉलो करे ताकि आपको FASTag रिचार्ज करने में कोई परेशानी न हो.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में FASTag Application ओपन कर लेना है.
  • अब एप्लीकेशन ओपन होते ही ऊपर आपको FASTag Rechage का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपके सामने कई बैंक के नाम आयेगे इसमें से आपने जिस बैंक का FASTag लिया है आपको उस बैंक का नाम सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद आपको गाड़ी का नंबर डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपने वाहन के नंबर डाले और confirm पर क्लिक करें.
  • अब आपको अमाउंट डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको जितना रिचार्ज करना है उतना अमाउंट डाल देना है.
  • इसके बाद आपको send पर क्लिक कर देना है और अपने फोन के के पिन इंटर करने है.

फोन पे यूजर इस तरीके को अपनाकर अपने FASTag को रिचार्ज कर सकते है व आप किसी भी बैंक का FASTag इस्तमाल करते है तो आप same प्रोसेस को फॉलो करके अपने FASTag को रिचार्ज कर सकते है.

GPay से FASTag Recharge कैसे करें

जो लोग गूगल पे का इस्तमाल करते है उनके लिए भी FASTag को रिचार्ज करना काफी आसान होता है अगर आप गूगल पे का इस्तमाल करते है तो ऐसे में हम आपको जो तरीका बता रहे है उस तरीके को अपनाकर आप आसानी से अपने FASTag को रिचार्ज कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको ऊपर सर्च का बटन दिखाई देगा उसमे आप FASTag Recharge  लिखकर सर्च करें और उसके ऊपर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने कई बैंक के नाम आयेगे उसमे से आपका FASTag किस बैंक का है आप उसे सेलेक्ट कर ले.
  • अब आपको लिंक अकाउंट का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर लेना है.
  • इसके बाद आपको वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर और अकाउंट नाम डालने के लिए कहा जायेगा वो डाले और लिंक अकाउंट पर क्लिक करें.
  • अब आपका FASTag गूगल पे से लिंक हो चूका है इसके बाद आपको जितना भी रिचार्ज करना है उसका अमाउंट डाले.
  • अब आपको सेंड पर क्लिक करके अपने गूगल पे के पिन डाल देने है.

इसके बाद आपका FASTag रिचार्ज हो जायेगा इस तरीके को अपनाकर आप अपने गूगल पे के अकाउंट से किसी भी बैंक के FASTag को रिचार्ज कर सकते है यह काफी आसान तरीका होता है व गूगल पे से FASTag रिचार्ज करने पर आपको कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना पड़ता.

PayTm से FASTag रिचार्ज कैसे करें

आप PayTm यूजर है तो आप अपने PayTm अकाउंट से भी पाने FASTag को रिचार्ज कर सकते है अगर आपको PayTm से FASTag रिचार्ज करना है तो इसके लिए आप यह तरीका अपना सकते है

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में PayTm एप्लीकेशन ओपन कर लेना है
  • इसके बाद आपको इसमें pay का विकल्प दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको अपने FASTag का UPI Id डाल देना है
  • अब आपको अमाउंट डालना है जितना आप रिचार्ज करना चाहते है
  • अंत में आपको अपने PayTM के पिन डाल देने है

इस तरह से आप अपने PayTM से भी FASTag को रिचार्ज कर सकते है यह काफी आसान प्रोसेस होती है इसके साथ ही pay में जाकर आप यूपीआई से रिचार्ज करना चाहते है तो same प्रोसेस आप गूगल पे और फोन पे में भी अपना सकते है.

SBI FASTag को रिचार्ज कैसे करें

जो व्यक्ति SBI बैंक का फास्टैग इस्तमाल करते है वो अपने फास्टैग को रिचार्ज कैसे कर सकते है इसके बारे में हम आपको बता रहे है वैसे तो इसे रिचार्ज करने के कई अलग अलग तरीके होते है पर हम जो तरीका बता रहे है उससे आप SBI वेबसाइट से रिचार्ज कर पाएंगे.

  1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट FASTag onlinesbi पर जाना है.
  2. अब आपको इसमें लॉगिन करना होगा इसके लिए आप मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले.
  3. अब आपको tag id सेलेक्ट करनी होगी व SBI बैंक होल्डर ePay को सेलेक्ट कर ले अन्य अकाउंट होल्डर bill desk सेलेक्ट कर ले.
  4. अब आपको निचे एक बॉक्स दिखाई देगा उसमे आपको अमाउंट भरने के लिए कहा जायेगा वो भर ले.
  5. अब आपको pay now पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने पेमेंट के कई विकल्प आएंगे उसमे से जिस तरीके से आप pay करना चाहे उसे सेलेक्ट कर ले.

इस तरीके को अपनाकर आप sbi के FASTag को बहुत ही आसान तरीके से रिचार्ज कर सकते है.

HDFC FASTag को रिचार्ज कैसे करें

अगर आप HDSC के फास्टैग का इस्तमाल करते है तो आप HDFC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे रिचार्ज कर सकते है.

  1. सबसे पहले आपको HDFC की आधिकारिक वेबसाइट FASTag hdfcbank पर विजिट करना है.
  2. अब आपको इसमें user id/ wallet id/ mobile number आदि डालकर लॉगिन करने को कहा जायेगा वो डाले और get otp पर क्लिक करें.
  3. अब आपके नंबर पर otp आएगा उसे आप यहाँ पर डाल दे.
  4. जैसे ही आप इसमें लॉगिन हो जाते है तो इसके बाद आपको Recharge का एक विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर ले.
  5. अब आपको इसमें कई wallet number दिखाई देंगे उसमे से आप अपने wallet number को यहाँ पर चुन ले.
  6. जैसे ही आप अपने वॉलेट नंबर के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको वाहन नंबर से जुडी पूरी जानकारी दिखाई देगी.
  7. अब आपको निचे रिचार्ज का विकल्प दिखेगा उसमे आप जितना रिचार्ज करना चाहते है उतना अमाउंट भर ले और Recharge now पर क्लिक करें.
  8. अब आपको एक पॉपअप दिखाई देगा उसमे आप yes पर क्लिक कर ले.
  9. अब आपको पेमेंट करने के लिए कई विकल्प दिखेंगे उसमे से आप जिस तरीके से पेमेंट करना चाहते है पेमेंट कर दे.

यह तरीका अपनाकर आप HDFC के फास्टैग को बेहद ही आसान तरीके से रिचार्ज कर सकते है.

ICICI Bank का FASTag रिचार्ज कैसे करें

जो व्यक्ति icici bank के फास्टैग को इस्तमाल करते है उनके लिए फास्टैग को रिचार्ज करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप यह तरीका अपना सकते है.

  1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट FASTag icici पर विजिट करना है.
  2. अब आपको इसमें यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है.
  3. जैसे ही आप इसमें लॉगिन करेंगे तो आपको कई विकल्प दिखेंगे उसमे आपको payment के विकल्प पर क्लिक करना है.
  4. अब आपको इसमें व्हीकल नंबर और tag id दिखाई देगी उसमे आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना है.
  5. अब आपको Recharge with amount का विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको अमाउंट डालना है जितने का आप रिचार्ज करना चाहते है.
  6. अब आपको पेमेंट method के विकल्प मिलेंगे उसमे से आप जिस तरीके से पेमेंट करना चाहते है उसे चुनकर  पेमेंट कर ले.

जैसे ही आप सफलतापूर्वक रिचार्ज कर लेते है तो इसके बाद आपका फास्टैग रिचार्ज हो जायेगा व आप इसका इस्तमाल करना शुरू कर सकते है.

Axis Bank FASTag को रिचार्ज कैसे करें

अगर आपके पास axis bank का FASTag है और आप इसे रिचार्ज करना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे बताये तरीके को अपना सकते है.

  1. सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट  etc axisbank पर विजिट करें.
  2. अब आपको इसमें यूजरनाम या wallet id या वाहन नंबर या फोन नंबर आदि डालकर लॉगिन कर लेना है.
  3. जैसे ही आप इसमें लॉगिन कर लेते है तो इसके बाद आपको इसमें Recharge का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  4. अब आपको फास्टैग की wallet id पर क्लिक करना है.
  5. अब आपको अमाउंट डालने का विकल्प मिलेगा उसमे आप जितना रिचार्ज करना चाहते है उतना अमाउंट डाल दे.
  6. अब आप Recharge now पर क्लिक कर ले व payment method सेलेक्ट कर ले.
  7. अब आपको इसमें इच्छानुसार तरीके से इसमें पेमेंट कर लेना है.

जैसे ही आप सफलतापूर्वक पेमेंट कर लेते है तो इसके बाद आपका axis bank FASTag रिचार्ज हो जाता है व इसके बाद आप इसका इस्तमाल कर सकते है.

Bank of Baroda FASTag को रिचार्ज कैसे करें

अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ोदा का फास्टैग है तो ऐसे में आप इस तरीके को अपनाकर अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकते है.

  1. सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट FASTag bankofbaroda पर विजिट करें.
  2. अब आपको इसमें लॉगिन पर क्लिक करके यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है.
  3. अब आपको रिचार्ज के विकल्प पर क्लिक करना है और tag id सेलेक्ट कर लेनी है.
  4. अब आपको इसमें पेमेंट अमाउंट डालने के लिए कहा जायेगा उसमे जितना रिचार्ज करना है उतना अमाउंट डाले.
  5. अब आपको कई पेमेंट विकल्प मिलेंगे उसमे से आप जिस तरीके से पेमेंट करना चाहे उस तरीके को चुन ले.

अब आप जैसे ही इसमें पेमेंट कर लेते है तो इसके बाद आपका फास्टैग रिचार्ज हो जाता है व इसके बाद आप अपने फास्टैग का इस्तमाल कर पाएंगे.

FASTag Rechage FAQ

फास्ट टैग रिचार्ज कैसे किया जाता है?

आप अपने फास्ट टैग  को कई अलग अलग तरीके से रिचार्ज कर सकते है इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में बताई है आप ऊपर बताई जानकारी को पढ़कर आसानी से अपने फास्ट टैग  को रिचार्ज कर सकते है.

फास्ट टैग रिचार्ज करने का कितना चार्ज है?

अगर आप किसी भी बैंक द्वारा या UPI Application द्वारा अपने फास्ट टैग  को रिचार्ज करवाते है तो इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नही देना होता इसमें आपका वो ही चार्ज लिया जाता है जिसका आप फास्ट टैग में रिचार्ज करना चाहते है.

फास्ट टैग कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करे?

अगर आपको फास्ट टैग से जुडी किसी भी प्रकार की परेशनी हो या आप अपने फास्ट टैग को रिचार्ज न कर पा रहे है तो इस स्थिति में आप फास्ट टैग कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क कर सकते है इसके लिए आपको 1033 पर कॉल करना है यह एक टोल फ्री नंबर है जिसपर आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते है.

फास्ट टैग रिचार्ज ख़त्म होने पर क्या होगा?

अगर आपने नया नया फास्ट टैग लगाया है तो आपके मन में इस प्रकार का सवाल जरुर आया होगा तो हम आपको बता दे की आपके फास्ट टैग का रिचार्ज ख़त्म होने के बाद जब तक आप फास्ट टैग को रिचार्ज नहीं करते तब तक वो फास्ट टैग काम नही करेगा एवं रिचार्ज करने के बाद वो वपिस activate हो जायेगा.

कौनसी बैंक का फास्ट टैग ले?

अगर आप नया फास्ट टैग लेना चाहते है तो आप किसी भी बैंक का फास्ट टैग ले सकते है सभी फास्ट टैग एक जैसा ही काम करते है इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई बदलाव देखने के लिए नही मिलेगा इसलिए आपके नजदीक जो भी फास्ट टैग उपलब्ध है आप वो ले सकते है बादमे अगर आप चाहे तो अपने फास्ट टैग को बदल भी सकते है.

फास्ट टैग में कितना रिचार्ज करवाए?

अगर आपको अपने फास्ट टैग को रिचार्ज करना है तो आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसमें कितना भी रिचार्ज करवा सकते है इसमें रिचार्ज की कोई भी सीमा निर्धारित नही है यह एक रिचार्ज होता है व आपके फास्ट टैग में आप जितना रिचार्ज करेगे आपका फास्ट टैग उतना ही काम करेगा व जब आपके फास्ट टैग का रिचार्ज ख़त्म हो जायेगा तो फास्ट टैग काम करना बंद कर देगा.

इस आर्टिकल में हमने आपको FASTag Recharge Kaise Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको FASTag के बारे में बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखBMW Full Form in Hindi : BMW क्या है व इससे जुड़े रोचक तथ्य
अगला लेखBaccho Ko Kaise Padhaye : बच्चो को पढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें