आज हम आपको Facebook Poke Meaning  के बारे में बताने वाले हैं की FB Poke क्या होता हैं और इसका इस्तमाल कैसे करते हैं इसके  इस्तमाल करने के फायदे और नुक्सान क्या क्या होते हैं इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी हिंदी में बताने वाले है

Facebook poke meaning

अगर आप फेसबुक का इस्तमाल करते हैं तो FB Poke के बारे में आपको पता होना बहुत जरुरी हैं क्युकी अगर आपको  आपको इसके बारे में जानकारी होगी तो ही आप इसका इस्तमाल भी कर सकते हैं और इसके लिए Facebook Poke Meaning और what is poke in fb के बारे में लिखा गया आज का पूरा आर्टिकल पढ़े

Facebook Poke Meaning in Hindi

आपने देखा होगा की कई बार हम किसी की profile देखते हैं तो उसमे हमें एक poke का option मिलता हैं व कई बार कोई हमें poke करता हैं तो notification भी मिल जाता हैं अगर आपके किसी परिचित ने follow का button hide किया हो व आप उसे message या request नही भेज पा रहे हैं तो आप poke के option पर click  कर के उसे notification भेज सकते हैं.

Facebook Poke के फायदे क्या है

आप सभी जानते हैं की फेसबुक कितनी बड़ी कंपनी हैं और यह बिना मतलब की कोई चीज आपको प्रोवाइड नहीं कराती Facebook ने  Poke का इस्तमाल कई ख़ास कारणों से शुरू किया गया हैं इसके कुछ मुख्य फायदे के बारे में हम आपको बता रहे है.

  • अगर आपके परिचित की I’d पर ज्यादा report आयी हो तो आप poke कर के उसकी I’d बंद होने से बचा सकते हैं.
  • अगर आप किसी को friend request या massage नही कर पा रहे तो आप poke द्वारा उसे notification दे सकते हैं.
  • जब हम किसी व्यक्ति को poke करते हैं तो उसका ध्यान हमारी तरफ आकर्षित हो जाता हैं.
  • अगर आपका कोई मित्र नही हैं तो आप किसी को poke करते हैं बदले में वो भी आपको पोक करता हैं तो आप उसकी profile देख सकते हैं.
  • अगर हम किसी को पोक‌ करते हैं तो वो हमारा friend नही हैं तो भी वो हमारी profile देख सकता हैं ( image, timeline, post आदि ).

How to Poke on FB

बहुत  से लोगो को इसके बारे में पता नहीं  होता की वो फेसबुक के द्वारा किसी को भी poke कैसे कर सकते हैं तो इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उससे आप बहुत आसानी से किसी भी व्यक्ति को fb पर poke कर सकते है.

  1. facebook पर poke करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी facebook id में अपनी  ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होता है.
  2. अब आप जिस व्यक्ति को poke करना चाहते हैं उस व्यक्ति की fb id open कर ले.
  3. अब आपके सामने उसकी id में massage की साइड में 3 dots दिखाई देंगे आपको उनपर क्लिक कर देना है.
  4. अब आपको यहाँ पर poke का एक ऑप्शन दिखाई देगा  आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  5. अब आपको एक conformation massage दिखाई देगा उसमे आपको yes के ऊपर क्लिक कर देना है.

अब आपका poke उस व्यक्ति को send हो जाता हैं इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को कभी भी poke भेज सकते है.

Poke का इस्तमाल कब करे

वैसे तो आप चाहो तो कभी भी इसका इस्तमाल कर सकते हैं इसमें आपके ऊपर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं होती पर मुख्यत इसका इस्तमाल निम्न समय पर किया जाता है.

  • जब आप किसी व्यक्ति से संपर्क कारण चाहो तो इसका इस्तमाल कर सकते है.
  • अगर अपने किसी को massage किया हैं और आपको उसका reply नहीं मिला तो आप इसका इस्तमाल कर सकते है.
  • आओ टेस्ट करने के लिए या मजाक में इसका इस्तमाल कर सकते है.

इसके अलावा आप किसी से जुड़ना चाहो या उसका ध्यान अपनी और आकर्षित करना चाहो तो आप इसका इस्तमाल कर सकते है.

Poke का इस्तमाल क्यों किया जाता है

इसका इस्तमाल मुख्यत किसी भी व्यक्ति का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए किया जाता हैं इसमें आप सभी जानते हैं की फेसबुक पर आज पूरी दुनिया जुडी हुई हैं ऐसे में कई लोगो ने अपने प्रोफाइल में बहुत ही privacy कर रखी हैं तो आप उसको sms, request या comment अदि नहीं कर पाते ऐसे में आप poke के द्वारा उस व्यक्ति को अपनी और आकर्षित  कर सकते है.

उदाहरण के लिए आप मान लीजिये की आप किसी मित्र को massage किये हैं पर वो आपको भूल चूका हो या उसका कोई जवाब नहीं मिल रहा हैं और आपको उससे संपर्क करना हैं तो आप poke के द्वारा अपने बारे में उसको बता सकते हैं ताकि वो आपके massage देख सके.

इसके अलावा आप किसी को भी fb poke करते हैं और अगला व्यक्ति भी आपको poke back कर देता हैं तो आप दोनों mutual friends हो जाते हैं ऐसे में आप दोनों को एक दूसरे की timeline कुछ समय तक दिखाई जायेगी चाहैं आप उसके fb friends हो या नहीं हो.

How to Find Pokes on Facebook

अगर आप पता करना चाहते हैं की आपको कितने लोगो ने poke किया हैं तो आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने facebook notification में जाना होता हैं और कोई आपको poke करता हैं तो उसका आपको  notification मिल जाता हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं की किसने आपको poke किया हुआ है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Facebook Poke  के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित आप किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.

पिछला लेखData Analyst Kaise Bane : डाटा एनालिस्ट बनने के लिए क्या करें
अगला लेखChalak Kaise Bane : सिर्फ 7 दिन में चंट चालाक बनने का तरीका

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें