नमस्कार मित्रो आज हम आपको Facebook Video Download कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है आप सभी फेसबुक का इस्तमाल तो जरूर करते होंगे व कुछ समय पहले से फेसबुक ने यूट्यूब को टक्कर देने के लिए अपना वीडियो प्लेटफार्म बनाया है जहां पर आप कई प्रकार के अलग अलग वीडियो देख सकते है पर कई लोग इसको डाउनलोड करना चाहते है पर लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती की वो इसे कैसे डाउनलोड करें.
अगर आप भी अपने फोन में Facebook Video Download करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीके के बारे में बताने वाले है जिससे आप कोई भी वीडियो बहुत ही आसानी से अपनी मनचाही quality में डाउनलोड कर सकते है और जब भी चाहे तब आप उसको देख सकते है इसके बारे में जानने के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़े.
- Jio Video Download : Jio Phone में Video Download कैसे करें
- Movie जैसे Video बनाने के लिए Video Editing Software कौनसा हैं
- YouTube में Video Upload कैसे करे और पैसे कैसे कमाए
- Pinterest से Photo व Video Download कैसे करें
- किसी भी YouTube Video को Viral कैसे करें
Contents
Facebook Video Download कैसे करें
वैसे तो कई सारे अलग अलग तरीके है जिसकी मदद से आप कोई भी फेसबुक का वीडियो डाउनलोड कर सकते है पर सभी तरीके सुरक्षित भी नहीं है ऐसे में हम आपको जो तरीका इस आर्टिकल में बता रहे है वो बेहद ही सुरक्षित और आसान तरीका है जहां से आप कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक लॉगिन कर लेना है.
- अब आपको उस वीडियो को ओपन करना है जिसको आप अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते है.
- अब आपको इसमें साइड में 3 dots दिखाई देंगे उसके ऊपर क्लिक कर के copy link पर क्लिक करके लिंक को कॉपी कर ले.
- अब आपको गूगल में http://savefrom.net/ लिखकर सर्च करना है.
- अब आपको सबसे पहले जो वेबसाइट दिखाई दे आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपको कॉपी किया गया url यहाँ पर past कर देना है.
- अब आपको क्वालिटी का चयन करना है आप जिस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है उसको चुन ले.
- अब आप save पर क्लिक कर दे उसके बाद आपके फोन में वो वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाता है.
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है और देख सकते है इसमें आप फेसबुक के आलावा youtube instagram आदि वीडियो प्लेटफार्म के वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते है ये आपको मनचाही क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है.
Video डाउनलोड करने के फायदे
हम आपको इसके फायदे के बारे में बता देते है की अगर आप कोई भी वीडियो को डाउनलोड करते है तो उसके आपको क्या क्या फायदे हो सकते है इसका सबसे बड़ा फायदा तो ये है की आप उस वीडियो को ऑफलाइन कभी भी कही भी देख सकते है इसकी लिए आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती.
उसके आलावा अगर आप वीडियो को डाउनलोड करते है तो उसके बाद आप उस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम या whastapp आदि पर status के रूप में भी रख सकते है या social media पर भी शेयर कर सकते है जिससे की आपके सोशल मीडिया follower आपके वीडियो को देख सके.
अगर अपने कोई वीडियो डाउनलोड किया है तो इसके बाद आप आप उस वीडियो को अपने मित्रो आदि को शेयर भी कर सकते है अधिकांश लोग वो वीडियो ही डाउनलोड करते है जो वो अपने मित्रो को शेयर करना चाहते है.
Video Download करने के App
हम आपको वीडियो डाउनलोड करने के कुछ बेहतरीन application के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी पसंद का कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है और देख सकते है इसके लिए आप निम्न एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है.
- Vidmate
- Videoder
- TubeMate
- KeepVid
- Snaptube
- InsTube
ये सभी app आपको वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाते है व इसकी मदद से भी आप अपनी पसंद का कोई भी वीडियो बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर के देख सकते है ये एप्लीकेशन आपको play store पर आसानी से मिल जायेगे जहा से आप इसको आसानी से डाउनलोड कर के इस्तमाल कर पाएंगे.
- Jio Video Call : Jio Phone में Video Calling कैसे करें
- किसी भी Mobile का Sim Card Number कैसे पता करे
- ( BEST ) WhatsApp Comedy Video Download कैसे करते है
- YouTube Video Download करने का सबसे आसान तरीका
- Mobile से Delete Photo & Video Recover कैसे करें?
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Facebook Video Download कैसे करें इसके बारे में जानकारी बताने का प्रयत्न किया है इस तरीके को फॉलो कर के आप फेसबुक का कोई भी वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है अगर आपको वीडियो डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो आप हमे कमेंट कर सकते है और जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.